Skip to content

Agarbatti Making Business अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें ?

Agarbatti Making Business

Agarbatti Making Business in Hindi अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें ? यदि आप कोई बिज़नेस  (Agarbatti banane ka vyapar kaise kare) करने की प्लानिंग कर रहे है या अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस (Agarbatti Making Business ) करने जा रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। इस बिज़नेस की शुरुआत आप लघु स्तर या बड़े स्तर दोनों तरह से कर सकते है। इस बिज़नेस में स्कोप बहुत है। मार्केट में अगरबत्ती की डिमांड हमेशा रहती है। फेस्टिवल के समय में अगरबत्ती की डिमांड बहुत अधिक होती है।

भारत एक धार्मिक देश है। यहाँ किसी न किसी धर्म का कोई न कोई फेस्टिवल होता रहता है। सभी धर्मो में अपने अपने ईष्ट या गॉड की पूजा के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल करते है। अतः भारत अगरबत्ती का सबसे बड़ा मार्केट है। इसके अलावा भारत के पडोसी देश व विदेशो में भी अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है। अगरबत्ती में सुगंध फैलाने के साथ साथ कीटाणुनाशक व एंटीसेप्टिक के गुण भरपूर मात्रा में होते है।

आज मैं आपके लिए “अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे” (Agarbatti Making Business in Hindi) की पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा। अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे ?, अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल कहाँ से मिलेगा, अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस में कितना खर्चा आएगा। इस बिज़नेस से कितना पैसा कमा सकते है। और अपने प्रोडक्ट को कहाँ कहाँ बेच सकते है। इन सब (Agarbatti banane ka vyapar kaise kare) की जानकारी मैं आपको हिंदी में इसी लेख में दूंगा। इसके लिए आपको यह बिज़नेस प्लान (Agarbatti Making Business in Hindi) अंत तक पढ़ना है।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे करें ? Agarbatti Making Business in hindi 

किसी भी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए (Agarbatti Making Business) सबसे पहले उसकी पूर्व प्लानिंग करना आवश्यक होता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको जोखिमों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह जोखिम से मुक्त है क्योकि भारत में इसका सबसे बड़ा मार्केट है। अब इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना आवशयक है।

सबसे पहले आप यह निश्चित करे कि आपको इस बिज़नेस की शुरुआत छोटे स्तर पर करनी है या बड़े स्तर पर। उसके बाद आप प्लानिंग करे कि आपको यह मशीन कहाँ लगानी है। किस जगह से आप अपने बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे है। उसके बाद अगरबत्ती का कच्चा माल कहाँ से लेना है और फिनिश प्रोडक्ट को कहाँ बेचना है। मुख्य बाजार आपसे कितनी दूर है। और आप कितना इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है। इन सब  (Agarbatti banane ka vyapar kaise kare) की पूर्व प्लानिंग करे।

अगरबत्ती बनाने के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ती है जिसे आप अपने नजदीकी मार्केट या ऑनलाइन माध्यम से पर खरीद सकते है। इसमें आपको कच्चे माल से एक मिश्रण तैयार करना होता है। यह मिश्रण आपको अपनी जरूरत या उत्पादन क्षमता के आधार पर बनाना होता है। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको निम्न कच्चे सामान की जरूरत पड़ती है।

  1. जिगात पाउडर
  2. चन्दन पाउडर
  3. रैपिंग पेपर
  4. सफ़ेद चिप्स पाउडर
  5. चारकोल डस्ट
  6. लकड़ी का बुरादा
  7. बांस स्टिक
  8. परफ्यूम आयल
  9. डाई एथिल थैलेट (डीईपी)
  10. पेपर बॉक्स
  11. कुप्पम डस्ट
  12. विभिन्न प्रकार के सुगन्धित तेल

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से ख़रीदे

अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल आपको मार्केट में मिल जायेगा। आप यह माल हॉल सेलर से ख़रीदे या फिर यह माल आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। आप जिस शहर में अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है उसी एरिया में अगरबत्ती के कच्चे माल की सप्लाई करने वाले हॉल सेलर का पता करे। इसके अलावा आप indiamart.com से भी ऑनलाइन कच्चा माल खरीद सकते है। इसके लिए आपको मार्केट में नहीं जाना पड़ेगा और आपका समय बच जायेगा।

Agarbatti Making Business शुरू करने के लिए जगह का चुनाव

यदि आप इस बिज़नेस की शुरुआत छोटे स्तर से करने जा रहे है तो आप इसे अपने घर से भी लघु उद्योग के रूप में शुरू कर सकते है। परन्तु यदि आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते है तो इसके लिए आपको 1200 squar फ़ीट जगह की जरूरत पड़ेगी। जिसमे आपको ऑफिस के साथ में मशीन लगाने के लिए बड़े बड़े रूम भी बनाने पड़ेंगे।

इसके अलावा आप मशीन लगाने से पहले बिजली पानी जैसे सुविधा का जायजा ले ले। मशीन ऐसी जगह लगाए जहाँ से आवागमन में व अपना उत्पाद ले जाने में आसानी हो। कोशिश करे कि आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस  (Agarbatti Making Business ) शहर के आस पास रहकर करे ताकि आपको अपना सामान बेचने में आसानी हो और माल ढुलाई के ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़े।

Agarbatti Making Business के लिए मशीनों का चुनाव

अगरबत्ती बिज़नेस को छोटे या बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको मशीनों की जरूरत पड़ेगी। अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन तीन प्रकार की होती है। 1.  मैनुअल(पेडल टाइप),  2. ऑटोमेटिक   3. हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन। इसके अलावा आप कच्चे माल को सूखाने के लिए मशीन व कच्चे माल को मिलाने के लिए भी अलग से मशीन ले सकते है। इससे आप कम समय में अधिक माल तैयार कर सकते है।

मैनुअल मशीन (पेडल टाइप) –  मैनुअल मशीन को ऑपरेट करना बहुत आसान होता है। यह सिंगल और डबल पैडल दोनों प्रकार की होती है। इस मशीन की कीमत लगभग 15 हजार के आस-पास होती है। इस मशीने में बिजली की जरूरत नहीं होती है। इसे पैर से पेडल मारकर चलाना होता है। इस मशीन के रख-रखाव में न के बराबर खर्चा अत है। इसे एक व्यक्ति आसानी से ऑपरेट कर सकता है। अगरबत्ती बनाने वाली मैनुअल मशीनों की सहायता से अच्छी गुणवता के साथ उत्पादन भी बेहतर किया जा सकता है।

ऑटोमेटिक या  स्वचालित मशीन – यदि आप बड़े स्तर यह बिज़नेस करने जा रहे है तो आपको ऑटोमेटिक मशीन जरूरत पड़ेगी ताकि अधिक उत्पादन किया जा सके। यह मशीन बिजली से चलती है। इसकी कार्य क्षमता अधिक होती है। इसे आसानी से चलाया जा सकता है। यह मशीन एक मिनट में लगभग 200 तक अगरबत्ती का उत्पादन कर सकती है। इस मशीन से आप अलग अलग प्रकार की अगरबत्ती बना सकते है।

हाई स्पीड मशीन इस मशीन की कार्य क्षमत बहुत अधिक होती है। इसमें सारा काम आटोमेटिक तरीके से होता है। यह पूरी तरह से स्वचालित मशीन होती है इसे चलाने के लिए आपको ज्यादा वर्कर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मशीन से कम समय में अधिक अगरबत्तियों का निर्माण किया जा सकता है। इस मशीन के माध्यम से एक मिनट में लगभग 450 तक अगरबत्ती स्टिक का उत्पादन किया जा सकता है। इस मशीन में अगरबत्ती की लम्बाई 8 से 12 इंच तक भी रख सकते है।

अगरबत्ती को सुखाने के लिए मशीन

जब अगरबत्ती मशीन से बनकर निकलती है तब इन्हे तुरंत सुखना भी जरुरी होता है, ताकि यह ख़राब न हो।  इसके लिए आप अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। मार्केट में विभिन्न तरह के मॉडल के साथ यह आसानी से मिल जाएगी। आप इस मशीन को लगाकर 8 घंटे में 150 kg अगरबत्ती को सुखा सकते है। यह मशीन लगभग 40 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाएगी। इससे आपका उत्पादन बढ़ेगा। इसके अलावा यदि आप छोटे स्टार पर अगरबत्ती का उत्पादन कर रहे है तो आप अगरबत्ती को पंखे के नीचे फैलाकर सुखा सकते है।

अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने वाली मशीन

फ़ास्ट तरीके से प्रोडक्शन करने के लिए अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री को जल्दी मिक्स करना होता है। इस मशीन से आप सुखी और गीली दोनों तरह के पाउडर का मिश्रण तैयार कर सकते है। मिश्रण बनाने के लिए आवश्यक सामग्री को इस मशीन में डाला जाता है और कुछ ही मिनटों में यह अगरबत्ती बनाने लायक मिश्रण तैयार कर देता है। यह मशीन मार्केट या ऑनलाइन लगभग 35 हजार तक मिल जाएगी। आप मशीनो के माध्यम से अपने अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस को बड़ा सकते है।

हाथ से अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया

हाथ से दो प्रकार की अगरबत्ती बनाई जाती है। 1. मसाला अगरबती  2.  सुगन्धित अगरबत्ती , दोनों प्रकार की अगरबत्ती हाथ से बनाई जा सकती है।

ये दोनों प्रकार की अगरबत्ती हाथ से बनाई जा सकती है। इन्हे बनाने के लिए किसी प्रकर की मशीन की आवश्यकता नहीं होती है। इसे बनाने के लिए अगरबत्ती का प्रीमिक्स पाउडर जो कि चारकोल पाउडर, लकड़ी का पाउडर और जिगात पाउडर का मिश्रण होता है। आप इन सभी को 2 kg की मात्रा में ले लें। फिर उसमे 1 से डेढ़ लिटर पानी मिलाकर इसे अच्छे से आते की तरह कड़े रूप में गुथ लें।

अब आपका यह गुथा हुआ मिश्रण अगरबत्ती बनाने के लिए तैयार है। इस गुथे हुए कच्ची सामग्रियों से 2 kg तक अगरबत्ती आसानी से प्राप्त कर सकते है। अब आप इसे बांस की पतली छड़ी के ऊपर चिपका दे। और हाथ से इसे रोल करे। उसके बाद इसको सुगन्धित तेल में डुबोकर कर सूखाने के लिए रख दे। सूखने के बाद आप इसे पैकिंग करना शुरू करे।

अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने की प्रक्रिया

अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। इसमें आप हाथ से तैयार अगरबत्ती को सुगन्धित तेल या इत्र में डुबो सकते है। आप यह तेल या इत्र मार्केट से खरीद सकते है। आप  Diethyl Phthalate (DEP) नामक इत्र का प्रयोग अगरबत्ती को सुगन्धित बनाने के लिए करे। इसे सुगन्धित बनाने के लिए 4  litter DEP और 1 litter परफ्यूम में अगरबत्ती को डुबोया जाता है। उसके बाद अगरबत्ती को सूखने के लिए रख दे। अब यह सूखने के बाद खुशबूदार अगरबत्ती बन जाती है।

अगरबत्ती को बनाने में रखने वाली सावधानी

अगरबत्ती को कभी भी धुप में नहीं सुखाना चाहिए। धुप में सूखने से इसकी खुशबू ख़त्म हो जाएगी। इसे हमेशा छाया में सुखाये या सुखाने वाली मशीन के माध्यम से इसे सुखायें। इसको सूखने के लिए इसे अलग अलग करके रखे, ताकि यह एक दूसरे से चिपके नहीं। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो गीली होने की वजह से इनके चिपकने की संभवना रहती है। और इस तरह इन पर लगा हुआ मसाला अलग हो सकता है।

अगरबत्ती की पैकिजिंग करना

अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाने के लिए अपनी पैकिंग को थोड़ा यूनिक बनाना पड़ेगा। इसके लिए आपको मार्केट का सर्वे करना है और देखना है कि  बाकि ब्रांड की अगरबत्तियों की पैकिंग कैसी है और उनमे कितनी अगरबत्ती है। यहाँ से आपको पैकिंग का अच्छा आईडिया मिल जायेगा। पैकिंग इस तरह से करनी है कि अगरबत्ती बॉक्स के अंदर टूटे नहीं या ख़राब न हो।

आप छोटे व बड़े दोनों प्रकार के पैकेट बनाये। यदि आपका बिज़नेस बड़ा है तो आप मशीन के द्वारा पैकिंग कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। यदि आपका व्यापार छोटा है तो आप हाथ से अगरबत्ती की गिनती करके पहले प्लास्टिक के पाउच में भरे। फिर  कंपनी का लोगो या नाम लगे हुए रंगीन प्लास्टिक या कार्डबोर्ड डब्बे में भरे।

Agarbatti Making Business के लिए रजिस्ट्रेशन

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ दस्तावेज़ो की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप अपने अपनी कंपनी का अच्छा सा नाम सोच कर के उसका रजिस्ट्रेशन करा ले। और बिज़नेस करने का लाईसेंस स्थानीय प्राधिकारी से ले। इसके लिए सबसे पीला आपको आवेदन करना पड़ेगा। फिर आप अपनी कंपनी के नाम से पैन कार्ड बनवाये, बैंक अकाउंट खोले। अपने बिज़नेस को SSI unite जरूर रजिस्टर करवाए।

इसके अलावा आप अपने VAT के लिए आवेदन करे। साथ ही आप अपने व्यापार का logo का भी पंजीकरण करवा ले ताकि आपके बिज़नेस  का एक ब्रांड बन जाये। यदि आप यह बिज़नेस बड़े स्तर पर कर रहे है तो विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से NOC भी प्राप्त कर ले। इसके अलावा आप  फैक्ट्री का लाईसेंस अवश्य प्राप्त कर ले।

Agarbatti Making Business की कुल लागत

इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए या घरेलु तरीके से शुरू करने के लिए आपको 20000  रूपए काफी है। इसमें आप हाथ से अगरबत्ती बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे है तो इसके लिए आपको कम से कम 6 लाख की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा इस बिज़नेस की कुल लगत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप इसे किस स्तर से शुरू करना चाह रहे है। किस तरह की मशीन लेते है। आप इस बिज़नेस को 20 हजार से 6 लाख रूपये तक शुरू कर सकते है।

अगरबत्ती कहाँ बेचे या अगरबत्ती की मार्केटिंग

आप अगरबत्ती को गांव की छोटी-बड़ी दुकानों, शहर की बड़ी बड़ी दुकानों ,हॉल सेलर को, स्टोर पर अपना माल बेच सकते है। आप अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दुकानों से कांटेक्ट करे। उन्हें समय पर माल दे। इसके अलावा आप अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान दे। और सेल्स बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त अगरबत्ती देते रहे।

आशा करता हूँ आपको अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे करे ? Agarbatti Making Business in Hindi समझ में आ गया होगा। इसे जानने के बाद आपको पता लग गया होगा कि इस बिज़नेस में कितना पोटेंशिअल है। यह बिज़नेस कम खर्च में अधिक मुनाफा देने वाला है। इस पोस्ट (Agarbatti banane ka vyapar kaise kare) से सम्बंधित सवालो के लिए कमेंट करे। और बताये , आपको यह बिज़नेस आइडियाज (Agarbatti Making Business in Hindi ) कैसा लगा।

FAQ

Q : सुगंधित अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है?
Ans : सुगंधित अगरबत्ती बनाने के लिए मसाले में 1/8 भाग चंदन का बुरादा मिलाना पड़ेगा। इसके अलावा Diethyl Phthalate (DEP) नामक इत्र का प्रयोग अगरबत्ती को सुगन्धित बनाने के लिए करे।

Q : अगरबत्ती बनाने का काम कैसे शुरू करें?
Ans : अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल और कुछ मशीनो कि जरूरत पड़ेगी। आप यह बिज़नेस अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है। यह कम आप 20000 रूपए में भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको हाथो से अगरबत्ती बनानी पड़ेगी।

Q : 1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans : लगभग 1500 रूपए

Q : अगरबत्ती बनाने की मशीन कितने रुपए की आती है?
Ans : अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 1.80 लाख रुपये तक होती है। इस मशीन से आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बना सकते हैं। छोटी मशीन 20 हजार रूपए तक आ जाती है।

Q : अगरबत्ती की तीलियों की लंबाई कितनी रखनी चाहिए?
Ans : अगरबत्ती की तीलियों की लंबाई लगभग 8 से 12 इंच होनी चाहिए।

Q : अगरबत्ती का व्यापार कौन कर सकता है ?
Ans : थोड़ा अनुभव होने के बाद महिला व पुरुष दोनों इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।

Read also 

  1. Ball Pen Making Business in Hindi पेन बनाने का बिज़नेस कैसे करें ?
  2. सिट्रिक एसिड क्या होता है ? इसके गुण,सूत्र,संरचना,उपयोग, तथा बनाने की विधि
  3. 10th के बाद क्या करे ? दशवीं पास करने के बाद कौनसा सब्जेक्ट चुने ?
  4. पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र क्या है ? Study में मन लगाने के 21 अचूक टोटके
  5. दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? Dairy Farming Business in Hindi
  6. पीटी उषा का जीवन परिचय-P T Usha Biography in hindi

2 thoughts on “Agarbatti Making Business अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें ?”

  1. Very efficiently written post. It will be valuable to anyone who utilizes it, including myself. Keep doing what you are doing – can’r wait to read more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *