Skip to content

CPA Marketing क्या है ? CPA Marketing se paise kaise kamaye ?

CPA Marketing क्या है ? CPA Marketing se paise kaise kamaye ?

आजकल Online Paise Kamane ka Trend चल रहा है। बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। Online Paise Kamane ke Tarike बहुत है। इन ही तरीको में से एक तरीका है – CPA Marketing . आपने Affiliate Marketing का नाम सुना होगा। Affiliate Marketing से लोग लाखो रुपये कमा रहे है।

अतः CPA Marketing के बारे में जानने से पहले आपको Affiliate Marketing के बारे में जानना पड़ेगा। आपको जानना होगा कि Affiliate Marketing kya hoti hai ? तभी आप CPA Marketing Kya Hai ? के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। Affiliate Marketing के बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक करे

Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

मैंने यहां Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से समझाया है। आपको यहां इस लेख में Affiliate Marketing ki puri jankari मिल जाएगी। इसके बाद आप CPA Marketing के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। मै आपको यहां बताऊंगा कि CPA Marketing क्या है ?, CPA marketing kaise kare ? (CPA मार्केटिंग कैसे करे)  CPA marketing काम कैसे करती है ? और CPA marketing se paise kaise kamaye ?

यहां इस लेख में आपको CPA Marketing ki puri jankari मिल जाएगी। यदि आप भी Online Earning करना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक ध्यान से पूरा पढ़ना होगा। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। आइये जानते है CPA Marketing Kya Hai ? CPA marketing se paise kaise kamaye ?

CPA Marketing क्या है ? – What is CPA Marketing in Hindi

CPA Marketing ka Full Form Cost Per Acquisition होता है। हिंदी में इसे प्रति अधिग्रहण लागत के नाम से जाना जाता है। इसे Cost Per Action and Pay Per Acquisition ( PPA ) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक Online Product Selling Strategy है। लेकिन यह एफिलिएट मार्केटिंग से अलग है।

Affiliate marketing में आपको प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने पर कंपनी के द्वारा कमीशन मिलता है। लेकिन CPA Marketing में आप बिना कुछ बेचे भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Task पुरे करने पर कमीशन मिलता है। यह एक ऑनलाइन मूल्य निर्धारण मॉडल है।

जिसमें विज्ञापनदाता किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए Affiliate को pay करता है। जैसे Product Sell, Form Submission, App Install, Sign Up, Software Download, Newsletter Signup, watch video etc. CPA Marketing में विज्ञापनदाता और Affiliate के बीच एक साझेदारी होती है जिसमें Affiliate विज्ञापनदाताओं के लिए Marketing service देता है।

फिर जब कोई user टास्क को पूरा करता है, तो एफिलिएट को कमीशन मिलता है। CPA Marketing को आप Affiliate Marketing की तरह देख सकते है। Affiliate Marketing में आपको product ki sell होने पर कमीशन मिलता है। जबकि CPA Marketing में आपको टास्क या अन्य कार्य करने पर कमीशन मिलता है।

CPA, PPA के अलावा Pay Per Lead (PPL) भी होता है। इसमें अधिकरण एक लीड का वितरण करता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन भुगतान मॉडल जिसमें वितरण के आधार पर लीड का भुगतान किया जाता है। PPL के अलावा CPL होता है। CPL की Full Form Cost Per Lead होती है।

यह CPA से थोड़ी अलग होती है। इसमें विज्ञापनदाता इच्छुक लीड के लिए भुगतान करते हैं। इसमें विज्ञापनदाता के product or service में रुचि रखने वाले व्यक्ति की Contact Information को collect करने के लिए भुगतान किया जाता है।

CPA Marketing काम कैसे करती है ?

CPA Marketing को सही ढंग से समझने के लिए आपको CPA Marketing Model को समझना होगा। साथ ही आपके पास Digital Marketing का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए। इसकी पूरी प्रक्रिया Digital Marketing में शामिल है। यह एक Online Marketing रणनीति है।

इसमें प्रकाशक और मार्केटिंग कंपनियों के लिए लीड उत्पन्न करना होता है। फिर कंपनी हर लीड के लिए pay करती है। आपके द्वारा जितनी लीड कंपनी को मिलती है, उतनी अच्छी कमाई आपको होती है। CPA Marketing में आपको निम्न कार्य करने होते है, जो इस प्रकार है।

  1. आप Form में Visitors के Email को दर्द कर सकते है।
  2. किसी भी Software, Game या Toolbar को डाउनलोड कर सकते है।
  3. किसी भी Website या dating Site पर Sign up कर सकते है।
  4. एक सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए विजिटर को प्राप्त कर सकते है।
  5. न्यूज लेटर पर Sign up करने का काम कर सकते हैं।

CPA Marketing में कमाई तभी होती है जब Visitors ऊपर दिए गए कार्य को पूरा करते है। टास्क पूरा होने पर ही कंपनी पैसे देती है। यदि टास्क पूरा नहीं होता है, तो कंपनी pay नहीं करती है।

CPA Marketing कैसे शुरू करे ?

CPA Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको CPA Programme को Join करना पड़ेगा। तभी आप online earning कर सकते है। CPA Marketing strategy में मुख्य रूप से तीन element होते हैं जो इस प्रकार है।

  1. CPA Network Join करें

CPA Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको CPA Network Join करना होगा। उसी कंपनी को ज्वाइन करें जो बेस्ट हो। आप जिस प्रकार की कंपनी की सर्विस को प्रमोट करना चाहते है, उसी कंपनी को join करें।

सबसे अच्छी CPA Network company को join करने के लिए आपको रिसर्च करनी पड़ेगी। तभी आप एक विश्वसनीय CPA Network खोज सकते है। CPA Network company को join करने के लिए आपको अप्रूवल लेना पड़ता है। आप किस तरह विज्ञापनदाता को लाभ पहुँचा सकते हैं, ये सब आपको mention करना होगा।

  1. Best Offer Find करें

CPA Network website Search Ingine की तरह काम करती है। जिसमे आप search करके Best CPA Offer खोज सकते है। आप CPA website में Keyword, Network, Category, price आदि के आधार पर Offer Search कर सकते हैं। इस तरह आपको ऑफर ढूंढ़ने में भी आसानी होती है।

  1. Traffic strategies बनाना

CPA Offer को pramote करने के लिए एक सही traffic रणनीति बनानी होगी। यदि आपके पास Blog या social media page है तो आप वहां पर CPA Offer को pramote करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप paid PPC Marketing के द्वारा भी CPA Offer को pramote कर सकते है।

CPA Offer को प्रोमोट करने के लिए कुछ Best Traffic Source

  • आप Search Engine का उपयोग करके अपने Webpage को Customise करके किसी भी keyword पर rank करवाकर ट्रैफिक ला सकते है।
  • PPC Marketing एक paid marketing service है। यहां आप एक निश्चित visitors तक CPA Offer को प्रोमोट कर सकते है। PPC marketing में ads सर्च इंजन में दिखाई देते है।
  • आप social media पर एक पेज बनाकर अपने follower बढ़ाये। फिर आप अपने followers के साथ CPA Offer को प्रमोट कर सकते है। इसके अलावा आप social media ads के माध्यम से भी CPA Offer को प्रमोट कर सकते है।
  • इसके अलावा आप प्रोडक्ट को Social Media, facebook, Paid Ads, Pintrest, Blogging, youtube जैसे high traffic वाले plateform पर प्रमोट कर सकते है।

Best CPA Affiliate Network Company in Hindi

यदि आप CPA marketing से Online earning करना चाहते है, तो आपको Best CPA Affiliate Network Company in Hindi सर्च करनी होगी। यहां मैं आपको 3 विश्वसनीय CPA Network प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाला हूँ। इन CPA Network प्लेटफॉर्म Join करके आप Online Earning कर सकते है।

1. ClickBooth CPA Affiliate Network

अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार Clickbooth सबसे ज्यादा चलने वाला CPA Affiliate Network है और यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें आपको बहुत ज्यादा ऑफर और विकल्प मिलते है। जो लोग CPA Affiliate Network use कर रहे है, वे लोग ClickBooth website का उपयोग बहुत समय से कर रहे है।

ClickBooth हर साल 100M+ $ का भुगतान करता है। यह सबसे अधिक भुगतान करने वाले नेटवर्क में से एक है। ClickBooth network के पास विज्ञापन दाता की संख्या भी अधिक है।

इसलिए यह अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जाता है। आप गूगल पर ClickBooth सर्च करके डायरेक्ट क्लिकबूथ की साइट पर जाकर signup कर सकते है ।

2. Dr.Cash CPA Affiliate Network

यदि आपको CPA मार्केटिंग में रूचि है, तो पैसा कमाने के लिए Dr.Cash एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। आप Dr. Cash के CPA Affiliate network को Use कर सकते है। इसमें आपको रोजाना बहुत से ऑफर मिलते है। जिन्हें आप प्रमोट करके Earning कर सकते है।

Dr.Cash पर रोजाना नए-नए Campaign चलते रहते है, जिन्हें पूरा करके आप अतिरिक्त Earning कर सकते है। यह एक विश्वसनीय व best CPA Affiliate Network में शामिल है। यहां आप पुरे विश्वास के साथ कार्य कर सकते है।

इस network की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 3 दिन के अंदर ही आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है। आपको सिर्फ एक बार अपने Payment method को verify करना होता है।

इसके बाद आपका कमीशन हर 3 दिन में आता रहता है। Dr.Cash की Income को Paypal, E-Wallet, Bank Transfer किसी भी तरीके से withdraw कर सकते है।

3. Click Dealer CPA Affiliate Network

Click Dealer एक बहुत ही अच्छी व लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली प्रसिद्ध CPA Affiliate Network website है। यहाँ आपको Support भी मिलता है और तुरंत Reply भी आता है। Click Dealer Account kaise setup kare इसके लिए भी support मिलता है।

यहाँ आपको payment का भुगतान करने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलते है। साथ ही Advertisment के लिए Click Dealer के पास कई तरह के Ads भी उपलब्ध रहते है। इसीलिए Click Dealer सबका पसंदीदा नेटवर्क है।

CPA Affiliate Network की ओर भी बहुत सारी website है। लेकिन अधिकांश लोग इन्हीं नेटवर्क साइट को Use करते है। ऊपर बताई हुई सभी वेबसाइट विश्वसनीय है और इन पर आसानी से कार्य किया जा सकते है।

CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

क्या आप जानते है CPA Marketing Google AdSense और Affiliate Marketing से ज्यादा बेहतर होती है। क्योंकि इसमें विज्ञापन दाता को केवल User Action पर भुगतान करना पड़ता है। ऐसी बहुत सी कंपनी है जहां से आप CPA Marketing से पैसे कमा सकते है।

लेकिन इस तरह की कंपनी ज्वाइन करते समय ध्यान रखे। क्यूंकि ज्यादातर ऐसी कंपनी फ्रॉड होती है। ऐसी कंपनी अपना काम तो करा लेती है, लेकिन भुगतान के टाइम पर गायब हो जाती है। इसलिए कंपनी की पॉलिसी को ध्यान से पढ़े और फिर ज्वाइन करें।

लेकिन dr.cash, Click Dealer, ClickBooth जैसी कुछ company है जो वास्तव में payment pay करती हैं। CPA Marketing के इन प्लेटफॉर्म को आप पूरी विश्वसनीयता के साथ Join कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आप इन कम्पनियों के कार्यो को पूरा करके online earning कर सकते है।

इन सभी companies पर बहुत सारे offer उपलब्ध रहते है। आप इनको प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। यहाँ रोजाना नए-नए ऑफर आते रहते है। जिन्हें पूरा करके आप extra income कर सकते है। आप जितना अधिक प्रमोट करेंगे, उतनी अच्छी आपको income होगी।

इसके बाद 3 से 7 दिन में आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप यह कमीशन Paypal, E-Wallet या Bank account में ले सकते है। ध्यान रहे कि इन companies के CPA Marketing Programme को Join करते समय इनके Terms & Conditions को ध्यान से जरूर पढ़े।

CPA Marketing के फायदे

एक Affiliate और विज्ञापनदाता के लिए CPA मार्केटिंग के कई फायदे है जो इस प्रकार है।

  1. CPA Marketing में Affiliate को user के Action लेने पर कमिशन मिलता है। इसमें Affiliate को User के वॉलेट तक पहुँचने की जरूरत नहीं है। यहां आपको ads प्रमोट करने के पैसे मिलते है, न की product sell करवाने के।
  2. CPA मार्केटिंग में विज्ञापनदाताओं को direct result मिलते हैं इसलिए इसमें कमीशन भी अच्छा मिलता है।
  3. CPA मार्केटिंग में बहुत सारे CPA Network उपलब्ध है जिन्हें Join करके पैसे कमा सकते है। ध्यान रहे CPA Network की फर्जी साइट भी होती है। इसलिए आप ऊपर बताई हुई साइट ही join करे।
  4. CPA मार्केटिंग में विज्ञापनदाता को अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। क्योंकि Affiliate के पास एक विश्वसनीय visitors होते है, जो Affiliate के recommended कार्यो को फॉलो करते हैं।

CPA मार्केटिंग के नुकसान

CPA Marketing के अधिकतर फायदे ही है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है। या फिर यु कहे की यह थोड़ा कठिन है।

  1. Affiliate Marketing की तुलना में CPA Marketing के नियम strict होते है। क्योंकि विज्ञापनदाता को एक Special Traffic की जरूरत होती है।
  2. एक अच्छे CPA Network का Approval लेना आसान नहीं होता है।
  3. CPA Network को Join करने के लिए आपके पास एक Website होनी चाहिए
  4. CPA Marketing में आपको traffic की जरूरत होती है, जो आपको website से मिलता है। इसलिए इसमें टाइम लग सकता है।
  5. CPA Marketing में फ्रॉड होने चांस ज्यादा होते है, इसलिए आप एक अच्छे CPA Network को join करे।

FAQ

Q :  CPA marketing की full Form क्या है ?
Ans :  CPA marketing की full Form Cost Per Acquisition या Cost Per Action होती है।

Q :  CPA marketing का मतलब क्या होता है ?
Ans :  CPA marketing का अर्थ प्रति अधिग्रहण लागत होता है। इसमें विज्ञापनदाता किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए Affiliate को pay करता है। जैसे Product Sell, Form Submission, App Install, Sign Up, Software Download, Newsletter Signup, watch video etc. CPA Marketing में विज्ञापनदाता और Affiliate के बीच एक साझेदारी होती है जिसमें Affiliate विज्ञापनदाताओं के लिए Marketing service देता है।

Q :  CPA मार्केटिंग कैसे कार्य करती है ?
Ans :  CPA मार्केटिंग में प्रकाशक और मार्केटिंग कंपनियों के लिए लीड उत्पन्न करना होता है। जितनी अच्छी लीड होगी उतनी अच्छी कमाई कर सकते है। कंपनी हर लीड के लिए pay करती है। इसमें एक प्रभावशाली blogger या publisher के साथ भागीदारी करना शामिल है जो कमीशन लेकर आपके प्रोडक्ट्स का प्रचार करता है।

Read More 

  1. facebook se paise kamana in hindi 2022 
  2. अमेज़न सेलर कैसे बने ? Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ?
  3. चन्दन की खेती कैसे करे Sandalwood Cultivation Business Hindi
  4. मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? fish farming business in Hindi
  5. Youtube Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022

1 thought on “CPA Marketing क्या है ? CPA Marketing se paise kaise kamaye ?”

  1. CPA मार्केटिंग ke bare me pahli baar yhan se sikhnne ko mila
    isse pahle me CPA Marketing se anjaan tha
    really me brother apne bahut achche se explain kiya hai
    good job and thnx for this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *