Skip to content

online paise kaise kamaye in hindi : ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

online paise kaise kamaye in hindi 2022 : ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

online paise kaise kamaye in hindi 2022 : वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। लाखों- करोड़ों युवा बेरोजगार है और जिन लोगो के पास रोजगार है, वे भी अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं है। अधिकांश लोगो को अपनी पसंद का जॉब नहीं मिलता है। हर शिक्षित युवा की इच्छा होती है कि वह जॉब के अलावा भी आउट साइड सोर्स से  पैसे कमाए।

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेंड चल रहा है। मैं आपको यहाँ online paise kaise kamaye and Online paise kamane ka tarika ( ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका ) बताने जा रहा हूँ। आप इन तरीको को अपना कर आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यदि आप अपनी जॉब से परेशान है या बेरोजगार है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे ऑनलाइन पैसे ( ghar bethe online paise kaise kamaye ) कमा सकते है। यहाँ मैं आपको ghar bethe Online paise kamane ka tarika बता रहा हूँ, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको स्मार्टवर्क करना होगा। तभी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या जरुरी है ?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है, जिनके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास Smartphone / Tablet / Laptop / Computer होना चाहिए। साथ ही एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए। इसके अलावा सबसे जरुरी है कि आपके पास एक अच्छी नॉलेज या स्किल होनी चाहिए। आइये जानते है – online paise kaise kamaye in hindi

Ghar bethe online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

इंटरनेट की दुनिया में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है, लेकिन मैं आपको यहां कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बता रहा हूँ। आप इन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को अपनाकर आसानी से घर बैठे इनकम कर सकते है। लेकिन इस काम में आपको बहुत स्मार्टवर्क व मेहनत करनी होगी। साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा।

जब आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू करते है, तो इसमें आपको तुरंत परिणाम नहीं मिलते है। ghar bethe Online earning करने के लिए आपको 1-2 साल का समय लग जायेगा। इतने समय तक आपको मेहनत करनी होगी। 1-2 साल तक जमकर मेहनत करने के बाद आप आसानी से महीने के 50 हजार रुपये रुपये कमा सकते है। आइये जानते है – online paise kaise kamaye in hindi : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? – Online paise kamane ka tarika

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाना

आज के टाइम में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में सबसे ज्यादा प्रचलित प्रोग्राम Affiliate Marketing है। जितने भी Bloggers, Youtubers, Influencers है, वे सब पैसा कमाने के लिए ज्यादातर Affiliate Marketing का उपयोग करते है। यहां आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है।

आप बिना इन्वेस्टमेंट के किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Blog, YouTube channel, Social Media page, Instagram आदि होने चाहिए। साथ ही आपके पास एक अच्छा ट्राफिक व followers होने चाहिए।

सबसे पहले आपको एक Affiliate Account बनाना है। फिर Affiliate Links अपने ब्लॉग, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल आदि पर लगा सकते है। जब कोई आपके द्वारा शेयर किये गए Affiliate Links से प्रोडक्ट खरीदता है, तब आपको उस प्रोडक्ट का 10-15 % कमिशन मिल जाता है।

इसके लिए आप अमेज़न एफिलिएट, फ्लिफ्कार्ट एफिलिएट आदि अन्य एफिलिएट प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर Affiliate links शेयर कर सकते है। यहां आप किसी भी प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर उसके नीचे अपना Affiliate Link दे सकते है। जब भी कोई उस वीडियो को देखकर आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट खरीदेगा, तब आपको तय कमीशन मिल जायेगा।

2. फेसबुक से पैसे कमाना

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा प्रचलित app फेसबुक ही है। ज्यादातर लोग फेसबुक चलाते है, लेकिन उन्हें फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं होती है। आप फेसबुक से महीने के 50 हजार रुपये तक कमा सकते है। यहां आप Facebook page से भी पैसे कमा सकते है। शर्त यह है कि आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए।

अधिक संख्या में Followers होने पर आप Facebook Watch, Affiliate programme, Facebook Marketplace, Ads आदि के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप यहाँ फ्रीलांसिंग सर्विस देकर, Sponsorships, courses बेचकर भी अर्निंग कर सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

3. इंस्टाग्राम से पैसे कमाना

इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर Social Media App है। जब यह लॉन्च हुआ था, तब यह केवल एक फोटो शेयरिंग App था। लेकिन आज आप इंस्टाग्राम से कई तरीको से पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए। साथ ही आपकी पोस्ट पर like and comment भी होने चाहिए।

इंस्टाग्राम पर आप reel बनाकर, एफिलिएट मार्केटिंग, ads, प्रमोशन, अकाउंट मैनेजर बनकर, प्रोडक्ट बेचकर, फ्रीलांसिंग सर्विस देकर आदि तरीके से पैसे कमा सकते है। साथ ही आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

4. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाना

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान व सस्ता उपाय Blogging है। आप अपने पसंदीदा Niche पर ब्लॉग बना सकते है। जिस कार्य में आप निपुण हो, उसी विषय पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाये। फिर अपने ब्लॉग पर अच्छे अच्छे SEO Friendly आर्टिकल लिखना शुरू करे। online paise kaise kamaye in hindi

जब आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल गूगल में रैंक करने लग जाये और अच्छा ट्राफिक मिलने लग जाये, तब आप google adsense के लिए apply कर सकते है। अतः जब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाये, तब आप google adsense, Affiliate Marketing, Paid Promotion, अपनी सर्विस बेचकर आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

5. YouTube से ऑनलाइन पैसा कमाना

यदि आपमें कोई टैलेंट है, तो आप भी यूट्यूब पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग यूट्यूब के द्वारा अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रख के पैसे कमा रहे है। सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना है। चैनल आपको अपने Niche के अनुसार बनाना है – जैसे मान लो आप फनी कॉमेडी करने में माहिर है, तो आप इससे मिलता जुलता नाम अपने चैनल के लिए सोच सकते है।

पैसे कमाने के लिए यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां सबसे अधिक एक्टिव यूज़र रहते है। यहां आपको किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना है। आपको केवल घर बैठे अपनी स्किल के अनुसार वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने है। जब आपके सब्सक्राइबर व व्यूज बढ़ने लगते है, तब आपका चैनल कमाई करने लायक हो जाता है।

यूट्यूब के द्वारा आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है। जब आपका चैनल youtube policy पूर्ण कर लेता है, तब आपका चैनल Monetize हो जाता है और आपके videos में ads आने लगते है। साथ ही आप यहां से Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। अपनी इनकम को boost करने के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।

6. Content Writing से पैसे कमाना

पैसे कमाने के लिए Content Writing एक अच्छा तरीका है। इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी वेबसाइट है, जो Content Writing के पैसे देती है। यहां आप एक content के 200 से 400 रुपये ले सकते है। आज हर कोई अपनी वेबसाइट बना रहा है, लेकिन समय की कमी के कारण वे अपना कंटेंट नहीं लिख पाते है।

ऐसे में वे लोग अपने ब्लॉग के लिए Content Writer Hire करते है। यदि आपमें लिखने का हुनर है, तो आप ब्लॉग के contact us पेज के जरिए ब्लॉग ओनर से संपर्क कर सकते है। यदि उन्हें आपका Content व लिखने का तरीका पसंद आता है, तो वे आपको blog Writer के रूप में hire कर लेंगे। इस तरह आप Content Writing से मोटी इनकम कर सकते है।

7. Freelancing Service से पैसे कमाना

यदि आपके अंदर किसी प्रकार की कोई skill है, तो आप Freelancing service से अच्छा पैसा कमा सकते है। Freelancing service से आप घर बैठे Online Earning कर सकते है। यहां आप अपनी स्किल बेच कर पैसा कमाते है। आपमें स्किल है टैलेंट है तो ही आप Freelancing service se Online Earning कर सकते है।

जैसे मान लो आपके अंदर Web designing, Coding, Writing, Graphic, Data entry, Video and image editing आदि चीजों का टैलेंट है, तो आप Freelancing service Se ghar bethe Online Earning कर सकते है। इसके लिए आप Freelancing service पर अपना अकाउंट बनाये और एक अच्छा सा अपना प्रोफाइल बनाये। साथ ही अपनी स्किल को यहां मेंशन भी करे।

यदि किसी को आपकी स्किल पसंद आती है, तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा और आपसे आपकी सर्विस के लिए डील करेगा। इस तरह आप Freelancing service से भी अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। Freelancing service एक ऑनलाइन बिज़नेस की तरह है। जहां आप अपनी स्किल के मालिक होते है।

8. Mobile App बनाकर पैसे कमाना

यदि आपको Coding आती है, तो आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसा कमा सकते है। बहुत लोग मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमा रहे है। आप अपनी नॉलेज के अनुसार व ट्रेंडिंग एप्लीकेशन बना सकते है। जिसकी मार्केट में डिमांड हो। जैसे shopping, food, story, song, travelling आदि से सम्बंधित एप्लीकेशन बना सकते है।

आपके द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन लोगो को पसंद आनी चाहिए, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कर सके और आपको अच्छी रेटिंग मिल सके। आपकी एप्लीकेशन की डिजाइनिंग व क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। तभी यह लोगो को पसंद आएगी। online paise kaise kamaye in hindi

9. URL Shortner से पैसे कमाना

URL Shortener वेबसाइट से आप विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सकते है। URL Shortener का मतलब है – किसी भी बड़े URL को छोटा कर देना। जब छोटे किये गए URL को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है और तब कोई यूजर उस URL पर क्लिक करता है, तो उसे एक Ads दिखाई देता है। इसके बाद वह मुख्य वेबसाइट पर पहुँच जाता है।

आपको इसी विज्ञापन के पैसे दिए जाते है। जितने लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे, उतनी अच्छी आपकी इनकम होगी। Actually कई URL बड़े होते है। जब इन्हे किसी को बेजा जाता है, तब कई लोग इन्हे नजरअंदाज कर देते है। URL लोगो की नजर में आ सके, इसीलिए इन्हे शॉर्ट करके शेयर किया जाता है।

Internet पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिलेगी, जो URL को शॉर्ट करने का काम करती है। आपको केवल trusted वेबसाइट पर ही अकाउंट बनाना है। URL Shortener के लिए fake website भी मिलेगी, लेकिन आपको fake website अकाउंट नहीं बनाना है। इस प्रकार आप URL Shortener से घर बैठे पैसे कमा सकते है।

10. Online Survey करके पैसे कमाना

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप Online Survey भी कर सकते है। स्टूडेंट और हाउसवाइफ के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है। कई ऐसी  survey companies है, जो popular products and services पर users के review कराती है। ऐसे में आप Online Survey करके पैसे कमा सकते है। साथ ही कई कंपनी अपने प्रोडक्ट का टेस्ट कराने के लिए लोगों को फ्री में products and services देती है।

11. Mobile Game खेलकर पैसे कमाना

गेमिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। गेमिंग इंडस्ट्री ऐसे ऐसे गेम बना रही है, जिसे खेलकर users को कुछ फायदा हो सके। इस प्रकार आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। जैसे – Dream11 App, MPL App, Winzo App, Paytm First Game आदि ऐसे बहुत से गेम है, जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते है।

12. फोटो बेचकर पैसे कमाना

फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए आपको फोटोग्राफी आनी चाहिए। एक अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। साथ ही अपनी खींची हुई फोटो पर आप वॉटरमार्क लगाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है। online paise kaise kamaye in hindi

जब आपकी फोटो किसी को पसंद आती है, तो वह आपसे फोटो खरीदने के लिए कांटेक्ट करेगा। फिर आप उसे अपनी फोटो बेच सकते है। इसके अलावा आप फोटो बेचने वाली साइट पर अपना अकाउंट बनाकर और उनकी पॉलिसी को फॉलो करके भी वहाँ अपनी फोटो अपलोड कर सकते है।

जब कोई users आपकी फोटो को खरीदता है, तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते है। आप Shutterstocks, Alamy, Bigstock, IStock Photo आदि जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है।

13. Share Market में निवेश करके पैसे कमाना

यदि आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते है। वैसे तो Share Market me paisa invest karna जोखिम भरा है। शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बहुत गहरी जानकारी का होना जरुरी है। शेयर मार्केट में पैसा तभी लगाए, जब आपको इसकी पूरी जानकारी हो।

यदि आपको Share Market में निवेश करने की जानकारी नहीं है, तो आप इसके बारे में सीख सकते है। आजकल ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और लाखो रुपये कमा सकते है। Share Market में निवेश अपने जोखिम पर करे।

14. Cryptocurrency से पैसे कमाना

Cryptocurrency बहुत अधिक चर्चा में है। यह एक Virtual करेंसी है जिस पर किसी देश, सरकार व बैंक का कोई अधिकार नहीं है। इसके भाव हमेशा तेजी से घटते – बढ़ते रहते हैं। आप ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे कमा सकते है। जब इसके भाव कम हो, तब आप इसे खरीद ले और भाव बढ़ने पर इसे बेच दे।

इसमें आप शेयर मार्केट की तरह ट्रेडिंग भी कर सकते है। क्रिप्टोकरेंसी भी शेयर मार्केट की तरह जोखिम भरा है। इसलिए अपने जोखिम पर क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करे। आप WazirX App, Coin Switch Kuber App, Coin DCX App के जरिए क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश कर सकते है।

15. Flipkart से ऑनलाइन पैसे कमाना

Flipkart एक शॉपिंग साइट है, जहां से लोग अपनी पसंद के अनुसार सामान खरीदते है। लेकिन आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कमाई कर सकते है। यह अपने users को online make money का अवसर देती है। Flipkart Shopsy App, Flipkart Seller, Flipkart Affiliate आदि तरीके से आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते है।

16. Amazon से ऑनलाइन पैसे कमाना

अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट है। इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है। अमेज़न से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और न ही ज्यादा निवेश की जरूरत है। यहां आप Amazon Mturk, Amazon Pay and Amazon Affiliate Program आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

आशा करता हूँ आपको यह लेख online paise kaise kamaye in hindi 2022 – पैसे कमाने का तरीका ( ghar bethe Online paise kamane ka tarika ) आपको अच्छा लगा होगा। मैंने यहां घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 16 तरीके बताये है, जिन्हें फॉलो करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यहां जितने भी Online paise kmane ke tarike बताये गए है, उन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके पास टैलेंट व स्किल होनी चाहिए। online paise kaise kamaye in hindi से सम्बंधित सवालो के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख सकते है।

FAQ

Q :  1 दिन में एक लाख रुपये कैसे कमाए ?
Ans :  1 दिन में एक लाख रुपये कमाने के लिए आपको कम से कम 1 साल तक मेहनत करनी होगी। आपके द्वारा की गई मेहनत ही आपको 1 दिन में एक लाख रुपये कमाने लायक बनाएगी। इसके लिए आपको स्मार्टवर्क करना होगा।

Q :  मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ?
Ans :  मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। मोबाइल द्वारा आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ऑनलाइन सर्वे, एफिलिएट मार्केटिंग, reselling business, फोटो सेल, ब्रांड प्रमोशन आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

Q :  ऑनलाइन कमाई कैसे करें ?
Ans :  ऑनलाइन कमाई करना बिलकुल आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। आप youtube, facebook, instagram, Affiliate Marketing, Freelancing service, Digital Marketing, Ebook Publishing, Online Courses आदि तरीको से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Read More 

  1. facebook se paise kamana in hindi 2022 
  2. Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
  3. Sandalwood Cultivation Business Hindi
  4. मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? 
  5. मोटिवेशनल किताबे जो आपकी जिंदगी बदल देगी

14 thoughts on “online paise kaise kamaye in hindi : ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका”

  1. Nice material, do keep me posted when you post something like this again! I will visit this blog leaps and bounds for more quality posts like it

  2. This is such a great resource that you are providing and you give it away for free. I love seeing blog that understand the value of providing a quality resource for free.

  3. Yes i am totally agreed with this article and i just want say that this article is very nice and very informative article.I will make sure to be reading your blog more. You made a good point but I can’t help but wonder, what about the other side? !!!!!!THANKS!!!!!!

  4. This is highly informatics, crisp and clear. I think that everything has been described in systematic manner so that reader could get maximum information and learn many things.

  5. I really appreciate the kind of topics post here. Thanks for sharing us a great information that is actually helpful. Good day!

  6. I was reading some of your content on this website and I conceive this internet site is really informative ! Keep on putting up.

  7. अनिल कुमार शर्मा

    भाई सब कुछ अच्छा है ऑनली गेम वाला आइडिया किसको मत बताया करो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *