Skip to content

ऋषभ पंत का जीवन परिचय : Rishabh Pant biography in hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय Rishabh Pant biography in hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, क्रिकेट करियर, गर्लफ्रेंड, सम्पति, उम्र, माता-पिता, रन, विवाद, नेट-वर्थ, कार एक्सीडेंट, रिकॉर्ड, डेब्यू क्रिकेट ( Rishabh Pant biography in hindi, Birth, Family, Education, Cricket Career, Age, Father-Mother, Run, Net-Worth, Car Accident, Record, Debut Match is being told in hindi )

ऋषभ पंत भारतीय होनहार और युवा क्रिकेटर है। ऋषभ बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है। वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए इन्हे गिलक्रीस्ट कहा जाता है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय फैंस के दिल में जगह बनाई है।

उन्होंने कम उम्र में ही कई बड़े रिकॉर्ड बनाये है, जिससे उन्हें विश्व क्रिकेट में अलग पहचान मिली है। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से वे टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने सन 2015 -16 की रणजी ट्रॉफी में 22 अक्टूबर 2015 को अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्हें 2016 में अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय टीम के लिए नामांकित किया गया। जब उन्होंने 18 बॉल में अर्द्धशतक बनाया तब उन्हें अच्छी पहचान मिली। अपनी इसी तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस के दिलो में जगह बनाई।

Table of Contents

ऋषभ पंत का जीवन परिचय – Rishabh Pant biography in hindi

पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत
जन्म 04 अक्टूबर, 1997
जन्म स्थान रूड़की, हरिद्वार (उतराखंड)
उम्र 27 years
पिता का नाम राजेन्द्र पंत
माता का नाम सरोज पंत
बहन का नाम साक्षी पंत
भाई का नाम कोई नहीं
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड इशा नेगी
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर रुड़की, उत्तराखंड, भारत
स्कूल इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून
महाविद्यालय श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता B.com
पेशा भारतीय क्रिकेटर
कोच तारक सिन्हा
धर्म हिंदू
शौक संगीत सुनना
पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना
पसंदीदा गेंदबाज हरभजन सिंह
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान
कार संग्रह Mercedes-Benz GLC
रंग गोरा
बालों का रंग काला
आखों का रंग काला
वजन 65 kg
लंबाई 5 फुट 7 इंच

ऋषभ पंत का प्रारंभिक जीवन

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उतराखंड में हरिद्वार के रुड़की में हुआ था। इनका जन्म एक कुमाउनी ब्राहमण परिवार में हुआ था। ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेन्द्र पंत और माताजी का नाम सरोज पंत है। इनका पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत है। ऋषभ की बड़ी बहन का नाम साक्षी पंत है।

Rishabh Pant को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव था। पंत बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के बहुत बड़े फैन थे। अभी तक यह बल्लेबाज अविवाहित है। Rishabh Pant की एक ईशा नेगी नाम की गर्लफ्रेंड है, जो कि एक इंटीरियर डिजाइनर है।

ऋषभ पंत की शिक्षा – Rishabh Pant Education

ऋषभ पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से प्राप्त की थी। उसके बाद उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने अपना बीकॉम पूरा किया। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में बहुत रूचि थी। ऋषभ ने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

ऋषभ पंत के करियर की शुरुआत Rishabh Pant

Rishabh Pant मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले है। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में काफी रूचि थी। यहाँ से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपने पिताजी के साथ दिल्ली आ गए। ताकि वे अपना क्रिकेट का सपना पूरा कर सके। ऋषभ की क्रिकेट में रूचि को देखते हुए ही इनके पिताजी दिल्ली आये थे।

दिल्ली में रहते हुए ही उन्होंने अपना क्रिकेट करियर बनाया है। जब ऋषभ पंत राजस्थान क्रिकेट दौरे के लिए गये हुए थे, तब उन्हें कोच की जरूरत थी। इसी दौरान भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच “मिस्टर तारक सिन्हा” के बारे में सुना। हालाँकि उन्होंने अपने क्रिकेट की प्रैक्टिस देहरादून से ही कर दी थी।

Rishabh ने कोच “मिस्टर तारक सिन्हा” के बारे में अपने पिता को बताया और उन्हें दिल्ली आने के लिए मनाया, ताकि वे कोच के संरक्षण में अपना करियर बना सके। उस समय कोच “तारक सिन्हा” दिल्ली के खिलाडियों को क्रिकेट की ट्रैंनिंग देते थे। ऋषभ के पिताजी को उन पर काफी विश्वास था। दिल्ली में उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की।

कोच “तारक सिन्हा” ऋषभ की विकेटकीपिंग क्षमता से काफी प्रभावित हुए। इसके बाद वे ऋषभ को एक विस्फोटक बल्लेबाज की ट्रेनिंग देने लगे। ऋषभ एडम गिलक्रिस्ट के फैन है, इसीलिए वे एडम गिलक्रिस्ट की तरह बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने क्रिकेट के कई टूर्नामेंट खेले और अपने कोच के कहने पर राजस्थान में अंडर-14 और अंडर-16 का टूर्नामेंट खेलने आ गए।

लेकिन राजस्थान टीम में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा, जिस वजह से वे वापिस दिल्ली आ गए और अपने करियर पर ध्यान देने लग गए। हालाँकि दिल्ली में उनका क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि एक समय ऐसा भी आया था, जब “मैं पेट भरने के लिए भंडारे का खाना खाया करता था और रात गुजारने लिए गुरुद्वारे में रुका करता था”।

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर – Rishabh Pant’s Domestic Career

ऋषभ पंत ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत 22 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए की थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था। इसके बाद उन्होंने अपना पहला List-A Match 23 दिसंबर को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में खेला।

2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए Rishabh Pant ने 308 रन की पारी शानदार खेली। इसके साथ ही वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने। 8 नवंबर 2016 को ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्होंने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर 100  रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया। उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी प्रसिद्धि मिली। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 6 मुकाबलों में 267 बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल था। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर – Rishabh Pant’s IPL Career

साल 2016 में Under-19 World Cup में शानदार प्रदर्शन करने के बाद Rishabh Pant को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन के 10 मैचों में 130.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत का जीवन परिचय Rishabh Pant biography in hindi

अगले सीजन में IPL 2017 में उन्होंने अपने स्कोरिंग रेट में सुधार किया और 14 मैचों में 165.61 की औसत से 366 रन बनाये। IPL 2018 का सीजन उनके लिए बहुत बढ़िया रहा। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 684 रन बनाए थे।

इस टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। IPL 2021 में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना गया। हाल ही में IPL 2025 की नीलामी में Rishabh Pant को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू – Rishabh Pant’s International Debut

  1. टेस्ट डेब्यू– 18 अगस्त 2018, इंग्लैंड के खिलाफ
  2. वनडे डेब्यू – 21 अक्टूबर, 2018 वेस्टइंडीज के खिलाफ
  3. टी20 डेब्यू – 01 फरवरी 2017 न्यूजीलैंड के खिलाफ

ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर – Rishabh Pant’s International Career

T-20 क्रिकेट में डेब्यू

जनवरी 2017 में Rishabh Pant को इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। 1 फरवरी 2017 को इस सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर मिला। इस मैच में उन्होंने केवल नाबाद 5 रन बनाए।

वे 19 साल और 120 दिन की उम्र में T-20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। बाद में वॉशिंगटन सुंदर ने 18 साल की उम्र में डेब्यू करके यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू

18 अगस्त 2018 को ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 25 रन बनाए और 7 कैच पकड़े। 11 सितंबर 2018 को वे इंग्लैंड में टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बने। जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने।

एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू

21 अक्टूबर 2018 को ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे मैच डेब्यू किया।  हालांकि उस मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच पकड़ा था। साल 2022 में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया।

उस मैच में उन्होंने 113 गेंदों पर 2 छक्के और 16 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन की पारी खेली। जिस वजह से भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

ऋषभ पंत के रिकॉर्ड – Rishabha Pant’s Records

  1. साल 2016 में बांग्लादेश में अंडर -19 विश्वकप में वे 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
  2. साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत ने 18 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया।
  3. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज है। इस मैच में उन्होंने 308 रन बनाये थे।
  4. वे सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं।
  5. वे एक छक्के के साथ अपना टेस्ट क्रिकेट का खाता खोलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है।
  6. नवंबर 2016 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 48 गेंद में शतक लगाया था।
  7. वे साल 2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।
  8. ऋषभ पंत मनीष पांडे के बाद IPL में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
  9. साल 2018 में टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और विश्व के 6 वें खिलाड़ी बने।
  10. साल 2018 में वे डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 12 वें खिलाड़ी बने।
  11. वे इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

ऋषभ पंत की आय – Rishabh Pant’s Networth

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी सालाना आय IPL और BCCI कांट्रैक्ट को मिलाकर 18 करोड़ रुपये के लगभग है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत ने साल 2020 में 29.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ऋषभ को BCCI के कांट्रैक्ट में Grade _A कैटेगरी में रखा गया है, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। ऋषभ कारों के काफी शौकीन हैं। उनके पास कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी 8 और फोर्ड कारें हैं। इसके अलावा Rishabh Pant ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बहुत कमाई करते हैं। वे Dream11, RealMe, Boat, SG, Noise और Cadbury ब्रॉन्ड्स को एंडोर्स करते हैं।

ऋषभ पंत को प्राप्त अवार्ड – Rishabh Pant’s Awards

  1. साल 2017-18 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द ईयर
  2. IPL 2018 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  3. साल 2018 में ICC मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  4. साल 2019 में CEAT इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर
  5. साल 2019 में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर

ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट – Rishabh Pant Car Accident

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे वे मौत को गले लगाकर वापिस लोटे थे। इस दुर्घटना में वे बाल-बाल बचे थे। वे अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में नारसन कस्बे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी।

उन्हें घुटने और पीठ में गंभीर चोटें लगीं थी। जिस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। लगभग एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने के बाद वे घर लोटे। कार एक्सीडेंट के बाद से वे क्रिकेट से दूर हो गए थे। लेकिन इस भयानक एक्सीडेंट से निकलने के बाद उन्होंने क्रिकेट में शानदार वापिसी की है। हाल ही में IPL_2025 की नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 27 करोड़ में ख़रीदा है।

ऋषभ पंत के अफेयर्स – Rishabh Pant’s Love Affairs

ईशा नेगी के साथ लव अफेयर

Rishabh Pant अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे है। वे अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे है। Rishabh Pant ने खुद ईशा नेगी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपनी लव लाइफ का खुलासा किया है।

साथ ही उन्होंने कैप्‍शन में लिखा था “मैं बस तुम्‍हें खुश रखना चाहता हूँ, क्‍योंकि तुम ही वो कारण हो, जिससे मैं खुश हूँ “। ईशा नेगी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है और वह एक इंटीरियर डेकोरेशन डिजाइनर है। ईशा नेगी दिखने में बेहद ग्लैमरस हैं। ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। Social Media पर उनके लाखों Followers हैं।

उर्वशी रौतेला के साथ लव अफेयर

ईशा नेगी से पहले Rishabh Pant का नाम बॉलीवु़ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा गया था। इन दोनों के अफेयर्स की खबर मीडिया में काफी चर्चा में रही थी। साल 2019 में Rishabh Pant और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था।

इसके बाद मीडिया में एक दूसरे को डेट करने की खबरें आने लगी। खबरों के अनुसार उर्वशी Rishabh से बात करना चाहती थी, लेकिन Rishabh ने उनका फोन नहीं उठाया था। बाद में उर्वशी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था। इन दोनों के रिलेशनशिप में होने अफवाह काफी उडी थी।

ऋषभ पंत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य – Interesting Facts About Rishabh Pant

  1. पंत ने 2016 अंडर-19 विश्वकप में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
  2. ऋषभ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट फैन और उनकी तरह खेलते हैं।
  3. वे 19 साल और 120 दिन की उम्र में T20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। बाद में यह उपलब्धि 18 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम कर ली
  4. उन्होंने 2016-17 में विजय हजारे ट्राफी में गौतम गंभीर की जगह कप्तानी की थी
  5. 20 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा Rishabh Pant को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।
  6. साल 2017 में ऋषभ के पिता की मृत्यु हो गई थी। लेकिन उसके 2 दिन बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 57 रन बनाये थे।
  7. उन्होंने अपने करियर का पहला शतक सिर्फ 63 गेंदों में 128 रन बनाकर बनाया था, जिसमे 15 चौके और 7 छक्के थे।
  8. उन्हें 2018 में ICC ने इमर्जिंग प्लेअर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया था। वे तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज है, जिन्हे यह अवार्ड मिला है।
  9. साल 2018 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच सीरीज में ऋषभ ने सर्वाधिक 11 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
  10. उन्होंने 2019 में चल रही भारत बनाम वेस्टइंडीज की सीरीज में सबसे तेज 50 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा यह रिकॉर्ड पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको ” ऋषभ पंत का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, क्रिकेट करियर, गर्लफ्रेंड, सम्पति, उम्र, माता-पिता, रन, विवाद, नेट-वर्थ, कार एक्सीडेंट, रिकॉर्ड, डेब्यू क्रिकेट ( Rishabh Pant biography in hindi, Birth, Family, Education, Cricket Career, Age, Father-Mother, Run, Net-Worth, Car Accident, Record, Debut Match is being told in hindi )” अच्छा लगा होगा।

यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या इस जीवनी में कोई त्रुटि हो तो आप comment Box में अपने विचार रख सकते है। इसे आप अपने friends Circle या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। Rishabh Pant एक विस्फोटक भारतीय युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर है। आशा करता हूँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

और अधिक पढ़े

  1. केएल राहुल का जीवन परिचय
  2. हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय
  3. महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
  4. शुभमन गिल का जीवन परिचय
  5. क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय
  6. सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय
  7. मेजर ध्यानचंद का जीवन परिचय 
  8. बछेंद्री पाल का जीवन परिचय 

FAQ

Q : ऋषभ पंत का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans.: ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था।

Q : ऋषभ पंत के माता-पिता कौन है ?
Ans.: Rishabh Pant के पिता का नाम राजेन्द्र पंत और माताजी का नाम सरोज पंत है। ऋषभ की बड़ी बहन का नाम साक्षी पंत है।

Q : ऋषभ पंत की बहन का नाम क्या है ?
Ans.: साक्षी पंत इनकी बड़ी बहन है।

Q : ऋषभ पंत IPL में किस टीम के लिए खेलते हैं ?
Ans.: वे IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, लेकिन IPL 2025 की नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जॉइट ने 27 करोड़ में ख़रीदा है।

Q :  ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ?
Ans.: ईशा नेगी
Q : ऋषभ पंत किस राज्य के ब्रैंड एंबेसडर है ?
Ans.: उत्तराखंड

Q : ऋषभ पंत ने IPL में कब डेब्यू किया था ?
Ans.: साल 2016 में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *