Skip to content

10th के बाद क्या करे ? दशवीं पास करने के बाद कौनसा सब्जेक्ट चुने ?

10th के बाद क्या करे

10th के बाद कौनसा कोर्स चुने ? ,10th के बाद क्या करे ? , दसवीं के बाद क्या कोर्स करे ? 10th के बाद सही कोर्स कैसे चुने ? यदि आप इन सवालो का जवाब तलाश रहे है , तो आप बिलकुल सही जगह आये है। दसवीं पास करने के बाद सभी स्टूडेंट्स के मन में संदेह होता है कि वे अब किस क्षेत्र में अपना करियर बनाये। 10th पास करने के बाद स्टूडेंट्स सब्जेक्ट्स चुनने के लिए अपने पेरेंट्स ,फ्रेंड्स रिलेटिव से सलाह लेते है। एक्चुअली यह वह समय होता है जो आपके द्वारा चुने गए विषय से ही आपकी जिंदगी का निर्धारण करता है। इस समय बहुत ही सोच समझ के सब्जेक्ट्स का चुनाव करना चाहिए। आपके द्वारा चुना गया विषय ही आपकी पूरी जिंदगी तय करता है। 10th  पास करने के बाद करियर के बहुत सरे ऑप्शन होते है और आपको उन ऑप्शन में से एक को चुनना होता है।

आज भी हमारे समाज में सब्जेक्ट्स के चुनाव का एक ट्रेडिशनल तरीका है। ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चो को वही सब्जेक्ट्स दिलाते है जो सब्जेक्ट्स किसी पडोसी का बच्चा पढ़ रहा होगा या किसी रिस्तेदार का बच्चा पढ़ रहा होगा। अर्थात मेरे कहने का मतलब है कि अपने आस पास के लोगो की नकल करके अपने बच्चे पर दबाव बनाते है और उसे वह सब्जेक्ट्स(दसवीं के बाद क्या कोर्स करे ?) दिला देते है जिसकी उसमे कोई रूचि नहीं होती है। जिसके परिणामस्वरूप वह आगे चलकर फ़ैल हो जाता है।

यदि किसी पडोसी या रिस्तेदार के लडके या लड़की ने इंजीनियर ,डॉक्टर, एडवोकेट,MBA ,आदि की पढ़ाई की है तो पेरेंट्स अपने बच्चो पर इसी तरह की पढ़ाई करने का दबाव बनाते है जो की गलत है। हो सकता है आप दबाव में आकर इन विषयो को चुन ले जिनमे शायद आपकी रूचि न हो। परिणामस्वरूप आप आगे फ़ैल हो सकते है या आपका करियर चौपट हो सकता है। आपको किसी की देखादेखी करके सब्जेक्ट्स (दसवीं के बाद क्या कोर्स करे ?)का चुनाव नहीं करना चाहिए। आप सब्जेक्ट्स का चुनाव इस तरह से करे जिसमे आपकी रूचि हो। जिसमे आप करियर बनाना चाहते है वह सब्जेक्ट चुने व उसमे मेहनत करे।

10th पास करने के बाद सही कोर्स कैसे चुने ?

दसवीं पास करने के बाद कौनसा कोर्स चुने ? 10th के बाद क्या करे ?, 10th पास करने के बाद सही कोर्स कैसे चुने ?इस आर्टिकल का यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। अगर आपने इसे सही से समझ लिया तो आपको सब्जेक्ट का चुनाव करने में कोई समस्या नहीं आएगी। एक्चुअली ज्यादातर स्टूडेंट्स सब्जेक्ट्स का चुनाव परसेंटेज के आधार पर करते है जो की पुराने समय के अनुसार सही है। यह फार्मूला उस समय सही साबित भी होता था। अगर किसी स्टूडेंट्स की दसवीं में परसेंटेज 35 % से 50%  है तो वह आर्ट्स को चुनता है। और यदि 50 %से 65 % है तो वह कॉमर्स को चुनता है और यदि 60 %से ऊपर है तो वह साइंस को चुनता है। अधिकांश स्टूडेंट्स इसी तरह सब्जेक्ट का चुनाव करते आ रहे है और कर रहे है। कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है जिनकी परसेंटेज 70 % होती है लेकिन फिर भी आर्ट्स या कॉमर्स का चुनाव करते है।

मैं आपको अपने पर्सनल अनुभव व अपने आस पास के स्टूडेंट्स की स्थिति के आधार पर 10th के पास करने बाद सब्जेक्ट्स का चुनाव करना बता रहा हूँ। देखो सब्जेक्ट्स का चुनाव करते समय हमेशा ”अपनी रूचि” का ध्यान रखना चाहिए। आपको जिस विषय में रूचि है वही विषय आपको चुनना चाहिए। किसी के देखादेखी करके सब्जेक्ट्स का चुनाव नहीं करना चाहिए। आपको ये गलती कभी भी नहीं करनी है कि पडोसी या रिस्तेदार का लड़का या लड़की डॉक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई की कर रहा है इसीलिए मुझे भी यही ही पढ़ाई करनी है फिर चाहे आपका इंटरेस्ट इस पढ़ाई में न हो। आप बैंकिंग में जाना चाहते है लेकिन दबाव की वजह से इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे है। सब्जेक्ट्स के चुनाव में ऐसा नहीं होना चाहिए। दसवीं पास करने के बाद सब्जेक्ट्स का चुनाव करने में आप अपने मन को पूर्ण स्वतंत्र रखे। तभी आपका भविष्य उज्ज्वल बनेगा।

सब्जेक्ट्स चुनने से पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करे कि आपको भविष्य में क्या बनना है। फिर आपको उस रूचि के अनुसार अपने सब्जेक्ट का चुनाव करना हैं। जैसे आपको साइंस में रूचि है तो आप साइंस चुने। दूसरा आपको अपनी परसेंटेज को भी ध्यान में रखते हुए सब्जेक्ट का चुनाव करे। यदि आपकी परसेंटेज 50 % से कम है तो आपको आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करना चाहिए। यदि आपकी परसेंटेज 50 % से 65 % के बीच है तो आपको कॉमर्स चुनना चाहिए। यदि 65 % से ऊपर है तो आपको साइंस का चुनाव करना चाहिए।

इसके अलावा मै आपको एक चीज दुबारा बोलना चाहूँगा कि 10th के बाद सब्जेक्ट्स चुनने में अपनी रूचि को पहली प्राथमिकता दे। यहाँ आपके द्वारा चुना गया विषय आपको 12th में व आगे कॉलेज में भी पढ़ना होता है। इसलिए अपनी रूचि व परसेंटेज को ध्यान में रखकर विषय चुने। यदि आपकी परसेंटेज 55 % से कम है तो आपको आर्ट्स विषय का ही चुना करना चाहिए क्योकि साइंस थोड़ा कठिन विषय है।

10th के बाद क्या करे ? दशवीं पास करने के बाद कौनसा सब्जेक्ट चुने ?

दसवीं पास करने के बाद आप अपनी रूचि व परसेंटेज के अनुसार आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में से किसी भी एक विषय को चुनकर अपना करियर बना सकते है। इसके अलावा आप डिप्लोमा कोर्स जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक करके भी अपना करियर बना सकते है। 10th के बाद अपना फ्यूचर बनाने का आपके पास सुनहरा मौका होता है। बस आपको आवश्यकता होती है एक सही विषय चुनने की। आइये जानते है थोड़ा विस्तार से – 10th के बाद किस विषय में क्या करियर बना सकते है ?

1. आर्ट्स सब्जेक्ट्स चुनना

आर्ट्स सब्जेक्ट्स एक बहुत ही अच्छा व सरल विषय है। जिन स्टूडेंट्स की परसेंटेज 50 % से कम है वे स्टूडेंट्स इस विषय का चुनाव कर सकते है। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को लॉ, सिविल सर्विस , इकोनॉमिक्स , पॉलिटक्स में जाना हो , वे स्टूडेंट्स भी इस विषय का चुनाव कर सकते है।  आर्ट्स स्ट्रीम अधिकांश स्टूडेंट्स की पहली पसंद है। बहुत लोगो की यह गलतफहमी होती है की आर्ट्स में कोई स्कोप नहीं है जबकि सबसे ज्यादा स्कोप ही इसी विषय में है। आप यदि जल्दी सरकारी नौकरी चाहते है तब भी आप आर्ट्स सब्जेक्ट का चुनाव करे। इसके साथ आप आसानी से सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते है। आर्ट्स के स्वरा हमें बहुत सारे ऑब्जेक्ट्स पर ज्ञान मिलता है इसीलिए इसे ह्यूमन स्टडी भी कहा जाता है।

अधिकांश स्टूडेंट्स आर्ट्स विषय का चुनाव इसीलिए भी नहीं करते है कि उन्हें लगता है आर्ट्स वे स्टूडेंट्स लेते है जिनके 10th में कम मार्क्स आये हुए होते है। लेकिन आर्ट्स विषय लेने के बहुत फायदे होते है। आर्ट्स के अध्ययन से कॉम्पिटिशन की तैयारी करना आसान हो जाता है। यदि आप सिविल सर्विस में जाना चाहते है तो आपको आर्ट्स का चुनाव करना चाहिए।

आर्ट्स स्ट्रीम में सब्जेक्ट्स

आर्ट्स स्ट्रीम में बहुत सारे सब्जेक्ट्स आते है जिनमे से किसी भी विषय को चुनकर आप अपनी पढ़ाई कर सकते है। यदि आप इन सब्जेक्ट्स में अच्छी मेहनत करते है तो आपका इन सब्जेक्ट्स के द्वारा अच्छा करियर बन सकता है।

  1. भूगोल (Geography)
  2. राजनीतिक विज्ञान (Political science)
  3. अर्थशास्त्र (Economics)
  4. संस्कृत (Sanskrit)
  5. समाजशास्त्र (Sociology)
  6. मनोविज्ञान (Psychology)
  7. इतिहास (History)
  8. अंग्रेजी (English)
  9. दर्शनशास्त्र (Philosophy)
  10. ड्राइंग (Drawing)
  11. शारीरिक शिक्षा (Physical Education )

आर्ट्स स्ट्रीम में करियर ओप्शन्स

यदि आप अच्छे से मेहनत करते है तो आपके सामने आर्ट्स में बहुत स्कोप होता है। आर्ट्स के अध्ययन से टीचिंग, सिविल सर्विस,आर्मी, लॉयर, जज,सोशल सर्विस, इतिहासकार, पेंटर, मनोवैज्ञानिक, लेखक, फैशन  डिजाइनिंग ,ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री, इकोनॉमिस्ट, Geographer ,हेरिटेज मैनेजमेंट ,लाइब्रेरी मैनेजमेंट आदि किसी भी क्षेत्र  में अपना भविष्य बना सकते है।

2. कॉमर्स सब्जेक्ट का चुनाव करना

आर्ट्स के बाद सबसे ज्यादा लिया जाने वाला विषय कॉमर्स ही है। यह विषय उन स्टूडेंट्स को चुनना चाहिए जिनकी 10th में 55 % से ऊपर अंक हो। इसके अलावा उन स्टूडेंट्स को इस विषय पर अवश्य ध्यान देना चाहिए जिनकी एकाउंट्स, फाइनेंस,ट्रेडिंग में रूचि है। एकाउंट्स, फाइनेंस,ट्रेडिंग व बैंकिंग की रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह विषय बहुत ही अच्छा है। इस विषय में उनके लिए बहुत करियर ऑप्शन होता है। इसके अलावा यदि आप CA की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको इस विषय का चुनाव करना पड़ेगा।

  1. कॉमर्स स्ट्रीम में सब्जेक्ट्स
  2. एकाउंटेंसी(Accountancy)
  3. बिजनेस स्टडीज(Business Studies)
  4. इंग्लिश(English)
  5. इकोनॉमिक्स(Economics)
  6. मैथेमेटिक्स(Mathematics)

कॉमर्स स्ट्रीम में करियर ओप्शन्स

कॉमर्स में भी अच्छा स्कोप होता है।  इस फील्ड में अच्छी मेहनत करने वाले स्टूडेंस के लिए सुनहरा भविष्य बनाने के लिए अच्छा अवसर होता है। कॉमर्स स्ट्रीम में एकाउंट्स, बैंकिंग व फाइनेंस में जाने का अच्छा अवसर होता है। कॉमर्स स्ट्रीम में आप Entrepreneurship ,Forensic Accounting , Cost and Work Accountancy, Chartered Accountancy, Investment Banking, Banking, Company Secretaryship, Marketing, Market Research, Capital Marketing, Business Administration, Administration, Human Resource Management, Management, Insurance, Financial Analysis आदि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

3. साइंस का चुनाव करना

साइंस सब्जेक्ट, सभी पेरेंट्स व स्टूडेंट्स का ड्रीम होता है। यह थोड़ा कठिन विषय है। यदि आपकी 10th में 60 % है तो आप साइंस सब्जेक्ट्स ले सकते है। इसके अलावा यदि आप मेडिकल या इंजीनियरिंग में जाना चाहते है तो आप साइंस का चुनाव करे। यदि आपको मेडिकल डिपार्टमेंट में जाना है तो फिजिक्स , केमिस्ट्री के साथ में बायोलॉजी लेनी पड़ेगी। यदि इंजीनियरिंग में जाना है तो फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ में मैथ लेनी पड़ेगी। आप बायोटेक्नोलॉजी व कंप्यूटर साइंस का चुनाव भी कर सकते है। ये सब्जेक्ट्स मेहनत मांगती है इसीलिए यदि आप मेहनत कर सको तो ही इन सब्जेक्ट्स का चुनाव करे।

साइंस स्ट्रीम में सब्जेक्ट्स

  1. Physics
  2. Mathematics
  3. Chemistry
  4. Biology
  5. Computer Science / IT (Information Technology)
  6. Biotechnology

इसमें तीन ग्रुप होते है। Physics Chemistry Mathematics (PCM) , Physics Chemistry Biology (PCB),And General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology  इसमें General Group (PCMB) वाले स्टूडेंट Medical Field और Engineering Field दोनों फ़ील्ड में जा सकते है। साइंस लेने के बाद आप बीएससी, Msc phd net आदि कर सकते है।

साइंस स्ट्रीम में करियर ओप्शन्स

साइंस क्षेत्र में बड़ा व प्रोफेशनल स्कोप होता है इसलिए अधिकांश स्टूडेंट्स का सपना साइंस सब्जेक्ट लेना होता है। साइंस लेने के बाद आप मेडिकल फ़ील्ड जैसे – MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि में जा सकते है। आप PCM का चुनाव करके इंजीनियरिंग क्षेत्र में जा सकते है। इसके अलावा आप विज्ञान के टीचर भी बन सकते है। यहाँ से आप रिसर्च सेंटर में जा सकते है। यदि आपके पास रसायन विज्ञान का अच्छा ज्ञान है तो आप फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री , कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भी जा सकते है।  साइंस के स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारे स्कोप होते है।

4. 10th  के बाद प्रोफेशनल (डिप्लोमा) कोर्स चुनना

यदि आप 10th के बाद आर्ट्स कॉमर्स व साइंस को नहीं चुनते है तो आप प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते है जिनके माध्यम से आप अपना करियर बना सकते है। इसे Stream-independent कोर्स भी कहा जाता है। यह किसी particular stream के ऊपर निर्भर नहीं करता है। प्रोफेशनल कोर्स में आप आईटीआई ,पॉलिटेक्निक ,वोकेशनल कोर्स का चुनाव कर सकते है। इन कोर्स को करने से आपके सामने नौकरी के अवसर ज्यादा होते है। प्राइवेट सेक्टर में भी टेक्निकल स्टूडेंट्स की काफी डिमांड होती है।

दशवीं पास करने के बाद ITI करना

यह एक वोकेशन कोर्सेज है। 10th पास करने के बाद आप ITI में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। ITI की  full form – ‘Industrial Training Institute’ होती है। आईटीआई करके आप 10th के बाद जल्दी नौकरी लग सकते है।  इसके लिए अलग से vacancy भी निकली है। यह कोर्स मात्रा दो साल का होता है। आप कम पैसो में किसी भी ITI Institutes से यह कोर्स कर सकते है। हर जिले में ITI Institutes होते है। इन ITI Institutes में स्टूडेंट्स को  industrial training और Skill के बारे में सबसे ज्यादा सिखाया जाता है।  ITI में स्टूडेंट्स को बहुत सारे कोर्स प्रदान किये जाते हैं। जैसे कारपेंटर,फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग आदि

ITI के Courses

आप इनमे से किसी भी कोर्स को चुनकर आईटीआई कर सकते है। आप जिस कोर्स को चुनते है आपको उसी कोर्स के क्षेत्र में जॉब मिलती है। अतः अपनी रूचि व डिमांडिंग कोर्स का चुनाव करे।

  1. Draughtsman Civil
  2. Draughtsman Mechanical
  3. Electrician
  4. Electronics Mechanic
  5. Information Technology & Electronic System Maintenance
  6. Instrument Mechanic
  7. Machinist Grinder
  8. Mechanic Motor Vehicle
  9. Mechanic Ref. & Air conditioning
  10. Radio & TV Mechanic
  11. Radiology Te

दशवीं पास करने के बाद Polytechnic Courses करना

यदि आप 10th के बाद Polytechnic Course का चुनाव करते है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय है। पॉलिटेक्निक कोर्स एक प्रकार से टेक्निकल कोर्स होता हैं जो की स्टूडेंट्स को practical training प्रदान करते हैं और उनकी skills भी develop करते हैं। यह एक डिप्लोमा है। यह तीन साल का कोर्स होता है जिसे आप कम फीस में कर सकते है। इसे आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है। सरकारी कॉलेज से करने के लिए आपकी 10th में अच्छे मार्क्स होने चाहिए अन्यथा आप प्राइवेट कॉलेज का चुनाव कर सकते है। Polytechnic Courses में आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज व स्किल डेवेलोपमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। और आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज व स्किल के आधार पर ही आपको आगे नौकरी मिलती है। इस कोर्स को करने के बाद आप आधे इंजीनियर बन जाते है क्योकि इसमें इंजीनियर के ही चैप्टर पढाये जाते है। इसलिए  आप इस कोर्स को कम खर्चे में पढ़कर जल्दी से जॉब लग सकते है।

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में बहुत सारे क्षेत्र होते है आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र को चुनकर अपना पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते है

  1. Electrical Engineering
  2. Chemical Engineering
  3. Architectural Assistantship
  4. Paint Technology
  5. Civil Engineering
  6. Dairy Engineering
  7. Computer Science & Engineering
  8. Mechanical Engineering
  9. Instrumentation & Control
  10. Printing Technology
  11. Information Technology
  12. Interior Decoration & Design
  13. Hotel Management & Catering Service
  14. Textile Technology
  15. Glass and Ceramic Engineering
  16. Leather Technology
  17. Textile Chemistry
  18. Textile Design
  19. Agriculture Engineering
  20. Fashion Designing and Garment Technology
  21. Plastic & Mould Technology
  22. Avionics
  23. Home Science
  24. Commercial Practice
  25. Air Craft Maintenance
  26. Mass Communication
  27. Modern Office Management & Secretarial Practice
  28. Library and Information Science
  29. Material Management
  30. Pharmacy

10th पास करने के बाद वोकेशनल कोर्स करना

यह उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा कोर्स है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है या जो जल्दी से जॉब चाहता है। जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहते है। बहुत सारे ट्रेनिंग इंस्टीटूड पर इनकी क्लास होती है। वोकेशनल कोर्स  में health care, computer technology, office management और skill ट्रेड्स जैसे विषय आते है जिनमे से किसी को भी चुनकर आप अपना भविष्य बना सकते है।

भारत में ऐसे बहुत से career colleges, vocational school, ट्रेड स्कूल व community कॉलेज है जिनके द्वारा यह कोर्स कराया जाता है। इस प्रकार के कोर्स में स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग व स्किल डेवेलोप पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है ताकि वे अच्छी जॉब लग सके। इन इंस्टीटूड के द्वारा आपको skills सर्टिफिकेट्स भी दिए जाते है। ऐसे कुछ इंस्टीटूड आपका प्लेसमेंट भी कराते है। वोकेशनल कोर्स में बहुत  पोटेंशियल होता है जो आपको जॉब लगने में मदद करता है। इसके अंतर्गत आप इंटीरियर डिजाइनिंग, फायर एंड सेफ्टी, साइबर लॉज़, जेवेलरी डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग कुकिंग जैसे कोर्स चुन सकते है।

FAQ

Q: डिप्लोमा क्या होता है?
Ans.: डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म का कोर्स है जिसकी अवधि 1 से 2 वर्ष होती है। यह एक स्टूडेंट की क्षेत्र विशेष की ट्रेनिंग पर फोकस करता है।

Q: डिप्लोमा की डिग्री कौन देता है?
Ans.: इंस्टिट्यूट , यूनिवर्सिटी ,कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के द्वारा डिप्लोमा की डिग्री प्रदान की जाती है। इसमें उस इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी, कॉलेज का UGC या AICTE approved होना कोई जरुरी नहीं होता है।10th के बाद क्या करे

Q: 10th पास के लिए कौनसी सरकारी नौकरी हैं।
Ans.: इंडियन आर्मी, पुलिस कांस्टेबल, इंडियन रेलवे ,पोस्टल डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी में नौकरी ,फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, Ordnance फैक्ट्री में नौकरी, चपरासी जैसी नौकरी में अवसर देख सकते है।

Q: दसवीं के बाद करियर विकल्प कौन कौन से है ?
Ans.: दसवीं के बाद आप किसी अच्छे से कोचिंग सेंटर से कोचिंग करके इंडियन आर्मी, पुलिस कांस्टेबल, इंडियन रेलवे ,पोस्टल डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी में नौकरी ,फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, Ordnance फैक्ट्री में नौकरी, चपरासी जैसी नौकरियों की तैयारी कर सकते है।

Q: 10 वी कक्षा के बाद क्या करे ?
Ans.: 10 वी कक्षा के बाद आप साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स डिप्लोमा , आईटीआई , पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते है।

Read also 

  1. पढ़ाई कैसे करे ? (padhayi krne ka tarika) 12 best study tips in hindi
  2. पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र क्या है ? Study में मन लगाने के 21 अचूक टोटके

1 thought on “10th के बाद क्या करे ? दशवीं पास करने के बाद कौनसा सब्जेक्ट चुने ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *