10th सभी स्टूडेंट्स को समान विषय पढ़ना होता है। 10th पास करने के बाद साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में से आपको कोई एक विषय चुनना होता है। जो विषय आप 10th में चुनते है वही विषय आपको 12th में पढ़ना होता है। 12th पास करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन तथा आगे की पढ़ाई के ऑप्शन होते है। 12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में सवाल होता है कि ”12th ke baad kya kare ?” ; ”12th बाद क्या करें ?” 12th के बाद करियर ऑप्शन , ऐसे बहुत से सवाल 12th पास करने वाले स्टूडेंट के मन में होता है।
आज हम इस लेख में इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले है कि 12th ke baad kya kare ? 12th के बाद करियर ऑप्शन। यदि आपने हाल ही में 12th पास किया है तो आपको यह लेख ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। 12th पास करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है। 12th पास करने के बाद आप अपने सब्जेक्ट्स तथा रूचि के अनुसार आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है। 12th पास करने के बाद आपको अपना अच्छा फ्यूचर बनाने के लिए पढ़ाई करनी होती है। इसीलिए सोच विचार करके अपना निर्णय ले।
कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिनके घर में कोई पढ़ा- लिखा नहीं होता है जिससे उन्हें अपने करियर के चुनाव में दिक्कत महसूस होती है। लेकिन जिनके घर में पढ़े लिखे होते है उन्हें अपने घर के लोगो से आगे के करियर के बारे में सलाह मिल जाती है। बिना सोचे समझे अपने करियर का चुनाव करने से आप अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकते है। इसीलिए आप ऐसा निर्णय न ले जिससे आपको पछताना पढ़े। 12th पास करने के बाद आप अपनी रूचि व सब्जेट के अनुसार पढ़ाई करे और अपना करियर बनाये। 12th पास करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन होते है। आइये जानते है 12th पास करने के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है।12th बाद क्या करें ?
12th के बाद करियर के लिए कोर्स चुनते समय कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए
12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में करियर को लेकर बहुत घबराहट होती है। 12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने बहुत सारे करियर के ऑप्शन होते है जिनमे से उन्हें कोई एक चुनना होता है। 12th पास करने के बाद आप जो भी कोर्स चुनते है उस कोर्स के फायदे व नुकसान और स्कोप देख लेना चाहिए। मैं आपको कोर्स चुनने के कुछ टिप्स बताता हूँ।
- सबसे पहले आप अपनी रूचि को ध्यान में रखे। जिस कोर्स में आपकी रूचि हो उसी कोर्स को सलेक्ट करे।
- दूसरी बात आप जो कोर्स करने जा रहे हो उसकी डिमांड कितनी है। आगे उसमे स्कोप क्या है , किस क्षेत्र में आप जॉब ले सकते है। क्या जो नौकरी आप प्राप्त करना चाहते है व नौकरी उस कोर्स को करने से मिल रही है।
- 12th पास करने के बाद आपके पास तरह तरह के विज्ञापन आते है। कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जो कैंपेन चलते है। आप इस तरह के किसी भी झांसे में न आएं। कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो आपको 1st ईयर में लालच देकर एडमिशन ले लेते है , पर बाद में फीस बढ़ा देते है। अतः अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करके ही कोर्स चुनें
- अपने दोस्तों या किसी अन्य छात्र कि देखा-देखि कर के विषय का चुनाव न करे। आप अपनी रूचि के अनुसार कोर्स चुने ना कि किसी की नकल करके।
- कॉलेज का चुनाव करते समय उस कॉलेज की प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर पता करे। जिसे कॉलेज से आप कोर्स करे उस कॉलेज की मान्यता, फैकल्टी का भी पता करे।
12th बाद क्या करें? 12वीं के बाद मैथ्स साइंस कॉमर्स आर्ट्स में करियर विकल्प
आप 11th और 12th में जो विषय पढ़ते है उसी के हिसाब से आपको आगे कॉलेज में अपना विषय चुनना होता है। साथ में आपके द्वारा चुने हुए सब्जेट्स के अनुसार ही आपको करियर बनाने का अवसर मिलता है। यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से है तो आगे आर्ट्स से ही पढ़ाई करनी चाहिए। उससे सम्बंधित क्षेत्र में ही करियर बनाने की कोशिश करे। यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से है तो आपको आगे कॉमर्स से ही पढ़ाई करनी चाहिए और उससे सम्बंधित करियर ऑप्शन चुने। यदि आप साइंस स्ट्रीम से है तो आपको साइंस से आगे कॉलेज में पढ़ाई करनी चाहिए। आइये जानते है 12th बाद क्या करें ?, साइंस, कॉमर्स ,आर्ट्स में क्या कर सकते है।
1. 12th आर्ट्स के बाद क्या करे ?
यदि अपने 12th आर्ट्स सब्जेट्स से पास किया है तो आपको आगे इसी सब्जेक्ट में पढ़ाई करनी चाहिए। इसमें आपको बहुत सारे करियर अवसर मिलते है। जिन्हे चुनकर आप अपना करियर बना सकते है। ज्यादातर स्टूडेंट्स के द्वारा आर्ट्स विषय को कम महत्व दिया जाता है जो कि सही नहीं है। सभी विषय अपनी अपनी जगह सही है। आर्ट्स आपको जल्दी करियर बनाने का मौका मिलता है। इसमें आप बेहद कम खर्चे में अपना करियर बना सकते है। यदि आपको जल्दी नौकरी चाहिए तो आर्ट्स सब्जेक्ट का चुनाव करके कॉम्पिटिशन की तैयारी करे। आइये जानते है आर्ट्स विषय से आप क्या क्या कर सकते है।12th बाद क्या करें ?
12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करना
12th आर्ट्स से पास करने के बाद आप जिस विषय में रूचि रखते है उस विषय से आप बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) कर सकते है। B.A . करने के बाद आप M.A अवश्य करे। इससे आपके सामने करियर बनाने के अवसर ज्यादा खुल जाते है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होने पर आपके पास सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आप प्राइवेट क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है। यदि आप एक अध्यापक बनना चाहते है तो आप बी.एड करके अध्यापक की तैयारी कर सकते है।
12th के बाद मॉस कम्युनिकेशन कोर्स करना
यदि आपकी रूचि पत्रकारिता के क्षेत्र में है या किसी सामाजिक मुद्दों पर आपको डिबेट(बहस) करना अच्चा लगता है तो आप किसी भी अच्छे कॉलेज से पत्रकारिता का कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है। जर्नलिस्ट कोर्स में अच्छा करियर ऑप्शन होता है। इससे करने के लिए आपमें बोलने की तेज कला होने चाहिए। पत्रकारिता की बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको कॉलेज में सिखायी जाती है। अतः आप किसी अच्छे कॉलेज से पत्रकारिता कोर्स करे।
12th के बाद लॉ ( LLB ) करना
अगर आप वकील बनना चाहते है या फिर आप अच्छा आर्ग्युमेंट कर सकते है ,तो आप 12th के बाद लॉ ( LLB ) करे। यह कोर्स तभी करे जब आपकी इसमें रूचि हो। इसमें आपको मेहनत करनी पड़ती है। और हमेशा कुछ न कुछ पढ़ते रहना होता है। यदि आपकी वकालत में रूचि है तो आप 12th के बाद लॉ ( LLB ) करे।
12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करना
यदि आपको लगता है कि आप मैनेजमेंट का कार्य अच्छे से कर सकते है तो आप 12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है। इसमें आपको सामाजिक प्रोग्राम मैनेज करने होते है जैसे शादी, पार्टी ,बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी , आदि छोटे बड़े प्रोग्राम मैनेज करने होते है। आप इस कोर्स को तभी करे जब आप किसी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है। इसमें आप अपना अच्छा करियर बना सकते है। यह कोर्स आप किसी भी संस्था से या कॉलेज से कर सकते है।
12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करना
अगर आप होटल के कार्यो में रूचि रखते है तो होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो आप यह कोर्स करके जल्दी जॉब लग सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
12th के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना
यदि आप किसी कारणवश 12th के बाद नहीं पढ़ना चाहते है तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। 12th पास से बहुत सारी सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलती है। आप ssc, पुलिस ,आर्मी , लाइनमैन , फायरमैन , जैसी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते है।
12th बाद टूरिज्म कोर्स करना
अगर आप घूमने में रूचि रखते है तो आप 12th पास करने के बाद टूरिज्म कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप टूरिस्ट गाइड भी बन सकते है। जिससे आप विदेशी लोगो को ट्रैवल करा कर पैसा कमा सकते है।
बेचलर ऑफ़ सोशल वर्क (bsw) करना
अगर आपको सोशल वर्क में रूचि है तो आप इसमें अपनी ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करके समाज सेवा कर सकते है। यह कोर्स आप बिल्कुल सस्ते में कर सकते है।
2. 12th कॉमर्स के छात्र क्या करें ?
वर्तमान समय में इस सब्जेक्ट की बहुत डिमांड है। जब से GST लागु हुआ है तब से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुले है। अतः कॉमर्स के छात्र 12th के बाद फाइनेंस, बैंकिंग और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है। आइये जानते है 12th कॉमर्स के छात्र क्या क्या कर सकते है ? 12th बाद क्या करें ?
12th पास करने के बाद बी.कॉम करना
यदि आप कॉमर्स की पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद बी.कॉम कर सकते है। यह कोर्स 3 साल का होता है जिसे आप किसी भी कॉलेज में अप्लाई करके कर सकते है। यदि आप इस कोर्स के साथ स्किल को बढ़ाने के लिए एडिशनल कोर्स करते है तो आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इस कोर्स के द्वारा आप अपनी एकाउंट्स और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी बढ़ा सकते है।
12th के बाद BBA करना
यदि आप प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो BBA एक अच्छा ऑप्शन है। 12th पास करने के बाद बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते है। यदि आप BBA कर लेते है तो इसके साथ आपको MBA भी करना चाहिए। यदि आप BBA के साथ में MBA कर लेते है तो सोने पे सुहागा वाली स्थिति होती है। आप किसी अच्छे कॉलेज से दोनों प्रोफेशनल कोर्स करे ताकि आपको अच्छे व जल्दी जॉब मिल सके। बड़ी कंपनियों के ऊँचे पदों पर MBA या BBA डिग्री होल्डर ही जॉब पाते है। किसी कंपनी के सीईओ जैसे पदों के लिए MBA की जरूरत पड़ती है। ये दोनों प्रोफेशनल कोर्स है पर MBA करना बहुत महंगा है।
12th के बाद चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कोर्स करना
चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कोर्स हर कॉमर्स स्टूडेंट्स के पहली पसंद होती है। यह एक प्रतिष्ठित कोर्स है जो की काफी महंगा है। यह कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए होता है। जब से देश में GST लागु हुआ है तब से CA के कार्यो में वृद्वि हुयी है। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। इस कोर्स को करने के लिए आपको अच्छी व लगन के साथ पढ़ाई और किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग की आवश्यकता होती है। इस कोर्स को करके आप CA के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है। एक CA को अच्छी सैलरी के साथ समाज में मन सम्मान भी खूब मिलता है।
12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ) कोर्स करना
यदि आप बड़ी बड़ी कंपनियों में सेक्रेटरी बनना चाहते है तो आप इस कोर्स का चुनाव कर सकते है। कॉमर्स के छात्रों के लिए कम्पनी सेक्रेटरी के रूप में अच्छा अवसर होता है।
12th के बाद बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज BMS करना
यह कोर्स 3 साल का होता है। कॉमर्स के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है। BMS कोर्स करने के बाद आप कई अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। जिन कॉलेज का प्लेसमेंट अच्छा होता है उस कॉलेज आप यह कोर्स करे ताकि आपका प्लेसमेंट हो जाये। इसमें कंपनी आपको hire करती है।
12th के बाद बैंकिंग एंड इन्सुरांस (BBI) करना
एक बैंक में जॉब पाने के लिए एक अच्छा कोर्स है। 12th पास करने के बाद आप Bachelor of commerce in banking and insurance कर सकते है जिसमे आपको बैंकिंग एंड इन्सुरांस से सम्बंधित विषय पढाये जाते है। इस कोर्स की सहायता से आप आसानी से जॉब हासिल कर सकते है।
3. 12th साइंस के बाद क्या करें ?
अधिकतर स्टूडेंट्स की पसंद साइंस लेना ही होता है। यह सब्जेक्ट थोड़ा कठिन होता है। इसे वही स्टूडेंट्स लेते है जिन्हे साइंस पढ़ने में रूचि हो या जिनके 10th में अच्छे मार्क्स आये हो। इस सब्जेक्ट में आपको मेहनत अधिक करनी होती है। साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते है। साइंस स्टूडेंट्स किसी भी क्षेत्र में जॉब ले सकता है। अगर आपने 12th साइंस से पास कर ली है तो आपके पास बहुत सारे कोर्स करने के लिए उपलब्ध होते है। साइंस से आप डॉक्टर, इंजीनियर बन सकते है। साइंस में 3 तरह से सब्जेक्ट का चुनाव होता है। 1. PCM 2. PCB 3. PCMB इन तीनो में अलग अलग स्कोप होता है। आइये जानते है आप साइंस लेकर क्या क्या कर सकते है ?, 12th बाद क्या करें ?( 12th साइंस के बाद क्या करें ?)
12th के बाद बी.टेक (B.Tech) करना
अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते है तो आप एंट्रेंस एग्जाम देकर इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन ले लेते है। 12th पास करने के बाद आप बी.टेक (B.Tech) करके सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है। 12th के बाद बी.टेक (B.Tech) करके आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते है। यह कोर्स 4 साल का होता है।
12th के बाद PMT पास कर M.B.B.S.करना
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको 12th बायोलॉजी से पास करनी होगी। इसके बाद आपको PMT (pre medical test ) पास करनी होती है। इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना थोड़ा कठिन होता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। PMT (pre medical test ) पास करने के बाद आप M.B.B.S. कर सकते है। यह M.B.B.S. कोर्स आप भारत के अलावा विदेशो से भी कर सकते है।
12th के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) करना
अपने 12th पास PCM या PCB किसी से भी की हो , आप साइंस से बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) कर सकते है। अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आप B.SC के साथ में M.Sc अवश्य करे। इससे आपकी साइंस की नॉलेज बढ़ती है। B.SC तथा M.Sc करने के बाद आप आगे पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारे जॉब के अवसर मिलते है।
12th के बाद NDA की तैयारी करना
12th साइंस से पास करने के बाद अगर आप देश सेवा में जाना चाहते है तो आप NDA (नेशनल डिफेंस एकैडमी ) की तैयारी करके नेवी,आर्मी , एयर फ़ोर्स में शामिल हो सकते है। इसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ खूब मान सम्मान भी मिलता है।
12th बाद एग्रीकल्चर कोर्स करना
अगर आपको खेती सम्बंधित चीजों में रूचि है तो आप एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते है। इस फील्ड में बहुत स्कोप देखने को मिलता है। इसमें आपको कॉम्पिटिशन भी काम मिलता है। भारत एक कृषि प्रधान देश है अतः आप कृषि कार्यो में अपना भविष्य बना सकते है। आप कृषि में एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर का कोर्स कर सकते है। जिससे आप फसल विशेषज्ञ, उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि, खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी, खाद्य शोधकर्ता,संयंत्र आनुवंशिकीविद्, मिट्टी सर्वेक्षक, फार्म प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंजीनियर , कृषि शोधकर्ता जैसे पदों के लिए कार्य कर सकते है। इन कोर्स को करने के लिए आपको साइंस पढ़ना होता है। साइंस के साथ में आपको एग्रीकल्चर विषय को भी चुनना होता है।
सरकारी नौकरी की तैयारी करना
अगर आप जल्दी जॉब लगना चाहते है तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते है। इसमें आपको एक फ़ायदा मिलता है ,आपके पास साइंस होने से आपकी साइंस नॉलेज अच्छी रहती है जिससे आप कोई भी एग्जाम आसानी से पास कर सकते है। अतः 12th बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना एक अच्छा अवसर है।
12th बाद क्या करें ? 12th पास करने के बाद क्या करें ? लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा। 12th के बाद कैसे सब्जेक्ट व कोर्स का चुनाव करना है। दोस्तों मै आपको अपना पर्सनल सुझाव देना चाहूँगा कि जब भी आप किसी कोर्स का चुनाव करे तब आप अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करे। किसी की देखा- देखी करके आपको कोर्स का चुनाव नहीं करना है। इसमें आपके भविष्य का सवाल होता है। यदि आप किसी की देखा- देखी करके कोर्स का चुनाव करते है तो आपका भविष्य ख़राब हो सकता है। इसलिए कोर्स का चुनाव करते समय अपनी रूचि को सर्वोपरि रखे। आशा करता हूँ आपको ”12th बाद क्या करें ?” लेख समझ में आ गया होगा। आपको इस लेख से सम्बंधित कोई समस्या या सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।
FAQ
Q: 12th पास करने के बाद क्या करे ?
Ans.: 12th पास करने के बाद आप अपनी रूचि व सब्जेक्ट के अनुसार कोर्स करे। आप 12th के बाद बैचलर कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। यदि आपको जल्दी सरकारी नौकरी चाहिए तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।
Q: 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें ?
Ans.: 12th आर्ट्स के बाद आप बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) , सरकारी नौकरी की तैयारी, मॉस कम्युनिकेशन कोर्स ,लॉ (LLB), इवेंट मैनेजमेंट कोर्स, होटल मैनेजमेंट कोर्स, टूरिज्म कोर्स, बेचलर ऑफ़ सोशल वर्क (bsw) , लैंग्वेज कोर्स आदि कोर्स कर सकते है। ये सभी कोर्स अपनी अपनी जगह सही है। आप अपने रूचि के अनुसार इनमे से कोई एक कोर्स चुने। और उसी में अपना करियर बनाये।
Q: 12th commerce के बाद क्या करे ?
Ans.: 12th commerce के बाद आप बी.कॉम, BBA ,चार्टेड अकाउंटेंट (CA) ,कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ),बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज BMS ,बैंकिंग एंड इन्सुरांस (BBI) , जैसे बैचलर व प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है।
Q: 12th बायोलॉजी के बाद क्या करे ?
Ans.: PMT पास कर M.B.B.S. ,बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) ,सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।
Q: डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद कौन कौन से है ?
Ans.: होटल मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, मल्टीमीडिया , टूरिज्म कोर्स ,इवेंट मैनेजमेंट ,मॉस कम्युनिकेशन आदि ये सभी डिप्लोमा कोर्स आप 12th बाद कर सकते है। ये सभी कम समय में जॉब दिलाने वाले कोर्स है।
Q: 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Ans.: सभी कोर्स अपनी अपनी जगह सही होते है। किसी भी विषय का अपनी जगह एक अलग महत्व होता है। कोई भी कोर्स कम महत्व वाला नहीं होता है।
Q: 12th के बाद करियर के अवसर क्या है ?
Ans.: 12th के बाद आप अपने सब्जेक्ट के क्षेत्र में जॉब सर्च कर सकते है। 12th पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। इसके अलावा आप डिप्लोमा कोर्स करके किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
Q: आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?
Ans.: वकील, फैशन डिज़ाइनर, शिक्षक, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, होटल मैनेजमेंट, जर्नलिस्ट्स, इवेंट मैनेजमेंट, Government job (सरकारी नौकरी) आदि जॉब आप 12th के बाद ले सकते है।
Q: 12th के बाद मैथ्स स्टूडेंट क्या करे?
Ans.: 12th के बाद मैथ्स स्टूडेंट B. Tech या B.E कोर्स कर सकते है जो कि सेमेस्टर वाइज 4 साल का होता है। इसके अलावा आप मैथ्स से B.SC तथा M.Sc भी कर सकते है। इन दोनों कोर्स को करने के बाद आप शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
Q: 12वीं के बाद करियर कैसे बनाएं?
Ans.: 12th साइंस से पास करने वाले स्टूडेंट के लिए करियर के बहुत सारे अवसर होते है। बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंजीनियरिंग, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। इसी तरह आर्ट्स से 12वीं करने वाले बिजनेस या होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रिटेलिंग, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते हैं। कॉमर्स से 12वीं करने वाले बैंकिंग, अकाउंटेंट, बिज़नेस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।
Q: साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है?
Ans.: साइंस में वैसे तो बहुत सारे जॉब के अवसर होते है। लेकिन आप साइंस से प्रोफेशनल कोर्स करे तो अच्छा होगा है। साइंस में शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, नेवी, डॉक्टर, केमिस्ट, साइंटिस्ट, फार्मासिस्ट आदि जॉब ले सकते
Read also
- 10th के बाद क्या करे ? दशवीं पास करने के बाद कौनसा सब्जेक्ट चुने ?
- बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? board exam preparation in hindi
- पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र क्या है ? Study में मन लगाने के 21 अचूक टोटके
- अपना टैलेंट कैसे दिखाए ? अपना हुनर दिखाने के टॉप 9 तरीके
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual provide in your guests? Is gonna be back ceaselessly in order to inspect new posts.
Nice Bro👍👍👍👍