Skip to content

Detergent Powder Making Business in hindi डिटर्जेंट पाउडर कैसे बनाये?

Detergent Powder Making Business in hindi

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Detergent Powder Making Business in hindi : वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर घरेलु साफ़-सफाई में और कपडे धोने में काम आता है। भारत में डिटर्जेंट का मार्केट अच्छा है परन्तु भारत में अन्य देशो के मुकाबले डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग कम किया जाता है। यदि आप बिज़नेस करने का प्लान बना रहे है या कोई बिज़नेस आइडियाज सर्च कर रहे है, तो Detergent Powder Making Business in hindi भी एक अच्छा आईडिया है। क्योकि इस बिज़नेस में भारत में प्रतिवर्ष लगभग 8-10 % वृद्धि हो रही है।

आजकल मार्केट में विभिन्न प्रकार के Detergent Powder देखने को मिलते है। इन सभी डिटर्जेंट पाउडर को बनाने की विधि अलग अलग होती है। विभिन्न विधि से विभिन्न डिटर्जेंट बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रॉ मटेरियल (row material) का उपयोग किया जाता है। यह कही न कही आप पर भी निर्भर करता है कि आप किस गुणवत्ता का डिटर्जेंट पाउडर बना रहे है। आज मैं आपको इस पोस्ट में अच्छी गुणवत्ता वाला डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि के बारे में बता रहा हूँ।

भारत में प्रति व्यक्ति डिटर्जेंट की खपत लगभग 2.9 kg प्रति वर्ष है। यह खपत समय के साथ बढ़ती जा रही है। क्युकी भारत एक घनी आबादी वाला देश है। इसीलिए इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। मार्केट में अलग अलग ब्रांड के डिटर्जेंट उच्च मूल्य पर बिक रहे है। अतः आप भी अपने नाम से ब्रांडेड डिटर्जेंट मार्केट में बेच सकते है। इस बिज़नेस में एक बार पकड़ बन जाने पर मुनाफा बहुत अधिक होगा।

शुरू में कुछ परेशानी आ सकती है। या मुनाफा होने में थोड़ा समय लग सकता है। दरअसल कोई भी बिज़नेस रातो-रात नहीं चलता है। बिज़नेस में मुनाफा कमाने के लिए थोड़ा धैर्य बनाये रखना होता है। आइये जानते है कि डिटर्जेंट पाउडर कैसे बनाये?(detergent powder kaise banaye ?), डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Detergent Powder Making Business in hindi

डिटर्जेंट पाउडर क्या है ?

डिटर्जेंट पाउडर एक प्रकार का क्लीनिंग एजेंट है, जो अधिकांशत कपड़ो की धुलाई में काम आता है। इसे वाशिंग पाउडर के नाम से भी जाना जाता है। यह कठोर पानी में भी अच्छी सफाई के लिए जाना जाता है। इसीलिए इसकी डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है। डिटर्जेंट का उपयोग  होटलों, हॉस्पिटल्स, बिल्डिंग,रेलवे कोच, वाहनों, आदि की सफाई में भी किया जाता है। अतः आप डिटर्जेंट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए डिटर्जेंट पाउडर या वाशिंग पाउडर बनाने का बिज़नेस कर सकते है।

डिटर्जेंट पाउडर की मार्किट में मांग

Detergent Powder एक FMCG प्रोडक्ट है, जिसकी डिमांड सालभर बनी रहती है। डिटर्जेंट पाउडर के विभिन्न उपयोग को देखते हुए इसकी मांग कभी कम नही होती है और आगे बढती ही जा रही है। अतः इस बिज़नेस में अच्छा स्कोप है। आप इस बिज़नेस में अच्छी गुणवत्ता का डिटर्जेंट बनाकर अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।

चूँकि भारत में अन्य देशों के मुकाबले डिटर्जेंट पाउडर का बहुत कम उपयोग किया जाता है। हमारे देश में प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति द्वारा औसतन  2.9 kg पाउडर उपयोग किया जाता है। जबकि अन्य देशो जैसे मलेशिया, फिलिपिन्स में प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति द्वारा औसतन 3.9 kg और अमेरिका में 10 kg डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग किया जाता है। लेकिन भारत में इसका उपयोग धीरे धीरे बढ़ रहा है। भारत में डिटर्जेंट पाउडर मैन्युफैक्चरिंग (detergent powder kaise banaye ?) में लगभग 9 % वृद्धि प्रतिवर्ष हो रही है।

भारत की कुल जनसँख्या का लगभग 70 % जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवास करती है। अतः ग्रामीण क्षेत्र में इस बिज़नेस के बढ़ने के सम्पूर्ण अवसर है। ग्रामीण लोग जागरूकता की कमी के कारण डिटर्जेंट का उपयोग कम करते है और साबुन का अधिक करते है। अतः ग्रामीण लोगो में जागरूकता बढ़ाकर भी इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए जगह का चुनाव करना

यदि आप डिटर्जेंट पाउडर का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है, तो आपको मैन्युफैक्चरिंग प्लांट डालने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट डालने के लिए आपको 1000 स्क्वायर फ़ीट जमीन की जरूरत पड़ती है। आप अपना प्लांट शहर से 10 km के दायरे में लगाए, जहाँ बिजली, पानी, सड़क आदि की अच्छी व्यवस्था हो।

आपको भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपना प्लांट लगाने की जरूरत नहीं है। आप शहर में अपना उत्पाद बेचे। यदि आप कोई जगह किराये पर ले रहे है, तो उसका एग्रीमेंट करवा ले ताकि बाद में कोई समस्या न हो। अपने बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव इस तरह से करे, जहाँ से आपको अपना उत्पाद लाने और ले जाने में परेशानी न हो। आपके उद्योग तक आवागमन की अच्छी सुविधा होनी चाहिए।

Detergent Powder Making Business के लिए आवश्यक मशीनरी 

Detergent Powder बनाने के लिए तीन प्रकार की मशीन की आवश्यकता पड़ती है। इन तीन तरह की मशीनों में मिक्सर मशीन, स्क्रेमिंग मशीन और सीलिंग मशीन शामिल है। इन मशीनों की सहायता से आप कम समय में अधिक उत्पाद का उत्पादन कर सकते है। आप इन मशीनों को ऑनलाइन भी खरीद सकते है। ये सभी मशीने आपको लगभग 4 लाख में मिल जाएगी। इसके अलावा आप अलग अलग सप्लायर से कोटेशन मंगाकर इनका तुलनात्मक विश्लेषण करने के बाद इन मशीनों का आर्डर किसी अच्छे सप्लायर को दे सकते है।

मिक्सर मशीन :- यह ग्लौबर साल्ट, सोडा ऐश, रंग आदि को मिलाने के काम में आता है। इस मशीन से आप इन सभी को अच्छे से मिक्स कर पते है।

स्क्रेमिंग मशीन :- इसकी सहयता से बने हुए डिटर्जेंट को और भी बारीक़ बनाया जाता है। डिटर्जेंट बनने के बाद वह थोड़ा lumps रूप में हो जाता है। अतः इस मशीन से आप उसे थोड़ा महीन कर सकते है।

सीलिंग मशीन :-  इसकी सहायता से डिटर्जेंट के पैकेट्स को सील किया जाता है।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल

Detergent Powder Making business के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी। जिन्हे आप मार्केट के भाव पर खरीद सकते है। मैं आपको यहाँ डिटर्जेंट बनाने के कच्चे माल के बारे में बता रहा हूँ, जिनका आप ऑनलाइन भी देख सकते है। डिटर्जेंट पाउडर को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियों की मात्रा और बाजार मूल्य निचे दिए गये है। Detergent Powder Making Business Hindi

  1. ट्राईसोडियम फॉस्फेट :- (रू 22 प्रति kg)
  2. ट्राईपोली फॉस्फेट :- (रू 76 प्रति kg)
  3. कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस :- (रू 100 प्रति kg)
  4. परफ्यूम और ब्राईटनर :- (रू 600 प्रति kg)
  5. एसिड स्लरी :- (रू 84/ L)
  6. सोडा ऐश :- (रू 22 प्रति kg)
  7. ग्लौबेर साल्ट: (रू 20 प्रति kg)
  8. रंग : (रू 5 प्रति kg)
  9. CBX :
  10. एओएस : (रू 42 प्रति kg)
  11. डोलोमाइट : (रू 2 प्रति kg)
  12. डी कोल: (रू 25 प्रति kg)

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। एक बार सभी मशीने इनस्टॉल करने के बाद आप इसे निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके डिटर्जेंट पाउडर बना सकते है। आइये जानते है :- डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया (डिटर्जेंट पाउडर कैसे बनाते है ?)

  1. सबसे पहले आप एसिड स्लरी लें और उसमे एओएस (AOS) डालें। अब इसके बाद इसमें डी-कोल डालन है। इसमें डी-कोल डालने की वजह से डिटर्जेंट के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है।
  2. अब इस मिक्सर में cbs x डाला जाता है। इन सभी को एक साथ एक कंटेनर में अच्छे से मिलाना होता है। इसमें cbs- x अच्छे से मिलना चाहिए।
  3. अब इन सभी पाउडर फॉर्म को मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन का प्रयोग करें। 50 kg डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आप इस मिक्सर में 35 kg ग्लौबेर साल्ट, 5 kg सोडा ऐश, 5 kg डोलोमाइट, ट्राई सोडियम फॉस्फेट, कलर साल्ट डालकर अच्छे से मिक्स करे। इस मिक्सर को डायरेक्ट और रिवर्स दोनों तरह से चलायें ताकि सभी पाउडर व केमिकल्स अच्छे से मिक्स हो जाये।
  4. इन सभी के अच्छे से मिक्स हो जाने पर आपको इसमें कलर साल्ट, व्हाइटनर और परफ्यूम डालना है। कलर साल्ट डालने से डिटर्जेंट का रंग आकर्षक और परफ्यूम से इसमें सुगंध आ जाती है।
  5. अब आपको इसी मशीन में पहले से बनाए गये एसिड स्लरी घोल को डालना है। इसी में सोडियम ट्राई पोली फॉस्फेट और कार्बोक्ज़ी मिथाइल सेल्युलोस भी मिक्स करना होता है।
  6. अब इन सभी रसायनो के अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इसे 12 घंटे के लिए सूखने को छोड़ देना है। जब यह पूरी तरह सूख जायेंगा तो यह मोटा ढेले (Lumps) जैसे हो जायेगा। इसे आप स्क्रीमिंग मशीन की सहयता से बारीक़ कर सकते है।
  7. इस तरह आपका डिटर्जेंट पाउडर बन कर तैयार हो जाता है। अब आप इसे सीलिंग मशीन की सहायता से छोटे छोटे पैकेट में पैक करके बाजार में बेच सकते है।

डिटर्जेंट पाउडर की पैकेजिंग

Detergent Powder बनने के बाद, अब इसके पैकिंग की बरी आती है। पैकेजिंग के लिए आप अपने ब्रांड का पैकेट इस्तेमाल करे तो अच्छा होगा। इसके अलावा आप किसी कंपनी की फ्रेन्चाइसी पर भी इसकी पैकिंग कर सकते है। जिस कंपनी की आपने फ्रेन्चाइसी ले रखी है, उस कम्पनी के ब्रांड का पैकेट इस्तेमाल करना है। अन्यथा आप आपने नाम के ब्रांड से भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है।

डिटर्जेंट की पैकिंग करने के लिए आपको मार्केट का जायजा लेना चाहिए। मार्केट में या आपने आस-पास पता करे कि लोग किस साइज के पैकेट ज्यादा खरीदते है। या पता करे कि अन्य कंपनी किस साइज में अपनी पैकिंग निकल रही है। फिर आप भी उस हिसाब से अपनी पैकिंग निकल सकते है। इसके अलावा आप आपने अनुसार 100 ग्राम, 500 ग्राम, 1.0 kg , 5.0 kg की पैकिंग भी निकल सकते है।

डिटर्जेंट की पैकिंग करने के लिए अच्छी गुणवत्ता की पॉलीथिन का प्रयोग करे, ताकि माल ढुलाई के वक्त पैकेट फटे नहीं। इसके अलावा आप आपने पैकेट को बाकि ब्रांड की तरह आकर्षक पैकेट बनाये। पैकेजिंग करने के लिए ‘सीलिंग मशीन’ का इस्तेमाल करें।  इस मशीन से पैकेट बहुत अच्छे से बनता है और देखने में आकर्षक भी लगता है।

Detergent Powder Making Business के लिए लागत

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ पूँजी लगानी पड़ेगी। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको मशीनों , रॉ मटेरियल, जमीन, एम्प्लाइज, ऑफिस आदि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए निर्भर करता है, आप यह बिज़नेस किस स्तर पर शुरू कर रहे है। छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रूपए की जरूरत पड़ेगी। इतने पैसे मे आप यह बिज़नेस घर पर खोल सकते है। बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 5 से 8 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है।

आपको 45,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की मशीन आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। यदि आप 45000 रूपए की रेंज की डिटर्जेंट मेकिंग मशीन लेते हैं, तो इससे आप डिटर्जेंट पाउडर बना तो लेंगे लेकिन पैकेजिंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी। यदि आप 75000 रुपये की मशीन लेते है तो आपको अलग से एक सीलिंग मशीन दी जाती है। यदि आप 3,00,000 रुपये की मशीन लेते है तो उसमे आपको पूरा सेट मिल जाता है।

बिज़नेस स्थापित करने के लिए कुल लागत कम से कम 5 लाख रूपए की आती है। यह लागत मशीन की कीमतों पर भी निर्भर करती है। अतः   जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा लागत और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम लागत की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा आपको बिल्डिंग,जमीन,बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे।

Detergent Powder Making Business की मार्केटिंग

अपने ब्रांड की मार्केटिंग करने के लिए आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह के मार्केट का उपयोग करे। आप अपने आस-पास की सभी दुकानों पर अपना सामान पहुँचाए और अपने प्रोडक्ट की कीमत शुरू में अन्य ब्रांड के मुकाबले थोड़ा कम रखे। ताकि आपका ब्रांड जल्दी लोकप्रिय हो सके। आप होलसेल के तहत बड़े दुकानदारों को भी डिटर्जेंट पाउडर बेचे। इसके अलावा आप अपने ब्रांड के प्रचार के लिये होर्डिंग का इस्तेमाल करे। ज्यादा सेल करने के लिए आप अपने ब्रांड के साथ में कुछ गिफ्ट या ऑफर भी दे।

Detergent Powder Making Business के लिए लाइसेंस

Detergent Powder बनाने के लिए अपने फर्म को LLP, OPC आदि के अंतर्गत पंजीकृत कराना पड़ता है। अपने फर्म का एक बैंक अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है।  इसके साथ पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ से भी ‘कंसेंट टू एस्टब्लिश’ और ‘कंसेंट टू ऑपरेट’ दोनों तरह के लाइसेंस प्राप्त करने की आवाश्यक्ता होती है। क्वालिटी कण्ट्रोल के लिए BIS रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। आपको अपने ब्रांड या ट्रेडमार्क का भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा आपको लोकल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस व फैक्ट्री लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है।

Detergent Powder Business के लिए लोन

यदि आप  Detergent Powder Making Business in hindi की शुरुआत घर से करते है, तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है। परन्तु बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको लोन लेना पड़ेगा। बिज़नेस करने के लिए  भारत सरकार की तरफ से “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है।  “मुद्रा लोन” लेने के लिए आपको अपने बिज़नेस का विवरण देना होगा। इसके अलावा आप बैंक से भी बिज़नेस लोन ले सकते है।

Detergent Powder Making Business में मुनाफा

डिटर्जेंट पाउडर में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसमें आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रूपए तक कमा सकते है। भारत में डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। अतः आप इस बिज़नेस से मोटा लगा कमा सकते है।

FAQ

Q : वाशिंग पाउडर घर पर कैसे बनाएं?
Ans : घर वाशिंग पाउडर बनाने के लिए आपको ट्राईसोडियम फॉस्फेट, ट्राईपोली फॉस्फेट, कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस, एसिड स्लरी, परफ्यूम और ब्राईटनर, सोडा ऐश, ग्लौबेर साल्ट, रंग, CBX, एओएस, डोलोमाइट, डी कोल, जैसे रसायनो की जरूरत पड़ेगी। फिर आपको इन सभी को मिक्स करना होगा। इन सभी को मिक्स करके आप घर पर वाशिंग पाउडर बना सकते है।

Q : डिटर्जेंट पाउडर का बिजनेस कैसे करें?
Ans : डिटर्जेंट पाउडर का बिज़नेस करने के लिए आपको प्लांट व ऑफिस बनाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको डिटर्जेंट बनाने वाली मशीन, डिटर्जेंट का रॉ मटेरियल, कर्मचारी, बिजली पानी आदि जीचों की जरूरत पड़ेगी। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बड़ी पूँजी की जरूरत पड़ेगी।

Q : डिटर्जेंट बनाने के लिए रॉ मटेरियल कहाँ से ख़रीदे ?
Ans : डिटर्जेंट बनाने के लिए रॉ मटेरियल ऑनलाइन खरीद सकते है। इसके अलावा आप लोकल मार्केट से भी इसका रॉ मटेरियल एक साथ थोक में खरीद सकते है। थोक में यह सस्ता पद जायेगा।

Read also 

  1. दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? 
  2. पेन बनाने का बिज़नेस कैसे करें ?
  3. दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
  4. अश्वगंधा की खेती से पैसे कमाए 
  5. चन्दन की खेती कैसे करे
  6. बछेंद्री पाल का जीवन परिचय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *