Skip to content

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022

Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022 : ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। आपको केवल उन सारे ऑप्शन की सही से जानकारी होनी चाहिए। आजकल हर इंसान की इच्छा होती है कि वह भी अन्य लोगो की तरह ऑनलाइन पैसे कमाए। यदि आप भी Instagram Se online Paisa kamana चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत पढ़ना है।

जब साल 2010 में Instagram launch हुआ था, तब यह केवल एक साधारण सा photo sharing app था। उस समय शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन Instagram se Paise kamane ka tarika मिलेगा। आज इंस्टाग्राम एक powerful marketing tool बन गया है। यह केवल Instagram पर बढ़ते users के कारण ही सम्भव हुआ है।

इंस्टाग्राम की तरह ही ओर भी अन्य प्लेटफार्म है, जिनसे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन वर्तमान में Instagram Se Paise kamane ka trend चल रहा है। वर्तमान में लोग प्रोडक्ट खरीदकर, रील बनाकर, फोटो बेचकर, affiliate marketing व विज्ञापन के माध्यम से Instagram se Paise earn कर रहे है।

यहां आपको Instagram se Paise kamane ki Trick और Instagram Se online Paisa kamane ke tarike बताये जा रहे है। ऐसे बहुत से लोग है, जो इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते है और उसे यूज़ भी करते है, लेकिन उन्हें Instagram Se Paise kamane ka tarika पता नहीं होता है। ऐसे लोगो के लिए यह आर्टिकल उपयोगी है।

इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है – Instagram Account kya hai

इंस्टाग्राम एक social media app है, जिस पर लोग अपने नाम से अकाउंट बनाकर photos, Videos, reel, product link शेयर करते है। प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट बनते है। आजकल यह ऑनलाइन कमाई का माध्यम बन गया है। जहां लोग अपने टैलेंट व विचारो को शेयर करके online earning करते है। इंस्टाग्राम पर लोग एक दूसरे से जुड़े रहते है और चैटिंग भी कर सकते है। इसके माध्यम से आप नए दोस्त बना सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका – Instagram Se Paise kamane ka tarika

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम एक अच्छा प्लेटफार्म है। Instagram Se Paise kamana जितना सुनने में अच्छा लगता है, उतना यह आसान नहीं है। इसके लिए आपको मेहनत की जरूरत पड़ती है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके अंदर एक यूनिक टैलेंट होना चाहिए। यहां आपको Instagram Se Paise kamane ka tarika बताया जा रहा है, जिन्हे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

1. Instagram Account या Page बनाना

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको एक इंस्टग्राम अकाउंट या इंस्टग्राम पेज बनाना होगा। बिना इंस्टग्राम अकाउंट या पेज के आप Instagram Se Paise नहीं कमा सकते है। अतः आपको इंस्टग्राम अकाउंट बनाकर उसे अच्छे से मेन्टेन करना है। साथ ही अपने followers भी बढ़ाने है।

2. Niche का चुनाव करना

Niche का अर्थ किसी एक ही विषय का चुनाव करके उस पर कार्य करना होता है। इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज बनाने के बाद Niche का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है। Niche का चुनाव करते समय अपने इंटरेस्ट को जरूर ध्यान में रखे अर्थात अपनी रूचि के अनुसार ही Niche का चुनाव करना है।

आपको केवल उन सब्जेक्ट्स पर instagram page बनाना है, जिनमे आपको रूचि हो, जिन पर आप अपना 100 % देकर कार्य कर सकते है। किसी एक चीज को पकड़कर चलने से ही सफलता मिलती है। जैसे आर्ट्स, फाइनेंस, फोटो शूट, कुकिंग, फैशन, ट्रैवल, हेल्थ, बैंकिग – इनमे से आप किसी भी एक Niche का चुनाव करके instagram page बना सकते है।

जिस सब्जेक्ट में आपकी 100 % रूचि हो और जिस पर आप काम कर सको, उसी Niche का चुनाव करना है। हालाँकि इस काम में सफलता मिलने में 1 से 2 साल तक का समय लग सकता है। बस आपको थोड़े धैर्य के साथ में काम करना है।

3. Instagram Account par Followers badana (Post Consistency)

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और Niche का चुनाव करने से ही काम नहीं चलता है। इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और Niche का चुनाव करने के बाद आपको अपने followers बढ़ाने है। इसके लिए आपको प्रतिदिन अपने Niche से सम्बंधित पोस्ट करने है। अपने Niche से सम्बंधित रील, वीडियो, फोटो बनाकर अपने अकाउंट या पेज पर शेयर करने है।

साथ ही अपने followers के एक्टिव रहने के समय को ध्यान में रखकर पोस्ट करना है। इंस्टाग्राम पर अपनी reach बढ़ाने के लिए आपको प्रतिदिन अपने अकाउंट पर पोस्ट करना होगा। साथ ही हर हफ्ते में 2-4 वीडियो या रील अपलोड करते रहे। Followers बढ़ने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन फ्यूचर में यह आपके लिए अच्छा परिणाम लेकर आएगा।

4. Stories लगाना

अपने अकाउंट पर पोस्ट करने के अलावा आपको प्रतिदिन कम से कम 5-6 Stories लगानी है। इससे आपके Followers बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकांश लोग इंस्टाग्राम पर stories देखना पसंद करते है। ऐसे में जब लोग आपकी स्टोरी को देखेंगे, तब वे आपकी stories ka notification पाने के लिए आपको फॉलो अवश्य करेंगे। अतः अपने Followers बढ़ाने के लिए Instagram par Stories lagana सबसे अच्छा तरीका है।

5. Engagement Post

Followers बढ़ने पर सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है Engagement Post बनाना। इंस्टाग्राम पर Follower के साथ साथ यूज़र्स के साथ में भी अच्छा व्यवहार होना चाहिए। आप जो भी पोस्ट करते है, उससे कितने लोग Inspire होते है। साथ ही कितने लाइक, कमेंट व शेयर मिलते है। ये सब आपके पोस्ट की quality पर निर्भर करता है। साथ ही पोस्ट का Engagement बढ़ाने के लिए Users के comment का जवाब दे।

अपनी पोस्ट को Engagement बनाने के लिए आपको अच्छी अच्छी पोस्ट करनी है। साथ ही अपनी हर पोस्ट में एक यूनिक hashtag होना चाहिए। कोई भी hashtag रिपीट नहीं करना है अर्थात अपनी हर पोस्ट में समान hashtag यूज़ नहीं करना है। इसके अलावा आप Trending topic पर पोस्ट डाल सकते है। इससे आपकी पोस्ट पर Engagement बढ़ता है।

6. Cross Promotion

Cross Promotion के द्वारा आप अपने अकाउंट को grow करा सकते है। इससे आपके Followers बढ़ने में मदद मिलती है। इसके लिए आप अपने Niche से सम्बंधित पेज को सर्च करना है और उसके ओनर से संपर्क करना है। आप दोनों एक दूसरे के पेज पर पोस्ट करने के लिए डील कर सकते है।

मान लो आपका पेज motivational Quotes का है, तो आपको इससे सम्बंधित पेज को सर्च करके उसके ओनर से संपर्क करके उनके पेज पर आप अपनी पोस्ट कर सकते है और बदले में उनसे अपने पेज पर पोस्ट करा सकते है। दोनों एक दूसरे को tag करने से दोनों का अकाउंट Grow होगा। यही Cross Promotion कहलाता है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके – Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022

यदि आप ऊपर बतायी हुई ट्रिक को फॉलो करते है, तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। यहाँ आपको Instagram Se Paisa kamane ka tarika बताया जा रहा है, जिन्हें फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से अच्छी Earning कर सकते है।

1. Affiliate Marketing से पैसे कामना

आजकल Affiliate Marketing बहुत ट्रेंडिंग में है। अधिकांश लोग Affiliate Marketing से पैसा कमा रहे है। इसमें अच्छा-खासा कमीशन मिल जाता है। जितने भी लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है, उनकी पहली पसंद Affiliate Marketing ही है। बहुत से लोग अभी भी इसके बारे में नहीं जानते है।

माना आपके पास कपड़े या जूते की दुकान है, लेकिन आप अपना सामान बेच नहीं पा रहे है। ऐसे में आप अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए अपने सेल्समेन को बोल सकते है कि मैं आपको प्रति आइटम 10-15 % कमीशन दूंगा। आपको ज्यादा से ज्यादा आइटम सेल करने है। ठीक इसी प्रकार Affiliate Marketing में भी होता है।

बहुत सी कंपनी अपना Affiliate Marketing platform उपलब्ध करती है। आपको एक high paying Affiliate program को join करना है, ताकि आप Instagram पर affiliate links share करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सके। Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए Affiliate Marketing Program बनाया है।

Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate द्वारा प्रोडक्ट सेल करके आप 10% से 15% कमीशन ले सकते है। इसके लिए आपको अपने Niche के हिसाब से affiliate links share करने होते है। फिर जितने लोग आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है, उसका प्रति आइटम 10% से 15% कमीशन आपको मिलता है।

माना आपका फैशन आइटम का पेज है, तो आपको फैशन से सम्बंधित एड्स अपने अकाउंट पर लगाने होते है। इसके लिए आपको Affiliate Account बनाना होगा। अतः इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। लोग सबसे ज्यादा एअर्निंग Affiliate Marketing से ही करते है। इन सब में Amazon Affiliate Programme सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

2. ब्रांड को प्रमोट करके

यदि आप अपने अकाउंट को अच्छे Niche से grow करते है, तो बहुत सारी कम्पनियाँ अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसा देती है, जिससे आप एक मोटी कमाई कर सकते है। मान लीजिए आपने फैशन से सम्बंधित Instagram Account बनाया है और आपके पास अच्छे-खासे followers है, तो आप फैशन से सम्बंधित Ads को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।

साथ ही आप बड़ी कंपनियों के के ब्रांड को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते है। फैशन से सम्बंधित ब्रांड जैसे – कपडे, जूते, वॉच, मेकअप आइटम, रिंग आदि के Brand को Promote करके आप लगभग 50,000 रुपये महीना कमा सकते है। Nike, Adidas, Compus Puma  Reebok, Allen Solly, Levi’s, Mufti, HMT Watch, Asian, Bata आदि कम्पनियाँ अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए पैसा देती है। आपको इन कंपनियों के ads अपने अकाउंट पर लगाने होते है।

इसके अलावा आप अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट भी प्रमोट कर सकते है। जब आपके followers इन प्रोडक्ट्स के ads को देखते है और पसंद आने पर खरीदते है, तो आपको इसका कमीशन मिलता है। अतः इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छे followers होने चाहिए। साथ ही अच्छी Quality के ब्रांड को प्रमोट करना है, जो आपके followers  को पसंद आये।

3. Photos बेचकर earning करना

यदि आपको अच्छी quality की फोटो खींचना और एडिट करना आता है, तो आप भी instagram se earning कर सकते है। आपको अपनी खींची हुई फोटो में watermark लगाकर instagram par post करना होगा। साथ ही नीचे डिस्क्रिप्शन में अपना contact information डालना है। ताकि आपकी फोटो पसंद आने पर लोग आपसे कांटेक्ट कर सके।

यदि आपकी फोटो किसी को पसंद आती है, तो वह इसे खरीदने के लिए आपसे सम्पर्क करेगा और आप अपनी इस फोटो को उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते है। इस तरह आप photo sell के माध्यम से महीने के 20-25 हजार रूपये कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे आपकी द्वारा क्लिक की गयी फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और फोटो अट्रैक्टिव होनी चाहिए ताकि यूज़र को पसंद आ सके।

4. दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके

जब आपके पास लाखों में Followers हो और आपका अकाउंट फेमस हो जाता है, तब दूसरे लोग अपने Instagram Accounts को प्रोमोट कराने के लिए आपसे कॉन्टैक्ट करते है। इस प्रकार आप उन लोगो के अकाउंट को अपनी स्टोरी व पोस्ट में लगाकर पैसा कमा सकते है। अतः आप लोगो के Instagram accounts को promote करके पैसा कमा सकते है।

5. Instagram Accounts को बेचकर Earning करना

यदि आपका अकाउंट किसी अच्छे niche पर बना हुआ है और आपके पास लाखों में Followers है, तो आप अपने अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते है। साथ ही आपकी Post par engagement ज्यादा होना चाहिए। ज्यादा followers और engagement होने पर ही लोग अपने ब्रांड की अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं।

जब आपको अपना अकाउंट बेचना होता है, तब आपको Descriptions में अपने Followers ka Screenshot डालना होगा, ताकि जो यूजर आपका अकाउंट खरीदना चाहता है, वह आपके Followers Post engagement देख सके। वह आपके Instagram Accounts ke Followers aur Post engagement को देखकर ही आपका अकाउंट खरीदेगा।

6. अपने प्रोडक्ट को बेचकर

यदि आपका कोई बिज़नेस है, तो आप उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रमोट कर सकते है और अपने product ki sell बढ़ा सकते है। मान लीजिए आपके पास Shoes ki shop है और आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते है।

तो इसके लिए आपको अपने Product ki image aur video इंस्टाग्राम की स्टोरी व पोस्ट में लगानी होगी। साथ ही नीचे description में अपने Product ki detail भी लिखे। ताकि लोग आपके Product ki quality देखकर ऑनलाइन आर्डर कर सके।

7. Instagram Account Manager बनकर

यदि आपको Instagram Account Manage karana अच्छे से आता है, तो आप Instagram Account Manager बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है। या फिर आप Instagram Account Manage karana सीख सकते है। फिर आप इस कार्य को कर सकते है। ऐसे बहुत से यूजर होते है, जिनके Instagram Account par Followers ki sankhya बहुत अधिक होती है।

ऐसे में वे अपने अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते है। ऐसी लोगो से आप कांटेक्ट करके उनका अकाउंट मैनेज कर सकते है और पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपकी Promotion, Affiliate Marketing की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। फिर आप बड़े-बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करके उनके Instagram Account ko Manage करके पैसा कमा सकते है।

8. IGTV विज्ञापन से पैसा कमाना

IGTV Ads के माध्यम से आप अपने Followers से जुड़ सकते है। वर्तमान में यह एक मजबूत तरीका बन गया है। IGTV Advertising से आप पैसा कमा सकते है। जब आप इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते है, तो आप अपनी वीडियो में विभिन्न Brands ka ads कर सकते है।

इस तरह के कार्य के लिए इंस्टाग्राम प्रत्येक IGTV Ads के लिए भुगतान करता है। ads के सक्सेस होने पर Insights में IGTV Ads Monetization का विकल्प मिल जाता है।

9. Freelancing Service देकर

आप इंस्टाग्राम के माध्यम से Freelancing Service देकर पैसा कमा सकते है। इसके माध्यम से आप घर बैठे क्लाइंट्स ढूंढने का काम कर सकते है। आप कोई भी कार्य करो, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप चाहे एक Video Maker, Content Writer Public Speaking या फिर एक film maker हो- आप अपने लिए ग्राहकों को खोजने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं।

10. Brands Ambassador बनकर

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों Followers है, तो आप किसी भी कंपनी के Brands Ambassador बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आप किसी भी कंपनी के ब्रांड को अपने Followers के बीच शेयर कर सकते है या उस ब्रांड की जानकारी लोगो में फैला सकते है, जिससे लोग उस ब्रांड को देखकर खरीदते है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है।

11. लोगो को प्रशिक्षण देकर

यदि आपमें कोई टैलेंट है या फिर आपके पास कोई कोर्स है, जिसे आप लोगो तक पहुँचाना चाहते है, तो आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते है। यहां आप लोगो को प्रशिक्षण देकर पैसा कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर आप अपने हुनर के Niche पर पेज या अकाउंट बनाकर लोगो को प्रशिक्षित कर सकते है।

instagram par Followers kaise badaye ?

इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए कुछ स्ट्रेटेजीज होती है, जिनसे आप अपने followers बड़ा सकते है। मैं आपको यहां Instagram par Followers badane ke tarike बता रहा हूँ, जिन्हें फॉलो करके आप followers बढ़ा सकते है और Instagram se paise kama sakte hai .

  1. सर्वप्रथम अपनी टारगेट ऑडियंस के ऊपर एक इंस्टाग्राम स्ट्रेटेजी बनानी है।
  2. इसके बाद एक बढ़िया सा Bio और profile बनाना है।
  3. Consistent branding aur color schemes अच्छे से बनानी है।
  4. इसके बाद आपको High-quality content share करना है। साथ ही दूसरे social channels से promote करना है।
  5. अपनी हर पोस्ट में एक hashtag tool का प्रयोग करना है। हर पोस्ट में कम से कम 15 relevant hashtags होने चाहिए।
  6. अपनी हर पोस्ट का एक schedule बनाना है और उसे एक consistent basis पर पोस्ट करना है।
  7. अपने niche में दूसरे influencers को connect करने के लिए आप influencer marketing tools का उपयोग करें।
  8. followers बढ़ाने के लिए आप Instagram advertising का प्रयोग कर सकते है।
  9. आपको प्रतिदिन 4-5 पोस्ट करनी है। साथ ही प्रतिदिन 4-5 स्टोरी भी लगनी है।
  10. इसके अलावा आप अपने niche में Instagram communities को join करें और community में active रहना शुरू करें।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है। यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना ( Instagram Se Paise kamana ) चाहते है, तो आपको अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने है और प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी है।

FAQ

Q :  इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
Ans :  इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छे फोल्लोवेर्स होने चाहिए। अच्छे फोल्लोवेर्स होने पर आप Affiliate Marketing प्रमोशन व ब्रांड अम्बेसडर बनाकर पैसा कमा सकते है।

Q :  इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कितने फोल्लोवेर्स होने चाहिए ?
Ans :  इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कम से कम 10,000 फोल्लोवेर्स होने चाहिए।

Read More

  1. बेकिंग पाउडर बनाने का व्यापार कैसे करे 
  2. मोमबती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करें 
  3. मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
  4. कम पूँजी में शुरू करे अपना बिज़नेस
  5. जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करे ?

1 thought on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *