Skip to content

Google Adsense VS Affiliate Marketing ब्लॉगर के लिए क्या बेस्ट है ?

Google Adsense VS Affiliate Marketing - ब्लॉगर के लिए क्या बेस्ट है ?

आज हम चर्चा करेंगे कि Google Adsense VS Affiliate Marketing में से blogger के लिए क्या बेस्ट है। एक blogger या youtuber के लिए पैसा कमाने के लिए क्या better है। वह किस प्लेटफॉर्म से ज्यादा पैसा कमा सकता है। Google Adsense and Affiliate Marketing के बारे में आप जानते ही होंगे।

मैंने अपनी पिछली दो पोस्ट में Google AdSense Kya Hai और Affiliate Marketing Kya Hai ? के बारे में अच्छे से बताया है। यदि आप इन दोनों के बारे में नहीं जानते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है। जब आपको Google Adsense and Affiliate Marketing के बारे में पता होगा तभी आपको इनका अंतर समझ में आएगा।

Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

Google AdSense Kya Hai गूगल एडसेंस कैसे कार्य करता है ?

आज के टाइम में लोग website, blog, Youtube Channel बनाकर Google Adsense and Affiliate Marketing से Online Earning कर रहे है। ब्लॉगर व Youtuber इनके द्वारा लाखो रुपये कमा रहे है। कुछ लोगो को इनके बारे में ठीक से जानकारी नहीं है, इसलिए वे सफल होने के लिए संघर्ष कर रहे है।

दरअसल में जिन लोगो को Google Adsense vs Affiliate Marketing में अंतर पता नहीं है, वे लोग निर्णय नहीं ले पाते है कि कोनसा बेस्ट है। आज मैं इस लेख में यही बताने वाला हूँ कि Google Adsense and Affiliate Marketing ब्लॉगर के लिए कोनसा बेस्ट है ? एक blogger या Youtuber Google AdsenseAffiliate Marketing में से क्या चुने ?

Google AdSense VS Affiliate Marketing in hindi

जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो Google Adsense व Affiliate Marketing का नाम पहले आता है। सभी ब्लॉगर व youtuber के मन में सवाल होता है कि दोनों में कोनसा बेस्ट है। हालाँकि सभी ब्लॉगर व youtuber का उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है। इसलिए आपको यहां गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग में अंतर बताया जा रहा है।

यदि आप blogging ki duniya में नए है तो आपके लिए google adsense better है। क्यूंकि नए ब्लॉगर को एफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती है। एफिलिएट मार्केटिंग गूगल एडसेंस से बिलकुल अलग है। एडसेंस में आपको CPC (Cost Per Click) के आधार पर पैसे मिलते है।

जबकि एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट या सर्विस sell करनी पड़ती है, जिसका आपको कमीशन मिलता है। आज हम यहां कुछ ऐसे सवालों के बारे में चर्चा करेंगे जो हर पुराने – नए blogger व youtuber के मन में होते है जैसी कि

  1. Google Adsense and Affiliate Marketing me kya best hai ?
  2. Google Adsense or Affiliate Marketing me kya Difference hai ?
  3. Affiliate Marketing Vs Google Adsense me kya antar hai ?
  4. Affiliate Marketing Vs Google AdSense dono me se kisme income jyada hoti hai
  5. Affiliate Marketing ke fayde aur nuksan
  6. google adsense ke fayde aur nuksan

Google Adsense vs Affiliate Marketing में बेस्ट क्या है ?

यदि आप एक blogger या youtuber है, तो आपको यह भी पता होगा कि ब्लॉग या यूट्यूब से पैसे कमाने के दो ही प्रसिद्ध तरीके है – Google Adsense and Affiliate Marketing। आज मैं आपको इस लेख में इन दोनों के बारे में पूरी डिटेल बताऊंगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता लग जायेगा कि दोनों में से कौन बेस्ट है ?

Google Adsense in Hindi – एक नजर में

Adsense Google की ही एक सर्विस है, जिसे गूगल ने बनाया है। यह एक advertising programme है, जो ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो में Ads Show करता है। इसके द्वारा आप कंटेंट व ऑडियंस को टारगेट करके अपने ब्लॉग में automatic text, image, display, video and interactive media advertisements display कर सकते है।

Adsense CPC (Cost Per Click) के आधार पर कार्य करता है। यहां आपको ads पर क्लिक होने पर पैसे मिलते है। online earning करने के मामले में google adsense सबसे प्रसिद्ध व सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला advertising plateform है। हालाँकि adsense के नियम बहुत ही सख्त है।

जब कोई यूजर google search engine से आपकी वेबसाइट पर आता है और आर्टिकल को पढ़ता है, इसी दौरान वह आपके ब्लॉग में लगे ads पर click करता है, तो आपको उस click का पैसा मिलता है। लेकिन यह income आपकी CPC (Cost Per Click) पर निर्भर करती है।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको Google Adsense Account बनाना पड़ेगा। यदि आपने पहले से Google Adsense Account बना रखा है, तो अच्छी बात है। यदि आपके पास Adsense Account नहीं है तो आप यहाँ click करके Adsense Account बना सकते है।

Google Adsense Account kaise banaye in Hindi

अब सवाल यह है कि Google Adsense कार्य कैसे करता है ? इस सवाल का जवाब भी आपको इसी लेख में मिलेगा। आप अपने ब्लॉग में ads लगाने के लिए डायरेक्ट कंपनी से कांटेक्ट नहीं कर सकते है। हजारों कम्पनियाँ अपने ब्रांड व प्रोडक्ट का प्रमोशन करती है। आप कितनी  कम्पनियों से कांटेक्ट करोगे। आप सब कम्पनियों से डायरेक्ट कांटेक्ट नहीं कर सकते है।

इसलिए जिन कम्पनियों को अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रमोशन कराना होता है, वे कंपनी google के adwords programme को Join करते है। कंपनी advertise के banner google को देती है। साथ ही ये कम्पनियाँ Advertise के लिए गूगल पैसे भी देती है। इसी पैसे में से ब्लॉगर व youtuber को पैसे मिलता है।

Advertiser गूगल के Adwords programme को Join करता है। इसी में Advertise का keyword होता है। इसी आधार पर CPC तय की जाती है। जो कंपनी ज्यादा पैसे देती है, उस ads पर ज्यादा CPC मिलती है। बहुत सारी कंपनी गूगल को अपना प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट कराने के लिए Ads देती है।

Advertiser से गूगल को जो पैसा मिलता है उसका 68% गूगल publisher को देता है। जबकि 32 % शेयर अपने पास रख लेता है। गूगल आपके ब्लॉग कंटेंट के अनुसार ही Ads दिखाता है। जब आपके adsense account में 10 डॉलर हो जाते है, तब गूगल आपके एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए एक पत्र भेजता है।

जिसमे adsense Code होता है। यह कोड आपको अपने adsense account में add करने होते है। इसके बाद जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर होते है तब गूगल आपको हर महीने की 21 तारीख को पेमेंट करता है। गूगल कम से कम 100 डॉलर होने पर ही पेमेंट करता है।

यदि आप new Blogger है तो adsense से earning करना आपके लिए बेस्ट तरीका है। शुरू शुरू में आप adsense से अच्छी इनकम कर सकते है। जबकि एफिलिएट मार्केटिंग से earning करने के लिए ज्यादा ट्रैफिक की जरूरत होती है। साथ ही इसके लिए आपका ब्लॉग भी पुराना होना चाहिए।

Google AdSense use karne ke fayde in Hindi

अब आपको पता लग गया होगा कि गूगल एडसेंस कैसे कार्य करता है ? गूगल एडसेंस क्या है ?, ये सब आप जान चुके है। अब आपको जानना है कि Google AdSense use karne ke fayde in Hindi क्या है। आपको बता दू कि एडसेंस के नियम भारत में बहुत सख्त है, जो इस प्रकार है।

  1. Adsense CPC के आधार पर काम करता है। इसलिए आपको per click के पैसे मिलते है। आपको ads पर जितने अधिक क्लिक मिलेंगे, उतनी अच्छी कमाई होगी।
  2. यहां आपको कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बेचनी नहीं है। यहां पर आपको ads पर क्लिक होने के पैसे मिलते है।
  3. जिस व्यक्ति के पास Blog, Website or Youtube channel है, वह एडसेंस के लिए apply कर सकता है।
  4. यहां आप को Best Selling Product पर research करने की जरूरत नहीं है। यह काम गूगल खुद करता है।
  5. Adsense Ad Impression के लिए भी pay करता है।
  6. Adsense की सबसे खास बात यह है कि यह ब्लॉग कंटेंट व विजिटर के हिसाब से ads दिखता है।
  7. आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में only SEO Friendly Content लिखना है और अधिक से अधिक traffic लाना है।
  8. गूगल एडसेंस में आपकी कमाई आपके ब्लॉग के traffic पर निर्भर करती है।
  9. यदि आपके ब्लॉग में per day 5000 page views आते है तो आप लाखो रुपये कमा सकते है।
  10. अपने ब्लॉग पर ads लगाने के लिए गूगल अपने यूजर से कोई पैसा नहीं लेता है।

Google AdSense use karne ke nuksan in hindi

गूगल एडसेंस के कोई नुकसान नहीं है। बल्कि इसके rule इंडिया में थोड़े सख्त है। जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाने पड़ सकते है। दिनों-दिन google adsense की Policy कठिन होती जा रही है। यदि आप google adsense की Policy को Follow नहीं करते है, तो आपका Google Adsense Account Block हो सकता है। google Adsense के नियम इस प्रकार है।

  1. सबसे बड़ी problem है google adsense का approval लेना। यदि आपके ब्लॉग या साइट में थोड़ी भी प्रॉब्लम है तो एडसेंस approve नहीं होगा।
  2. google Ads लगाने के बाद ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है। जिससे आपके ब्लॉग का traffic कम हो जाता है।
  3. आप किसी particular Product की Ads नहीं लगा सकते है।
  4. Google Adsense Code को ब्लॉग या साइट में लगाने में प्रॉब्लम आ सकती है। आप इस कोड में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते है।
  5. Adsense Approval मिलने के बाद भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में मिस्टेक होने पर आपका एडसेंस अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
  6. गूगल एडसेंस आपको policy violation करने पर ब्लॉक कर सकता है।
  7. Adsense की तरफ से आपको कोई भी Email support नहीं मिलता है।
  8. आपके blog, website या youtube पर CTR अधिक होने पर भी आपका एडसेंस अकाउंट disable हो सकता है।
  9. आप google Ads को optimize नहीं कर सकते है।
  10. अपनी साइट के एड्स पर खुद क्लिक नहीं कर सकते है और न ही किसी और से करा सकते है।

Affiliate Marketing in Hindi – एक नजर में

Affiliate Marketing kya hai ? इसके ऊपर मैंने पहले ही एक पोस्ट लिखी है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। Affiliate Marketing Google Adsense से बिल्कुल अलग है। कुछ कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए खुद की official website से Affiliate Marketing programme चलाती है।

Affiliate Marketing के अंतर्गत Blogger या youtuber को प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना होता है, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलते है। यह commision कुछ भी हो सकता है। 5 $ से लेकर 10 $ तक भी हो सकता है या इससे अधिक भी हो सकता है। इसके अलावा पहले से निर्धारित कोई राशि भी हो सकती है।

एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी ज्वाइन कर सकता है और पैसे कमा सकता है। यदि आपके फेसबुक पेज या इंस्ट्राग्राम पेज है, तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग से earning कर सकते है। बस आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छे Followers होने चाहिए। आपको Affiliate Links अपने Facebook page या Instagram page पर शेयर करने है।

इसके अलावा आप अपने Blog या Youtube channel में भी Affiliate Link share कर सकते है। जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक्स से कोई सामान खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा मिलता है। आप जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते है, आप उस कंपनी के affiliate programe को Join कर सकते है।

मान लो आप amazon affiliate Programme को ज्वाइन करते हो और Amazon के affiliate Link अपने ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो या सोशल मीडिया में शेयर करते है। इसके बाद जब कोई viewer या Reader आपके affiliate Link पर click करता है और उस सामान को खरीदता है, तो आपको उसका कमिशन मिलता है।

मान लो कोई यूजर आपके Amazon Affiliate Link से 3000 हजार रूपए के shoes खरीदता है और अमेज़न आपको 10 % कमिशन देता है, तो आपको उस प्रोडक्ट से 300 रुपये की कमाई होगी। अलग अलग category के products का कमिशन भी अलग अलग होता है। एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली कमाई आपकी प्रोडक्ट केटेगरी पर भी निर्भर करती है।

Amazon, Flipkart, Bluehost, godaddy, semrush, snapdeal, ClickBank, WordPress Theme, Web Hosting Providers आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आप इन कम्पनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

affiliate Programme को Join करने से पहले उस company की policy को अच्छे से पढ़ ले। ताकि कोई hiding charge न हो। आजकल धोखाधड़ी बहुत होते है। इसलिए अच्छे से Policy पढ़ने के बाद ही affiliate Programme Join करे। इस प्लेटफॉर्म से ब्लॉगर व youtuber लाखो रुपये कमा रहे है। बस सही जानकारी होना जरुरी है।

एक professional blogger, expert blogger के लिए Affiliate marketing से पैसे कमाना आसान होता है। इन्हे इस प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी होती है। एक new blogger के लिए affiliate marketing से पैसे कमाना आसान नहीं होता है। ज्यादातर लोग इसमें फ़ैल हो जाते है। पहले तो आपके ब्लॉग पर एक अच्छा traffic होना चाहिए।

Affiliate Marketing में आपको Income तभी होती है, जब आपके द्वारा share किये गए links से कोई यूजर सामान खरीदता है। यदि वह सामान नहीं खरीदता है तो आपको इनकम भी नहीं होती है। यहां आपके द्वारा सामान बिकना जरुरी है। जबकि adsense में सामान बेचना जरुरी नहीं है।

Affiliate Marketing use karne ke fayde 

यदि आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छे Followers और ब्लॉग पर उच्च ट्रैफिक है, तो Affiliate Marketing use karne ke fayde बहुत है। आप इससे अपनी earning में वृद्धि कर सकते है। Affiliate Marketing use karne ke fayde इस प्रकार है।

  1. इसमें आप अपने Niche के अनुसार Ad चुन सकते है।
  2. यदि आप किसी product का review लिख रहे है तो आप उस product का Ad भी अपने ब्लॉग में लगा सकते है।
  3. यहाँ आपके affiliate link से जितनी अधिक sell होगी, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
  4. affiliate marketing से आप लम्बे समय तक income कर सकते है। एक बार प्रसिद्ध होने पर आपकी इनकम बढ़ेगी, न की घटेगी।
  5. यहाँ आपको 5 $ से 4000 $ तक का कमिशन मिल जाता है। यदि आप अपने यूजर का ध्यान रखते है और उन्हें Response करते है।
  6. इसमें आप कम समय में अपनी earning शुरू कर सकते है।
  7. यदि आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक है, तब भी आप affiliate marketing से अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए।
  8. इसका सबसे बढ़ा फायदा यह कि आपको कोई भी banned नहीं कर सकता है। यहां आप अपनी मर्जी से अपनी website को monetize कर सकते है।
  9. affiliate marketing ki earning User ट्रस्ट पर भी निर्भर करती है। जितने लोग आपके ऊपर विश्वास करेंगे, उतनी अच्छी इनकम होने के चांस होते है।

Affiliate Marketing use karne ke nuksan

  1. एफिलिएट मार्केटिंग में सक्सेस होने के लिए marketing knowledge और experience होना बहुत जरुरी है।
  2. आपके पास targeted and trusted traffic होना बहुत जरुरी है।
  3. यहां आपको product sell होने पर ही income होगी। न कि ads पर click होने पर।
  4. इसमें आपकी कमाई में उतार-चढ़ाव रहता है। एक सामान earning नहीं होती है।
  5. अपने readers and Viewer के साथ में अच्छा रिलेशन बनाने के लिए अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करे।
  6. इसमें आप कम ट्रैफिक में कमाई नहीं कर सकते है। मोटी कमाई करने के लिए कम से कम 5000 page views प्रतिदिन होने चाहिए।

यदि आपके पास अच्छा traffic है और readers व viewers से अच्छा रिलेशन है, तो आप Google Adsense की बजाय एफिलिएट मार्केटिंग से अधिक एअर्निंग कर सकते है। हालाँकि एफिलिएट मार्केटिंग में एक जैसी कमाई नहीं होती है। लेकिन आप Adsense से अधिक कमाई कर सकते है।

Google AdSense and Affiliate Marketing में अंतर क्या है ?

  1. Google AdSense में आपको केवल एक बार account बनाना है जबकि Affiliate Marketing में आपको अलग अलग company के Affiliate programme को join करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  2. AdSense में pay per click पर Income होती है। लेकिन Affiliate Marketing में Product selling पर Income होती है।
  3. गूगल एडसेंस में Auto Ad Income होती है। जबकि Affiliate Marketing में Product को sell करने पर Income होती है।
  4. Google adsense से होने वाली earning को आप direct bank account में ट्रांसफर कर सकते है। जबकि affiliate marketing में money ट्रांसफर के लिए कई method मिल जाते है।
  5. गूगल एडसेंस में आप Low Traffic से income नहीं कर सकते है जबकि Affiliate Marketing में Low Traffic से income कर सकते है।
  6. Adsense के लिए Organic Traffic जरूरी है। जबकि Affiliate Marketing के लिए Trageted and trusted traffic की जरूरत होती है।
  7. Google Adsense हमारे Content के अनुसार Ads दिखता है। जबकि Affiliate Marketing में अपने Content के अनुसार manually Ad Search करना होता है।

इस लेख में मैंने Google Adsense vs Affiliate Marketing in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा करता हूँ कि आपको गूगल एडसेंस व एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी जानकारी समझ में आ गयी होगी। फिर भी इस लेख में कोई कमी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख सकते है।

अब आपको Google AdSense and Affiliate Marketing में अंतर क्या है ? समझ में आ गया होगा। यदि आप new blogger है तो आप एडसेंस को चुने। यदि old blogger है तो एफिलिएट मार्केटिंग व एडसेंस दोनों के साथ काम करे। कमेंट करके बताये कि आपको यह लेख कैसा लगा

Read More

  1. CPA Marketing क्या है ? CPA Marketing se paise kaise kamaye ?
  2. Rummy gold app se paise kaise kamaye in hindi
  3. Ball Pen Making Business in Hindi पेन बनाने का बिज़नेस कैसे करें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *