Amazon se paise kaise kamaye : अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है। बहुत कम लोगो को पता है कि अमेज़न ऐप से पैसे कैसे कमाए ? अमेज़न से पैसे कमाने के तरीके कई है, जो मै आपको यहां बताने वाला हूँ। Amazon se paise kamana आसान है। आपको केवल इसकी अच्छी से जानकारी होनी चाहिए।
amazon से आप लाखो रुपये कमा सकते है। अमेज़न से पैसे कमाने में Amazon Affiliate Marketing बहुत पॉपुलर है। ज्यादातर लोग Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमा रहे है। यदि आप भी घर बैठे Amazon se paise kamana चाहते है, तो आपको यह पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
अमेज़न पर आप सामान खरीद सकते है और बेच सकते है। अमेज़न के पास अपना खुद का कोई ब्रांड नहीं है, बल्कि अमेज़न से जुड़े हुए लोग प्रोडक्ट बेचते है। यदि आप घर बैठे Amazon se paise kamana चाहते है, तो आप यह काम मोबाइल से भी कर सकते है। जब आपका काम चलने लग जाये, तब आप लैपटॉप से यह कार्य कर सकते है।
प्रतिदिन हजारो लोग अमेज़न से शॉपिंग करते है। ऐसे में आपके लिए Amazon se paise kamana एक अच्छा अवसर है। मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि अमेज़न ऐप से पैसे कैसे कमाए ? आइये जानते है Amazon se paise kaise kamaye ?
amazon क्या है ?
अमेज़न एक E-Commerce वेबसाइट है। जहां दुनिया भर के लोग शॉपिंग करते है। amazon दुनिया का सबसे बड़ा Shopping Plateform है। अमेज़न से लोग सामान खरीदते है और बेचते है। अमेज़न का खुद का कोई ब्रांड है नहीं है। यह केवल एक शॉपिंग साइट है। seller अमेज़न से जुड़कर अपना प्रोडक्ट sell करते है।
अमेज़न से आप घर बैठे सामान खरीद सकते है। आपके द्वारा आर्डर किया हुआ सामान आपके Home Door पर अमेज़न द्वारा हो जाता है। दुनिया में करोडो लोग अमेज़न से घर बैठे शॉपिंग करते है। साथ ही लाखो seller अमेज़न से जुड़कर अपना प्रोडक्ट बेच रहे है और अच्छा मुनाफा कमा रहे है।
Amazon se paise kaise kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 8 तरीके
अमेज़न ऐप से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यहां आप मल्टीपल तरीको से Online Earning कर सकते है। अमेज़न से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। अमेज़न अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, YouTubers पर निर्भर रहता है। Amazon se paise kamana बिल्कुल आसान है।
1. Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाना
Amazon से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है। आप अमेज़न के प्रोडक्ट शेयर करके 10 % से 20 % तक earning कर सकते है। आप website, Blog, Youtube channel, Facebook Page, Instagram पर amazon Affiliate Links share करके पैसे कमा सकते है।
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon के Affiliate Program को Join करना है। फिर आपको Affiliate Account बनाना है। फिर आप amazon ke Product को social Plateform व blog youtube channel पर शेयर कर सकते है।
जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई यूजर प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंटेज मिलता है। यह राशि 10 से 20 परसेंटेज या फिर पहले से तय कुछ रुपये हो सकते है। Amazon Affiliate Marketing से ज्वाइन करने से पहले आप इसकी पॉलिसी ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
वर्तमान में amazon 11 देशों में Affiliate Programme प्रदान करता है। आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से एक से अधिक देशों के लिए Amazon Affiliate program join कर सकते है। इसके लिए आपको Amazon Affiliate Program पर Registration करना पड़ेगा। यहां आपको हर प्रोडक्ट के लिए अलग से affiliate link मिलता है। फिर आप उसे अपने हिसाब से प्रमोट कर सकते है।
आप Amazon product का जितना अधिक प्रचार करेंगे, उतनी अच्छी आपकी कमाई होगी। जब आपके affiliate link से product sell होते है, तब आपका कमिशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए।
Affiliate Program Join करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले अपना Amazon Affiliate Marketing Account बनाये।
- फिर अपने Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट का चुनाव करें, जिसे आप प्रमोट करना चाहते है।
- इसके बाद Affiliate Link अपने सोशल मीडिया और अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर शेयर करना है।
- जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई सामान खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कमिशन मिलता है। आपके affiliate Link से जितने अधिक प्रोडक्ट बिकेंगे, उतनी अच्छी आपको कमाई होगी है।
2. Amazon Seller बनकर पैसे कमाना
आप Amazon Seller बनकर भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। यदि आपके पास कोई शॉप या शोरूम है, तो आप अमेज़न पर अपना सामान बेच सकते है। इसके लिए आपको Amazon Seller Programme ko join करना है। फिर आप अपने प्रोडक्ट का ऐड अमेज़न में दिखा सकते है।
अमेज़न पर खुदरा विक्रेता, गृहिणियों के बनाये प्रोडक्ट, छोटे उद्यमी और कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग और हस्तशिल्प आदि बेच सकता हैं। आप अपने हाथ से बने प्रोडक्ट भी अमेज़न पर sell कर सकते है। जैसे जो गृहिणिया कपड़े, खाद्य पदार्थ, पोशाक, गहने और अन्य वस्तुओं को बनाने में कुशल हैं,
वे सभी उद्यमी अपने सामान को ऑनलाइन अमेज़न पर sell कर सकते है। अमेज़न आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कुछ कमीशन लेता है। जबकि बाकि के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
3. Amazon Mechanical Turk से पैसे कमाना
Amazon Mechanical Turk Amazon की ही एक Freelancer वेबसाइट है। इसे MTurk के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको छोटे – बड़े बिज़नस के कुछ छोटे-छोटे काम मिलते हैं जिन्हे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है। MTurk में आप Online Survey, छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
इसमें डुप्लीकेट सामान का पता लगाना, उत्पाद की जानकारी इकट्ठा करना, Social Media par Video Banana, Social Media par pramotion करने और पुरानी पोस्टों को हटाने जैसे कार्य शामिल है। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो Amazon Mechanical Turk एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।
इसके अलावा amazon MTurk ऑडियो डाटा ट्रांसक्रिप्शन और डाटा विश्लेषण में भी मदद करता है, जबकि पहले ऐसा संभव नहीं था। यदि आपको इस कार्य में इंटरेस्ट है, तो amazon MTurk को join कर सकते है। इसमें कार्य करके आप पैसे कमा सकते है। यहां आपको अन्य फ्रीलांसिंग वेबसाइटों की तरह High Skill काम नहीं मिलता है बल्कि छोटे छोटे टास्क पुरे करने होते है।
4. Amazon Kindle से पैसे कमाना
Amazon Kindle एक Ebook Selling Plateform है। Ebook एक Book का एक Digital Form होता है, जिसे आप मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ सकते है। यदि आपको कहानी लिखने में रूचि है, या फिर आपको किसी टॉपिक पर बुक लिखनी है, तो आप Amazon Kindle ki help से यह बुक लिख सकते है। फिर आप इसे online publish कर सकते है।
Amazon Kindle से आप अपने लेखन के कार्य को विश्व स्तर पर लोगो के साथ में शेयर कर सकते है। Amazon Kindle Direct Publishing से आप एक ebook लिख सकते है और इसे 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं।
इसके बाद आपकी लिखी हुयी Ebook Amazon Kindle के माध्यम से 24 से 48 घंटों के अंदर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाती है। साथ ही आप अपने हिसाब से अपनी पुस्तक की कीमत भी तय कर सकते हैं। फिर Ebook sell होने पर आपके पैसे Paypal या bank account में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
अतः आप बुक्स की कुछ पॉपुलर category जैसे साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा, किशोर और युवा वयस्क आदि को Amazon Kindle ki help से पब्लिश कर सकते है।
5. Amazon Data Entry करके पैसे कमाना
हर कम्पनी में डाटा एंट्री का काम होता है। इसी प्रकार अमेज़न में भी डाटा एंट्री का काम होता है। Custom product के नाम से अमेज़न की एक केटेगरी है, जिसमे गहने, नाम वाले मग, मूर्तियां, पेंटिंग व चित्र, टी-शर्ट और अन्य परिधान व असंख्य अन्य प्रोडक्ट शामिल है।
सभी प्रोडक्ट पर खरीदार या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा जाता है, जिसे उपहार के रूप में प्रोडक्ट भेजा जाता है। इस तरह के काम के लिए Amazon Data Entry expert को hire करता है। यदि आप इस कार्य में निपुण है, आप Amazon Data Entry करके पैसे कमा सकते है।
यहां आपको अच्छे पैसे मिलते है। अमेज़न लाखो लोगो को रोजगार देता है। अतः आप भी अपने टैलेंट के हिसाब से अमेज़न से पैसे कमा सकते है।
6. Amazon Delivery कर पैसा कमाए
आप जो प्रोडक्ट ऑनलाइन आर्डर करते है, उसे डिलीवर करने के लिए डिलीवरी सिस्टम की जरूरत पड़ती है। Amazon अपना खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम चलाता है। इसके अलावा अमेज़न कुछ छोटी बड़ी लॉजिस्टिक्स और कुरियर कंपनियों के साथ में पार्टनरशिप करता है।
अमेज़न कम्पनी की कोशिश रहती है कि कम से कम समय में हर क्षेत्र में प्रोडक्ट की डिलीवरी हो। इसलिए कम्पनी ऐसे डीलर की तलाश में रहती है, जो अपने क्षेत्र में अमेज़न के प्रोडक्ट समय पर डिलीवर कर सके। यदि आप Amazon के डीलर बनना चाहते है, तो आप इसके लिए रेजिट्रेशन करा सकते है।
यदि आप डीलर बनने के योग्य नहीं है, तो आप डिलीवरी बॉय बनकर भी कार्य कर सकते है। डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपने पास के amazon Office में contact करना होगा। जहाँ से आप सारी डिटेल निकल सकते है।
जब भी कोई new product market में आता है तो उसके release होने से पहले ही online booking हो जाती है। भारत में 60% से भी अधिक shopping mobile से की जाती है। अतः आप Amazon product seller और Amazon Product Delivery कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
7. Amazon Virtual Assistant बनकर पैसे कमाना
छोटा बड़ा बिज़नेस करने वाले व्यापारी अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते हैं। वे इसके लिए amazon जैसी Ecommerce प्लेटफॉर्म का सहारा लेते है। ऐसे में वे व्यापारी Virtual Assistant को Hire करते है। कम्पनी amazon पर अपना product बेचने के लिए Amazon expert ki help लेती हैं।
यहां आप indirect रूप से अमेज़न के लिए कार्य करते है। आपको पैसे उन कंपनियों से मिलते है, जिनके प्रोडक्ट आप प्रमोट करते है। यहां आपको अमेज़न की तरफ से पैसे नहीं मिलते है। आप यहाँ अस्थाई रूप से जॉब करते है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अमेज़न कम्पनी से बात कर सकते है।
Amazon Virtual Assistant बनने के लिए आपके पास पूरी जानकारी होना आवश्यक है। जब आपके पास अमेज़न सिस्टम व उसकी पॉलिसी की पूर्ण जानकारी होगी तभी आप यह कार्य करने में सक्षम होंगे।
8. Amazon Influencer बनकर पैसे कमाए
Amazon Influencers एक तरह का affiliate programme है। यह amazon associate से अलग है। Amazon Influencers social media पर प्रोडक्ट को बढ़ावा देते हैं। यदि आपके पास एक अच्छा blog, website या social media account है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
जिस प्रकार Amazon Affiliate में Link के माध्यम से product को प्रमोट करना होता है। ठीक उसी तरह Amazon Influencer Program में लिंक को social media account या फिर वेबसाइट पर शेयर करना होता है। जब आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको इसका कमिशन मिल जाता है।
हालाँकि आप Amazon Affiliate की तुलना में Amazon Influencer से दुगनी कमाई कर सकते है। लेकिन Amazon Influencer Program को join करने से पहले आपके पास एक Social Media account, blog या YouTube channel होना चाहिए। इन प्लेटफॉर्म पर आपके Viewers या Followers अधिक होने चाहिए।
यह लेख Amazon se paise kamana : अमेज़न ऐप से पैसे कैसे कमाए ? के बारे में था। आशा करता हूँ आपको Amazon se paise kaise kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 8 तरीके पसंद आये होंगे। Amazon se paise kamana बिल्कुल आसान है। आपको इसकी सही से जानकारी होनी चाहिए है। अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग है। अमेज़न से पैसे कैसे कमाए ? लेख सम्बंधित सवालों के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख सकते है।
FAQ
Q : अमेज़न से पैसे कैसे कमाए ?
Ans : अमेज़न से पैसे कमाने के लिए आपको amazon affiliate programme को join करना होगा। फिर आपको affiliate Link अपने Social media या blog पर शेयर करने है। जब आपके लिंक से प्रोडक्ट sell होंगे तब आपको अपना कमिशन मिल जायेगा।
Q : घर बैठे अमेज़न से कितने रुपये कमा सकते है ?
Ans : आप अमेज़न से कम से कम 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है यदि आपके पास अच्छे फोल्लोवेर्स है। आपकी कमाई आपके द्वारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट लिंक पर निर्भर करती है। जितने लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे, उतनी अच्छी आपकी कमाई होगी।
Read More
- Rummy gold app se paise kaise kamaye in hindi
- चन्दन की खेती कैसे करे
- facebook se paise kamana in hindi 2022
- Hand Wash Making Business in Hindi
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
Great👍👍