यदि आप गांव के स्तर पर शुरू किया जाने वाला low invesment business ideas सर्च कर रहे है तो आपके लिए paper plate making business in hindi बहुत ही अच्छा अवसर है। इस बिज़नेस की शुरुआत आप बहुत ही कम पूँजी लगाकर कर सकते है। Dona pattal making business से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा ट्रैनिग की भी जरूरत नहीं है। आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को अकेले कर सकते है। दोना पत्तल, पेपर ,कप बनाने का बिज़नेस बहुत ही मुनाफे वाला तथा कम पूँजी से शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है।
दोना पत्तल क्या है ?
अपने शादी समारोह में या किसी फंक्शन में दोना पत्तल में खाना खाया होगा। आपने कभी अनुमान लगाया है की ये दोना पत्तल कैसे बनाये जाते है। चूँकि दोना पत्तल का बिज़नेस प्राचीन समय से होता आ रहा है। और इसका उपयोग भी लगातार बढ़ रहा है। पुराने समय में दोना पत्तल पेड़ो के पत्तो से बनाये जाते थे। उस समय में सभी लोग इन्ही पत्तो के दोना पत्तलो में खाना खाना पसंद करते थे। और आज भी यह कही कही उपयोग में लाये जाते है। आधुनिक समय में कुछ दोना पत्तल प्लास्टिक (जिन्हे डिस्पोजल कहा जाता है) , कुछ दोना पत्तल थर्माकोल ,कुछ दोना पत्तल थर्माकोल व प्लास्टिक के बनाये जाते है। लेकिन आजकल ट्रेडिंग में कागज के दोना पत्तल चल रहे है। अतः कागज के दोना पत्तल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है।
दोना पत्तल का व्यापार क्या है ? (dona pattal ka vyapar)
शादी समारोह ,भंडारों, प्रतिभोज व धार्मिक उत्सवों में पत्तल दोना का इस्तेमाल प्राचीन समय से होता आ रहा है। अतः इन अवसरों पर पत्तल दोना बनाकर बेचना दोना पत्तल का व्यापार कहलाता है। पुराने समय में चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ जैसे ढाक, महुआ, छाल आदि के पतों से दोना पत्तल व कप बनाये जाते थे। जो पर्यावरण मित्र होते थे अर्थात इनको जलाने से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है। प्राचीन समय में कुछ समुदाय के लोग यह काम किया करते थे जिससे वे इन दोना पत्तल को बेचकरअपनी आजीविका चलाते थे। उस समय दोना पत्तल का निर्माण हाथो से किया जाता था। लेकिन समय के साथ दोना पत्तल (dona pattal ka vyapar) की मांग बढ़ती जा रही है। जिसकी आपूर्ति हस्तनिर्मित दोना पत्तलो से नहीं की जा सकती है।
दोना पत्तल की बढ़ती आपूर्ति को देखते हुए आप डाई वाली मशीन से दोना पत्तल का निर्माण कर सकते है। आजकल प्लास्टिक व थर्मोकोल, कागज के दोना पत्तल का ज्यादा प्रचलन है। अतः यह बिज़नेस कभी न रुकने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अतः आप छोटे व गांव स्तर पर इस बिज़नेस (dona pattal ka vyapar) की शुरुआत कर सकते है। आप अपने बिज़नेस में पत्तो व कागज के दोना पत्तल बनाने पर ज़्यादा ध्यान दे क्योकि ये पर्यावरण प्रदूषण नहीं करते है।
Dona pattal making business का मार्केट पोटेंशियल
Dona pattal making business in hindi का मार्केट हमेशा रहेगा। भारत एक ऐसा देश है जहाँ आये दिन कोई न कोई फंक्शन , समारोह, प्रतिभोज , धार्मिक उत्सव आदि होते रहते है जिनमे लोगो को खाना खिलाने व अन्य कार्यो में दोना पत्तल की जरूरत पड़ती है। अतः ये धार्मिक उत्त्सव भारत में कभी बंद नहीं होने वाले है जिससे इस बिज़नेस में मंदी का कोई मुद्दा नहीं है। इस बिज़नेस में आपको थोड़ा कॉम्पिटिशन देखने को जरूर मिलता है। लेकिन आप अपने प्रोडक्ट की गुणवता से इस कॉम्पिटिशन को टक्कर दे सकते है।
दोना पत्तल की जरूरत सब जगह होती है। आप होटल , छोटे ढाबे, रेस्टोरेंट, बाजार में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। शादी समारोह में इस दोना पत्तल की मांग अधिक होती है। अतः आप उस समय अधिक मुनाफा कमा सकते है। आप पेड़ के पत्तो से दोना पत्तल बनाकर बेचे। इससे आपको कच्चे माल के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इस तरह के दोना पत्तल बनाने से प्रदूषण भी नहीं होता है। इसके अलावा आप कागज के दोना पत्तल बनाये। इनकी मांग बाजार में प्लास्टिक के दोना पत्तल से ज़्यादा है।
Dona pattal making business कैसे शुरू करे ?
किसी भी बिज़नेस को करने के लिए धन ,जगह, बिजली, आवागमन की सुविधा, श्रमिक, आदि की जरूरत होती है। यदि आपके पास ये सब सुविधा है तो आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। आप Dona pattal making business in hindi की शुरुआत 50 हजार से अपने घर से शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस की शुरुआत छोटे स्तर से करे। इस व्यवसाय को पुरुष व महिला दोनों कर सकते है। इसके लिए आपको एक डाई मशीन व रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ती है।
बड़े स्तर पर Dona pattal making business in hindi शुरू करने के लिए आपको कम से कम 4 लाख की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको बड़ी मशीन व 3 से 4 श्रमिक की जरूरत पड़ती है। इस स्तर पर बिज़नेस करने के लिए मार्कटिंग की भी जरूरत पड़ती है। इस मशीन को लगाने के लिए आपको अलग से रूम की जरूरत पड़ती है। अतः इस बिज़नेस में मुनाफा भी अधिक होगा।
दोना पत्तल बिज़नेस के लिए योजना
दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस करने के लिए आपको योजना बनाने की जरूरत पड़ती है। दरअसल कोई सा भी बिज़नेस करने ,उसे करने के लिए एक कुशल योजना की जरूरत पड़ती है। आपको पहले यह निर्णय लेना है कि दोना पत्तल का व्यवसाय किस स्तर पर करना है और कितनी पूँजी लगाकर शुरू करना है। यदि आपको छोटे स्तर पर शुरू करना है तो उसकी प्लानिंग छोटे स्तर के बिज़नेस के अनुसार करे। और यदि बड़े स्तर पर करनी है तो उसकी प्लानिंग बड़े स्तर के अनुसार करे। इसके साथ ही इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक कुशल नेतृत्व की भी जरूरत होती है। इस व्यवसाय को करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले जो इस व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी रखता हो।
दोना पत्तल बिज़नेस के लिए सही जगह चुनना
यदि आप छोटी मशीन लगाकर इस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे है तो आप इसे अपने घर में रहकर कर सकते है। इसके लिए आपको किसी दूसरी जगह पर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर की खली जगह में यह मशीन लगाकर इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। अतः इस स्तर के व्यवसाय में आपको अपना फिनिश प्रोडक्ट व रॉ मटेरियल रखने के लिए ज़्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
इसके अलावा यदि आप Dona pattal making business in hindi की शुरुआत फैक्ट्री लगाकर करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक सही व उचित जगह का चुनाव करना पड़ेगा। आपको ऐसी जगह पर अपनी फैक्ट्री लगानी है जहाँ से रॉ मटेरियल व फिनिश प्रोडक्ट का आसानी से आवागमन हो सके। आप कोशिश करे कि आपकी फैक्ट्री ऐसी जगह हो जहाँ बिजली पानी , सड़क, श्रमिक, आदि सुविधा उपलब्ध हो। इसके अलावा आपकी फैक्ट्री घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर रहे।
दोना पत्तल बनाने के लिए कच्चा माल
दोना पत्तल बनाने के लिए आपको महुआ, छाल, या केले जैसे पेड़ो के चौड़े पतों के आवश्यकता होती है। यदि आप प्लास्टिक,थर्मोकोल या कागज से दोना पत्तल बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको स्क्रैप पेपर (Scrap sheets), पॉलिथीन शीट्स (polythene sheets), पॉलिथीन बैग्स (पेपर प्लेट्स को पैक करने के लिए ) और तैयार दोना पत्तल को बांधने के लिए प्लास्टिक की पतली रस्सी की जरूरत पड़ती है।
दोना पत्तल बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदे
दोना पत्तल बनाने के लिए कच्चा माल आप अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते है। यह आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा आप कच्चा माल ऑनलाइन भी खरीद सकते है। indiamart से भी आप दोना पत्तल बनाने का कच्चा माल खरीद सकते है।
दोना पत्तल बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी व उपकरण
यदि आप पेड़ो के चौड़े पत्तो से दोना पत्तल बनाने का काम करते है तो इसके लिए आपको किसी प्रकार की मशीन की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन यदि आप प्लास्टिक या कागज से दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है तो इसके लिए आपको दोना पत्तल बनाने की जरूरत पड़ती है।
मैन्युअल मशीन (Manual machine)
इस मशीन में आपको खुद को काम करना पड़ता है और मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ती है। इस मशीन के द्वारा आप दोना पत्तल का व्यापार कम लागत में शुरू कर सकते है। इस मशीन में प्रोडक्शन कम होता है पर आप इससे महीने के कम से कम 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। अतः आप मैन्युअल मशीन (Manual machine) के साथ बिज़नेस 45 हजार में शुरू कर सकते है।
इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी प्रकार के दोना पत्तल बना सकते है। इसमें आप दोना पत्तल के अलावा कप ,नाश्ता प्लेट भी बना सकते है। इसमें आपको डाई का प्रयोग करना पड़ता है। आपको जिस साइज के दोना पत्तल चाहिए आप उस साइज की डाई लगा सकते है। अतः आप इस मशीन में अलग अलग डाई का उपयोग करके अलग अलग आकार के दोना पत्तल, नाश्ता प्लेट, कप बना सकते है। इस मशीन को पेडल के द्वारा चलना पड़ता है जिससे आपको इसमें मेहनत की जरूरत पड़ती है।
सेमि ऑटोमेटिक मशीन (Semi automatic machine)
यह मशीन मैन्युअल मशीन से बेहतर है। इसमें मैन्युअल मशीन से ज्यादा काम होता है। सेमि ऑटोमेटिक मशीन में आपको कम मेहनत करनी पड़ती है और प्रोडक्शन भी मैन्युअल मशीन के मुकाबले ज्यादा होता है। इसमें 70% काम आटोमेटिक होता है और बाकि 30 % काम खुद को करना पड़ता है। इस बिज़नेस मे आपको 3 phase बिजली की भी जरूरत पड़ती है। अतः आप इस मशीन के द्वारा कम समय में अधिक प्रोडक्शन ले सकते है जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा।
आप सेमि ऑटोमेटिक मशीन के साथ इस बिज़नेस की शुरुआत 90 हजार से 1 लाख में आराम से आसानी से कर सकते है। इस बिनेस्स में आप महीने के 40 हजार से 50 हजार रुपये आराम से कमा सकते है। इस मशीने के द्वारा आप 10 घंटे में 12 हजार प्लेट बना सकते है। अतः यह मैन्युअल मशीन से अच्छी मशीन है। इस सेमि ऑटोमेटिक मशीन में दो डाई होती है। एक सिंगल डाई होती है दूसरी डबल डाई होती है सिंगल डाई में डबल डाई के मुकाबले कम प्रोडक्शन होता है। जब आपका बिज़नेस बढ़ने लगे तब आप इसे और बड़ा कर सकते है।
आटोमेटिक मशीन ( Automatic Machine)
यह मशीन ऊपर बताई गयी दोनों मशीनों से बेहतर है इसमें सारा काम आटोमेटिक होता है। इस मशीन में प्रोडक्शन भी ज्यादा होता है। अतः इस मशीन की लागत भी अन्य दो मशीने की तुलना में अधिक है । इस मशीन को चलाने के 3 phase बिजली की जरूरत पड़ती है। इस मशीन से एक दिन में 40 हजार के लगभग दोना पत्तल बनाये जा सकते है। और आप महीने के 70 हजार तक का मुनाफा कमा सकते है।
इस मशीन को आप 1 लाख में लगा सकते है और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रूपये की जरूरत पड़ती है। इस मशीन पर आप खुद अकेले काम कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको एक बार डाई सेट करनी होती है उसके बाद सारा काम आटोमेटिक होता रहता है।
दोना पत्तल बनाने की प्रक्रिया (Dona pattal making business in hindi)
दोना पत्तल बनाने के लिए आपको मशीन को ऑपरेट करना आना चाहिए। दोना पत्तल बनाना बिलकुल आसान है। इसे महिलाएँ भी बना सकती हैं। यदि आप पेड़ के पतों से दोना पत्तल बनाना चाहते है तो आप उन पत्तों को अच्छी तरह से काटकर और छांटकर साफ कर ले। ताकि मशीन में डालने पर किसी भी प्रकार की गंदगी या फिर रुकावटना आए। पत्तो को अच्छी तरह साफ करने के बाद मशीन में लगाया जाता है। जब ये दोने पत्तल बन जाते है तब इन दोने पत्तलो की गुणवत्ता की जाँच कर ले। ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे। इसके बाद आप इन दोना पत्तल की पैकेट के रूप में पैकिंग करे।
यदि आप प्लास्टिक या कागज से दोना पत्तल बनाना चाहते है तो आप सबसे पहले जिस डाई से पेपर प्लेट बनाना चाहते हैं उस डाई से थोड़े बड़े अकार में पेपर को काट लें। इसके अलावा आप डायरेक्ट सप्लायर से कटा हुआ पेपर भी ले सकते हैं। पर ये थोड़ा महंगा पड़ेगा। उसके बाद कटे हुए पेपर को मैन्युअल मशीन डाई के नीचे रखा जाता है। फिर मशीन में लगे हुए पैडल को दबाया जाता है। इस तरह आपका दोना या पत्तल या पेपर प्लेट बनकर तैयार हो जाता है। आप एक बार में सिंगल डाई मशीन में 11 पीस ही बना सकते हैं। यह प्रक्रिया मैन्युअल मशीन के लिए है
अगर आप आटोमेटिक मशीन से अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती है। आपका सारा काम ऑटोमैटिक होता रहता है। आपको केवल पेपर का रोल मशीन के पिछले हिस्से में लगाना होता है। और स्वतः ही दोने पत्तल बनाकर निकाल देती है। जिसके बाद आप छोटे छोटे पैकेट बना कर मार्किट में बेच सकते है।
दोना पत्तल की पैकेजिंग
जब आपके फिनिश प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाते है तब आपको अपना माल बेचने के लिए छोटे छोटे पैकेट बनाने के जरूरत होते है जिससे आप मार्किट में अपना प्रोडक्ट आसानी से बेच सके। इसके लिए आपको एक बण्डल में कम से कम 50 पत्तल व एक दोने के बण्डल में 30 से 40 दोने रख सकते है। दोने पत्तल की पैकिंग अच्छे से करे ताकि आपका प्रोडक्ट खराब न हो। इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी की पॉलीथिन का प्रयोग करे।
तैयार दोना पत्तल कहाँ बेचे
जब आपका माल पुरे तरीके से तैयार हो जाता है तब आप इसे अपने किसी नजदीकी शहर में बेच सकते है। आप अपना माल होलसेलर ,रेस्टोरेंट होटल, नाश्ता स्टोर आदि जगह पर बेच सकते है। इसके अलावा आप ऐसी जगह का पता करे जहाँ दोने पत्तल, पेपर प्लेट का उपयोग होता हो। और फिर वहाँ अपना माल बेचने के लिए कांटेक्ट बनाये। आप अपने माल की बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केट में उपलब्ध अन्य ब्रांड तुलाना में अपने प्रोडक्ट की कीमत थोड़ी कम रखे इससे आपको शुरू में अपने बिज़नेस को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
दोना पत्तल बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करना
व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा उसका उसका रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन न हो। जब एक बार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तब आप बेफिक्र होकर अपना धंधा कर सकते है। सबसे पहले आप अपने बिज़नेस का अच्छा सा नाम चुने। नाम ऐसा हों जो लोगो को याद रहे। नाम थोड़ा यूनिक हो जिससे आपके बिज़नेस को एक अलग पहचान मिल सके।
आप जिस क्षेत्र में अपना बिज़नेस शुरू करने जा रहे उस क्षेत्र की नगरपालिका में बिज़नेस लाइसेंस के लिए अप्लाई करे। इसके अलावा आप GST नंबर के लिए भी अप्लाई करे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी ले। साथ ही आप आप अपने व्यापार को एमएसएमई के रूप में एक उद्योग आधार के तहत रेजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। इस कार्य के लिए आपको अपने पास के ही जिला उद्योग केंद्र में जाना होगा।
इसके अलावा आप अपने बिज़नेस का लेबर एक्ट में भी रजिस्ट्रेशन कराये। यदि आपके पास 10 से ज्यादा लेबर काम कर रही है तो आपको अपने लेबर का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अपने बिज़नेस के लिए बिजली कनेक्शन कराये ताकि आपको बिजली की समस्या से परेशान न होना पड़े।
Read also
- दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? Dairy Farming Business in Hindi
- गुड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Jaggery Making Business idea in hindi
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
nice business ideas, village star par dona pattal bnane ka business bahut achcha rhega . gav me yah business start krke ek achchi ajivika ka sadhan bna skte hai .
बहुत बहुत धन्यवाद
thankx brother