Skip to content

10 Dating Tips : लड़को के लिए बेस्ट डेटिंग टिप्स

10 Dating Tips लड़को के लिए बेस्ट डेटिंग टिप्स

पुरुषो के लिए 10 Dating Tips for Men In Hindi, जिसके बाद कोई लड़की आपको मना नहीं कर पायेगी। यदि आप इन 10 dating tips को फॉलो करते है। डेटिंग शब्द सुनते ही मन में एक अलग तरह का उत्साह होता है। हालाँकि एक लड़की को डेट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जब आप पहली बार डेट पर जा रहे हो। पहली बार डेट कैसे करें ?

लेकिन आप डेटिंग टिप्स अपनाकर अपनी झिझक को कम कर सकते है। आजकल जमाना बदल चूका है, इसलिए डेटिंग के तरीके भी बदल गए है। लड़कियां भी चाहती है कि कोई उन्हें डेट करें। इसीलिए आप थोड़ा प्रयास करके और डेटिंग टिप्स अपनाकर लड़की को आसानी से डेट कर सकते है। फर्स्ट डेट में गर्लफ्रेंड को कैसे इम्प्रेस करें ?

लड़की को डेट पर ले जाने के लिए पहले लड़के के ऊपर ज्यादा दबाव होता था। लड़की की उम्मीद होती थी कि लड़का ही bill pay करें, उसके सारे उठाये। लेकिन आज ये नियम बदल गए है। लड़के हमेशा ही फ्लिर्टिंग और डेटिंग से गुजरते है। हमेशा थोड़ा दबाव महसूस करते है। लड़के अपनी डेटिंग को लेकर किसी से बात नहीं करते है। इसीलिए वो थोड़ा दबाव महसूस करते है।

Best 10 Dating Tips for Men In Hindi

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इन 10 Dating Tips for Men In Hindi को अपनाकर अपनी पसंद की लड़की को डेट कर सकते है। यहाँ आपको पुरुषो के लिए बेस्ट डेटिंग टिप्स बताये जा रहे है, जिन्हे फॉलो करने के बाद कोई लड़की आपको मना नहीं करेंगी। आइये जानते है Best 10 Dating Tips for Men In Hindi – लड़को के लिए डेटिंग करने के 10 तरीके।

10 Dating Tips : लड़को के लिए बेस्ट डेटिंग टिप्स

फर्स्ट डेट में गर्लफ्रेंड को कैसे इम्प्रेस करें ? फर्स्ट डेट में गर्लफ्रेंड को कैसे इम्प्रेस करें ? ( First 10 Dating Tips In Hindi ) आपके इन सभी सवालो के जवाब निचे दिए जा रहे है। आप इन First 10 Dating Tips In Hindi को अपनाकर first date में ही अपनी girlfriend को इम्प्रेस कर सकते है।

  1. अपनी पर्सनलिटी को बदले

जब आप किसी लड़की को डेट करने के बारे में सोच रहे है तो पहले अपनी पर्सनलिटी को बदले। लड़कियों को अच्छी पर्सनलिटी के लड़के ज्यादा पसंद आते है। आप अपने कपड़े पहने के तरीके को बदले और अपना हेयर स्टाइल भी अच्छा रखे। गुड लुकिंग होने से लड़की पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है। जब लड़की को डेट करने जा रहे हो तो अच्छी पर्सनलिटी के साथ जाये। लड़की आपको मना नहीं कर पायेगी, आप गुड लुकिंग है।

  1. दिखावे की जिंदगी से बचे – 10 Dating Tips In Hindi 

लड़कियों को दिखावा करने वाले लोग पसंद नहीं होते है। जो लोग दिखते है कुछ और, जबकि असल में होते है कुछ और। ऐसे लड़को को लड़कियां इग्नोर कर देती है। लड़कियों से कभी झूठ नहीं बोले। जो भी बात हो सच बोल दे। फिर चाहे अंजाम जो भी हो। सच बोलने वाले लड़को को लड़किया ज्यादा पसंद करती है।

झूठी शान लेकर कभी भी लड़की को डेट करने नहीं जाये। नहीं तो एक न एक दिन लड़की को आपकी सचाई पता लग जाएगी और लड़की का आप पर से भरोसा उठ जायेगा। इसलिए आप लाइफ में दिखावा करने से बचे। खासकर तब जब आप डेट करने के बारे में सोच रहे है।

  1. अपने आपको तनावमुक्त रखे

यदि आप तनाव में रहते है, तो आपके लिए लड़की को डेट करना बहुत मुश्किल हो जायेगा। इसलिए अपने पुराने दुखो को भूलकर अपने आपको तनाव-मुक्त करें। फिर अपनी नयी जिंदगी के बारे में सोचे। खासकर उस वक्त आपका तनाव-मुक्त होना बहुत जरुरी है, जब आप किसी खास को डेट करने के बारे में सोच रहे हो।

लड़की के सामने कभी भी अपनी चिंता को प्रकट न करें। उसके सामने एक दम फ्रेश माइंड के साथ जाये और उसे अच्छा फील कराये। हर समय टेंशन में रहने वाले लड़को को लड़किया पसंद नहीं करती है। इसीलिए आप अपनी प्रॉब्लम को उसके साथ शेयर कर सकते है और खुद को तनाव मुक्त कर सकते है।

  1. अपने फ़्लर्ट करने के तरीके पर ज्यादा विचार नहीं करें

फ़्लर्ट करना इतना आसान नहीं होता है, जितना हम सोचते है। कई बार यह असफल हो जाता है, जब आप फ्लिर्टिंग के बारे में ज्यादा सोचते है। या फिर किसी को इम्प्रेस करने के लिए फ़्लर्ट करते है। जब आप किसी से पहली बार बात कर रहे है, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप उससे ऐसे बात करे, जैसे किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से बात कर रहे है।

इससे बात करने में आसानी हो जाती है और आप दबाव कम महसूस करते है। खासकर यह टिप्स तब अपनाये, जब आप किसी खास को डेट करने जा रहे है। तभी आप पहली ही डेट में उसे इम्प्रेस कर सके।

  1. डेट पर जाने के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें

जहाँ आप डेट पर जा रहे है, वह जगह बहुत मायने रखती है। आप डेट पर जाने के लिए एक अच्छा सा रेस्टोरेंट चुन सकते है। जहाँ आप अपने लिए पर्सनल टेबल बुक कर सके। ऐसी जगह नहीं जाये, जहाँ बहुत भीड़ और शोरगुल होता हो। या फिर आप पार्क या पब का चुनाव भी कर सकते है। या फिर आप उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उनकी पसंद की जगह भी चुन सकते है।

  1. डेट पर जाते समय अपना बॉडी लुक सही रखे

एक कहावत है “फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन”। जब आप डेट पर जाये तो अपने बॉडी को सही रखे। आपके मुँह से किसी तरह की स्मेल न आये। आपका हेयर स्टाइल अच्छा होना चाहिए। साथ ही आपके कपड़े परफेक्ट होने चाहिए। ताकि आप पहली ही डेट में उन्हें इम्प्रेस कर सके। शरीर से किसी तरह की स्मेल नहीं आये। इसके लिए आप कोई अच्छा परफ्यूम चुन सकते है।

  1. बहुत सारी बातें करें – 10 Dating Tips In Hindi 

अपनी पहली ही डेट में उन्हें बोरिंग फील न कराये। इसीलिए उनसे दिल खोलकर बातें करें। आप उनसे बहुत सारे सवाल जवाब कर सकते है। आप उनकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछ सकते है। आप उनके भविष्य के प्लान के बारे में पूछ सकते है। या फिर ट्रैवल प्लान के बारे में बात कर सकते है। आप उनकी जॉब और उनके रूटीन वर्क के बारे में पूछ सकते है।

उनके सामने एक शर्मीले इंसान की तरह जाकर न बैठे। साथ ही शुरू में अपने निजी जीवन से जुडी बातें उनके साथ शेयर नहीं करें। नहीं तो आपकी डेट ख़राब हो सकती है। और न ही उनके निजी जीवन से जुडी बातें उनसे पूछे। उनके साथ अच्छी बातें करें ताकि आपकी डेट अच्छी हो।

  1. अपना फ़ोन चेक करें – 10 Dating Tips In Hindi 

जब आप किसी खास को डेट करने जाये, तो अपने फ़ोन को बार बार चेक न करें। उनके सामने अपने फ़ोन को लगातार स्क्रॉल न करें और न ही मैसेज को पढ़ें। इससे उन्हें लग सकता है कि आपका ध्यान उनके ऊपर नहीं है। इस तरह आपकी डेट ख़राब हो सकती है। जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को डेट करने जाये, तो अपने फ़ोन को साइलेंट मोड में डालकर साइड में रख दे। इससे उन्हें अहसास होगा कि आपका पूरा ध्यान उनके ऊपर है।

  1. ओवरकॉन्फिडेंस वाली बातें करें

अपने पार्टनर के साथ ओवर-कॉन्फिडेंस वाली बातें न करें। इससे आपका ख़राब इम्प्रैशन पड़ सकता है। आप उनके साथ कॉन्फिडेंटली बात करें। आप उन्हें अहसास कराये कि उनके साथ बातें करके आपको बहुत अच्छा लगा। आप उनसे मिलने के लिए, दूसरी डेट के बारे में पूछ सकते है। यदि वह बताने में शर्मा रही है, तो आप उनके ऊपर दबाव न डालें।

  1. दोस्तों से बातें करें

यदि आपकी डेट अच्छी रही है तो अपनी डेट के बारें में अपने विश्वसनीय दोस्तों से बात करें। उनसे पूछे कि अब कैसे आगे रिलेशनशिप में आये और अपने रिश्ते को कैसे मजबूत बनाये। ताकि हम विश्वसनीय पार्टनर बन सके। आप यह बात उन्ही दोस्तों से पूछे, जो पहले से एक अच्छे रिलेशनशिप में हो। रिलेशनशिप को गंभीरता से नहीं लेने वाले दोस्तों से ऐसी बातें शेयर न करें।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना चाहते है, तो आप ऊपर बताये हुए टिप्स को फॉलो कर सकते है। यदि आप 10 Dating Tips for Men In Hindi को फॉलो करते है, तो आपकी पार्टनर रिलेशनशिप में आने से आपको मना नहीं करें। बस आपकी डेट सफल होने चाहिए और आप उन्हें इम्प्रेस करने में कामयाब होने चाहिए। इसके लिए आप ये टिप्स अपना सकते है।

और अधिक पढ़ें

  1. Falling in Love से कैसे बचे ? प्यार में पड़ने से कैसे बचे ?
  2. रिलेशनशिप को मजबूत कैसे करे ?
  3. खुद को मजबूत बनाने के 10 तरीके
  4. सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है ? 
  5. गर्लफ्रेंड कैसे बनाये ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *