Blogging Se Paise Kamana : आप घर बैठे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास ब्लॉग्गिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। कई ब्लॉगर गूगल से अच्छा पैसा कमा रहे है। इस लेख में आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके बताये जा रहे है। इन तरीको को फॉलो करने के बाद “ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ( Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) ” का जवाब मिल जायेगा।
यदि आप Blogging Se Paise Kamana चाहते है, तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना आसान तब ही है, जब आप पूरी लगन के साथ में मेहनत करते है। आधुनिक समय में बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है। ब्लॉग्गिंग शुरू करके आप अपनी आर्थिक तंगी को ख़त्म कर सकते है।
भारत में कई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करके हजारों – लाखों रूपए कमा रहे है। ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?, Blogging Se Paise Kamane Ka Tarika kya hai or Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2022 जैसे सवालो का जवाब आपको इस लेख में दिया जा रहे है। साथ ही Blogging Se Paise Kamana है तो आपको धैर्य रखना होगा। क्यूंकि इसमें समय लगता है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए। ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको थोड़ा पैसा भी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक domain व hosting लेनी पड़ती है। फिर आपको अपने ब्लॉग पर अच्छी अच्छी SEO Friendly Post लिखनी है और उन्हें google me rank करवाना है।
जब आपके ब्लॉग पर 2000 से ज्यादा page Views मिलने लग जाये तब आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Adsense के लिए अप्लाई करना होगा। आप एक ब्लॉग से Adsense, Affiliate Marketing, Freelancing Service आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सम्पूर्ण जानकारी के साथ में प्लानिंग की भी जरूरत होती है। ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। जो आपको यहां बताई जा रही है। आइये जानते है ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 , लेकिन इससे पहले हम जान लेते है ब्लॉग्गिंग क्या होती है ?
Blogging क्या होती है ?
यदि आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की सोच रहे है, तो आपका यह जान लेना अति आवश्यक है कि Blog और blogging में क्या अंतर है ? ब्लॉग एक तरह कि वेबसाइट ही होती है। जहां आप प्रतिदिन नई नई जानकारी शेयर करते है। जिन्हे आप गूगल पर देख सकते है और पढ़ सकते है।
जब आप गूगल या अन्य search engine पर कोई key word या सवाल सर्च करते है, तब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट खुलकर आती है। ये वेबसाइट ही ब्लॉग कहलाती है। जबकि ब्लॉग्गिंग का मतलब Blog पर नए नए आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना है। जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
घर बैठे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। यदि आपके अंदर लिखने की रूचि है, तो आप ब्लॉग्गिंग को करियर बना सकते है। हजारों लोगो ने ब्लॉग्गिंग को करियर बनाया है और पैसे कमा रहे है। आप भी किसी एक विषय पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है। आप जिस भी विषय पर ब्लॉग बनाये, उसमे आपकी पूर्ण रूचि होनी चाइये।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका : Blogging Se Paise Kamana
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। आप एक तय प्लान के मुताबिक ही ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है। इसके लिए कुछ नियम व शर्ते होती है, जिन्हे फॉलो करना जरुरी होता है। आइये जानते है – ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका – Blogging Se Paise Kamana
1. Niche का चुनाव करना
ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक विषय या Niche का चयन करना होगा। आपको जिस चीज में रूचि हो उसी में आप अपना ब्लॉग बनाये। जैसे मान लो आपको बायोग्राफी लिखने में रूचि है, तो आप बायोग्राफी से सम्बंधित ब्लॉग बना सकते है। इसमें आप कवि, लेखक, राजनेता, अभिनेता, अभिनेत्री, प्लेयर, सैनिक आदि की जीवनी लिख सकते हो।
इसके अलावा आप मूवी, गाने, न्यूज़, फैशन, हेल्थ, टेक्निकल सर्विस, शिक्षा आदि से सम्बंधित Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते है। इन Niche या विषय पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। साथ ही लिखने की कला भी होनी चाहिए। जल्दी सफल ब्लॉगर बनने के लिए इनमें से किसी एक Niche पर अपना ब्लॉग बनाये और उसी Niche पर अपना कार्य करे।
2. Domain का चयन करना
जब आप एक Niche का चयन कर लेते है, तब आपको उस Niche से सम्बंधित domain Name का चयन करना होता है। एक ब्लॉग बनाने के लिए domain Name बहुत जरुरी है। domain Name के बिना आप ब्लॉग नहीं बना सकते है। जिस तरह जन्म के बाद एक बच्चे का नामकरण जरुरी होता है। ठीक उसी तरह आपके ब्लॉग का नामकरण भी जरुरी होता है और इसी नाम से आपके ब्लॉग को लोग जान पाएंगे।
3. Hosting का चयन करना
NIche व domain Name का चयन करने के बाद आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। जिस तरह एक कंप्यूटर का डाटा बेस उसका CPU होता है, उसी तरह ब्लॉग का डाटा बेस भी होस्टिंग में होता है। ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो होस्टिंग देती है। होस्टिंग लेते समय इस बात का ध्यान रखे कि किसी अच्छी कंपनी की ही होस्टिंग ले।
मैं आपको यहां कुछ अच्छी सर्विस वाली होस्टिंग कंपनी बता रहा हूँ – Bluehost, Hostinger, godaddy , आप इन में से किसी एक को चुनकर होस्टिंग ले सकते है। होस्टिंग की जरूरत तब पड़ती है, जब आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाते है। इसके अलावा आप Blogger पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है। लेकिन आप WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनाये तो अच्छा है।
4. Blog Post लिखना
ब्लॉग बनाने के बाद आपको Blog Post लिखना है और उन्हें पब्लिश करना है। Blog Post लिखते समय On Page SEO व Off Page SEO का ध्यान रखे। आपको SEO Friendly Post लिखना है। ताकि गूगल में आपकी लिखी हुयी पोस्ट रैंक कर सके। Quantity की बजाय Quality वाली पोस्ट लिखने पर ध्यान केंद्रित करे।
अच्छी और यूनिक पोस्ट ही गूगल में जल्दी रैंक कर पति है। Blog post लिखते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपको Copy Paste नहीं करना है। Copy Paste से आप सफल नहीं हो पाएंगे बल्कि आप पर कॉपी राइट का केस भी लग सकता है और आपका ब्लॉग भी डिलीट हो सकता है।
5. Google Adsense के लिए अप्लाई करना
जब आपके ब्लॉग पर 40 से ज्यादा SEO Friendly Post पब्लिश हो जाये, तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन आपके ब्लॉग पर 1000 से भी ज्यादा का page Views प्रतिदिन होना चाहिए। तब ही आप Google Adsense से कमाई कर सकते है। जब आपका Google Adsense Account Approve हो जाये, तब आप अपने ब्लॉग में ads लगा सकते है। यहां आपको Per Click के हिसाब से पैसे मिलते है।
6. Blogging के लिए Device
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है। photo या Video Editing के लिए और एक लम्बा आर्टिकल लिखने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर बहुत जरुरी है। लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है।
यदि आपका बजट कम है, तो आप शुरू में अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते है। जब आपका ब्लॉग चल जाये तब आप लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद सकते है।
7. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
आपके द्वारा लिखे गए लेख को पब्लिश करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। On Page SEO आप इंटरनेट के द्वारा की कर पाते है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ? – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
जब आप ऊपर बताये हुए steps को फॉलो करके अपना ब्लॉग बनाते है, तो आप गूगल से पैसे कमाने लायक हो जाते है। ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमाने के लिए इन सारे Steps को फॉलो करना बहुत जरुरी है। तब ही आप अपने ब्लॉग पर एक यूनिक ट्राफिक ला पाएंगे। ट्राफिक के बिना आप ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है। आइये जानते है – Blogging Se Paise Kamana – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कई रास्ते है। लेकिन आप यहां से पैसे तब ही कमा सकते है, जब आप प्रतिदिन एक SEO Friendly blog Post लिखते है। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्राफिक होगा आपकी कमाई भी उतनी अधिक होगी। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ट्राफिक बहुत जरुरी है। अब मैं आपको यहां ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका ( Blogging Se Paise Kamane ka tarika ) बता रहा हूँ।
1. blogging करके Google Adsense से पैसे कमाना
हर ब्लॉगर की पहली पसंद Google Adsense है। अपने ब्लॉग पर Ads लगाने के लिए कम से कम 40 SEO Friendly Post पब्लिश करनी पड़ेगी, ताकि आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन 1000 पेज व्यूज मिल सके। Google Adsense के लिए अप्लाई करने के लिए SEO Friendly Post और आर्गेनिक ट्राफिक बहुत जरुरी है। Blogging Se Paise Kamana – Google Adsense ek achcha tarika hai .
Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। यह CPC ( Cost per Click ) पर कार्य करता है। हालाँकि AdSense से कमाई बहुत कम होती है। Google Adsense की कमाई प्रति क्लिक $0.05 से शुरू होती है। साथ ही यह Keyword पर भी निर्भर करता है। यदि आप High CPC वाला Keyword use करते है, तो आपकी कमाई बढ़ जाती है।
2. blogging करके Affiliate marketing से पैसे कमाना
Affiliate Marketing से आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। लेकिन Affiliate marketing से आप तभी पैसे कमा सकते है, जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक ज्यादा हो। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए लगभग 5000 से ज्यादा Page views प्रतिदिन होने चाहिए। इसके द्वारा आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते है, जिसका कमीशन आपको मिल जाता है।
Amazon, Flipkart, Myntra Clickbank Commission Junction Bluehost Hosting Hostinger Godaddy जैसी कंपनी अपना खुद का Affiliate marketing Programme चलती है। आप इन कम्पनियों के Affiliate marketing Programme को join कर सकते है। फिर आप इन कम्पनियों के Affiliate link Create करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है।
जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उसका कमिशन मिलता है। आप product ka review लिखकर भी पैसे कमा सकते है। फिर आपको उस प्रोडक्ट लिंक अपने ब्लॉग में शेयर करना होगा। मान लो आप किसी mobile ka review लिख रहे हो, तो मोबाइल के साथ में उसका buying link भी शेयर करना होगा।
जब कोई आपके लिंक से मोबाइल खरीदेगा तो उसका कमिशन आपको मिल जाता है। ध्यान रहे की अपने ब्लॉग Niche से सम्बंधित ही Affiliate marketing Programme को join करना होता है। Affiliate marketing से आप अपनी इनकम में वृद्धि कर सकते है। पूरी दुनिया में लाखों ब्लॉगर Affiliate marketing से पैसे कमा रहे है।
3. Freelancing Service से पैसे कमाना
Freelancing Service से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अधिक ट्राफिक होना चाहिए। कम ट्राफिक होने पर आप Freelancing Service से पैसे नहीं कमा सकते है। साथ ही आपमें सिखाने की कला होनी चाहिए। एक ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते है।
यदि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक कम है तो Freelancing Website से पैसे कमा सकते है। Freelancer, Fiverr, Upwork, Guru99 जैसी कुछ वेबसाइट है, जहां आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और Freelancing service से पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो Google adsense व Affiliate marketing के अलावा Freelancing Service से भी पैसे कमा रहे है।
4. Guest Post से पैसे कमाना
अपने ब्लॉग पर Backlink द्वारा ट्राफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका Guest Post लिखना है। जब किसी High Traffic वाली website se Backlink मिलता है तो वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ जाता है। नए ब्लॉगर की इच्छा होती है कि किसी High Traffic वाली website से उसे ट्राफिक मिले। ऐसा तभी होता है जब आपके कंटेंट High Traffic वाली website के कंटेंट से मैच करते है।
backlink के लिए आप पैसे भी दे सकते है। लेकिन Guest Post से आप फ्री में backlink बना सकते है। Guest Post लिखकर backlink बनाना और पैसे कमाना बहुत अच्छा उपाय है। इससे आपके ब्लॉग्गिंग का एक्सपीरियंस भी बढ़ता है। जब कोई आपके blog के लिए post लिखता है, उसे ही guest post कहते है।
5. Sponsore Post से पैसे कमाना
Sponsore Post से आप अतिरिक्त पैसा कमा सकते है। लेकिन यह आपके ब्लॉग के ट्राफिक पर निर्भर करता है। आपका ब्लॉग जितना अधिक प्रसिद्ध व बडा होगा, उतना अधिक sponsore post मिलने के अवसर बढ़ जाते है। आप प्रत्येक sponsore post के पैसे ले सकते है।
नियमित रूप से काम करके आप अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ा सकते है। अधिक ट्राफिक होने पर कई कंपनिया Sponsorship के लिए Contact करती है। Sponsorship में आपको कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखकर बताना होता है। जिसके बदले में कंपनी पैसे देती है। Blogging Se Paise Kamana
जब आप Sponsorship के लिए अप्लाई करते है तब कंपनी आपके blog ka review करती है। फिर आपके ब्लॉग के ट्राफिक व पोस्ट क्वालिटी के आधार पर अपको पैसे देती है। Sponsorship से लाखों रुपये कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर मिलियन में ट्राफिक होना चाहिए।
6. Ad Network से पैसे कमाना
नए ब्लॉगर के लिए Google AdSense ka approval लेना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। क्यूंकि Google AdSense ke rule बहुत Strict है। इसलिए नए ब्लॉगर को Google Ki Policy के बारे में ठीक से पता भी नहीं होता है। ऐसे में यदि वह Google AdSense के लिए अप्लाई करता है, तो वह रिजेक्ट हो जाता है।
लेकिन Google AdSense के अलावा भी ऐसी बहुत सारी विज्ञापन कंपनी है जो Publisher को विज्ञापन देती है। इन कंपनीयो की Policy Google AdSense की तरह Strick नहीं होती है। आप इन कम्पनियों से Ad Network ka Approval लेकर अपने ब्लॉग में ads लगा सकते है और पैसे कमा सकते है।
Media.Net, Adsterra , Propeller Ads, Viglink जैसी कुछ कम्पनियां है जो Ad Network का काम करती है। आप इन कम्पनियों में Ad Network के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने ब्लॉग पर ads लगा सकते है। Blogging Se Paise Kamana
7. URL Shortener से पैसे कमाना
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर High Traffic होना चाहिए। तब ही आप मोटी कमाई कर सकते है। अपको URL Shortener से पैसे कमाने की जानकारी होनी चाहिए। इसमें ब्लॉगर अपनी पोस्ट का PDF Downloading Link या play button देता है।
PDF Download करने के लिए लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे, जिससे आपकी वेबसाइट का ट्राफिक भी बढ़ जाता है। साथ ही कमाई भी अच्छी होने लगती है। Blogging Se Paise Kamana aur Traffic badane ke liy ek achcha tarika hai – URL Shortener
8. Blog पर Ad Space Sell करके पैसे कमाना
Google AdSense or other Ad Network से आप तभी पैसा कमा सकते है, जब आपके ब्लॉग पर High Traffic हो। जब user ads पर click करते है तब ही अपको पैसे मिलते है। लेकिन आप Direct Advertisement के द्वारा ads showing के भी पैसे कमा सकते है।
Ad Space Sell का अर्थ होता है अपनी वेबसाइट का कुछ हिस्सा किसी दूसरे कंपनी को रेंट पर देना। फिर वह कंपनी उस हिस्से में अपना विज्ञापन लगाती है। इससे कंपनी का प्रचार भी होता है और आपकी कमाई भी होती रहती है। कंपनी आपके Traffic व post Quality को देखकर आपको पैसे देती है।
लेकिन ध्यान रहे जो एरिया आपने कंपनी को रेंट पर दिया है, उस एरिया में कंपनी का ही ads लगना चाहिए। Google adsense ka ads उस एरिया में नहीं लगना चाहिए। उस एरिया के अलावा आप कही भी Google adsense ka ads लगा सकते है।
गूगल अपने एड्स के पास में किसी अन्य कंपनी का एड्स नहीं लगाने देता है। अतः अपने adsense account को बचाने के लिए थोड़ी दूर एड्स प्लेस करे। Ad Space Sell का लाभ आप तभी ले सकते है जब आपके ब्लॉग पर Traffic high हो। Traffic high होने पर ही कोई कंपनी आपसे Ad Space Sell के लिए संपर्क करती है।
9. E-book selling से पैसे कमाना
E-book से पैसा कमाने के लिए आपमें लिखने की कला होनी चाहिए। आजकल लोगो को इंटरनेट पर कहानियाँ व motivational Story पढ़ने में रूचि है। आप अपने ब्लॉग पर किसी भी टॉपिक पर E-book लिखकर बेच सकते है। इसके अलावा आप amazon, Flipkart पर भी अपनी E-book बेच सकते है।
यदि आपको ब्लॉग्गिंग का एक्सपीरियंस है, तो आप अपने इस एक्सपीरियंस को E-book का रूप दे सकते है और अपने ही ब्लॉग पर बेच सकते है। माना आपने अपनी E-book का प्राइस $10 रखा है और पुरे महीने में 10 E-book sell होती है, तो आप 100 $ कमा लेते है। लेकिन आपको E-book लिखने और पब्लिश करने की जानकारी होनी चाहिए।
10. Online Courses बेचकर पैसे कमाना
कई बार ऐसा होता है लोग अपना E-book बेच नहीं पाते है। ऐसे में आप अपना एक Online Courses बनाकर बेच सकते है। जैसे मान लो आपको science की जानकारी अच्छी है, तो आप science subject अपना Course बना सकते है और उसे ऑनलाइन अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते है।
आपने कई ब्लॉगर ऐसे देखे होंगे, जो आर्टिकल के साथ साथ अपना Course भी बेचते है। साथ ही आप अपने Course ka price भी निर्धारित कर सकते है। जब भी कोई यूजर आपके Course को खरीदेगा तो पहले उसे पेमेंट करना होगा, जो आपके अकाउंट में आ जायेगा। इस तरह आप course बेचकर पैसे कमा सकते है।
यह लेख ” Blogging Se Paise Kamana : ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 ” के बारे में है। आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा शेयर की गयी जानकारी अच्छी लगी होगा। ” ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका व ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ” लेख में आपको किसी प्रकार की त्रुटि लगे तो आप कमेंट में अपने विचार रख सकते है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google adsense व Affiliate Marketing ही है। अधिकांश ब्लॉगर की पहली पसंद यही दो प्लेटफॉर्म है। ब्लॉग्गिंग द्वारा आप लाखो रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपके ब्लॉग पर हजारो पेज व्यूज होने चाहिए। comment करके बताये की Blogging Se Paise Kamana : ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 लेख आपको कैसा लगा।
FAQ
Q : ब्लॉग से Online earning कैसे करते है ?
Ans : ब्लॉग से Online earning करने के बहुत सारे तरीके है। जिसमें google Adsense और Affiliate Marketing हर ब्लॉगर की पहली पसंद होती है। साथ ही आप Freelancing Service व ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से जुड़कर एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
Q : ब्लॉग्गिंग करके कितने रुपये कमा सकते है ?
Ans : ब्लॉग्गिंग करके आप कितने रुपये कमा सकते है, यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्यूंकि यह CPC पर निर्भर करता है और CPC 0.05 से 1$ के बीच हो सकती है। CPC Keyword पर निर्भर करती है। यदि आपके ब्लॉग की CPC अच्छी है तो आप ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपये कमा सकते है।
Q : ब्लॉग क्या है ?
Ans : ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जहां आप अपने विचार, अनुभव, इमेज, विडियो आदि शेयर करते है। लोगो के सवालो का जवाब देते है। जब यूजर अपनी query गूगल सर्च इंजन में सर्च करता है, तो उसके सामने बहुत सारी वेबसाइट खुलकर आती है। जिनमे उसकी query का जवाब होता है। यही ब्लॉग कहलाता है।
Q : भारत का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है ?
Ans :
हर्ष अग्रवाल भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर है। वे shoutmeloud के founder हैं। यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्लॉग है जो यह बताता है कि क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी मायने रखती है।
Read More
- facebook se paise kamana in hindi 2022
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
- online paise kaise kamaye in hindi 2022
- Motivational Books in Hindi : 25 मोटिवेशनल किताबे जो आपकी जिंदगी बदल देगी
- Boring Life को Happy Life कैसे बनायें ?
- 65 Low investment Business ideas in hindi-कम पूँजी में शुरू करे अपना बिज़नेस
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।