25 Motivational Books in Hindi : अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किताबे सबसे अच्छी मित्र होती है। जीवन में कामयाबी ( Motivational Books for Success Life ) और व्यवहारशील व्यक्तित्व बनाने के लिए मोटिवेशनल किताबो (Motivational Books in hindi) का अहम् रोल होता है। यदि आप किसी काम में सफल नहीं हो पा रहे है, तो आप इन 25 मोटिवेशनल किताबो को पढ़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते है।
प्रेरणादायक किताबें (Inspiration Books) हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखती हैं। मोटिवेशनल बुक्स पढ़ने से हमारे लक्ष्य के प्रति हमारा आत्मविश्वास बना रहता है। प्रेरणादायक किताबें (Motivational Books) हमे जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। इसीलिए जीवन में हमेशा मोटिवेशनल किताबो से दोस्ती करनी चाहिए।
इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है, जो मेहनत और लगातार स्ट्रगल तो कर रहे है, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे है। इनमे से कुछ लोग आत्मविश्वास की कमी से हारकर बैठ जाते है। जबकि कुछ लोग अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल बुक्स (Motivational Books for Success Life) और मोटिवेशनल वीडियो (Motivational Books in hindi And Motivational videos ) का सहारा लेते है।
यह एक कड़वा सच है कि जब आप सफलता के लिए मेहनत कर रहे होते है, तब आपका साथ कोई नहीं देता है। इस स्थिति में motivation और inspiration बनाये रखने के लिए किताबे ही आपकी सबसे बड़ी सहायक सिद्ध होती है। अब हम आपको 25 मोटिवेशनल किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सोच और जिंदगी बदलने की ताकत रखती है। आइये जानते है – 25 Best Motivational Books in Hindi
25 Best Motivational Books in Hindi – सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक किताबें एक बार अवश्य पढ़े
इंसान जैसी संगती करता है, वैसा ही उसका व्यवहार होता है। इसी तरह आप जैसी बुक्स पढ़ेंगे, वैसा ही आपका मन होगा। यदि आप अच्छी किताब (good book) पढ़ोगे तो आपकी सोच अच्छी होगी और यदि आप बुरी किताब (bad books) पढ़ोगे तो आपकी सोच भी बुरी ही होगी। अतः जीवन में सफलता पाने के लिए अच्छी किताबो (Motivational Books for Success Life) की मदद ले।
अब यहां आपको सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक किताबें (Best Inspiration Books in Hindi ) के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें पढ़कर आप अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते है। आप इन किताबो को ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके अलावा अपने किसी नजदीकी बुक स्टोर से भी इन मोटिवेशनल किताबो (Motivational Books for Success Life) को ख़रीदा जा सकता है।
1. जीत आपकी (You can Win)
मशहूर लेखक शिव खेड़ा (Shiv Khera) द्वारा लिखी गई यह किताब You Can Win : A Step-by-Step Tool for Top Achievers का Hindi version हैं। इस किताब के अनुसार आपका self-confidence ही आपकी सफलता का निर्णय करता है। यह पुस्तक सकारात्मक सोच का एक मानक है। यह पुस्तक 16 भाषाओं में प्रकाशित की गई है।
इस किताब को पढ़ने के बाद आपको एक एक बात अवश्य समझ में आ जाएगी कि सफल व्यक्ति का काम करने का तरीका अलग होता है। ” जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं”, मंजिल वही होती है, केवल पहुंचने का तरीका अलग होता है। चूँकि शिव खेड़ा एक motivational speaker है।
2. रिच डैड, पुअर डैड ( Rich Dad, Poor Dad )
यह पुस्तक रॉबर्ट टी कियोसाकी की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक का हिन्दी अनुवाद है। यह किताब रॉबर्ट के जीवन पर आधारित है। जो हमें अमीरों की तरह सोचना सिखाती है। रॉबर्ट के पिता “पुअर डैड” ने सुखी जीवन के लिए एक अच्छी नौकरी की, जबकि उनके दोस्त के पिता “रिच डैड” कई बिज़नेस करते थे।
इस बुक के अनुसार अमीर बनने की असली कुंजी नौकरी करना नहीं है, बल्कि बिज़नेस या इन्वेस्टमेंट करना है। यह किताब विशेष रुप से नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए किसी मंत्र से कम नहीं है। यह बुक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बुक है।
3. छू लो आसमान
यह किताब भारत के अलग-अलग राज्यों की महिलाओं के निजी जीवन की कहानियों का संग्रह है। यह किताब युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक बुक है। यह किताब रश्मि बंसल द्वारा लिखी गई है। इसमें हर महिला की जीवन-बदलने वाली कहानियों का संग्रह मिलता है, जो युवा महिलाओं को कमज़ोर न पड़ने तथा अपनी कमियों को खूबियों में बदलकर सफलता पाने के लिए मोटीवेट करती है। इस बुक में सभी कहानियाँ छोटी और सटीक है।
4. सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी (The Monk Who Sold his Ferrari)
इस किताब के लेखक रॉबिन शर्मा है। यह किताब अंग्रेजी साहित्य में सबसे लोकप्रिय व विचारणीय पुस्तकों में से एक मानी जाती है। यह बुक उन लोगो के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक है जो अपने जीवन में संतुलन और शांति पाना चाहते हैं। यदि आप अपने अशांत मन को शांत करना चाहते है, तो यह किताब एक बार अवश्य पढ़े।
5. अग्नि की उड़ान (Wings of Fire)
इस किताब के लेखक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम है। यह बुक (Wings of Fire) भारत की शीर्ष प्रेरक पुस्तकों में से एक है। यह बुक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित है, जो डॉ. कलाम की सफलता की कहानी और उनके व्यक्तिगत जीवन व पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ अग्नि, पृथ्वी, आकाश, त्रिशूल व नाग मिसाइलों के विकास की भी कहानी बताती है। यह किताब हर युवा वर्ग व विद्यार्थी को पढ़नी चाहिए।
6. जीतना है तो जिद करों (Jeetna Hai to Jid Karo)
इस बुक के लेखक S. Hundiwalan है। यह किताब उन सभी विद्यार्थियों को पढ़नी चाहिए, जो प्रतियोगी परीक्षाओं या अध्यापक की तैयारी कर रहे हैं। इस बुक से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। विद्यार्थियों का आत्मसम्मान (self confidence ) बढ़ाने के लिए यह बुक काफी मददकार है।
7. बड़ी सोच का जादू (The Magic Of Thinking Big)
यह किताब David J. Schwartz द्वारा लिखित व सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक The Magic of Thinking Big का हिंदी अनुवाद है। इस किताब के अनुसार किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उसके बारे में सकारात्मक विचार होने चाहिए। लक्ष्य के बारे में आपकी बड़ी सोच ही आपको सफलता की ओर ले जाती है।
यदि आप यह किताब पढ़ते है, तो यह आपको योग्य, प्रभावशाली और होशियार बनने में मदद करेगी। यह किताब आपको दूसरे लोगों की नकारात्मक बातों (Negative thaughts) और उनके तानों की परवाह न करके कुछ बड़ा सोचने और कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करती है।
8. लोक व्यवहार (Lok vyavhar)
यह किताब विश्वप्रसिद्ध लेखक डेल कॉर्नेगी ( Dale Carnegie ) द्वारा लिखी गई बुक “How to win friends and Influence people” का हिंदी में अनुवाद है। डेल कॉर्नेगी की यह किताब काफी प्रसिद्ध है। यह किताब एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाने के लिए अपने आस-पास के लोगों के साथ व्यावहार करना सिखाती है। यदि आप बड़े लोगो के साथ बात करने में घबराते है, तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए। यह बुक आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
9. अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें (The 7 Habits of Highly Effective People)
यह किताब लेखक स्टीफन कोवी (Stepehen Covey) द्वारा लिखी गई है। इस किताब में 7 ऐसी आदतों का वर्णन किया गया है, जो आपको किसी भी क्षेत्र में कामयाबी दिलाने के लिया काफी है। इस किताब के अनुसार सफल लोगो की आदतों को फॉलो करना चाहिए। इस बुक को लिखने से पहले स्टीफन ने कई लोगो पर प्रैक्टिकल किया था।
10. रहस्य (The Secret)
इस किताब को लेखिका रॉन्डा बर्न (Rhonda Byrne) ने लिखा था। यह किताब “रहस्य” नाम से हिन्दी में उपलब्ध है। रॉन्डा बर्न की यह बुक “लॉ ऑफ अट्रैक्शन” के नियम पर आधारित है। यदि आप उदास, निराश या अकेलापन महसूस करते है, तो इस बुक को अवश्य पढ़े। यह किताब आपको अकेलेपन से निकालकर जीवन में सफलता पाने के लिए प्रेरित करती है।
11. विटामिन ज़िन्दगी
विटामिन ज़िंदगी ललित कुमार द्वारा लिखित एक चरित्ररचना है। यह एक पोलियो सर्वाइवर (Polio survivor) की प्रेरक यात्रा (inspiring journey), उसके जीवन की बाधाएँ और उसकी सफलता की कहानी है। लेखक ललित कुमार ने इस पुस्तक को तीन भागों में बांटा है- गिरना,संभलना और उड़ना। जब आप यह बुक पढ़ेंगे, तब आपको यह किताब दया और स्वयं से प्यार करना सिखाएगी। यह किताब बहुत ही प्रेरणादायक (Motivational Books ) है।
12. सोचिए और आमिर बनिए (Think and Grow Rich)
इस किताब के लेखक नेपोलियन हिल (Napoleon Hill) है। नेपोलियन ने इस किताब के माध्यम से अमीर बनने के बहुत से तरीको के बारे में बताया है। यह किताब आपको विचार और इच्छाएं, विश्वास और दृढ़ता, मस्तिष्क, छठी इंद्रिय, रचनात्मकता की शक्ति, योजना व संगठन, विशेष ज्ञान का उपयोग धन और सफलता प्राप्त करने के लिए सिखाती है। यदि आप अमीर बनना चाहते है, तो आप इस पुस्तक का अध्ययन कर सकते है।
13. लक्ष्य (Goals)
ब्रायन ट्रेसी (Brian Tracy) ने यह किताब लिखी थी। यह किताब “Goals” का हिंदी अनुवाद है। यह पुस्तक उन महत्त्वाकांक्षी लोगों के लिए है, जो बहुत ही जल्द सफलता पाना चाहते है। यह पुस्तक एक सरल, शक्तिशाली व प्रभावी लक्ष्य निर्धारण और लक्ष्य प्राप्त करने का तरीका बताती है। लाखो लोगो ने इस पुस्तक का अध्ययन किया है।
14. सकारात्मक दृष्टिकोण की शक्ति (The Power of a Positive Attitude)
रोजर फ्रिट्ज (Roger Fritz) के द्वारा लिखी गई यह पुस्तक आपको जीवन में अनुशासनशीलता सिखाती है। इस किताब के अध्ययन से आप अपने नकारात्मक सोच (Negative thaughts) को सकारात्मक विचारो (Positive Thaughts) में बदल सकते है। इस किताब के अनुसार आप अपने बॉस के साथ व्यवहार करने का तरीका और अनुशासन के बारे में सीखते है।
15. अलकेमिस्ट (Alchemist)
यह एक चरवाहे की कहानी है जो खजाने की तलाश में पूरी दुनिया घूमता है। यह किताब आपके अंदर छिपी क्षमता को उजागर करती है। इस बुक के अनुसार अपनी क्षमता को जानने के बाद आपका सफल होना लगभग तय होता है। यह प्रेरणादायक किताब (Motivational Books ) इतनी मजेदार है कि आप इसे पूरा पढ़े बिना नहीं रह पाएंगे। यह बुक कई भाषाओ में उपलब्ध है। यह किताब पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकी है।
16. जिंदगी वो जो आप बनाए
प्रीती शेनाय द्वारा लिखी गई यह बुक काफी लोकप्रिय व प्रेरणादायक पुस्तक है। जब आप किसी समस्या से घिरे हो, या फिर आपका जीवन अंधकारमय हो, तब आपको यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए। इस किताब में एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई है, जो मुसीबतों से जूझ रही है और अंत में वह लड़की अपनी जिंदगी को सफलता की राह पर ले जाती है। यह एक बहुत अच्छी मोटिवटीनल बुक (Motivational Books) है।
17. जैसा तुम सोचते हो ( As You Think )
James Allen द्वारा लिखी गई यह किताब आपके सोचने के नजरिये को बताती है। यह एक बहुत ही प्रेरणदायक किताब है। इस किताब के अनुसार आपके विचार ही आपका व्यव्हार बनाते है और आपका व्यव्हार ही आपको सफलता की ओर ले जाता है। एक सक्सेस पर्सनालिटी बनाने के लिए यह बुक एक बार अवश्य पढ़े।
18. संकट सफलता की नींव है
इस पुस्तक की रचना लेखक विली जाली ने की थी। यह किताब मुश्किल हालातों से बाहर निकलने का तरीका बताती है। लेखक ने इस बुक को बहुत अच्छे से व सरल शब्दों में लिखा है। मुश्किल हालातों में सफलता पाने के लिए यह किताब एक बार अवश्य पढ़े।
19. शिखर पर मिलेंगे
जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है, उन लोगो के लिए यह बुक बहुत ही प्रेरणादायक (Best Motivational Books in Hindi ) है। इस किताब में सभी लोगों के लिए बहुत कुछ सिखने लायक है। यदि आप लोगो के तानों और नकारात्मक विचारो से परेशान हो गए है, तो एक बार इस किताब का अध्ययन अवश्य करें।
20. यू कैन हील योर लाइफ (You can Heal your Life)
इस किताब के लेखक लुइस एल. हे है। इस बुक के अनुसार जो लोग अपने जीवन में समस्याओं को समस्याओं की तरह ही देखते हैं, उनकी समस्याए सच में बढ़ने लगती हैं। यह किताब हमें समस्याओं को चुनौतियों की तरह लेना सिखाती है। यदि आप ऐसा करते है, तो एक दिन आप अवश्य सफल व्यक्ति बनते है। जीवन हमेशा किसी न किसी परेशानी से घिरा होता है। ऐसे वक्त में यह पुस्तक नकारात्मक परिस्थितियों से सकारात्मक परिस्थितियों की ओर ले जाने में मदद करेगी।
21. पॉवर थिंकिंग (Power Thinking )
इस किताब के लेखक भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर उज्जवल पाटनी है। उज्जवल पाटनी के अनुसार जीवन में सफल व्यक्ति बनने के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरुरी है। इसमें उज्जवल पाटनी ने बताया है कि एक इंसान अपने आपको कई तरीको से पॉजिटिव कर सकता है। जो लोग हमेशा बुरा सोचते है, या जिनके विचार नकारात्मक रहते है, उनके लिए यह किताब बहुत प्रेरक ( Best Motivational Books in Hindi ) है। सफलता पाने के लिए एक बार इस पुस्तक हो अवश्य पढ़े।
22. सबसे मुश्किल काम सबसे पहले
ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखी गई यह बुक 21 ऐसी तकनिकी के बारे में बताती है, जिसकी सहायता से आप बहाने न मारकर महत्त्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं। पश्चिमी देशों में एक कहावत है कि आपको सुबह सबसे पहले एक ज़िंदा मेंढक निगल लेना चाहिए। इससे आपको यह संतुष्टि हो जाएगी कि अब आपको पूरे दिन में कोई ओर बुरा काम करने की जरूरत नहीं होगी।
मेंढक निगलने की तुलना आप अपनी कार्यशैली में सबसे चुनौतीपूर्ण काम से कर सकते हैं जिसको आप टालने का प्रयास करते हैं। इसी काम का सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा। यह किताब अपने जरूरी कार्य को निपटने का तरीका और अपनी दिनचर्या को सुधारने का तरीका सिखाती है।
23. शक्तिमान वर्तमान
यह किताब Eckhart Tolle (एक्हार्ट टॉल्ल) द्वारा लिखी गई है। इस बुक के अनुसार आप जिस समय वर्तमान के बारे में सोच रहे होते हैं और भविष्य के बारे में पछतावा कर रहे होते हैं, तब आप अपना कीमती समय व्यर्थ कर रहे होते हैं। क्योंकि जीवन की सच्चाई तो यह है कि आपको केवल वर्तमान में ही जीना है। यदि आप भविष्य के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो आप अपना समय ही व्यर्थ कर रहे होते है। चिंता व तनाव से मुक्त होने के लिए आपको यह बुक एक बार अवश्य पढ़नी चाहिए।
24. द न्यू वन मिनट मैनेजर
स्पेंसर जॉनसन की यह किताब कई महत्वपूर्ण रहस्यों को उजागर करती है। यह किताब बहुत ही सरल और संक्षिप्त कहानी है। यह बुक जीवन की महत्वता को बताती है। जैसे कि 1 मिनट के लक्ष्य, 1 मिनट की प्रशंसा, और 1 मिनट की फटकार। यह पुस्तक चिकित्सा और व्यवहारवादी विज्ञान की सोच को उजागर करती है। इस पुस्तक को पढ़ते हुए आप अंत में यह जान पाएंगे कि कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
25. सीक्रेट्स ऑफ द मिलेनियर माइंड (Secrets of the Millionaire Mind)
यह किताब T. Harv Eker (टी० हार्व एकर) ने लिखी है। इस बुक में लेखक ने बताया है कि सभी अपने बचपन में अमीर बनाना चाहते है। बचपन में जो बात दिमाग में होती है, उसी बात को लेखक ने बताने की कोशिश की है। लेखक ने अपनी बुद्धिमतापूर्ण सलाह और भावनात्मकता से बचपन से ही आपकी आर्थिक तकदीर के तय होने के बारे में इस किताब में वर्णन किया है।
धन का ब्लूप्रिंट किस तरह से काम करता है और आप अपने धन का ब्लूप्रिंट किस तरह से पहचान सकते हैं। यह सब इस बुक में बताया गया है। यह एक बहुत ही अच्छी प्रेरणादायक पुस्तक (Motivational Books in Hindi ) है। इसे हर उस इंसान को पढ़ना चाहिए, जो अमीर बनाना चाहता है।
आशा करते है आपको मोटिवेशनल बुक्स ( Best Motivational Books in Hindi) की यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप भी अपने जीवन में कामयाब होना चाहते है, एक बार इन बेस्ट मोटिवेशनल बुक्स (Best Motivational Books) व प्रेरणादायक किताबो (Best Inspiration Books) को अवश्य पढ़े। अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल बुक्स का अध्ययन जरूर करे। ये किताबे आपको सफलता की ओर ले जाने का काम करेगी। कमेंट करके बताये कि आपको यह लेख कैसा लगा।
Read also
- जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करे ?
- Oyo Rooms Success Story in Hindi
- संदीप माहेश्वरी सक्सेस स्टोरी
- नेहा कक्कड़ सक्सेस स्टोरी
- पढ़ाई कैसे करे ?
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।
Nice motivational book