Skip to content

facebook se paise kamana in hindi 2022 : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

facebook se paise kamana in hindi 2022 : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

facebook se paise kamana in hindi 2022 : शायद ही कोई होगा, जो फेसबुक के बारे में नहीं जानता होगा। हर व्यक्ति के पास 2-3 Facebook Account होते है। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि Facebook se paise kaise kamaye 2022, इस आर्टिकल में आपको facebook se paise kamane ka tarika बताया जा रहा है। फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके ( facebook se paise kamana ) है, जिन्हे फॉलो करके आप घर बैठे online earning कर सकते है।

बढ़ती बेरोजगारी में हर युवा वर्ग online Earning का रास्ता खोज रहा है। फेसबुक की तरह ही अन्य बहुत सारे प्लेटफॉर्म है, जहां से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। यदि आप पुरे दिन Facebook par Active रहते है और पोस्ट करते रहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी है। आप अपने Facebook Chalane ke tarike को बदलकर और अपनी क्रिएटिविटी को दिखाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

वर्तमान में ऐसे बहुत से लोग है, जो फेसबुक पर पोस्ट, वीडियो, रील, स्टोरी, फेसबुक पेज आदि अपलोड करके online Earning कर रहे है। फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाई कर सकते है। यहां आपको अपना टैलेंट दिखने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके अन्दर Talent And Quality होनी चाहिए।

फेसबुक पर आप अनजान लोगो से फ्रेंडशिप करके अपने followers बढ़ा सकते है। साथ ही आप यहां अपने रिश्तेदार, स्कूल व कॉलेज फ्रेंड, से जुड़ सकते है। बिज़नेस, ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन, प्रोडक्ट सेलिंग आदि के लिए फेसबुक एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। आइये जानते है Facebook se paise kaise kamaye 2022 ( फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका )

फेसबुक क्या है ? Facebook kya hai

फेसबुक एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। साल 2004 में Mark Zuckerberg ने इसे The Facebook के नाम से बनाया था। बाद में साल 2005 में इसका नाम Facebook रख दिया गया। आज फेसबुक Social Networking में एक बहुत बड़ी कंपनी बन गयी है। फेसबुक पर करोड़ो लोगो के Accounts बने हुए है।

फेसबुक के माध्यम से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से मित्रता कर सकते है और चैटिंग व वीडियो कॉल कर सकते है। अक्टूम्बर 2021 में Mark Zuckerberg ने Facebook का नाम बदलकर meta रख दिया है। आज आप फेसबुक के माध्यम से अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है। अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते है।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरते – facebook se paise kamana

बहुत से लोग फेसबुक चलाते है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि Facebook se paise kaise kamaye जाते है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हे फॉलो करके आप online earning कर सकते है। फेसबुक एक फ्री सर्विस है, जहाँ आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाई कर सकते है।

  1. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। ताकि आप अपने facebook account या Facebook Page पर काम कर सके।
  2. फेसबुक से online earning के लिए आपको एक फेसबुक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  3. इसके बाद आपको facebook page और facebook group बनाना पड़ेगा।
  4. फेसबुक पेज बनाने से पहले आपको Niche या एक टॉपिक का चुनाव करना है, जिस पर आप आसानी से कार्य कर सके और उसकी डिमांड भी हो। जिस काम में आप निपुण हो, उसी टॉपिक पर अपना पेज या ग्रुप बनाकर कार्य करे।
  5. फिर अपने पेज या ग्रुप को पॉपुलर बनाने के लिए इसमें अधिक से अधिक मेंबर जॉइन कराने है।
  6. अपने Followers बढ़ाने के लिए आपको प्रतिदिन अपने फेसबुक अकाउंट पर स्टोरी लगानी है।
  7. इसके अलावा आप रील बनाकर भी अपलोड कर सकते है। इससे आपके followers भी बढ़ते है और आपको पोस्ट भी जल्दी वायरल होती है।
  8. साथ ही अपने पेज या ग्रुप की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसमें आपको अच्छी, अट्रैक्टिव व क्वालिटी वाली पोस्ट प्रतिदिन करनी है।

Facebook se paise kaise kamaye – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?

आज के टाइम हर कोई Online Earning करना चाहता है। लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में हर कोई Online Earning नहीं कर पाता है। Online Earning करने के लिए या फेसबुक से पैसा कमाने के लिए पूर्ण जानकारी होना जरुरी है। यहां आपको Facebook se Online Earning ka tarika बताया जा रहा है। आइये जानते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? – Facebook se paise kamane ka tarika

1.  Affiliate Marketing से पैसे कमाना

अपनी Online Earning को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म एक अच्छा साधन है। अधिकांश blogger, you-tuber और ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमाने वालो की Affiliate Marketing पहली पसंद है। यहां से आप मोटी कमाई कर सकते है।

बहुत सारी कम्पनियाँ अपना Affiliate Marketing platform लांच करती है, जिनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते है। Facebook page se Earning करने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate marketing ही है। इसके माध्यम से आप घर बैठे कमाई कर सकते है।

आप अपनी पसंद व अपने पेज के Niche से सम्बंधित Affiliate link बनाकर उसे अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में पेस्ट कर सकते है। Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate या अन्य ई-कॉमर्स साइट के एफिलिएट को जॉइन करके आप Online Earning कर सकते है।

जब आप उस कंपनी के प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने Facebook Page पर शेयर करते है और आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से जब कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट का 10-15 % कमीशन आपको मिल जाता है।

2.  फेसबुक पेज से पैसे कमाना – facebook se paise kamana

फेसबुक पेज को बेचकर या खरीदकर आप पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास कोई ऐसा फेसबुक पेज है, जिस पर like and share बहुत अधिक है, तो आप इसे बेचकर पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपका पेज एक्टिव होना चाहिए। इसके अलावा बहुत सारी कम्पनियाँ अधिक like वाले पेज पर अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए प्रस्ताव देती है।

आप अपने फेसबुक पेज के Niche से सम्बंधित या अपनी पसंद की किसी भी कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करके Facebook se Online Earning कर सकते है। यदि आपके पास Facebook page नहीं है, तो आप पेज बनाकर और Followers बढ़ाकर भी एअर्निंग कर सकते है। लेकिन आपका पेज हमेशा एक्टिव रहना चाहिए। Facebook page द्वारा आप long terms के लिए पैसा कमा सकते है।

3.  फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाना – facebook se paise kamana

Facebook Page की तरह ही आप Facebook group से भी Online earning कर सकते है। इसके लिए आपके Facebook group में 10 हजार से अधिक एक्टिव मेंबर होने चाहिए। यदि आपके पास ऐसा कोई फेसबुक ग्रुप है, जिसमे 10 हजार से अधिक एक्टिव मेंबर रहते है, तो आप Affiliate marketing, Advertising, brand promotion, product selling के द्वारा Facebook group se Online earning kar सकते है।

जब भी आप अपने Facebook group में कोई पोस्ट करे, तो उस पर तुरंत ही प्रतिक्रिया आना शुरू हो जाना चाहिए है। यदि आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में followers की संख्या अधिक है और like and share अधिक से अधिक मिलते है, तो आपके पास Facebook se paise kamane ke anek tarike होते है।

4.  प्रोडक्ट बेचकर पैसा कामना

यदि आपके फेसबुक ग्रुप या पेज पर बहुत अधिक followers है और अधिक संख्या में Like and share मिलते है, तो आप कोई भी प्रोडक्ट फेसबुक पर आसानी से बेच सकते है। आपके फेसबुक ग्रुप या पेज पर अधिक संख्या में Like and share होने कंपनी खुद अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपसे कॉन्टैक्ट करती है।

फिर आप उन कम्पनियों के products ads अपने Facebook Page and Group में लगा सकते है। जब आपके followers इन ads को देखते है और पसंद आने पर खरीदते है, तब आपको भी इसका कमीशन मिलता है। इसके अलावा आप खुद के प्रोडक्ट भी फेसबुक पर बेच सकते है। साथ ही अन्य शॉपिंग साइट जैसे Meesho ke Product भी आप अपने ग्रुप या पेज पर शेयर करके Facebook se Online earning कर सकते है।

5.  फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाना

जिस तरह OLX पर सामान ख़रीदा व बेचा जाता है, ठीक उसी तरह Facebook Marketplace से आप पैसे कमा सकते है। Facebook Marketplace फेसबुक की ही एक सर्विस है, जहां आप अपने प्रोडक्ट बेच सकते है और खरीद सकते है। यदि आपका खुद कोई ब्रांड है या फिर आपकी कोई शॉप है, तो आप अपनी सेल बढ़ाने के लिए Facebook Marketplace का चुनाव कर सकते है।

यहां आपको अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा। साथ ही अपने प्रोडक्ट के टॉप प्रमोशन के लिए कुछ रुपये का भुगतान भी कर सकते है। इससे प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि होगी। इसके अलावा आप Reselling Company भी ज्वाइन कर सकते है और उस कंपनी के प्रोडक्ट Facebook Marketplace पर लिस्ट कर सकते है।

6.  Facebook Freelancing se Online earning karna

यदि आपके अंदर कोई टैलेंट या स्किल है, तो आप Freelancing service देकर फेसबुक से पैसे कमा सकते है। इसके लिए typing, video editing, photo editing जैसी जानकारी आपके अंदर होनी चाहिए। जिस topic or Niche में आपकी रूचि हो, फेसबुक पर आप उसी Freelancing Group ज्वाइन कर सकते है।

फिर वहां अपनी स्किल के अनुसार आप पोस्ट कर सकते है। यदि किसी को आपकी स्किल पसंद आती है, तो आप उनके साथ काम करके पैसा कमा सकते है। आप छोटे छोटे टास्क पुरे करके फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

साथ ही आप दुसरो के फेसबुक ग्रुप या पेज को मैनेज करके भी अर्निंग कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे लोगो से कॉन्टैक्ट करना होगा, जिनके पास अपना अकाउंट हैंडल करने का समय नहीं है। आप किसी भी प्रकार की Freelancing service dekar Facebook se Online earning कर सकते है।

7.  Facebook Ads se Paise kamana

आप youtube video की तरह ही facebook video में भी Ads चलाकर पैसे कमा सकते है। आप अपने टैलेंट के अनुसार किसी भी प्रकार का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते है। जब आपके पास 10 हजार से ज्यादा followers हो जाते है, तब आप ads लगाकर facebook video से online Earning कर सकते है।

फेसबुक पर वीडियो से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते है। जिसका कमीशन आपको मिल जाता है। जब आपके पास अच्छे-खासे followers होते है, तब कई बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपसे सम्पर्क करती है और अच्छा पैसा पे करती है।

8.  फेसबुक पर Sponsored Post डालकर पैसे कमाना

फेसबुक पर Sponsored Post डालकर पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे- खासे followers होने चाहिए। आपके अपने फेसबुक ग्रुप या पेज पर पोस्ट किये जाने वाले आर्टिकल आपके followers को पसंद आने चाहिए। साथ ही like, comment and share मिलना चाहिए।

जब आपकी पोस्ट पर like, comment and share बढ़ने लगते है, तब आपका पेज बड़ी बड़ी कम्पनियों की नजर में आता है। फिर वे कंपनी अपना ब्रांड प्रमोट कराने के लिए आपसे संपर्क करती है और Sponsored Post करने के लिए आपको पैसे देती है।

9.  PPD Network से पैसे कमाना

शायद अपने PPD Network के बारे में पहली बार सुना होगा। क्या आप जानते है PPD Network क्या होता है ? PPD Network का अर्थ pay per download होता है। इसके लिए आपको PPD Network को ज्वाइन करना होगा। यहां आप किसी भी प्रकार की फाइल को अपलोड कर सकते है।

जब आपके द्वारा दिए गए URL या फाइल को कोई डाउनलोड करता है, तब इसके बदले में आपको पैसा मिलता है। आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में जितने ज्यादा एक्टिव मेंबर होंगे, उतने ही ज्यादा डाउनलोड मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जितने ज्यादा डाउनलोड होंगे, उतने आपको पैसे मिलेंगे।

10.  PPC Network से पैसे कमाना

PPD Network की तरह ही आप PPC Network से भी पैसे कमा सकते है। यहां आपको pay per click के हिसाब से पैसे मिलते है। यह एक advertising programme की तरह कार्य करता है। यह मुख्य रूप से वेबसाइट पर ट्राफिक लाने के लिए इस्तेमाल होता है।

जब भी कोई viewer आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करता है, तब आपको पैसे मिलते है। इसके लिए आपको केवल PPC Network programme ज्वाइन करना होगा। इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

11. PPV Network से पैसे कमाना

PPV Network भी PPC Network की तरह ही कार्य करता है, लेकिन इसमें आपको pay per view के पैसे दिए जाते है। इसके लिए आपको PPV Network programme को ज्वाइन करना होगा। आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में जितना ज्यादा ट्राफिक होगा, उतने ज्यादा आपको views मिलेंगे और इन views के ही आपको पैसे दिए जाते है .

12. Facebook Instant Article se paise kamana

Facebook Instant Article से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए। यहां आप google adsense की तरह अपने फेसबुक पेज पर direct ads display कर सकते है और पैसे कमा ( facebook se paise kamana ) सकते है।

सर्वप्रथम आपको facebook instant article पर sign up करना है। फिर Facebook instant article पर sign up करने के लिए आपके पास facebook page और website होनी चाहिए।

यहाँ आपकी वेबसाइट Facebook instant article से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाती है। जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल पब्लिश करते है, तब वह आर्टिकल फेसबुक पेज पर भी पब्लिश हो जाता है। यहां आपको views के अनुसार पैसे मिलते है। facebook se paise kamana

मैं आशा करता हूँ कि मैंने यहां “फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( Facebook se paise kaise kamaye )” की पूर्ण जानकारी दी है। यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी ” फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( Facebook se paise kaise kamaye ) ” अच्छी लगी है, तो कमेंट बॉक्स में अपने विचार रखने के लिए आप स्वतंत्र है।

” फेसबुक से पैसे कमाने के 12 तरीके ( Facebook se paise kamani ke 12 tarike ) ” यहां बताये गए है। यदि इनमे किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो, तो आप कमेंट में अपने सुझाव दे सकते है। मैं उन्हें सुधारने का प्रयास करूँगा।

FAQ

Q : फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ?
Ans :  फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे-खासे Followers होने चाहिए। जितने अधिक आपके followers होंगे, उतनी ही अधिक आपकी online earning होने के चांस बढ़ जाते है। अधिक followers होने पर आप Affiliate Marketing, ब्रांड प्रमोशन, ads, फ्रीलांसिंग आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

Q :  फेसबुक से कमाई कैसे होती है ?
Ans :  फेसबुक पर आप अपनी सर्विस बेचकर, फेसबुक वॉच, ब्रांड का प्रमोशन करके, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके और प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है।

Q : फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कितने followers होने चाहिए ?
Ans :  फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 हजार followers होने चाहिए। साथ ही आपकी हर पोस्ट पर like, comment and share आने चाहिए।

Q : फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाते है ?
Ans :  फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है और बेच सकते है। यहां आप अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको केवल फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना है।

Read More

  1. Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
  2. गुड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? 
  3. पेन बनाने का बिज़नेस कैसे करें ?
  4. चन्दन की खेती कैसे करे 
  5. बेकिंग पाउडर बनाने का व्यापार कैसे करे 

2 thoughts on “facebook se paise kamana in hindi 2022 : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए”

  1. अनिल कुमार शर्मा

    online earning krne ke liy bahut achchi jankari share ki hai apne thanks brother

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *