अमेज़न सेलर कैसे बने ? Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ? : आधुनिक समय में लोग ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग में रूचि रख रहे है। इसकी दो वजह है, पहला लोगो के पास समय कम की कमी होती है इसलिए वे ऑनलाइन आर्डर कर देते है। दूसरा है सामान घर बैठे मिल जाता है। Amazon द्वारा home door तक delivery कर दी जाती है। जिस वजह से लोगो का समय भी बच जाता है।
वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है, लेकिन अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। आप अमेज़न सेलर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आपके पास कोई शॉप या शोरूम है या फिर आपका अपना कोई ब्रांड या प्रोडक्ट है, तो आप Amazon seller बनकर पैसे कमा सकते है।
कई व्यापारी अपना खुद का E-commerce website बनाकर product sell करते है। लेकिन इस तरह से customers को attract करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। साथ में पैसा भी अधिक लगता है। लोग किसी भी New online selling platform पर विश्वास नहीं करते है। इससे अच्छा है आप अमेज़न सेलर बनकर पैसा कमाए। यह सबसे विश्वसनीय और सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।
अमेज़न सेलर कैसे बने ? Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ?
आज मैं आपको इस लेख में बताऊंगा कि Amazon Seller Kaise Bane in hindi और Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ? अमेज़न सेलर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज, Amazon seller बनकर paise kaise kamaye ? इस internet ki duniya में लोग अपना अधिकांश समय इंटरनेट पर व्यतीत करते है।
लोग अपनी जरूरत का सामान इंटरनेट पर सर्च करके Online order कर देते है और यह सामान ग्राहक के घर पर डिलीवर कर दिया जाता है। यदि आप अमेज़न सेलर कैसे बने ? ( Amazon Seller Kaise Bane in hindi ) और Amazon पर सामान कैसे बेचे ? जान लेते है, तो आप आसानी से अमेज़न सेलर बनकर पैसे कमा सकते है।
अब आइये जानते है Amazon seller क्या है ? Amazon Seller Kaise Bane in hindi और Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ? यहां आपको Amazon Seller Account Create, Amazon Seller Registration Eligibility, Documents Required जैसी जानकारी मिलेगी। ये सब जानने के बाद आप अमेज़न पर अपना सामान बेच सकते है।
अमेज़न सेलर क्या है ?
Amazon Online Shopping का एक portal है। अमेज़न पर अपना सामान बेचने वाले व्यापारी को Amazon Seller कहा जाता है। Amazon Seller एक Third Party seller होता है, जो अपने Product बेचने के लिए Amazon पर Regitration करता है। अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा Online Shopping portal है।
यहां आप Amazon Seller Regitration करके अपना सामान बेच सकते है। आप अपने product Ki Price खुद तय कर सकते है। यहां आप Seller Dashboard की सहायता से अपने product की Inventry, price, Advertisement, report, Product Review जैसी जानकारी को मैनेज कर सकते है।
जब आपका लिस्ट किया हुआ प्रोडक्ट अमेज़न पर बिकता है, तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत अमेज़न अपने पास रख लेता है और बाकि का पैसा सेलर को दे दिया जाता है। अमेज़न पर आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट बेच सकते है। अब आइये जानते है अमेज़न सेलर कैसे बने ?( Amazon Seller Kaise Bane ) Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ?
अमेज़न सेलर बनने के फायदे
Amazon Seller बनने के फायदे बहुत है। Amazon Seller बनने के बाद आप आसानी से बिज़नेस कर सकते है। Amazon Seller बनने के फायदे इस प्रकार है।
- अमेज़न सेलर बनने के बाद आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाएगी।
- Amazon Seller बनकर आप घर बैठकर अपने बिज़नेस को मैनेज कर सकते है।
- अमेज़न पर प्रतिदिन लाखो लोग शॉपिंग करते है। आप Amazon Seller बनकर अपने Product को घर बैठे ही लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है।
- अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा Online Shopping portal है और यह सबसे विश्वसनीय है। अतः आप आसानी से यहां अपना सामान बेच सकते है।
- यहां आपको अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। क्योंकि आपको यहां बने-बनाये ग्राहक मिलते है।
- आप कम product के साथ में भी अमेज़न सेलर बनकर अपना बिज़नेस कर सकते है और अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।
अमेज़न सेलर बनने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Amazon seller बनकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने स्टोर या शॉप या शोरूम का एक नाम रखना होगा। ताकि उसी नाम से आपका प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुँचे और आपकी एक अलग पहचान बने। Amazon seller बनने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- PAN नंबर
- GST नंबर
- Mobile नंबर
- E-Mail ID
- Bank Account नंबर
- आपके स्टोर या बिज़नेस की डिटेल और एड्रेस
अमेज़न सेलर कैसे बने ?- Amazon Seller Kaise Bane in hindi
यदि आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करने की इच्छा रखते है या amazon पर अपना product बेचना चाहते है, तो इसके लिए आपको account create करना पड़ेगा। नीचे दिए गए steps को Follow करके आप amazon Seller Account create कर सकते है
Amazon Seller Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://services.amazon.in की वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आपके सामने एक वेबपेज open होगा। फिर आपको Start Selling पर क्लिक करना है।
Amazon Account कैसे बनाये – अमेज़न सेलर कैसे बने ?
- अब आपके सामने एक नया वेबपेज Open होगा। यहाँ से आप अपना Amazon Account बना सकते है। यदि आपके पास पहले से Amazon Account बना हुआ है तो आप Username व Password डालकर Amazon Account Login कर सकते है।
- यदि आपके पास Amazon Account नहीं है तो आप Create your Amazon Account पर क्लिक करे और अपना Amazon Account बना ले।
- Your Name – यहां आपको अपना नाम डालना है।
- Mobile Number –यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जो स्थायी हो।
- Email – यहाँ अपना Email ID डालें , हालाँकि यह ऑप्शनल होता है। लेकिन आर्डर की डिटेल व अन्य जरुरी मेसेज के लिए Email ID अवश्य दर्ज करे।
- Password – यहां आपको एक strong पासवर्ड बनाना है, जो आपको आसानी से याद रहे।
- ये सारी detail भरने के बाद नीचे Continue पर click करे। अब अपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको OTP Verify करना है। यह OTP आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आएगा। यह OTP दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर verify करा ले।
- अब आप अपना Email ID व password डालकर अपना Amazon Account Login कर ले।
- इस प्रकार आपका Amazon Account बन गया है। अब आपको amazon Seller Account बनाना है।
Amazon Seller Account कैसे बनाये ? – अमेज़न सेलर कैसे बने ?
Amazon Account बनाने के बाद अब आपको Amazon Seller Account बनाना है। यह पार्ट इस आर्टिकल का महत्वपूर्ण पार्ट है। इसलिए ध्यानपूर्वक स्टेप फॉलो करके Amazon Seller Account Create करें। आइये जानते है अमेज़न पर सेलर कैसे बने ?
- Amazon Seller Account बनाने के लिए एक Form आपके सामने Open होगा। इस फॉर्म को 4 स्टेप में Complete Fill करके Amazon Seller Account बनाना होता है।
- सबसे पहले अपनी फर्म या कंपनी का डालें। यदि आपने अपने स्टोर या कंपनी का नाम नहीं रखा है, तो कोई अच्छा सा नाम रख ले। फिर Seller Agreement वाले बॉक्स को टिक करके Continue पर click करें।
- अपने बिज़नेस या स्टोर का नाम देने के बाद अपने Product की category को select करें।
- इस page में आपको अपने Store या business का address भी भरना है। यहां आप वही address भरे जहाँ से Amazon आपके product को pick up कर सके। ये सारी detail Fill करने के बाद Continue पर Click करें।
- इसके बाद आपके सामने Shipping Method का पेज Open होगा। यहां आपको Shipping Method Select करना है। इसमें आपके सामने 3 ऑप्शन होते है।
- Amazon FBA – आप Amazon FBA Programme को Join करके Product की Shipping करवा सकते हैं। इसमें प्रोडक्ट की डिलीवरी का पूरा जिम्मा अमेज़न का होता है। अमेज़न इस सर्विस के लिए आपसे कुछ पैसे लेता है।
- Amazon Easy Ship – इस प्रोग्राम के द्वारा आप amazon के माध्यम से भी product की Shipping करवा सकते हैं। अमेज़न कंपनी के एम्प्लोयी आपके पास आयेंगे और प्रोडक्ट को ले जायेंगे। लेकिन आपको product pack करके रखना पड़ेगा।
- Self Ship – इसमें आपको खुद को product की shipping करनी पड़ेगी।
- Shipping Method Select करने के बाद Next पर Click करना है।
- यहाँ आपके सामने एक पेज Open होगा जहां आपको 2 Step Verification Enable करना है।
- इसके बाद आपको Tax Detail भरनी है। यहां आपको अपना GST number और PAN number डालना है। यदि आपके पास ये दोनों नहीं है, तो आप will update later पर Click करके Next वाले बटन पर क्लिक करें।
- ये सब डिटेल भरने के बाद आप एक नए पेज में पहुँच जायेंगे जहां आपको नीचे दी गयी डिटेल भरनी है।
- आप Shipping के कितने पैसे रखना चाहते हैं, आप फ्री Shipping भी रख सकते हैं। या फिर कुछ पैसे भी ले सकते है।
- अपनी बैंक डिटेल भरनी है, जिसमे आपके प्रोडक्ट के पैसे आ सके।
- Product Tax Code, यदि है तो भर दे, नहीं तो खली छोड़ दे।
- अपने सिग्नेचर अपलोड करे।
- ये सारी Detail भरने के बाद आप Launch Your Business पर Click करें। अब आप Seller Dashboard में पहुँच जायेंगे। यहां आप Add Product वाले विकल्प पर Click करके product को Amazon पर Add सकते हैं।
- इस प्रकार आप Amazon Seller बन सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया amazon seller regitration की प्रक्रिया थी। अब आगे जानते है अमेज़न पर प्रोडक्ट लिस्ट कैसे करे ?
Amazon पर Product List कैसे करें ?
- Product Listing के लिए Amazon Seller के centre Dashboard पर जाये।
- फिर Inventory Option में Add Product पर क्लिक करें।
- फिर आप अपने Product Search करें जो Product आप sell करना चाहते है। यदि पहले से ही Amazon में लिस्टिंग है तो उसका नाम कॉपी कर सकते हैं।
- आप Product का ISBN नंबर EAN नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं। Product Search करने के बाद कई सारे Product सामने आते है, जिनको अप्रूवल की जरुरत होती है। जिनको अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है, उन्हें आप लिस्टिंग कर सकते है।
- अब आपको New के ऊपर click करना है। फिर आपके सामने Product listing का एक Form Open होगा। सबसे पहले आप को Seller SKU में Product का यूनिक नाम डालना है।
- फिर क्वांटिटी, कंडीशन, HSN कोड डाले। प्राइस Minimum व Maximum दोनों डाले।
- फिर Shipment mood Select करे और Finish पर Click करे।
अमेज़न सेलर का Approval कैसे ले ? – अमेज़न सेलर कैसे बने ?
Amazon seller Regitration करने के बाद और सारी जानकारी सही से सबमिट करने के बाद product sell करने के लिए Approval की जरूरत पड़ती है। इसके बाद आपके द्वारा सबमिट की गयी जानकारी को चेक किया जाता है, ताकि आपसे प्रोडक्ट खरीदने वाले को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
यदि आपके द्वारा सबमिट की गयी जानकारी सही है, तो अमेज़न द्वारा आपको approval मिल जाता है। Amazon seller Account का approval मिलने पर आप अपना प्रोडक्ट अमेज़न पर बेच सकते है।
अमेज़न सेलर बनने पर दिया जाने वाला कमीशन
- Amazon Seller बनने पर आपको अमेज़न को कुछ कमीशन देना होता है जो इस प्रकार है।
- अमेज़न पर बेचे गए product की price के आधार पर कमीशन 2% से चालू होता है।
- किसी भी Product की Category के आधार पर minimum 2% कमीशन देना होता है।
- डिलीवरी फीस से संबंधित भी कमीशन देना होता है।
- इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट के वजन के आधार पर भी अमेज़न को कमीशन देना पड़ता है।
अमेज़न पर प्रोडक्ट की कैटेगरी
अमेज़न पर हर तरह का सामान मिलता है। यहां आपको अपनी जरूरत का सारा सामान मिल जाता है। अमेज़न ऐप पर आपको प्रोडक्ट की बहुत सारी केटेगरी मिल जाती है। यहां आप अपनी पसंद का सामान खरीद भी सकते है और बेच भी सकते है। अमेज़न पर मिलने वाले प्रोडक्ट की कैटेगरी इस प्रकार है।
- ज्वेलरी
- जूते
- गेम
- मोबाइल
- ग्रोसरी
- बुक्स
- विंटर वेयर
- इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज
- होम एंड किचन यूटिलिटी
- कपड़े – मेंस वेयर, वुमेंस वेयर, किड्स वेयर
- आटोमोटिव पार्ट्स
- हेल्थ केयर प्रोडक्ट
- ऑफिस प्रोडक्ट
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
Amazon seller Login कैसे करे ?
- सबसे पहले आप Login के Option पर Click करे।
- फिर आपके सामने amazon seller account dashboard Open हो जाएगा। इस dashboard में फीचर इस प्रकार होते है।
- Catalogue – सबसे पहले आपको Catalogue का Option दिखाई देगा, यहाँ से आप product listing कर पाएंगे।
- Inventory – यहाँ आप आप Inventory बगैरह Select कर सकते है।
- Pricing – यहाँ से जिस product को बेचना चाहते है, उसकी price निर्धारित कर सकते है।
- Order – यहाँ से आप अपने आर्डर की डिटेल देखा सकते है। जैसे आपके पास कितने आर्डर आए हैं, कितने ऑर्डर डिलीवर हो गए हैं और कितने ऑर्डर कैंसिल हो गए हैं।
- Advertising – इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ा सकते है।
- Report – Report बगैरह सारे चीज़ इस सेक्शन में मिल जाती है।
- Performance – यहाँ आप अपने business ka Performance देख सकते है।
Amazon पर अपना product कैसे बेचे ?
यदि आपके पास खुद का ब्रांड है या शॉप या कोई बिज़नेस है, तो आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न ऐप पर बेच सकते है। इसके लिए आपको निम्न steps फॉलो करने पड़ेंगे।
- सर्वप्रथम Amazon account बनाने से पहले आपको अपने store या shop का नाम देना होगा। अपने स्टोर या शॉप का नाम थोड़ा यूनिक होना चाहिए ताकि लोगो को याद रहे।
- आपका प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए। प्रोडक्ट की सारी डिटेल व इमेज अच्छे से अपलोड करे। ताकि कस्टमर को प्रोडक्ट अच्छे से समझ में आ सके।
- यदि आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होने पर भी वह बिक नहीं रहा है, तो आप प्रोडक्ट की कीमत थोड़ी कम कर दे।
- यदि आपका कोई product cancel या Return हो जाता है तो उसकी वजह को ध्यान में रखकर आने वाले प्रोडक्ट को ओर अधिक अच्छा बनाए।
- यदि आपको अपने product ki quality व price पर भरोसा है तो आप अपनी sell बढ़ाने के लिए Advertisement भी कर सकते है।
Amazon payment कब करता है ?
Amazon 7 दिन बाद payment send करता है। आपके द्वारा जितने भी प्रोडक्ट sell होते है, उन सब का payment आपके bank account में ट्रांसफर कर दिया जाता है। payment process से पहले amazon आपके द्वारा deliver किए गए orders को verify करता है। ये सारी statement अमेजन आपकी seller central profile की Help से निकालता है। फिर आपके अकाउंट में पैसे आते है।
FAQ
Q : Amazon seller बनकर कितना रुपये कमा सकते है ?
Ans : अमेज़न बनने के बाद आपकी कमाई आपको मिलने वाले ऑर्डर पर निर्भर करती है। आपको जितने ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे, उतनी अच्छी कमाई होगी। यहां आप कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते है।
Q : अमेज़न पर सेलर कैसे बने ?
Ans : अमेज़न पर सेलर बनने के लिए आपको regitration करना पड़ेगा। Amazon Seller Account कैसे create करे ? इसकी पूरी जानकारी मैंने ऊपर बता दी है। Amazon Seller के बनने के लिए आपको इसकी पॉलिसी को फॉलो करना पड़ेगा है।
Read More
- अमेज़न ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
- एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें
- दशरथ मांझी की मोटिवेशनल कहानी
- चन्दन की खेती कैसे करे
- मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
Generally I do not read article on blogs, but I wish to say that this write-up very compelled me to check out and do so! Your writing style has been amazed me. Thanks, quite nice article.