Hello Friends, आज इस लेख में उन घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज ( Small business ideas for housewife in hindi ) लेकर आया हूँ, जो घर बैठे 20-25 हजार रुपये कमाना चाहती है। घरेलु महिलाएं एक छोटा- सा स्टार्टअप करके आसानी से पैसे कमा सकती है और घर खर्च चला सकती है।
business ideas for housewife in hindi
वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही है। एक समय था जब महिलाएं की नौकरी, सामाजिक कार्य और व्यापारिक गतिविधियों में बहुत कम भूमिका होती थी। इसकी वजह यह थी कि उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते थे। उन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी प्रकार प्रोत्साहित नहीं किया जाता था।
ऐसे में महिलाएं नौकरी करने से व सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने डरती रही है। लेकिन आज आधुनिक समय में यह स्थिति बदल गयी है। महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। वे हर गतिविधि में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। खेल, नौकरी, राजनीति, एक्टिंग व मॉडलिंग, व्यापार हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है।
इस लेख में housewife business ideas in hindi, महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में बताया जा रहा है। जो महिलाएं अपने घर से बिज़नेस करना चाहती है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद है। पिछले कुछ सालों से भारत में महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि हुयी है।
housewife business ideas in hindi
आधुनिक समय में महिलाएं घर के साथ साथ जॉब और बिज़नेस भी कर रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओ का भी अहम् योगदान है। ऐसे में महिलाएं भी business ideas in hindi खोजती रहती है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा होता है कि शुरुआत कहाँ कहा से करें और कैसे करें।
इसलिए इस लेख में हाउसवाइफ के लिए बिज़नेस आइडियाज – business ideas for housewife in hindi अर्थात घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022 बताया जा रहा है। जिससे महिलाये आसानी से अपना स्टार्टअप कर सकती है। आइये जानते है – घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022 – business ideas for housewife in hindi
घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022
महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसलिए वह कोई भी व्यवसाय अपनी रूचि के अनुसार कर सकती है। लेकिन यहां उन महिलाओ के लिए बिज़नेस आइडियाज बताये जा रहे है, जो हाउसवाइफ है और part-time business करके पैसे कमाना चाहती है। जो महिलाएं अपनी स्किल का उपयोग करके पैसे कमाना चाहती है, वे इस लेख में बताये हुए housewife business ideas in hindi – “महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस” को फॉलो करके स्टार्टअप कर सकती है।
1. टिफिन सर्विस – Tiffin Service Business Idea in Hindi
यह काम उन महिलाओ के लिए बहुत अच्छा है, जिनको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है और अपनी इस स्किल को बिज़नेस में बदलना चाहती है। लेकिन यह काम उस एरिया में ज्यादा चलता है, जहाँ बाहर के लोग अधिक रहते है। बाहर के लोग हमेशा रेस्टॉरेंट या होटल में खाना नहीं खा सकते है।
उनके लिए यह महंगा होगा। ऐसे में आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती है और अपने कस्टमर को स्वादिष्ट खाना खिला सकती है। इस बिज़नेस में आपको बहुत ही कम पैसे निवेश करने पड़ते है। बस आपको थोड़ी सी मार्केटिंग करनी पड़ेगी। एक बार आपके हाथो से बना स्वादिष्ट खाना प्रसिद्ध होने पर लोग खुद आपसे जुड़ने लगेंगे।
2. ब्यूटी पार्लर – Beauty parlor Business in Hindi
हर महिला की इच्छा होती है कि वह बाकि महिलाओ से ज्यादा खूबसूरत दिखे। महिलाओ में खूबसूरत दिखने का कॉम्पिटिशन रहता है। महिलाएं ब्यूटी पार्लर में बहुत पैसा खर्च कर देती है। इसलिए आप ब्यूटी पार्लर – Beauty parlor Business in Hindi के बारे में सोच सकते है। यह एक अच्छा बिज़नेस है।
इसमें कभी भी मंदी नहीं आती है, बल्कि शादी-ब्याह के सीजन में यह काम बढ़ जाता है। यह बिज़नेस आप तभी कर सकते है जब आपको ब्यूटी पार्लर की पूरी जानकारी हो। ब्यूटी पार्लर में क्या क्या काम होता है ? कैसे होता है ? यह सब पता है, तो आप यह बिज़नेस कर सकते है।
यदि आपको Beauty parlor Business in Hindi की जानकारी नहीं है तो आप इसकी ट्रेनिंग भी ले सकती है। आप किसी भी नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण ले सकती है। घर से Beauty parlor Business in Hindi स्टार्ट करने पर आपको कम से कम 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी।
आपको बता दूँ की इस बिज़नेस में बहुत अधिक मार्जिन है। आप यह बिज़नेस अपने एरिया में शुरू कर सकते है। यदि आप अच्छे से अपना काम करती है, तो आपका यह बिज़नेस जल्दी ही सफल हो जायेगा।
3. अचार और पापड़ का बिज़नेस
एक हाउसवाइफ के लिए अचार और पापड़ का बिज़नेस अच्छा है। यदि आपको अचार और पापड़ बनाने आते है तो आप कम लगत में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। अचार और पापड़ बनाने का सामान आपको आसानी से मार्केट में मिल जायेगा। लोगो को मार्केट के अचार व पापड़ बजाय घर पर बनाये हुए अचार व पापड़ ज्यादा पसंद आते है।
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आपके द्वारा बनाये हुए अचार व पापड़ स्वादिष्ट हो और लोगो को पसंद आने चाहिए। तभी आपका बिज़नेस चलेगा। जब आपका अचार और पापड़ का बिज़नेस चलने लगे तब आप अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते है। अपने इस बिज़नेस का नामकरण कर सकते है।
आप ऑनलाइन भी अचार और पापड़ बेच सकते है। आप अपने बिज़नेस में अधिक निवेश तभी करें, जब आपके अचार-पापड़ लोगो को पसंद आने लगे। शुरू में अधिक निवेश नहीं करें। ग्राहक से अच्छा रेस्पॉन्स मिलने पर ही अधिक निवेश करें। Small business ideas for housewife in hindi
आप अपनी sell बढ़ाने के लिए अपने अचार-पापड़ की मार्केटिंग भी कर सकते है। आप अपने प्रोडक्ट का नाम भी रख सकते है और उसी नाम से मार्केटिंग करें। साथ ही आप गली-मोहल्ले में पंपलेट बाट सकते है और जगह जगह पंपलेट चिपकाकर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
4. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
भारत एक त्योहारों का देश है। यहां आये दिन कोई न कोई त्यौहार आता रहता है। साथ ही प्रतिदिन होने वाली पूजा में भी अगरबत्ती की जरूरत पड़ती है। पूजा-पाठ व धार्मिक-अनुष्ठान में अगरबत्ती की जरूरत पड़ती है। ऐसे में घरेलु महिलाओ के लिए यह बिज़नेस बहुत अच्छा है। भारत में अगरबत्ती की डिमांड बहुत अधिक है।
इस बिज़नेस में आपको कभी मंदी का समय देखने को नहीं मिलेगा। आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते है। अगरबत्ती बनाने की मशीन आपको मार्केट में मिल जाएगी। इसमें आपको अधिक निवेश करने की जरूरत नहीं है। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी।
अगरबत्ती बनाने का रॉ मटेरियल आपको पास के सुपर मार्केट में आसानी से मिल जायेगा। इस बिज़नेस को एक अनपढ़ महिला भी कर सकती है। एक अकेली महिला अगरबत्ती बनाने का काम आसानी से कर सकती है। इसके लिए अधिक लोगो की जरूरत नहीं है। इस बिज़नेस में आप आसानी से 30-40 हजार रुपये कमा सकते है।
अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस की अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें –
Agarbatti Making Business in Hindi अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें ?
5. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा कि आज के समय में कौन मोमबत्ती का इस्तेमाल करता होगा। मार्केट में एक से बढ़कर एक रौशनी के उपकरण उपलब्ध है। लेकिन यह सच है कि आज भी लोग लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल करते है। लोग घर को सजाने में और रौशनी के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते है।
ऐसे में आप मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करके 20-25 हजार रुपये महीने के कमा सकते है। हालाँकि इस बिज़नेस में वॉल्यूम कम है, फिर भी मोमबत्ती की मांग मार्केट में काफी रहती है। आज भी लोग फेस्टिवल, जन्मदिन, एनिवर्सरी पर मोमबत्ती का इस्तेमाल करते है। अतः आप अपने घर से भी यह मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस कर सकते है।
मोमबत्ती बनाने के बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –
मोमबती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करें Candle Making Business in Hindi
6. कपड़े सिलाई का बिजनेस
आज के समय में अधिकांश महिलाएं सिलाई का काम जानती है। ऐसे में आप अपने एरिया में सिलाई का काम शुरू कर सकते है। आप लेडीज के कपड़े सिलने का कार्य कर सकते है। यह एक ऐसा कार्य है, जो कभी बंद नहीं हो सकता है। महिलाओ को डिजाइनिंग वाले कपड़े ज्यादा पसंद आते है।
अतः आप अपने घर से यह काम शुरू कर सकते है। इस कार्य के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल एक सिलाई मशीन खरीदनी है, जो लगभग 5000 रुपये में आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। इस तरह के कार्य से आप अपना घर खर्च आसानी से चला सकती है।
7. बेकरी आइटम्स बनाने का बिज़नेस
आजकल लोग नाश्ते में बेकरी आइटम्स लेना पसंद करते है। बेकरी आइटम्स में नमकीन बिस्किट, केक, कूकीज, पेस्ट्री आदि आइटम्स शामिल होते है। यदि आप ये सब बनाना जानती है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। यह एक अच्छा व्यवसाय है, जो कभी बंद नहीं होगा। यदि आपको स्वादिष्ट व्यंजन बनाने आते है तो आप इस बिज़नेस अच्छे पैसे कमा सकते है।
8. यूट्यूब वीडियो से पैसे कमाना
यदि आपके अंदर डांस, सिंगिंग, कुकिंग, टीचिंग का टैलेंट है, तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकती है। आप डांस, सिंगिंग, कुकिंग, टीचिंग के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकती है। जब आपके वीडियो लोग देखेंगे, तो आपको इससे पैसे मिलेंगे। अच्छे सब्सक्राइबर व व्यूज मिलने पर आप हजारो रुपये कमा सकते है। Small business ideas for housewife in hindi
यूट्यूब वीडियो से पैसे कमाने के लिए अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –
Youtube Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
9. प्रेस का काम करना
यदि आपको कपड़ो की प्रेस करनी आती है तो आप प्रेस करने का काम भी शुरू कर सकती है। कई महंगे कपड़े ऐसे होते है, जिनकी प्रेस लोग घर पर नहीं करते है। उन्हें प्रेस के लिए बाहर दे देते है। ऐसे में आप इस काम से अच्छे पैसे कमा सकते है। आप यह कार्य ऐसी जगह शुरू करे, जहाँ बाहर के लोग ज्यादा रहते है।
इस कार्य के लिए आपको न के बराबर निवेश करना होगा। आपको केवल एक शॉप और प्रेस की जरूरत पड़ेगी जो आप आसानी से अरेंज कर सकते है। इस बिज़नेस में आप 20-25 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे कपड़ो की प्रेस अच्छे से होनी चाहिए, कपड़े जलने नहीं चाहिए। नहीं तो लोग दुबारा आपके पास नहीं आएंगे।
10. योगा सेंटर खोलना
यदि आपको योगा की जानकारी है और फिटनेस को लेकर जागरूक है, तो आप अपने एरिया में योगा सेंटर खोलकर महिलाओ को योगा की ट्रेनिंग दे सकती है। उन्हें फिटनेस टिप्स देकर हेल्थ के महत्व के प्रति जागरूक कर सकती है। हालाँकि लोग जिम में जाकर पसीने बहाते है और फिटनेस के लिए बहुत मेहनत करते है।
लेकिन यही फिटनेस आप योग से भी बना सकते है। इसलिए जिम से कई गुना अच्छा है योग करना। अतः आप अपनी फिटनेस बनाने के लिए योग कर सकते है। इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग हेल्थ पर कम ही ध्यान देते है। ऐसे में आप अपने एरिया में योगा सेंटर खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
योग करने के फायदे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें –
योग करने के फायदे- Health Benefits Of Yoga In Hindi
11. डांस क्लासेज से पैसे कमाना
आजकल लड़के लड़कियों में डांस का जूनून छाया हुआ है। ऐसे में यदि आप डांस में माहिर है तो आप अपने मोहल्ले के बच्चो को डांस सीखा सकती है और उन्हें एक बड़े कॉम्पिटिशन के तैयार कर सकती है। जो बच्चे डांस में करियर बनाना चाहते है आप उनकी डांस टीचर बनकर अच्छा पैसा कमा सकती है।
यह एक अच्छा कार्य है, जो कम होने की बजाय बढ़ता है। लेकिन आपके अंदर सिखाने का हुनर होना चाहिए। केवल डांस आने से ही आप डांस क्लासेज नहीं चला सकते है। इसलिए डांस के साथ साथ आपके अंदर सिखाने का हुनर भी होना चाहिए। तभी आप इस कार्य से अच्छा पैसा कमा सकते है
12. मेहंदी लगाकर पैसे कमाना
यदि आपको अलग अलग डिजाइनिंग में मेहंदी लगाना आता है तो आप यह कार्य भी कर सकती है। इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकती है, खासतौर पर फेस्टिवल व शादी-ब्याह के सीजन में। फेस्टिवल व शादी-ब्याह में महिलाओ को मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है।
आजकल की महिलाएं नई डिजाइनिंग में मेहंदी लगवाना पसंद करती है। इसलिए आप यह कार्य शुरू कर सकते है, यदि आपको मेहंदी की अलग अलग डिजाइनिंग आती है। Small business ideas for housewife in hindi
13. मसाले बनाने का बिज़नेस करना
मसाले बनाने का काम महिलाओ के लिए बहुत अच्छा है। यदि आपको इस काम में रूचि है तो आप मसाले बनाने का बिज़नेस कर सकती है। मसाले हर घर में सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। आप अपने घर ही हल्दी, धनिया, मिर्ची, गरम मसाला आदि बनाने का काम कर सकते है।
आप इसे अपने नाम के साथ में बेच सकते है। यह एक ऐसा काम है जो कभी बंद नहीं होगा। मार्केट में मसालों की मांग हमेशा बनाई रहती है। इस बिज़नेस की खास बात यह है कि आप इसे घर से शुरू कर सकते है। इसमें आपको निवेश भी कम करना पड़ेगा।
14. हैंडमेड वस्तुओं का व्यापार
पुराने समय में लोग पुरानी चीजों से घर की सजावट का सामान बनाते थे। यदि आपमें सजावट का सामान बनाने का हुनर है तो आप हैंडक्राफ्ट का बिज़नेस कर सकते है। लोगो को हाथ की डिजाइनिंग बहुत पसंद आती है। आप हाथ से बनी हुयी चीजों को ऑनलाइन भी बेच सकती है।
साथ ही अपने नजदीकी मार्केट में भी बेच सकते है। जो महिलाये कागज और लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट से वस्तुएं बनाने में माहिर है, वे हैंडक्राफ्ट का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है। लोगो को हाथ से बनी अच्छी अच्छी डिजाइनिंग पसंद आती है।
15. किराना स्टोर से पैसे कमाना
पैसे कमाने के लिए घरेलु महिलाओं के बिज़नेस आइडियाज में यह सबसे अच्छा तरीका है। आप अपने घर में या अपने एरिया में किराना स्टोर खोल सकते है। आप अपनी शॉप में डेली उपयोग वाले सामान रख सकते है। साथ ही डेयरी उत्पाद भी रख सकते है। इस तरह के काम में आप महीने के 20-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
ऊपर बताये हुए housewife business ideas in hindi महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022 में से कोई भी घरेलु महिला अपना खुद का बिज़नेस कर सकती है। इनमे से किसी भी Small business ideas for housewife in hindi में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।
ऊपर बताये हुए Small business ideas for housewife in hindi महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022 में किसी प्रकार की कोई गलती हो तो आप हमें comment box में बता सकते है। मैं उसमे सुधार करने की कोशिश करूँगा। आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताये।
FAQ
Q : Small business ideas for housewife से महिलाये कितने रुपये कमा सकती है ?
Ans : ऊपर बताये हुए Small business ideas for housewife in hindi से महिलाएं कम से कम 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकती है। आप इनमे से कोई भी बिज़नेस कम लगत में शुरू कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है।
Q : क्या हाउसवाइफ पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकती है ?
Ans : जी हाँ, एक हाउसवाइफ कोई भी बिज़नेस कर सकती है। बिज़नेस के अलावा वह नौकरी भी कर सकती है। आजकल बहुत सी महिलाये नौकरी व बिज़नेस कर रही है।
Read More
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
Greetings from Carolina! I’m bored to tears at work so I decided to browse your website on my iphone during lunch break. I enjoy the knowledge you provide here and can’t wait to take a look when I get home. I’m surprised at how quick your blog loaded on my mobile .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyways, awesome site!