Hello Friends, आज मैं आपको इस लेख में ” Semrush Affiliate Program se paise kaise kamaye ” के बारे में बताऊंगा। लेकिन इससे पहले यह जानना जरुरी है कि Semrush kya hota hai , Semrush kaise kary karta hai ? ये सब जानने के बाद ही आप Semrush Affiliate Program se paise कमा सकते है।
यहाँ आपको Semrush Affiliate Program in Hindi की पूरी जानकारी मिलेगी। यह दुनिया के best Affiliate Programmes में से एक है। Semrush per Sell 40% Recurring Commission देता है, जो आपको हर महीने मिलता है। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
इस इंटरनेट की दुनिया में आपने देखा होगा कि हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन ला रहा है। जिससे Online Business में भी बहुत ज्यादा compitition हो गया है। semrush एक SEO strategy tool है, जो आपकी help करता है। अब आइये जानते है – Semrush kya hota hai ?
Semrush kya hota hai ? What is Semrush in Hindi ?
Semrush एक ऐसा Software है जो digital marketing या online marketing का विश्लेषण करने में मदद करता है। Google SEO की प्रभावशीलता को analysis करने के लिए Semrush मदद करता है। यह Google SEO के लिए keyword analytic tool का कार्य करता है।
इस software में आपको 50 से भी अधिक variable tool मिलेंगे, जो आपकी वेबसाइट का analysis और keyword define करने मे मदद करते है। इस tool की मदद से आप किसी भी keyword का SEO Score देख सकते है। साथ ही आप High CPC keyword search कर सकते है।
इसके अलावा आप अपनी website की audit करा सकते है और अपनी वेबसाइट की त्रुटियों का आसानी से पता लगा सकते हैं। यह आपकी वेबसाइट की backlinks profile का पता लगाता है। साथ ही यह एक competitive analysis and keyword research करने में आपकी मदद करता हैं।
Semrush Tool की अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें
Semrush Tool क्या है ? SEO Tool for Blogger in hindi
Semrush के BeRush Affiliate programme से पैसे कैसे कमायें ?
BeRush Semrush का Official Affiliate Program है। इसे आप Semrush Affiliate Programme भी कह सकते है। आप BeRush Join करके Semrush Tool को Promote करके पैसा कमा सकते है।
यहां आपको How to Make Money with BeRush Affiliate Program by Promoting Semrush Tool in Hindi ? के बारे में बताया जा रहा है। इसका Recurring Commission system अच्छा है, जो आपको सफल बनती है। अब पहले हम जानते है Recurring Commission क्या होता है ?
Recurring Commission क्या होता है ?
Recurring commission वह Payout है जो Referral Link द्वारा Product Buy करने के साथ-साथ हर महीने Bill Pay करने पर मिलता है। मान लीजिए कोई कोई यूजर आपके Referral Link द्वारा Product Buy करता है, तो आपको एक Fixed Commission Amount मिलता है।
फिर इसके बाद जब User Plan Renewal करने के लिए Next Time Payment करता है, तब भी आपको कमिशन मिलता है। इसमें आपको हर महीने कमीशन मिलता है। अतः Semrush Lifetime Recurring commission देता है।
BeRush Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ?
आप Semrush Tool को Promote करके BeRush Affiliate Program से पैसे कमा सकते है। Semrush Tool को Promote करके BeRush Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ? इस सवाल का जवाब आपको इसी लेख में दिया जायेगा।
BeRush Affiliate Program से पैसे कमाना बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको BeRush Affiliate Program को Join करना है। फिर Semrush Affiliate link को अपने blog या youtube channel पर pramote करना है।
फिर जब कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक से Semrush Plan को खरीदता है, तो आपको कमिशन मिलता है। लेकिन ध्यान रहे कि Semrush Affiliate Programme से पैसे कमाने के लिए आपको BeRush Affiliate Program ज्वाइन करना पड़ेगा। आइये जानते है BeRush Affiliate Program kaise join Kare ?
BeRush Affiliate Program कैसे join करे ?
Semrush Affiliate Programme से पैसे कमाने के लिए आपको BeRush Affiliate Program ज्वाइन करना पड़ता है। यहां आपको “BeRush Affiliate Program कैसे join करे ? ” के बारे में step by step बताया जा रहा है।
- सबसे पहले आपको BeRush Affiliate Program की वेबसाइटcom पर जाकर click करना है।
- फिर join Now पर क्लिक करके रजिस्टर करना है।
- अब आपके सामने एक popup window open होगी, इसे आपको Email ID के साथ Registration करना है।
- Email ID से Sign Up करने के बाद आप अपने BeRush account का Dashboard देख सकते है।
यहाँ पर आपको Dashboard के साथ साथ promo material section में Referral ID भी मिलती है। इस Referral ID से आप Semrush tool को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल में प्रमोट कर सकते है। आप 2 तरीके से Semrush tool को प्रमोट कर सकते है।
- Manual
- Promo materials
1. Manual
इसमें आप direct referral ID को link में add करके promotion कर सकते है। जैसे – https://www.semrush.com/ref=ID , यहाँ आपको ID की जगह अपने account की referral ID डालनी है।
Dashboard, Help, Prices, Webinar,News, Company, 7, 14, 30 Day Free Trial , इनमे से आप किसी भी सेक्शन को प्रमोट कर सकते है। बस आपको हर URL के end में अपनी Referral ID add करनी है। ताकि BeRush आपके traffic को ट्रैक कर सके।
2. Promo Materials
Promo Materials में आपको Traffic Analytics Widget, Banner, Widget, Sensor Widget, Backlink Widget, Link Generator आदि तरीके मिलते है। आप अपनी जरुरत के अनुसार से Promo Material चुनकर अपने ब्लॉग पर add कर सकते है। इस प्रकार आप BeRush affiliate program को join करके Semrush Affiliate Programme से पैसे कमा सकते है।
Semrush Affiliate Programme से कितने पैसे कमा सकते है ?
Affiliate Programme से होने वाली कमाई आपके traffic पर निर्भर करती है। आपके एफिलिएट लिंक से जितनी अधिक sell होगी, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। आपको प्रति sell का 40 % Recurring Commission मिलता है।
यदि 20 यूजर भी आपके एफिलिएट लिंक से 100 $ वाला semrush Plan खरीदते है तो आप 800 $ आराम से कमा सकते है। जब यही यूजर अगले महीने Plan renewal कराते है, तो आपको अगले महीने में भी इनकम होती है। Semrush Lifetime Recurring commission देता है।
semrush से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि यूजर कोनसा प्लान ले रहा है। Semrush pro plan में कम कमाई होगी क्योंकि इसकी प्राइस कम है। Guru plan में आप अधिक कमाई कर सकते है।
जबकि Business plan में आप सबसे ज्यादा कमाई कर सकते है। इन तीनो से आपको 40 % कमिशन मिलता है। जबकि price में अंतर होने के कारण कमाई में अन्तर होता है।
BeRush 100 $ Contest से पैसे कमाना
इसके अलावा आप BeRush 100 $ Contest में भाग लेकर भी 100$ का इनाम जीत सकते है। यहाँ आप Semrush Summer Challenge Offers से भी Extra Income कर सकते है। इसमें आप 500 $ तक का इनाम जीत सकते है।
Semrush Affiliate Programme Terms & Conditions in Hindi
Semrush Affiliate Programme को join करने से पहले आपको इसकी Terms & Conditions के बारे में पता होना चाहिए। आइये जानते है Semrush Affiliate Terms & Conditions in Hindi
- यदि Referred user ने पहले से Semrush का plan ले रखा है, तो आपको कोई कमीशन नहीं मिलेगा।
- सभी payment हर महीने की 10th और 25th तारीख को किये जाते है।
- PayPal Threshold 50 $ और Wire Transfer Threshold 1000 $ है।
- khud के Referral link से Semrush subscription लेने पर आपका account Block हो जायेगा।
- Custom banner & widgets का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
- सभी गैर-अमेरिकी नागरिको के लिए W-BEN form fill करना आवश्यक है।
- Promotion करने के लिएBeRush/Semrush brand का उपयोग होना चाहिए।
यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए यह लेख बहुत उपयोगी है। आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा। मैंने इसमें ” Semrush Affiliate Program se paise kaise kamaye ” के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आप comment box में हमे बताये।
FAQ
Q : Semrush Affiliate Program क्यों Join करना चाहिए ?
Ans : Semrush Affiliate Program दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Digital Marketing Tools में से एक है। यह 40% recurring commission हर महीने देता है। यह एक अच्छा Keyword search tool है।
Q : Semrush क्या है ?
Ans : Semrush एक Keyword search tool है जिसमे आपको 50 से अधिक Features मिलते है। इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग का SEO Score , Back Link, Site Analysis आदि चेक कर सकते है।
Q : Semrush Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते है ?
Ans : Semrush Affiliate Program को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको BeRush Affiliate Program को join करना पड़ेगा। BeRush Affiliate Program को join करके ही आप Semrush Affiliate Program से पैसे कमा सकते है।
Q : Semrush Affiliate Program से कितने पैसे कमा सकते है ?
Ans : Semrush Affiliate Program से होने वाली कमाई आपके ट्रैफिक व आपके Affiliate links से होने वाली sell पर निर्भर करती है।
Read More
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
- महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022
- चन्दन की खेती कैसे करे Sandalwood Cultivation Business Hindi
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।