Skip to content

संदीप माहेश्वरी अनमोल वचन : 90 Sandeep Maheshwari Quotes in hindi

संदीप माहेश्वरी के विचार : 90 Sandeep Maheshwari Quotes in hindi

आज हम इस लेख में संदीप माहेश्वरी अनमोल वचन ( Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in hindi ) के बारे में जानेंगे। इस संघर्षमय जीवन में व्यक्ति को प्रेरणादायक विचारों की भी जरूरत होती है। जब इंसान सफलता के लिए लगातार प्रयास कर रहा होता है और उसे सफलता मिल नहीं रही होती है, तब Motivational Thoughts in hindi ही उसमे उत्साह भरते है।

संदीप माहेश्वरी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने भी सक्सेस पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। संदीप माहेश्वरी की सक्सेस स्टोरी मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बता चूका हूँ। आप इसे पढ़ सकते है। आज इस पोस्ट में हम संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार (Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts in hindi ) के बारे में चर्चा करेंगे।

संदीप माहेश्वरी सक्सेस स्टोरी -biography of Sandeep Maheshwari in hindi

प्रेरणादायक विचार ( Motivational Thoughts in hindi ) एक असफल व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा करता है। जिससे वह अपने लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ता है और तब तक मेहनत करता है, जब तक वह सफल न हो जाये। students, businessman हर किसी के जीवन में चुनौती होती है।

इन चुनौतियों से लड़ने के लिए Motivational Thoughts in hindi की जरूरत होती है, जो व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास, साहस, धैर्य व निडरता पैदा करती है। यहां कुछ ऐसे ही संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार शेयर किये जा रहे है, जिन्हे पढ़कर आप जीवन में सफलता के मार्ग पर चल सकते है। आइये जानते है – संदीप माहेश्वरी के अनमोल वचन : 90 Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in hindi

संदीप माहेश्वरी अनमोल वचन – Sandeep Maheshwari Motivational Quotes For Students in hindi

  1. यदि कोई भी चीज आपके पास जरूरत से ज्यादा है ,तो आप इसे उन लोगो के साथ साझा करें, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्कता है।

  2. अपने आप को खुद की नजरो में उठाये, जो इन्सान खुद की नजरो में उठ गया वो फिर दुनिया की नजरो में अपने आप उठ सकता है।

  3. कोई भी सफलता अनुभव से आती है और अनुभव अपनी गलतियों यानी कि Bad Experience से आता है।

  4. आप जैसा सोचोगे वैसे ही बन जाओगे, इसलिए सोच हमेसा बड़ी रखो।

  5. जीवन में पैसे का उतना ही महत्व है जितना की आपकी गाड़ी में पेट्रोल, न कम, न ही ज्यादा।

Motivational Quotes For Students in hindi

  1. जो भी मन में आए उसे खुलकर पूरे मन से करो क्योंकि एक बार वक्त गुजर गया तो फिर वो वक्त दोबारा नही आने वाला है।

  2. जिस व्यक्ति का Desire जितना अधिक बड़ा होंगा उसकी Success भी उतनी ही अधिक बड़ी होंगी।

  3. एक बात आप हमेसा याद रखना आप अपनी Problem से कई गुना बड़े हो, अपनी problem का डटकर सामना करना सीखे।

  4. एक बात हमेसा याद रखना जो भी होता है वो हमेसा अच्छे के लिए ही होता है।

  5. यदि आप उस व्यक्ति की खोज कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगा, तो आप खुद को आईने में देख ले।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार – Sandeep Maheshwari Motivational thoughts in hindi

  1. कभी खुद को कमजोर मत समझो, आप जितना सोच सकते हैं उससे कही ज्यादा आप कर सकते है।

  2. जिन्दगी की दौड़ में हमें न भागना है न रुकना है बस लगातार चलते रहना है।

  3. अच्छा कहो, अच्छा सुनो, अच्छे बनो और अच्छे दिखो।

  4. जो लोग अपना दिमाग बदल नहीं सकते वे कुछ भी बदल नहीं सकते हैं।

  5. आप जिस काम में अपना 100% देते हैं, आप निश्चित ही उस काम में सफल भी होते है।

Motivational thoughts For Students in hindi

  1. आप जैसा सोचोगे वैसा ही तो बनोगे, पहले अपने फील्ड के खिलाडी तो बनो।

  2. अगर आपके अंदर लड़ने की क्षमता है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे।

  3. गलतिया ही इस बात का सबूत है कि आप प्रयास तो कर रहे हो।

  4. चाहे तालियाँ मिले या फिर गालियाँ इससे क्या फर्क पड़ता है, फिर चाहे सफलता मिले या फिर असफलता, क्या फर्क पड़ता है। बस आप अपना काम करते जाइये।

  5. जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल दिया है, निश्चित ही उसका आने वाला कल बदल जाएगा। जो व्यक्ति अपनी आदत नहीं बदल सकता है, उस व्यक्ति के साथ वही होगा जो हमेसा से होता आ रहा है।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार – Sandeep Maheshwari Quotes For Success Life in Hindi

  1. अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना की आप सपने में भी सोच नही सकते है, पहले अपने फील्ड के पक्के खिलाडी तो बनो।

  2. आप को Powerful बनना है, इसलिए नही कि आप किसी को दबा सको बल्कि इसलिए कि आप को कोई दबा नही सके।

  3. पहले खुद से किये हुए कमिटमेंट पूरे करने है, जब आप खुद से किये हुए कमिटमेंट पूरे नही कर पाते है, तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट क्या पूरे करोगे।

  4. आज मैं जो कुछ भी हूँ अपनी असफलताओं की वजह से हूँ।

  5. ज्ञान को बढ़ाते रहे लेकिन कभी भी अपने अहंकार को मत बढ़ाये, यदि आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आपके सीखने की उम्र यही खत्म हो जाती है।

Best Motivational thoughts For Success Life in hindi

  1. इस दुनिया में दर्द को सिर्फ सहना पड़ता है और दुखो को सहना नही पड़ता है बल्कि दुखो को समझना पड़ता है।

  2. बिना सोचे-समझे कार्य करना और बिना कार्य किये केवल सोचना, हमे 100% असफलता ही देती है।

  3. केवल चाहने से कुछ भी परिवर्तन नही होता है, निर्णय करने से कुछ परिवर्तन हो सकता है लेकिन आपका एक अटल निर्णय सब-कुछ बदल सकता है।

  4. जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नही किया है, तब यह Desire आपके अंदर आ जाये, फिर आपको कुछ नही करना पड़ेगा, आपका ये Desire ही आपको इस काम में लगा देगा।

  5. कभी भी आपकी पीठ पीछे आपकी बातें हो रही हो, तो आप घबराये मत, क्योंकि बात सिर्फ उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल वचन – Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

  1. हर काम आसान है बस आपको अपने अंदर की आवाज सुननी है।

  2. जब ये दुनिया के लोग आपको पागल कहने लगे, तो आप समझ जाये कि आप सही रास्ते पर चल रहे है।

  3. अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया, तो interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई।

  4. जो काम आपको अन्दर से मजबूत बनाता है वो काम अच्छा है और जो काम आपको कमजोर करता है वो काम बुरा है।

  5. अंत में वही जीतेगा जो लगातार हर स्तिथि में हर परिस्तिथि में चलता रहेगा।

Best Motivational thoughts For Students in hindi

  1. डर को कम करने का सिर्फ एक ही तरिका है “Action”, जिस काम से डर लगता है उसे कर दो बस और कोई दूसरा तरीका नहीं है।

  2. मैं अपनी Energy बढ़ाने के लिए प्रतिदिन तीन चीजें करता हूँ – Daily Meditation करता हूँ, Daily कुछ positive बातें करता हूँ, Daily अच्छी Books पढता हूँ।

  3. एक Event में Fail होने से आप Life में fail नहीं हो सकते ….एक Event का End Life का End नहीं है भाई

  4. Students के लिए डॉ.एपी.जे अब्दुल कलाम से बड़ी Inspiration इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है।

  5. मेरा मकसद है सिर्फ आपकी Life बदलना नहीं है, बल्कि india की सारी की सारी problem को solve करना है।

संदीप माहेश्वरी के विचार – Sandeep Maheshwari thoughts in hindi

  1. Materialistic चीजों के बारे में जितना सोचोगे उसके मिलने का अवसर उतना घट जायेंगा, जितना अपने काम के बारे में सोचोगे materialistic चीजों के मिलने के अवसर उतने ही बढ़ जायेंगे।

  2. बस इतनी सी बात समझ जाओ , ज़िन्दगी एक खेल है।

  3. न मैं हार्डवेयर हूँ न मैं सॉफ्टवेयर हूँ , मैं इन दोनों को प्रयोग करने वाला हूँ।

  4. कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ ना किया जा सके।

  5. जैसे आज से 10 साल पहले ज़िन्दगी जी रहे थे वैसे ही जी रहे हैं, eat sleep, eat sleep – क्या मजा है, Next level पे जाओ भाई।

Best Motivational Quotes For Students in hindi

  1. आप जिंदगी के खेल में तब तक out नहीं हो सकते है, जब तक कि आप खुद मैदान को छोड़ कर भाग नहीं जाते। दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती अगर आप पिच पर डंटे रहते है।

  2. जब हम किसी ओर को सलाह दे रहे होते हैं तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं, लेकिन जब हम खुद ही उस Situation में होते हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं।

  3. अगर पहली बार आपने लाइफ में कोई गलती की है तो वो गलती नहीं है, लेकिन अगर उसी को आप बार-बार कर रहे हो तो ये गलती है।

  4. अपनी गलतियों से कुछ सीखो, सही काम करो लेकिन उसमें चिपके मत रहो, कुछ अच्छा करके अपना Ego को मत बढाओ

  5. हर स्थिति में अच्छाई भी है बुराई भी है, हर इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है, Choice हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं।

संदीप माहेश्वरी के विचार – Sandeep Maheshwari Motivational thoughts in hindi

  1. जिस वक़्त हम उन चीजो की तरफ देखते हैं जो हमारे पास में नहीं हैं और हम हासिल करना चाहते हैं तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उन चीजों की तरफ देखते हैं जो हमारे पास है तो उस वक़्त में हमारी किस्मत अच्छी होती है।

  2. आप मेरे शब्दों को तो पकड़ रहे हो लेकिन मैं जिस तरफ इशारा कर रहा हूँ वो नहीं देख रहे हो, यही तो ट्रैप है, मतलब मैं ऊगली से चाँद दिखा रहा हूँ, तो आप केवल ऊगली को देख रहे हो, चाँद को नहीं।

  3. जैसे आप किसी चीज की बुराई कर रहे हो या किसी से jealousy कर रहे हो या किसी को नीचे गिरा रहे हो, सिर्फ अपने आप को better feel कराने के लिए, तो आप खुद ही और नीचे गिर जाते हो।

  4. Mediocrity बड़ी खतरनाक जगह है हम यहीं पर अटके रह जाते हैं, हम ऊपर वालों को देखकर जलते रहते हैं और नीचे वालों को देखकर खुश होते रहते हैं।

  5. किसी भी करियर में ऊपर कहाँ तक जाया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है, कोई सीमा नहीं है।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल वचन

  1. अगर हमें अपने desires को बदलना आ जाये तो हमारी किस्मत बदल जायेगी।

  2. याद रखिये हर बड़े काम की शुरुआत छोटे काम से होती है।

  3. जब भी आप खुश होते हो समझो कब होते हो और क्यों होते हो और जब भी आप दुखी होते हो समझो कब होते हो और क्यों होते हो, अगर हमें इतना सा समझ आ जाए तो हम उस understanding को 24 घंटे में apply कर सकते हैं, समझ आये तो सही भाई।

  4. लोग कहते हैं कि इस बिजनेस में क्या रखा है, इस नौकरी में क्या रखा है, तो मैं बता दूँ कि किसी भी बिजेनस में, किसी भी करियर में कुछ रखा नहीं होता है, आपको कोई सोने की खान मिलने वाली नहीं है कहीं से भी, खोदनी पड़ती है।

  5. किसी काम से बार-बार demotivate हो रहे हो तो motivate कैसे रहोगे, तुम जितना उस काम के बारे में जानते जाओगे, उतना ही तुम Motivate होते जाओगे।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार – Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts in hindi

  1. मेरा मिशन क्या है – India के अंदर और इस पूरे World के अंदर unlimited leaders खड़े करना।

  2. जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहता कि आप यह नहीं कर सकते है, तो वो बस इतना ही कहना जानता है कि मैं यह नहीं कर सकता।

  3. हमेशा सीखते रहना है, जो सीख रहा है वो जिंदा है और जिसने सीखना बंद कर दिया, वो जिंदा लाश है।

  4. Learning पर focus करो earning पर नहीं, earning हमेशा future में होती है, learning हमेशा वर्तमान में होती है।

  5. जब desire को choose करना ही है, तो बड़े से बड़ा choose करो ना, बड़े से बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार

  1. जिसकी awareness जितनी ज्यादा होगी उसकी possibilities भी उतनी अधिक होंगी।

  2. जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।

  3. सीखो सबसे लेकिन फॉलो किसी को मत करो।

  4. जो मन करे वो करो, खुल के करो, क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

  5. अरे जो सोये हुए हो, डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो, आगे बढ़ो जो करना है करो, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, ओटो चलाना पड़े चलाओ, टैक्सी चलानी पड़े चलाओ ना, क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है।

संदीप माहेश्वरी के Thoughts – Sandeep Maheshwari thoughts in hindi

  1. तू यही सोच रहा है न कि तेरे घर वाले क्‍या सोचेंगे, तेरे रिश्तेदार क्‍या सोचेंगे, बढिया है सोचता रह।

  2. मैं अपने सेमिनार फ्री में करता हूँ, जिंदगी में कभी कोई भूखा मिले तो उसे खाना खिला देना, मुझे मेरे पैसे मिल जायेंगे।

  3. जिस दिन आपने खुलकर अपनी ज़िन्दगी जी ली, बस वही त्यौहार है, बाकी सब कैलेण्डर की डेट्स हैं।

  4. जब दिमाग कमजोर होता है, तो परिस्थितिया समस्‍या बन जाती हैं। जब दिमाग स्थिर होता है, तो परिस्थितिया चुनौती बन जाती हैं। लेकिन जब दिमाग मजबूत होता है, तब परिस्थितया अवसर बन जाती हैं।

  5. आप इसे पसंद करें या नहीं, आप इसे स्‍वीकार करें या नहीं, आप इसमें विश्‍वास करें या नहीं, लेकिन आपकी जिन्‍दगी वैसी ही है जैसी आपने अपने लिए चुनी है।

संदीप माहेश्वरी के अनमोल वचन

  1. मैं इस वजह से successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं successful हूँ , मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ कि मुझे लगता है कि मैं successful हूँ।

  2. यदि दुनिया का कोई इंसान एक भी काम कर सकता है तो आप भी उस काम को खेल-खेल में कर सकते हैं।

  3. Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो, दिल से share करो, सबके साथ share करो।

  4. दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।

  5. वो क्या सोचेगा, ये मत सोचो, वो भी यही सोच रहा है। एक समय लोग मुझसे कहते थे, ये ले दस रुपये और मेरी photo खींच दे, अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता।

संदीप माहेश्वरी के unmol thoughts – Sandeep Maheshwari Thoughts in hindi

  1. कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं, ये बच्चों का खेल है और अगर तुम मान लो कि successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा, successful हो जाओगे।

  2. अगर मेरे जैसा लड़का जो डब्बू था, जो शर्माता था, वो अगर स्टेज पर आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।

  3. कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।

  4. मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं होती, क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा है तो बुरा लग रहा है, लेकिन बुरा है नहीं, आज बुरा लग रहा है आगे आने वाले टाइम पर पता चलता है कि वो भी अच्छे के लिए हुआ है।

  5. अपनी life की छोटी से छोटी problems और बड़ी से बड़ी problems, उसमें इन दो words को चिपका दो, अंदर से जिस दिन आवाज आने लग गयी न “आसान है ” उस दिन सबकुछ सच मे आसान हो जाएगा। यही मेरी life का सबसे बड़ा secret है “आसान है” इसकी power को under estimate मत करो, इसने मेरी ज़िन्दगी बदली है।

संदीप माहेश्वरी अनमोल वचन – Motivational Thoughts in hindi

  1. जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा फिरा के बात मत करो।

  2. न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो।

  3. जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

  4. सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है। लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है। यही जीवन है।

  5. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो हर किसी से इजाजत लेना बंद करिये।

आशा करता हूँ आपको संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार – 90 Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी। मैंने यहाँ संदीप माहेश्वरी के विचार – best Sandeep Maheshwari Motivational Quotes For Students in hindi को अच्छे से समझाया है। यदि आपको इसमें कोई त्रुटि लगे तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख सकते है। कमेंट करके बताये कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी।

Read Also

  1. डॉ विवेक बिन्द्रा की सफलता की कहानी -Success story of dr. Vivek Bindra
  2. सुंदर पिचाई की जीवनी-Sundar pichai success story in hindi
  3. Dashrath Manjhi Success Story in Hindi : दशरथ मांझी की मोटिवेशनल कहानी
  4. Sachin Tendulkar Biography in Hindi : सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *