Skip to content

65 Low investment Business ideas in hindi कम पूँजी में शुरू करे अपना बिज़नेस

Top 65 Business ideas in hindi

65 Low investment Business ideas in hindi . माय डिअर फ्रेंड्स आज मैं आपको कम लागत ( low investment business ideas in hindi ) में 65  Business ideas in hindi में बताऊँगा।  जिन्हे आप शुरू करके आप बेरोजगारी की लाइन से निकल सकते हो। वर्त्तमान समय में भारत में बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि हर व्यक्ति को रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है। आज हर कोई अपना बिज़नेस (smart business in hindi)  शुरू करना चाहता है। परन्तु नॉलेज की कमी के कारण लोग शुरु नहीं कर पाते है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपना बिज़नेस शुरू तो कर लेते है पर सक्सेसफुल बिज़नेस नहीं कर पाते है। ऐसा सही प्लानिंग नहीं होने के कारण होता है। बिज़नेस शुरू करने के लिए एक स्ट्रांग प्लान होना बहुत जरुरी होता है। बिज़नेस छोटा हो या बड़ा यदि अपने ने मार्केट की नॉलेज और सही से  प्लानिंग नहीं की तो आप कभी सफल नहीं हो सकते।

प्राइवेट सेक्टर में जॉब तो मिल जाती है। परन्तु काम बहुत ज्यादा और सैलरी कम मिलने के कारण लोग असंतोषजनक जीवन जी रहे है। ऐसे में घर चलाना बहुत मुश्किल होता है। दोस्तों पैसा सब कुछ तो नहीं है पर कम भी नहीं है। एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसा होना बहुत जरुरी होता है। बहुत से लोग बिज़नेस करने से भी डरते है। उन्हें लगता है कि स्मार्ट बिज़नेस क्या है , बिज़नेस शुरू कैसे करेंगे ? पैसा कहा से आएगा ?, धन्धा चलेगा या नहीं।  कही कर्ज़े में डूब ना जाये। ऐसे बहुत से सवाल होते है जो लोग बिज़नेस शुरू करना चाहते है। देखो मेरा पर्सनल ओपिनियन यह है कि यदि आप एक अच्छा मार्केट चुनते हो और एक अच्छी नॉलेज रखते हो तो आपको बिज़नेस शुरू करना चाहिए। शुरू शुर में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है पर अगर आप मार्केट में रुके हुए है तो एक दिन जरूर आपका बिज़नेस चलेगा।

एक दिन ,एक सप्ताह , एक महीने में कोई भी करोड़पति नहीं बनता है। इसलिए आपको सयम रखते हुए इन 65 Low investment Business ideas in hindi में से कोई भी एक फील्ड चुनकर अपना बिज़नेस शुरू करे। यदि आप पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करते है तो एक दिन जरुरी सफल बनोगे। देखो इन दुनिया में कोई भी चीज बिना मेहनत के नहीं मिलती है। आपको मेहनत करनी पड़ेगी।  चलिए बात करते है 65 Low investment Business ideas in hindi and small business ideas in hindi की।

Table of Contents

65 Low investment Business ideas in hindi-2021 में कम लागत में शुरू करे अपना बिज़नेस

1.किताबों की दुकान का Low investment Business ideas in hindi

आजकल ऑनलाइन क्लास का ट्रेंड चल रहा है। इसीलिए कुछ लोग सोचते है कि एक दिन किताबे बिकना बंद हो जाएगी। परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। जमाना कितना भी डिजिटल हो जाये पर किताबों की जगह कोई नहीं ले सकता है। आप किसी भी शहर में किसी कोचिंग सेंटर , स्कूल ,कॉलेज के आस पास में अपनी बुक्स की शॉप खोल सकते हो। इसे आप काम लागत में शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप किसी अच्छे बुक्स मार्केट में भी अपनी शॉप खोल सकते हो। लेकिन ऐसे मार्केट में कॉम्पीशन बहुत ज्यादा होता है।  लेकिन आप कुछ ऑफर देकर अपनी दुकान चला सकते है।

दोस्तों ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं हो सकता है। बुक्स की जरूरत हर किसी को होती है। आप अपनी शॉप पर सभी तरह की बुक्स रखे ताकि कोई भी ग्राहक खाली हाथ ना लोटे। दोस्तों में आपको एक बात बता दूँ , बुक्स पर बहुत ज्यादा मुनाफा मिलता है। मैं किसी समय किताबों की दुकान पर जॉब करता था।  इसीलिए ये सब में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। आपको यह बिज़नेस जरूर करना चाहिए। आपके इसके साथ में पुरानी किताबे ख़रीदे और बेचे। क्योकि ज्यादातर बुक्स सेलर यही फंडा अपनाते है अपनी बुक्स सेल्लिंग बढ़ाने के लिए।

2. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का स्मार्ट बिज़नेस 

यदि आप एक अच्छी कंप्यूटर नॉलेज रखते हो तो आप यह बिज़नेस कर सकते हो। आजकल आजकल हर बहुत सी चीजे डिजिटल होती जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा का भी ट्रेंड चल रहा है। इसीलिए आज हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहता है। आज हर students को कंप्यूटर नॉलेज की जरूरत है। इसीलिए आप किसी अच्छी जगह पर अपना कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोले। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आपको इसके लिए केवल एक रूम और कुछ कम्प्यूटर्स की जरूरत पड़ेगी।  इसके ली आप चार से पॉँच कंप्यूटर ले सकते है।  जब आपका इंस्टीटूड चलने लग जाये , तब आप इनकी संख्या बड़ा सकते है।

3. इवैंट मेनेजमेंट (Event Management small business ideas )

यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और यह बिज़नेस मुझे भी पसंद है। खासतौर पर इंडिया में यह बिज़नेस करना बहुत फायदेमंद है। क्योकि इण्डिया में फेस्टिवल होते रहते है। एक तो आजकल लोग इतने बिजी हो गए है कि उनके पास किसी भी फंक्शन को मैनेज करने के लिए समय नहीं है। आप इस अवसर में अपना भविष्य बना सकते है।  इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। आपको बस एक अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। आप बिल्कुल कम लागत में शादी-ब्याह, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी,एनिवर्सरी पार्टी, आदि ऐसे ही अनेक इवेंट मैनेजमेंट करके आप लाखो रुपये कमा सकते हो। जब आप यह बिज़नेस करते है तो इसमें दूसरे लोगो को भी रोजगार मिलेगा।

4. इलेक्ट्रॉनिक सामान की दूकान ( Electronic Shop small business ideas )

आजकल लोगो को डेकोरेशन बहुत अच्छा लगता है। इंडिया में आये दिन कोई न कोई फंक्शन या फेस्टिवल होता रहता है। ऐसे में लाइट का सामान भी भवन को डेकोरेट करने के लिए चाहिए। इसके अलावा लाइट के उपकरणों की भी मार्केट में  बहुत डिमांड होती है। गर्मी में कूलर पंखे, तथा सर्दी में हीटर , गीजर।  आदि उपकरणों की जरूरत पड़ती है। अतः आप कुछ पैसे खर्च करके इलेक्ट्रॉनिक सामान की दूकान खोल सकते है जिससे आप 50 हजार के लगभग कमा सकते है।

5. किराना की शॉप (Grocery Shop low investment business ideas ) 

यह एक कम पूँजी में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस से आप ज्यादा तो नहीं पर इतना कमा सकते हो जिससे आप अपने घर की जरूरतों को पूरा कर सकते हो। यदि मैन मार्केट में या किसी सुपर मार्केट में थोक विक्रेता के रूप में किराना की शॉप खोलते हो तो आप इस बिज़नेस से महीने के लाखो रूपये भी कमा सकते हो। और ऐसे बहुत से लोग है जो इस बिज़नेस से लाखो रूपये कमा रहे है। आप अपने आस पास या किसी दूसरी जगह पर यह शॉप डाल सकते हो जहाँ कोई और शॉप न हो।

यदि आप अपनी शॉप में घर की नियमित जरुरत का सारा सामान रखते है तो आपकी दुकान का चलना ज्यादा पॉसिबल हो जाता है। आप अपनी दुकान में इतना सामान रखे की कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौट पाए। क्योकि इस बिज़नेस में मार्जिन कम मिलता है। इसलिए आप अपनी दुकान में पर्याप्त सामान रखे।

6.कोचिंग इंस्टीट्यूट ( Small business ideas in hindi ) 

यदि आपको किसी विषय में रूचि है तो आप उस विषय की कोचिंग भी दे सकते है। या फिर आप एक कोचिंग सेंटर खोल के किसी ट्रैन्ड टीचर को कमीशन बेस पर रख सकते हो।  इसके लिए आपको एक बड़े रूम की जरूरत पड़ेगी ताकि 50 -60 विद्यार्थी एक साथ बैठ सके।  इसके अलावा आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है। आजकल ज्यादातर यह कर रहे है।  डिजिटल ज़माने को देखते हुए आज ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड भी चल रहा है।  यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जिसमे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। और मजे की बात यह इस बिज़नेस में , इसमें आपको न के बराबर इन्वेस्टमेंट करना होता है। बस आप में  एक अच्छा हुनर होना चाहिए।

7.फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस

यह कम लागत का एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। आप किसी ऐसी जगह पर अपनी फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग की शॉप खोले जहाँ से स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग सेंटर, या फिर किसी कोर्ट कचहरी, तहसील के आस पास अपनी शॉप खोले।  इस व्यवसाय में आप अपनी आजीविका पूर्ण करने के लायक पैसे कमा सकते है।

8. डांस क्लासेज का Low investment Business ideas in hindi

यदि अपने में डांस का हुनर है तो आप यह व्यवसाय कर सकते है।  आप किसी ट्रेनर को अपने पास रखकर के भी डांस सेंटर खोल सकते हो।  आजकल बच्चो में डांस का कीड़ा कुछ ज्यादा ही है।  इसीलिए हर पेरेंट्स अपने बच्चो को डांस सीखना चाहते है।  आप किसी अच्छी सिटी में या किसी कॉलोनी में यह बिज़नेस कर सकते है।  इस बिज़नेस में आपको फायदा ही फ़ायदा है।  इसमें एक तो आपको अच्छी आमदनी होगी और दूसरा आपका मनोरंजन भी होता रहेगा। यदि आपका कोई स्टूडेंट्स टेलीविज़न डांस शो में आता है तो आपका भी नाम होता है।

9.डी जे सेवा ( DJ service small village business ideas ) 

आज के समय में डी जे किसे पसंद नहीं है।  आज सभी लोग शादी ब्याह , बर्थडे , हर तरह के फंक्शन में डी जे बुक करते है।  इसके बिना  फंक्शन फीका फीका सा लगता है।  इसलिए सभी लोग अपने फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए डी जे बुक करते है।  आप इस बिज़नेस को शुरू करके अपनी आजीविका  का साधन बना सकते है।

10.रियल एस्टेट बिज़नेस ( Real Estate Business  )

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना एक बहुत अच्छी बात है। इसे आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस आप किसी भी जगह से शुरू सकते हो। बस आपका नेटवर्क और व्यवहार अच्छा होना चाहिए। जब भी कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना चाहता है तो वह किसी नजदीकी प्रॉपर्टी डीलर से ही संपर्क करता है। जिससे प्रॉपर्टी डीलर को कुछ % का मुनाफा हो जाता है। इसके लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत पड़ती है। जो आप किसी अच्छी जगह पर खोल सकते हो।

11.योगा क्लासेज का Low investment Business ideas in hindi

यह एक शहरी बिज़नेस है। इसे आप एक छोटी सी पूँजी के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको पूरा दिन नहीं देना होता है। आपको बस मॉर्निंग में लोगो को योग सीखना होगा। परन्तु आप यह व्यवसाय तब कर सकते है जब आपको योग आता हो। इस भागभरी जिंदगी में किसी को भी अपने शरीर को फिट रखने के लिए समय नहीं है। इसीलिए आप लोगो को डेली मॉर्निंग में एक से दो घंटे योग करा सकते है।

12. ब्रेकफास्ट शॉप ( breakfast shop Business ideas in hindi ) 

यह एक बहुत ही शानदार बिज़नेस है। इसके द्वारा आप 50 -60 हजार महीना कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक रोड के किनारे रेडी या दुकान के साथ कुछ बर्तनो की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आपको अच्छा ब्रेकफ़ास्ट तैयार करने वाले की भी जरूरत पड़ती है। इस बिज़नेस के माध्यम से आप बहुत कम लागत में पैसे वाले बन सकते हो। आजकल लोग अपने काम-धंधे में इतने बिजी हो गए है की उन्हें  घर पर नास्ता करने का समय नहीं मिल पाता है।  ऐसे में ज्यादातर ऑफिस या कॉलेज जाने वाले बहार ही नाश्ता करते है। आप यह बिज़नेस कर के अपना भविष्य बना सकते है।

13. पॉपकॉर्न बिज़नेस का Low investment Business ideas in hindi

पॉपकॉर्न हर उम्र के लोगो को पसंद होता है।  यह गांव व शहर दोनों जगह चलने वाला बिज़नेस है।  इसमें आप पॉपकॉर्न के छोटे छोटे पैकेट बना के रिटेल प्राइस में सेल कर सकते है। आप किसी बड़े शहर में मॉल के बाहर या सुपर मार्केट में स्टाल लगा सकते है। यह बिज़नेस आप 40 से 50  हजार में शुरू कर सकते है।

14. चिप्स मेकिंग का बिज़नेस

यह बिज़नेस भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में चलने वाला व्यवसाय है। आप रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड , स्कूल या कॉलेज के आस-पास चिप्स का व्यापार कर सकते है। इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

15. बेकरी की शॉप ( small business ideas in hindi ) 

यह एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।  इसमें मुनाफा भी बहुत है इसमें एक अच्छा इन्वेस्टमेंट करके आप 50 हजार के लगभग कमाई कर सकते हो। इसे आप दो तरह से शुरू कर सकते है। पहला आप सुपर मार्केट में शॉप लगा सकते है और दूसरा आप अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकते हो।  पर इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा पूँजी व ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है।

16. खिलौने की दुकान ( टॉय शॉप )

आप खिलोनो की दुकान से भी अपना व्यापार शुरू कर सकते है। छोटे बच्चो को खिलोने बहुत पसंद होते है। और वे अपने पेरेंट्स से खिलोनो की डिमांड भी करते है। बच्चो की खुशी के लिए पेरेंट्स महंगा से महंगा खिलौना भी खरीद लेते है। इसके साथ में आप टेडी बियर और गिफ्ट भी रख सकते है। यह बिज़नेस करना बिल्कुल आसान है।  इसके लिए आपको एक अच्छे मार्केट की जरूरत पड़ती है।

17. अगरबत्ती का बिज़नस का Low investment Business ideas in hindi

अगरबत्ती पूजा पाठ में बहुत काम आती है।  आप इसे बनाने का व्यवसाय कर सकते है।  और इसकी मार्केटिंग करके और रिटेल कर के अच्छा पैसा कमा सकते है।  मेरे आस पास में भी बहुत सी महिलाये ये अगरबत्ती बनाने का काम करती है।

18. फ्रूट की दुकान ( small business ideas in hindi ) 

आप फ्रूट मंडी में अपनी फ्रूट की दुकान लगाकर यह व्यवसाय कर सकते है। इसके अलावा आप किसी हाई प्रोफाइल कॉलोनी में भी स्टॉल लगा सकते है। फ्रूट्स सेहत के लिए फायदेमंद होते है। इसे आप 4000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते है।

19. नमकीन भुजिया बनाने का व्यवसाय

नमकीन भुजिया सभी लोगो को बहुत पसंद होता है। मार्केट में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है।  यह एक छोटा बिज़नेस है पर आप इसमें एक बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। हाल ही में सरकार ने इस तरह की दुकानों के लिए फ़ूड लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है। आप  60 हजार की लागत में यह काम शुरू कर सकते है।

20. स्वीट बॉक्स बनाने का बिज़नेस

मार्केट से जब भी हम कोई मिठाई लाते है तो दुकानदार उसे कागज के बॉक्स में पैक कर के देता है।  यह बॉक्स दुकानदार खुद नहीं बनता है।  आप 20000 की लागत में स्वीट बॉक्स बनाने का बिज़नेस कर सकते है। इसकी डिमांड होटल,रेस्टोरेंट में बहुत अधिक रहती है।  इसे महिला और पुरुष दोनों अपने घर पर कर सकते है। इसमें आपको बस गोंद और कागज की जरूरत पड़ती है। मेरे बहुत से जानकर यह बिज़नेस करते है।

21. टिफ़िन सर्विस का Low investment Business ideas in hindi

यह शहर में चलने वाला बिज़नेस है। बहुत से लोगो को खाना बनाने का समय नहीं मिलता है। ऐसे लोगो को टिफ़िन सर्विस की सहायता लेनी पड़ती है। शहर में रहने वाले स्टूडेंट्स और जॉब करने वालो को ज्यादातर समय नहीं मिल पाता है जिससे वे टिफ़िन सर्विस लेते है। आप इस तरह की सर्विस लगाकर अच्छा मनाफ़ा कमा सकते है। इसके लिए आपको अच्छा और टेस्टी खाना बनाना आना चाहिए। यह महिलाओ के लिए एक अच्छा बिज़नेस है।

22. बिंदी बनाने का  बिज़नेस

यह कम लागत में शुरू किया जाने वाला एक लघु उद्योग है जिसे महिलाये आसानी से कर सकती है। बिंदी के व्यवसाय को शुरू करने के लिए गोंद ,मखमल कपडा , विभिन्न प्रकार के पत्थर जैसे रूबी,सेफायेर ,क्रिस्टल,मोती आदि की आवश्यकता होगी। इस बिज़नेस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

23. कॉफ़ी शॉप का बिज़नेस

कॉफी किसे पसंद नहीं है। बहुत लोग अपना हैंगओवर दूर करने के लिए कॉफ़ी पीते है। आप एक अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कॉफ़ी का व्यवसाय कर सकते है। आपको कॉफ़ी शॉप किसी मॉल के पास लगनी चाहिए जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोगो का आवागमन हो। आपका कॉफ़ी शॉप साफ़ सुथरा और बैठने की उत्तम जगह होनी चाहिए।

24. मसाला उद्योग का बिज़नेस

यह बिज़नेस आप 20 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको मसाला पीसने वाली मशीने लगनी होगी। इसके लिए आप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से मशीन लगा सकते है। यह मशीन आप अपने घर में एक अलग रूम में भी लगा सकते है।  आप मसाले पैक करके मार्केट में मसाले के पैकेट सेल कर सकते है। आपको ऐसी मशीन लेनी है जो सभी प्रकार का मसाला पीस सके।

25. मोटर साइकिल रिपेयरिंग सेंटर

मोटर साइकिल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग लेकर अपना गेराज खोल सकते है।  इस व्यवसाय में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आपको यह सेंटर किसी ऐसी जगह खोले जहाँ अन्य कोई मोटर साइकिल रिपेयरिंग सेंटर नहीं हो। इसमें आपको ज्यादा कुछ पूँजी लगानी की जरूरत नहीं है। बस आपको बाइक रिपेयर करनी आनी चाहिए। बाद में जब आपका यह व्यवसाय अच्छे से चलने लगे तब आप इसे और बड़ा कर सकते है।

26. कागज के लिफाफे का बिज़नेस

सरकार ने पॉलीथिन पर बेन लगा रखा है। इसीलिए इसकी डिमांड अभी मार्केट में है।  यह एक बहुत ही छोटा बिज़नेस है जिसे घर की महिलाओ द्वारा शुरू किया जा सकता है।  इसमें मुनाफा कम मिलता है पर आजीविका चलाने के लिए अच्छा व्यवसाय है।

27. कारपेंटर का बिज़नेस

आजकल फैंसी टाइप से घर को सजाने के लिए लकड़ी के सामानो का बहुत यूज़ किया जाता है। जब भी घर में कुर्सी , मेज़ , टेबल दरवाजे , खिड़की , पलंग आदि बनवाने के लिए हम कारपेंटर के पास जाते है। आप लकड़ी का सामान बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अच्छा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

28. प्लम्बर का बिज़नेस (Low investment Business ideas in hindi)

इस व्यवसाय में आपको ज्यादा पूँजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपनी नॉलेज से पैसा कमाते है यदि आपको प्लम्बर का कम आता है। पानी का नल, वाशबेसिन ,आदि ठीक करने के लिए प्लम्बर की जरूरत पड़ती है।

29. हैंडी क्राफ्ट का बिज़नेस

यदि आपके हाथो में हुनर है तो आप हैंडी क्राफ्ट का बिज़नेस बिल्कुल कम पूँजी में शुरू कर सकते है। आप हैंडी क्राफ्ट  बिज़नेस में लकड़ी,पत्थर,शीशा,बांस आदि की वस्तुएं बना सकते है और यह लोगो पसंद पसंद भी बहुत आती है। आप इन वस्तुओ से  मूर्तियाँ,गुल्लक,टेबल टॉप,फ्लावर पॉट ,फोटो फ्रेम,टोकरी,पेंटिंग आदि बना सकते है। हैंडी क्राफ्टेड सामान बहुत महंगा होता है।  इसीलिए आप कम लगत में इस बिज़नेस से अधिक पैसा कमा सकते है। और सबसे खास बात इसमें आपको कॉम्पिटिशन कम देखने को मिलेगा।

30. ट्रेवल सर्विस का Low investment Business ideas in hindi

लोग कभी घूमना बंद नहीं कर सकते है। इमरजेंसी में यात्री को बस ही पकड़ना होता है।  इसीलिए आप एक ट्रेवल सर्विस का बिज़नेस कर सकते है। वैसे तो ट्रेवल सर्विस के लिए करोडो रुपये खर्च करने होते है पर आप अपने आस पास की होटलो से कोन्टक्ट करके अपना बिज़नेस चला सकते है।  इसके लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत पड़ेगी।

31. सिलाई और पीको सेंटर

यह महिलाओं के लिए एक अच्छा बिज़नेस है। आप सिलाई का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है इस काम में आपको ज्यादा पूँजी लगाने की भी जरूरत नहीं है।  आप यह काम अपने घर से भी कर सकते है। आप लोगो के लिए ड्रेस बना सकती है। इसके अलावा यदि आपको अच्छी नॉलेज है तो आप सिलाई पर महिलाओं को ट्रेनिंग भी दे सकते है। साथ में आप महिलाओं के कपड़ो का पिको भी कर सकते है।

32. कबाड़ का बिज़नेस

टेक्नोलॉजी और शॉपिंग के ज़माने में लोगो नए नए सामान खरीदने में दिलचस्प होता है। ऐसे में घरों  में कबाड़ वाला सामान अधिक हो जाता है जिसे लोग कबाड़ी को सस्ते दामों में बेच देते है। आप यह काम बहुत काम पूँजी में शुरू कर सकते है। इसके लिए आप अपने पास कुछ मजदुर रख सकते है। जो आपके बिज़नेस में ग्रोथ लाने के लिए काफी हेल्पफुल हो।

33. डेरी बूथ का बिज़नस (Low investment Business ideas in hindi)

यह एक अच्छा कम पूँजी में शुरू किया जाने वाला व्यवसाय है जिसे आप शहर व ग्रामीण दोनों जगह खोल सकते हो। दूध, दही, छाछ, घी आदि डेरी उत्पाद लोगो के घरों में डेली कम में आते है। खासकर जब त्यौहार का सीजन आता है तो दूध से बने प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप यह बिज़नेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

34.रेडीमेड कपड़ों का बिज़नेस

यह शहर और गांव दोनों जगह चलने वाला बिज़नेस है। आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए  4 से 5 लाख की जरूरत पड़ेगी।  इसके लिए आपको ऐसी इंडस्ट्री से संपर्क करना होगा जो काम दाम में अच्छी क्वालिटी वाले कपडे देते हो। लोगो को रेडीमेड कपडे ज्यादा पसंद होते है।  इसीलिए यह कभी न बंद होने वाला बिज़नेस है।  इसके लिए आपको एक अच्छी दुकान की जरूरत पड़ेगी।

35. जूते-चप्पल की दुकान

यह बिज़नेस आप 1 से 1 .5 लाख रुपये खर्च करके गांव या शहर में खोल सकते है।  यह एक सदाबहार बिज़नेस है। मार्किट में जूते चप्पल की डिमांड हमेशा रहती है।  शुरू में आप अपनी दुकान ज़माने के लिए ग्राहक को कुछ डिस्काउंट दे सकते है जिससे आपकी बिक्री बाद सके।

36. कैटरिंग बिज़नस (Low investment Business ideas in hindi)

यह एक बहुत ही शानदार बिज़नेस है। हमारी फॅमिली में भी ज्यादातर लोग यही बिज़नेस करते है। दोस्तों जब भी कोई फंक्शन होता है तो कैटरिंग की जरूरत पड़ती है। यह बिज़नेस आप न के बराबर इन्वेस्ट करके शुरू कर सकते है।  इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपके पास अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाने वाले की टीम होनी चाहिए। आपको अपना बिज़नेस बढ़ाने व अपनी मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने नाम से कार्ड बनवाना होगा , जिन्हे आप अपने क्लाइंट को दे सकते है ताकि वो आगे फ्यूचर में आसानी से सम्पर्क कर सके।

37. ग्राफ़िक डिजाईन

यदि आपको ग्राफिक डिजाईन का काम आता है तो आप यह काम भी शुरु कर सकते है ।  इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर और एक ऑफिस की जरूरत पड़ेगी। आप पोस्टर, चार्ट, लोगो आदि बनाकर पैसे कमा सकते है। मार्केट में इसकी डिमांड बहुत है और यह एक कभी न ख़त्म होने वाला बिज़नेस है।

38. पौधों का बिज़नेस (Low investment Business ideas in hindi)

यह एक अच्छा बिज़नेस हैं।  इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक भूभाग की जरूरत पड़ेगी। ताकि आप एक ही जगह बहुत सारे व अलग अलग पौधे लगा सको। आजकल लोगो को घरों में गमलो में पौधे लगाने का शोक है ताकि घर की शोभा बढ़ सके। और घर का वातारण ठीक रहे। आप इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

39. बिल्लियों को बेंचने का बिज़नेस

बड़े शहरो में लोगो को कुत्ते बिल्ली पालने का इंटरेस्ट होता है। आप अच्छी नस्ल की बिल्लियाँ पाल कर अधिक मुनाफा कमा सकते है। आप इन्हे ऑनलाइन सेल भी कर सकते है जिससे लोग आपसे जल्दी संपर्क करेंगे।

40. पशुओं के चारे का बिज़नस

यह एक कम पूँजी में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है।  जिसे आप आसानी से कर सकते है। आप अपने आस पास में पशुओं के चारे का बिज़नेस कर सकते है। इसमें आप मुर्गीओं का दाना ,मछली दाना, बिल्ली के लिए दाना,तथा गाय भैंसों के लिए पशु आहार रख सकते हैं। आप यह बिज़नेस उस जगह से शुरू करे जहाँ एनिमल फार्म बने हो।  और उनके मालिक से संपर्क करके उनसे डील कर सकते है।  इससे आपको बिज़नेस करने में आसानी होगी।

41. सीमेंट की ईंट बनाने का बिज़नेस

आजकल भवन निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है।  हर कोई अपने भवन में मजबूती चाहता है। आपने देखा देखा होगा शहरों में बनने वाली बड़ी बड़ी बिल्डिंग सीमेंट की ईंटो का ही इस्तेमाल करती है।  इससे कंस्ट्रक्शन निर्माण में मजबूती आती है। आप यह बिज़नेस किसी गांव के आस पास प्लांट डालकर कर शुरू कर सकते है। मार्केट मे सीमेंट की ईंटो की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। ऐसे में आप यह बिज़नेस करके अधिक मुनाफा कमा सकते है। और यह कभी न ठप पड़ने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नस में आपको  Fly Ash, सीमेंट, बालू , डस्ट और पानी की आवश्यकता पड़ेगी। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

42. गुड़ बनाने का बिज़नेस

यह कम पूँजी में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक से डेढ़ लाख रुपये की जरूरत पड़ती है।  इस बिज़नेस में बहुत अधिक स्कोप है।  इसे शुरू करके आप अधिक मुनाफा कमा सकते है। दोस्तों मार्केट में गुड़ की डिमांड हमेशा रहती है। इसके बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट भी है। आपको यह बिज़नेस शुरू करना करना चाहिए।

43. ऑनलाइन मार्केटिंग

आजकल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है। लोग डिजिटल दुनिया की तरफ अग्रसर है। आपने अपने फ्रेंड्स सर्किल में देखा होगा , कोई भी सामान खरीदना होगा तो ऑनलाइन चेक करते है और उसे खरीद लेते है।  आप भी अपने अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल कर सकते है। आपको ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मिल जायेंगे जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है। Social Media , E Commerce Website, Google Adword , indiamart , Flipkart , Amazon आदि ऐसे बहुत प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना सामान बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपने ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट भी दे सकते है।

44. मैट्रिमोनी वेबसाइट

आप एक मैट्रिमोनी वेबसाइट बना सकते है जिसके माध्यम से आप लोगो के लिए जीवनसाथी चुनने में मदद कर सकते है। आपकी वेबसाइट पर लोग मनपसंद का जीवनसाथी चुन सके , ऐसी आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी। इसके लिए आपका लोगों के साथ अच्छा कांटेक्ट होना चाहिए। और इस तरह आप अपनी वेबसाइट पर प्रोफाइल रेजिट्रेशन की फीस ले सकते है।

45.एफिलिएट मार्केटिंग

यह आज के जमाने का बहुत तेजी बढ़ता हुआ बिज़नेस है। हर कोई इसमें अपनी किस्मत आजमाना चाहता है लेकिन सही नॉलेज नहीं होने के कारण लोग इसमें असफल हो जाते है। यदि आप एक Youtuber और blogger है तो आप इस प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते है। इसमें आपको  Amazon ,Flipkart जैसी वेबसाइट पर लिस्ट किये प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है जिसके बदले कंपनी आपको इसका कुछ % देती है। अगर कोई व्यक्ति आपके दिए हुए लिंक से सामान खरीदता है तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से कुछ % बेनिफिट मिलता है। इस प्लेट फॉर्म से आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते है।  आज भी बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म से पैसा कमा रहे है।  इसमें आपको ज्यादा पूँजी लगानी भी नहीं पड़ती है।  इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

46. गूगल एडसेन्स से ऑनलाइन अर्निंग करना

गूगल एडसेन्स से भी आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है। इसके लिए आपको केवल वेबसाइट बनानी पड़ेगी। और अपनी वेबसाइट में अच्छी अच्छी पोस्ट डालनी होगी। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तब आप गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते है।  इससे आप लाखो रूपये कमा सकते है।  बस आपके पास अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

47. यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाना

आप अपने टैलेंट के हिसाब से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।  इसके लिए आपको अच्छे अच्छे वीडियोस शूट करने होने।  और बाद में अपना एक अच्छा सा युटुब पर चैनल बनाकर उसमे अपने वीडियो डाले। फिर अपने subcribers और व्यूज बढ़ने पर आप एडसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

48. दूसरों के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

दोस्तों  बहुत से ब्लॉगर ऐसे होते है जिनकी चार पांच वेबसाइट होती है।  उनके पास इन सब पर आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता है।  अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए दूसरे लोगो से संपर्क करते हैं जो अच्छे व क्वालिटी पूर्ण आर्टिकल लिखते हो। यदि आपमें लिखने की कला है तो आप दूसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते है। यदि आप अच्छे और क्वालिटी वाले आर्टिकल लिखते है तो आपको 200 से 300 रूपये पर आर्टिकल कमा सकते है।

49. ऑनलाइन फोटो बेंचकर पैसे कमायें

यदि आप फोटोग्राफी में रूचि रखते है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा या मोबाइल होना चाहिए। और आप अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करके Shutterstock ,istock photo ,Alamy जैसी अनेक वेबसाइट पर अपने फोटोज सेल कर सकते है।

50. टेक्निकल सपोर्ट का small business ideas in hindi

दोस्तों इंटरनेट का विस्तार इतना है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। इस दुनिया में डेली हजारो वेबसाइट व यूट्यूब चैनल बनते है और बिगड़ते है। ऐसे लोग तब किसी टेक्निकल सपोर्ट को ढूंढ़ते है। यदि आपको वेब प्रोग्रामिंग एंड डिजाइनिंग आती है तो आप दूसरों के लिए टेक्निकल सप्पोर्टर बन सकते हैं और उनके बिगड़े हुए काम को ठीक करके पैसे कमा सकते है।

51. जन औषधि केंद्र का Low investment Business ideas in hindi

यदि अपने B Pharma या D Pharma कर रखा है तो आप जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।  इसके लिए आपके के पास फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट तथा आधार व पैन कार्ड होना चाहिए। फिर आप ऑनलाइन जान औषधि केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई  कर सकते हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए आप सरकार से भी सहायता ले सकते है।

52. स्मार्ट गैजेट्स शॉप का small business ideas in hindi

यह एक कम पूँजी से शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है।  यह कभी बंद न होने वाला बिज़नेस है। आप स्मार्ट गैजेट्स शॉप का बिज़नेस कर सकते है मार्केट में इसकी काफी डिमांड भी है। आप अपनी दुकान में यूनिक सामान रखे। आप अपनी दुकान में Smart Door Alarm Lock, Smart Watch, Portable Mixer Juicer, Trimmer, Sun Glassess, Flame Lamp, Racing Car, Video Amplifier, Lighter, Magic Mug, Mini Sewing Machine, Dummy Security Camera, Slap Chop, Water Dispenser, Roti मेकर आदि सामान रख सकते है। और आप इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी सेल कर सकते है।

53. बेसन मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नस

मार्केट में बेसन की बहुत डिमांड रहती है।  यह एक अधिक पूँजी में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है।  इसके लिए आपको पूर्ण ट्रेनिंग व प्लांट की जरूरत पड़ेगी।  इसका कच्चा माल चना होता है जो आपको आसानी से मिल जायेगा। आप अपने हिसाब से मशीन लगा सकते है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपके पास 800 से 1000 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता पड़ेगी। जिस जगह पर आप यह बिज़नेस लगाना चाहते हो वहाँ पानी, बिजली की सुविधा होनी चाहिए।

54. फ्रेंचाइजी लेकर करें व्यवसाय

आप किसी भी पॉपुलर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस कर सकते है। बहुत से लोग फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करते है।   किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको उस कंपनी के नियम और शर्त मानने होते है।  और कुछ पैसे भी देने होते है।  उसके बाद आप अपने एरिया में बिज़नेस कर सकते है।  और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

55. कुकिंग क्लासेस का Low investment Business ideas in hindi

यदि आप एक अच्छे कूक है तो आप कुकिंग क्लासेस चला सकती है। बहुत सारे लोग है जिन्हे खाना बनाना नहीं आता है , अगर आता भी है तो वे टेस्टी खाना नहीं बना पाते है।  ऐसे में लोग गूगल पर खाना बनाने की विधि ढूंढ़ते है। यदि आपमें एक अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर है तो आप कुकिंग क्लासेस से अच्छा मुनाफा कमा सकती है।

56. चॉकलेट बनाने का small business ideas in hindi

यदि आपके पास चॉकलेट और चॉकलेट की अलग अलग चीजे बनाने का हुनर है तो आप यह व्यवसाय कर सकते है। लोगो को चॉकलेट और चॉकलेट से बनी चीजे बहुत पसंद आती है। अतः आप यह बिज़नेस कम पूँजी में शुरू कर सकते है।

57. डाटा एंट्रीका small business ideas in hindi

बहत सारी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ ऐसी है जो मार्केट में डाटा एंट्री की जॉब प्रोवाइड करती है। यह काम स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ के लिए बहुत  बेहतर है। इस काम से आप हजारो रुपये कमा सकते है। इसके करने के लिए आपको बस कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है।  इसमें आपको इन्वेस्टमेंट बिल्कुल भी नहीं करना होता है।

58. मछली पालन का Low investment Business ideas in hindi

यह बिज़नेस बिल्कुल फ्री है।  यह व्यवसाय प्रकृति की देंन है इसमें आपको कोई पूँजी नहीं लगानी है।  आपको बस समुद्र से मछली पकड़नी है और उसे पालना है।  जब ये बड़ी हो जाये तो आप इन्हे बेच के अच्छा पैसा कमा सकते है।

59. मास्क बनाने का बिज़नेस

जब से दुनिया में कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ है तब से यह बिज़नेस अस्तित्व में आया है। यह लॉकडाउन में चलने वाला एकदम सस्ता बिज़नेस है जिससे आप घर चलाने जितना मुनाफा कमा सकते है। यह व्यवसाय महिलाओं के लिए आय का एक अच्छा स्रोत है।

60. पैकेजिंग का बिजनेस

आपने कभी बाजार से कोई गिफ्ट ख़रीदा हो तो आपने गिफ्ट की पैकिंग की तरफ ध्यान दिया होगा, गिफ्ट की पैकिंग बहुत ही शानदार और लुभावनी देखी होगी।  यदि आपमें भी हाथ का हुनर है तो आप भी यह पैकिंग कर कर सकते है। और अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते है।  यह होम बेस्ड अच्छा व्यवसाय है।

61. पीपीई किट बनाने का बिज़नेस

आप  पीपीई किट बना कर मार्केट में सेल कर सकते है। यह कम पूँजी में शुरू किया जाने वाला व्यवसाय है। जब से देश में कोरोना महामारी ने अपना भयानक रूप दिखाया है तब से इस किट की डिमांड बढ़ गयी है।

62. मधुमक्खी पालन का बिज़नेस

यह गांव में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है। आप मधुमक्खी पालन से शहद का व्यापर कर सकते है। मार्केट में शहद की डिमांड हमेशा रहती है।  इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।  इसके लिए आपको ट्रेनिंग लेनी चाहिए।

63. दोने पत्तल बनाने का बिज़नेस

यह एक अच्छा घरेलु बिज़नेस है जिसे आप आपने घर से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की शुरुआत आप मात्र 30000 में कर सकते है।  और अपना फिनिश प्रोडक्ट्स किसी भी शहर या गांव में भी बेच सकते है।  पटल दोने की जरूरत हर जगह शादी ब्याह में पड़ती है।  अतः यह एक अच्छा बिज़नेस है।

64. दर्जी का काम करना

यदि आपको कपडा सिलना आता है तो आप यह काम शुरू कर सकते है। हाथ के हुनर का कोई सा भी व्यवसाय हो,वह कभी मंद ही हो सकता है। आजकल कपड़ो की सिलाई पर एक दर्जी 800 रुपये तक प्रति ड्रेस लेता है।  अतः आप यदि दिन की एक ड्रेस भी सिलते है तो आप पर डे 800 रूपये कमा सकते है।

65. होम पेंटर का small business ideas in hindi

इण्डिया में कोई भी फेस्टिवल, फंक्शन हो लोग आपने घरों को सुन्दर दिखाने के लिए घर की दीवारों पर पेंट कराते है। आप पेंटर का काम भी कर सकते है। इसमें भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

आशा करता हूँ आपको Low investment Business ideas in hindi ,small business ideas in hindi ,smart business ideas in hindi समझ में आया होगा। Low investment Business ideas in hindi से किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे। माय डिअर फ्रेंड्स कोई सा भी बिज़नेस करो उसमे रिस्क होता है पर यदि आपके पास अच्छी नॉलेज है तो यह रिस्क कम हो जाता है। ”गांव में कौनसा बिज़नेस शुरू करे” ये भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है। आप इनमे से कुछ बिज़नेस गांव में शुरू कर सकते है

FAQ

Q : भविष्य के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है ?

Ans : भविष्य के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस वही हो सकता है जिसकी मार्केट में डिमांड हो या भविष्य में उसके चलने की संभावना हो। पब्लिक सर्विस से सम्बंधित बिज़नेस ज्यादा स्थायी होते है।

Q : कम निवेश के साथ छोटा बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है ?

Ans : यदि आपके पास बिज़नेस करने के लिए पर्याप्त पूँजी नहीं है तब भी आप अपना व्यवसाय कर सकते है मैंने ऊपर ऐसे बहुत से business ideas in hindi में बताया है जिन्हे आप फॉलो करके बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Q : सबसे सफल छोटा बिज़नेस क्या हैं ?

Ans : सबसे सफल छोटा बिज़नेस वही होता है जिसे योजनाबद्ध तरीके से शुरू किया जाये। बिज़नेस कोई सा भी हो उसे योजनाबद्ध तरीके से शुरू करने की आवश्यकता होती है।

Q : कम खर्च में ऑनलाइन कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ?

Ans : ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है। आप ब्लॉगिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, ड्रॉपशिपिंग, रिक्रूटमेंट फर्म जैसे बिज़नेस कर सकते है

Q : पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है ?

Ans : किसी भी बिज़नेस से पैसा कमाया जा सकता है।  छोटे बिज़नेस से कम और बड़े बिज़नेस से ज्यादा पैसा कमाया जाता है। सब बिज़नेस

अपना अपना पोटेंशियल रखते है।

Q : शुरू करने के लिए सबसे आसान बिज़नेस क्या है ?

Ans : यदि आप बिज़नेस पहली बार शुरू करने जा रहे है तो आप ऐसे बिज़नेस करे जिनकी पब्लिक में डिमांड हो और अच्छे से ग्रोथ कर सके। क्योकि नए बिज़नेस में मार्केट बनाना बहुत कॉम्पिटिशन वाला काम होता है। आप आपने टैलेंट के हिसाब से बिज़नेस शुरू करे

Q : सबसे लाभकारी बिज़नेस क्या हैं ?

Ans : किसी भी बिज़नेस के लिए यह कहना मुश्किल होगा कि कोनसा बिज़नेस सबसे लाभकारी सिद्ध होगा। क्योकि यह बिज़नेस शुरू करने वाले पर निर्भर करता है कि वह किस तरह इस बिज़नेस को चलता है। कोई भी बिज़नेस योजनाबद्ध तरीके से शुरू करने व उस पर कुशलता से कार्य करने से लाभकारी बनता है।

Q : घर से शुरू किये जाने वाले कम निवेश के बिज़नेस क्या है ?

Ans : घर से शुरू किये जाने वाले बहुत सारे बिज़नेस है जिनकी चर्चा मैंने ऊपर की है।  यह निर्भर करता है कि आपमें कितना कौशल है। आप जिस कार्य में निपुण है उसी कार्य को करे क्योकि बिज़नेस कि सफलता आपके कौसल पर निर्भर करती है।

Q : कौन सा बिज़नेस सबसे सुरक्षित हैं ?

Ans : सबसे सुरक्षित बिज़नेस वही होता है जो सर्विस प्रदान करता हो और यह आपके दक्षता और निपुणता पर भी निर्भर करता है।

Q : कम पूंजी के साथ शुरू किया जाने वाला सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है ?

Ans : आप जिस बिज़नेस में रूचि रखते है और जिसमे आप निपुण भी हो आप उसी बिज़नेस की शुरुआत करे। जिस बिज़नेस में आपकी रूचि होती है आप उसी कार्य को पूरी लगता से करते है।

5 thoughts on “65 Low investment Business ideas in hindi कम पूँजी में शुरू करे अपना बिज़नेस”

  1. nice business ideas. start up krne ke liy yah ek achche ideas ki list hai jisme se koi bhi ideas chunkar business shuru kar skte hai .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *