Skip to content

Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

अपने Affiliate Marketing programme के बारे में सुना होगा। आजकल यह बहुत ही ट्रेंडिंग है। एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ?, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ? Affiliate Marketing kaise join kare , आपके इन सवालो का जवाब मैं इस लेख में देने वाला हूँ।

आपने कई लोगो को Online Earning करते हुए देखा होगा। एफिलिएट मार्केटिंग भी Online Earning करने का एक जरिया है। इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या youtube channel होना चाहिए। या फिर facebook page या instagram page होना चाहिए। जहां आपके अनगिनत followers हो।

Online Earning करने के लिए ज्यादातर ब्लॉगर Google adsense को महत्व देते है। लेकिन Google adsense से ज्यादा Earning Affiliate Marketing करके देता है। आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है। इंटरनेट से सबसे ज्यादा कमाई आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा ही कर सकते है।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चल रहा है। लोगो के पास इतना समय नहीं है कि वे बाहर जाकर शॉपिंग कर सके। इसलिए वे ऑनलाइन शॉपिंग में रूचि दिखते है। ऐसे में आप e-commerce site और personal blog बनाकर पैसे कमा सकते है। मैं आपको यहां ” Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाते है ?” के बारे में बता रहा हूँ।

Affiliate Marketing Kya Hai

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी company या organization के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। इसके बदले में वह company या organization आपको अच्छा – खासा पेमेंट करती है। आपका यह कमींशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट प्रमोट करते है।

यदि आप fashion and lifestyle categories से सम्बंधित प्रोडक्ट प्रमोट करते है, तो आपको ज्यादा कमीशन मिल जाता है। जबकि  electronic product पर थोड़ा कम कमीशन मिलता है। अलग अलग प्रोडक्ट का अलग अलग कमीशन होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास blog, Youtube Channel, Instagram Page, या fagebook Page होना चाहिए। एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपये कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 5000 page Views par day होने चाहिए। जबकि इंस्टाग्राम या फेसबुक page पर अधिक से अधिक Followers होने चाहिए।

Affiliate Marketing Programme क्या होता है ?

ऐसी बहुत सारी Affiliate Marketing कंपनी है, जो अपना Affiliate Marketing Programme चलाती है। ये कंपनी अपना प्रोडक्ट प्रमोट कराने के लिए या sell बढ़ाने के लिए ब्लॉगर या youtube channel owner से contact करती है। ये कंपनी प्रोडक्ट प्रमोट कराने के पैसे देती है।

Amazon, Flipkart, Hostgator, Bluehost, Godaddy, snapdeal, आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है जो अपना Affiliate Marketing Programme चलाती है। ये कंपनी अपने Affiliate Partners को अच्छा कमिशन pay करती है। आपको केवल इनका Affiliate Marketing Programme Join करना है और इनके Affiliate Link अपने ब्लॉग में लगाने है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

जब कोई company या organization अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन प्रमोट करना चाहती है, तो वह अपना खुद का Affiliate marketing Programme चलाती है। फिर वह कंपनी ऐसे Blogger या youtuber से संपर्क करती है, जिनके ब्लॉग या youtube channel पर अच्छा ट्रैफिक हो।

जब Blogger या youtuber Affiliate Marketing को join करता है, तो वह कंपनी ब्लॉगर को अपना एफिलिएट लिंक ब्लॉग में लगाने के लिए  देती है। फिर आप उस एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग में अलग अलग तरह से लगा सकते है। फिर जब कोई viewer उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो वह कंपनी उस ब्लॉगर को कमिशन देती है।

मान लीजिए कोई कंपनी मार्केट में नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है और इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लोगो के पास नही है। ऐसे में वह कंपनी  विज्ञापन पर खर्चा न करके अपने प्रोडक्ट पर कमीशन देती है। फिर वह कंपनी ब्लॉगर से संपर्क करके उनके अपना एफिलिएट लिंक देती है और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराती है।

आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड में है। इसलिए कम्पनियों ने पोस्टर या बैनर लगाना बंद कर दिया है। अब वे Affiliate Marketing Programme के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती है। इसके बदले में अपने पार्टनर्स को अच्छा खासा कमिशन देती है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ

यदि आप Affiliate Marketing se Online Earning karana चाहते है, तो आपको इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण नियमो को जान लेना बेहद जरुरी है। ताकि भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े। यहाँ आपको Affiliate Marketing से जुडी कुछ definition बताई जा रही है।

  1. Affiliates

Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी कंपनी के Affiliate program को join करके उस कंपनी के products को अपने blog या website पर promote करता है और पैसे कमाता है।

  1. Affiliate Marketplace

कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग categories में Affiliate Programs offer करती हैं। उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।

  1. Affiliate link

Affiliate programme join करने के बाद आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए एक link generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है। जब कोई यूजर आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमिशन मिल जाता है। Affiliate program वाली Companies इन links के द्वारा ही product sales को track करते है।

  1. Affiliate ID

यह एक unique ID होती है, जो Affiliate programme join करने पर आपको दी जाती है। प्रत्येक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जिसके द्वारा आप अपने Affiliate account को login कर सकते हैं। यह Sales में जानकारी जुटाने में help करती है।

  1. Link Clocking

Affiliate links लंबे होते है और दिखने में थोड़े अजीब लगते है। इसलिए इन्हें URL shortners द्वारा छोटा किया जाता है। इसे ही Link Clocking कहते हैं।

  1. Commission

जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई यूजर प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ हिस्सा आपको दिया जाता है। जो आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है। इसे ही Commission कहते है। यह Commission हर प्रोडक्ट का अलग अलग होता है। यह Commission sale का कुछ percent हो सकता है। या फिर पहले से निश्चित कोई राशि हो सकती है।

  1. Payment Mode

यह वह तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट में कमीशन प्राप्त करते है। प्रत्येक Affiliates अलग-अलग Payment modes offer करता हैं – जैसे cheque, wire transfer, PayPal आदि।

  1. Affiliate manager

कुछ Affiliate marketing programs में Affiliates की सहायता के लिए कुछ अनुभवी व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, इन्हें ही Affiliate manager कहा जाता है।

  1. Payment Threshold

Affilaite Marketing में affiliates को कमीशन तब ही मिलता है, जब वह minimum sale target को पूरा कर लेता है। इसके बाद ही वह कमीशन कमाने लायक बनता है। यही payment threshold कहलाती है। प्रत्येक Affilaite Marketing programme की payment threshold amount अलग-अलग होती है।

Affiliate Marketing join कैसे करें ?

आप गूगल पर Affiliate Marketing वाली Sites को search करके उन्हें join कर सकते है। Affiliate Marketing को join करने के लिए कुछ steps Follow करने होंगे, जिसके बाद आप आसानी से Online earning कर सकते है।

ऐसी बहुत सारी companies है जो अपना Affiliate programme देती है जैसे – Amazon, Flipkart, Godaddy, snapdeal आदि। मान लो आपको Amazon Affiliate programme को join करना है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको amazon affiliate site पर जाना है। फिर वहाँ आपको new account create करना होगा। New Account Sign Up करने के लिए आपसे कुछ चीजे पूछी जाती है जो इस प्रकार है।

  1. Name
  2. Address
  3. Email Id
  4. Mobile Number
  5. Pancard Detail
  6. Blog/Website Url
  7. Payment Details

जब आप ये सारी जानकारी ठीक से भरकर रजिस्टर कर लेते है, तब कंपनी आपका ब्लॉग Review करती है। blog review कुछ समय लगता है। सारी information ठीक होने पर व ब्लॉग का ट्राफिक अच्छा होने पर कंपनी आपको confirmation Email भेजती है।

फिर जब आप अपना affiliate Account login करेंगे, तब आपके सामने एक dashboard Open होगा। यहां से आप products select करके उसका affiliate link copy करके अपने ब्लॉग या फेसबुक पेज में लगा सकते है। फिर जब कोई इन लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उसका कमिशन मिल जाता है।

Affiliate Marketing Kaise kare ?

अब आप Affiliate Marketing के बारे में जान गए होंगे। Affiliate Marketing में प्रोडक्ट का विज्ञापन करके उन्हें अपने जरिए बेचना होता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Affiliate Marketing Kaise kare ? आपके द्वारा शेयर किया गया Affiliate Link ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे।

इसके लिए आपके पास एक प्लेटफॉर्म होना चाहिए और एक अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए। मैं आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

1. Blogging

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है। सबसे पहले आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाये और उसमे कम से कम 5000 page Views Per day होने चाहिए। तब ही आप अच्छा पैसे कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित affiliate program join कर सकते है।

फिर प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप किसी product ka review लिखकर भी उसे प्रमोट कर सकते है। लेकिन अपने ब्लॉग पर affiliate Link तब ही शेयर करे जब आपके पास अच्छा ट्रैफिक हो। कम ट्रैफिक होने पर कमाई नहीं होगी।

2. Youtube

ब्लॉग्गिंग के बाद Youtube channel दूसरा सबसे अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का। इंटरनेट तेजी से अपने पांव फैला रहा है। जब से market में Jio लॉन्च हुआ है तब से लोगो ने यूट्यूब वीडियो देखना शुरू कर दिया है। आज सबसे ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते है।

आप अपनी रूचि के अनुसार किसी एक विषय जैसे कॉमेडी, हेल्थ, बायोग्राफी, शिक्षा आदि पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। आपके द्वारा बनाई हुयी वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज होने चाहिए। ताकि आपके द्वारा प्रमोट किया जाने वाला प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके।

आप किसी product ka review लिखकर भी उसे प्रमोट कर सकते है और उस प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में दाल सकते है। जब कोई वह प्रोडक्ट आपके लिंक से खरीदेगा तो उसका कमिशन आपको मिल जायेगा।

3. Facebook Page

यदि आपका कोई फेसबुक पेज बना हुआ है और उस पेज पर आपके अच्छे खासे followers है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या यूट्यूब चैनल की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बिना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के भी Facebook Page से Online Earning कर सकते है।

4. Instagram

इंस्टाग्राम पर आपके जितने ज्यादा Followers होंगे, उतनी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा सकती है। यहां आप Reel बनाकर भी अपने follower बढ़ा सकते है। ज्यादा Followers होने पर आप Affiliate programme join करके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

हर youtuber व ब्लॉगर का पहला सवाल यही होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाए। Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye यह सवाल सबके मन में चलता रहता है। आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर affiliate मार्केटिंग से जुड़े हुए है और अच्छी इनकम कर रहे है।

अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing ही है। Affiliate marketing se paisa kamane के लिए आप कोई भी अच्छा सा प्रोडक्ट चुनकर एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते है। जो नए ब्लॉगर है, वे अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे Affiliate Programe join कर सकते है। क्यूंकि इनमे प्रोडक्ट्स का भंडार है।

आप जिस भी company ka Affiliate Programe join करना चाहते है, आपको उस कंपनी का एफिलिएट अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके बाद आपके blog ka review होता है। इसके बाद ही आप अपने ब्लॉग या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है।

फिर जब आपके ads से visitor द्वारा कोई सामान ख़रीदा जाता है, तब आपको इनकम होती है। Affiliate मार्केटिंग में ads पर क्लिक करने के पैसे नहीं मिलते है। इसमें प्रोडक्ट sell होने पर ही आपको कमिशन मिलता है। फिर यह कमिशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

आप गूगल पर ऐसी companies को सर्च कर सकते है, जो affiliate Programme Offer करती है। जैसे amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है जो affiliate Programme Offer करती है। आप इन companies के affiliate Programme को जॉइन कर सकते है।

affiliate Programme join करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप अपने Niche से सम्बंधित ही प्रोडक्ट का चुनाव करे। साथ ही किसी भी कंपनी का affiliate Programme join करने से पहले उस कंपनी की Terms and Conditions को जरूर पढ़ लेना चाहिए। कई companies के बहुत सारे Hidden Charges भी होते है।

क्या Google AdSense और Affiliate Ads दोनों का उपयोग एक साथ कर सकते है ?

यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है। अक्सर नए ब्लॉगर के मन में सवाल होता है कि क्या वह Google AdSense और Affiliate Ads का इस्तेमाल एक साथ कर सकता है। क्या इससे Google AdSense को किसी तरह का नुकसान पहुंचेगा। मैं आपको बता दूँ कि आप Google AdSense और Affiliate Ads दोनों इस्तेमाल एक साथ एक ही वेबसाइट में कर सकते है।

इससे गूगल को कोई नुकसान नहीं होगा। यह बिलकुल सुरक्षित है। google adsense ऐसे सभी affiliate व ads को allow करता है, जो उसकी policy के अंतर्गत आता है। इसमें आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि Google AdSense और Affiliate Ads दोनों एक ही जगह पर नहीं लगाना है। यह गूगल allow नहीं करता है।

Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

जब आप गूगल पर Best High Commission Affiliate Programmes search करते है, तो आपके सामने बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम ओपन होते है। ऐसे में आप उन एफिलिएट साइट की पालिसी पढ़कर join कर सकते है। यहाँ मैं आपको कुछ popular और best companies के बारे मे बताने वाला हूँ।

ध्यान रहे कि किसी भी affiliate program को join करने से पहले उस affiliate program से सम्बंधित सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर ले। यदि आप किसी company के affiliate marketing program के बारे में जानना चाहते है, तो उस कंपनी के नाम के आगे एफिलिएट लिखकर आप गूगल में सर्च कर सकते है। अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search results में show हो जायेगा।

some Best Affiliate Marketing Sites

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Bluehost
  4. Hostgator
  5. GoDaddy
  6. Hostinger
  7. Shopify
  8. SEMRUSH
  9. Sendinblue
  10. GetResponse
  11. HubSpot
  12. ClikBank
  13. eBay
  14. TripAdvisor
  15. Snapdeal

Google AdSense और Affiliate Ads से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  1. कभी भी Affiliate banner और Link का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के कंटेंट से ज्यादा नहीं करना चाहिए। अन्यथा आपका Adsense Account खतरे में आ सकता है।
  2. अपने ब्लॉग पर निश्चित संख्या में Ads लगाएं ताकि visitor को article पढ़ने में समस्या न आये।
  3. जब अपने ब्लॉग में Internal Linking करते है, तो उसको Dofollow करते है। लेकिन जब अपने ब्लॉग में Affiliate Link का इस्तेमाल करते तो उसे Nofollow कर दें, ताकि आपके SEO पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े।
  4. जब भी आप अपने ब्लॉग में Affiliate Ads लगाए, तो उन्हें कुछ AdSense के साथ Replace कर दें। इससे आपकी Sales बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।
  5. Affiliate ads और AdSense Ads के बीच में थोड़ी दुरी रखे। दोनों Ads एक दूसरे से touch नहीं करे, अन्यथा आपका गूगल अकाउंट ब्लॉक हो जायेगा।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। मैंने इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे ? ( Affiliate Marketing kaise kare ) , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?( Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ), एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? (Affiliate Marketing Kya Hai ? ) जैसी जानकारी शेयर की है। उम्मीद करता हूँ एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित सवालो के लिए आप कमेंट कर सकते है।

FAQ

Q :  एफिलिएट मार्केटिंग से कितने रुपये कमा सकते है ?
Ans :  एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई के बारे में यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्यूंकि यह आप पर करता निर्भर है कि आप कितने लोगो को सामान खरीदने के लिए आकर्षित करते है। फिर आपकी सेल्स के अनुसार ही आपको कमिशन मिलता है। यदि आपकी अच्छी सेल्स होती है, तो आप हजारो में अर्निंग कर सकते है। कई ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपये कमा रहे है।

Q :  क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई कोर्स करना पड़ता है ?
Ans :  जी नहीं, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई कोर्स नहीं करना पड़ता है। आपको केवल एफिलिएट मार्केटिंग की सही से जानकारी होनी चाहिए ,

Q :  क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?
Ans :  जी नहीं, आप फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। यह एक अच्छा स्रोत है।

Q :  क्या एक ही वेबसाइट पर google adsense व Affiliate Ads का इस्तेमाल किया जा सकता है ?
Ans :  जी हाँ, आप एक ही वेबसाइट पर google adsense व Affiliate Ads का इस्तेमाल कर सकते है। कई ब्लॉगर Affiliate Marketing से google Ads के मुकाबले अच्छी कमाई कर रहे है।

Q :  क्या एफिलिएट मार्केटिंग join करने के लिए पैसे देने पड़ते है ?
Ans :  जी नहीं, यह प्लेटफॉर्म बिलकुल फ्री है। इसे join करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होते है। एफिलिएट मार्केटिंग की सही से पूरी जानकारी होने पर आप फ्री में एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।

Read More

  1. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  2. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 2022
  3. ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
  4. जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करे ?
  5. Boring Life को Happy Life कैसे बनायें ?
  6. सुंदर पिचाई की जीवनी

2 thoughts on “Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *