Skip to content

Top 10 Village Business Ideas in Hindi : गांव में कौन सा बिजनेस करें ?

Top 10 Village Business Ideas in Hindi गांव में कौन सा बिजनेस करें

Hello Friends, आशा करता हूँ आप ठीक होंगे। आज के इस लेख में, मैं आपको एक Village Business Ideas in hindi के बारे में बताने वाला हूँ। बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में लाखो-करोडो लोग बेरोजगार बैठे है। कई लोग सफल होने के लिए बहुत मेहनत करते है, लेकिन कुछ ही जीवन में सफल हो पाते है। बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है।

यदि आप भी मेहनत करके सफल होना चाहते है, तो आपके लिए Village Business Idea in hindi लेकर आया हूँ। दरअसल में गांव से शहर में जाकर जॉब करना बहुत मुश्किल होता है। घर से दूर रहना आसान नहीं होता है। बहुत सारी इच्छाओ का बलिदान करना पड़ता है। शहर में नौकरी करने वाले लोगो को अपने ही घर मेहमान बनकर जाना होता है।

यदि आप गांव में रहते है, तो आप गांव में अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है। यहां आपको गांव में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया जा रहा है। गांव में बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास कुछ हजार रुपये होने चाहिए। यदि आपके मन में कोई बिज़नेस आईडिया नहीं आ रहा है, तो आप यहां बताये गए ” Village Business Ideas in Hindi : गांव में कौन सा बिजनेस करें ? ” में से कोई एक आईडिया चुनकर अपना बिज़नेस कर सकते है।

गांव में कौन सा बिजनेस करें ?

कई लोग गांव छोड़ना नहीं चाहते है, लेकिन रोजगार के कारण उन्हें गांव छोड़ना पड़ जाता है। लेकिन आज मैं आपको गांव में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस के बारे में बताऊंगा, जिससे आपको अपना गांव नहीं छोड़ना होगा। आप अपने गांव में रहकर अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है। आइये जानते है Village Business Ideas in Hindi : गांव में कौन सा बिजनेस करें ?

  1. फल और सब्जी की दुकान
  2. तेल मिल और आटा चक्की
  3. खाद बीज की दुकान
  4. किराने की दुकान
  5. डेयरी बूथ
  6. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान
  7. वाहन सर्विसिंग
  8. बकरी, भैंस, गाय और मुर्गी पालन
  9. कोचिंग सेंटर
  10. कपड़े की दुकान
  11. अचार और पापड़ बनाने का बिज़नेस

Village Business Ideas in Hindi

  1. फल और सब्जी की दुकान

शहर में फल व सब्जी की दुकान बहुत सारी होती है। लेकिन गांव में फल व सब्जी की दुकान नहीं होती है। इसलिए गांव के लोगो को फल व सब्जी लेने के लिए शहर जाना होता है। हालाँकि कुछ गांव में सब्जी की दुकान होती है, तो कुछ गांव में नहीं होती है। यदि आपके गांव में फल व सब्जी की दुकान नहीं है, तो आप अपने गांव में फल और सब्जी की दुकान खोल सकते है।

आप अपने निकटतम शहर सब्जी मंडी में जाकर ताजी सब्जी लाकर अपने गांव में बेच सकते है। यदि आप तजा फल-फ्रूट्स व सब्जी बेचते है, तो आपकी दुकान अच्छे से चलने लगेगी। साथ ही शुरू में अपनी दुकान को जमाने के लिए सब्जियों का दाम थोड़ा कम रखे। सब्जी की दुकान में अच्छी बचत होती है। बस आप उतना ही माल लाये, जितना आप अपने गांव में बेच सकते है। ज्यादा माल नहीं लाये, नहीं तो ये ख़राब हो जायेंगे।

  1. तेल मिल और आटा चक्की

शहर में लोग आटा खरीद लेते है। शहरी लोग गेंहू नहीं खरीदते है। उनके पास उतना टाइम नहीं होता है कि वे गेंहू ख़रीदे और गेंहू को पिसाने के लिए आटा चक्की पर जाये ,इसलिए वे लोग आटा खरीद लेते है। इसी तरह वे लोग तेल भी डिब्बा पैक वाला ही खरीदते है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले तेल और आटे में मिलावट आती है।

लेकिन गांव के लोग गेंहू खरीदते है और गेंहू पिसाने के लिए आटा चक्की पर जाते है। लोग पहले गेंहू को साफ करते है, फिर उसे पिसते है। इस तरह यह आटा शुद्ध होता है। आप अपने गांव में आटा चक्की लगा सकते है और लोगो के गेंहू पीस सकते है। इससे आपको अच्छी कमाई होगी। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको लगभग 30 हजार रुपये चाहिए होते है।

इसके साथ ही आप तेल मिल भी लगा सकते है। गांव के लोग सरसो का शुद्ध तेल कहते है। वे शहर में सरसो का तेल निकलवाने के लिए जाते है। आप गांव में ही सरसो, मूंगफली, तिल का तेल निकाल सकते है। इस छोटे से बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। तेल निकलवाने के लिए हर किसी को आपके पास आना पड़ेगा। इसलिए गांव स्तर पर यह एक अच्छा Village Business Ideas in Hindi है। जिसे शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

  1. खाद बीज की दुकान – Village Business Ideas in Hindi

गांव के लोग खेती पर निर्भर रहते है और खेती के लिए खाद-बीज की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर किसान भाई शहर में जाकर खाद-बीज खरीदते है। यदि आपके गांव में खाद-बीज की दुकान नहीं है, तो आप अपने गांव में खाद-बीज की दुकान खोल सकते है।

इससे किसानो को खाद-बीज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने गांव से ही खाद-बीज खरीद सकते है। लेकिन खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस चाहिए होता है। लाइसेंस आपको तभी मिल सकता है, जब आपने विज्ञानं विषय से ग्रेजुएशन किया हो। इस बिज़नेस में मुनाफा बहुत अच्छा है।

  1. किराने की दुकान – Village Business Ideas in Hindi

किराने की दुकान से बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। शहर हो या गांव दोनों ही जगह से किराने की दुकान से मुनाफा कमाया जा सकता है। इस दुकान को खोलने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। आप 50 हजार रुपये लगाकर भी यह बिज़नेस कर सकते है। बाद में जब अच्छा लाभ होने लगे तो आप अपनी दुकान में सामान बड़ा सकते है।

जो लोग शहर में जाकर घर का जरुरी सामान खरीदते है, वे लोग आपसे लेने लगेंगे। बस आपको ईमानदारी से दुकान चलानी है। आप अपनी दुकान में घर की जरुरत का हर सामान रखे, ताकि लोगो को आसानी से ही गांव में सारी चीजे मिल जाये और उन्हें छोटी छोटी चीजों के लिए शहर न जाना पड़े। साथ ही किराने की दुकान के लिए ज्यादा नॉलेज की जरूरत भी नहीं है।

  1. डेयरी बूथ – Village Business Ideas in Hindi

गांव के लोग गाय, भैंस, बकरी और भेड़ पालन करते है और दूध बेचने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है। ऐसे में आप आपने ही गांव में एक डेयरी बूथ खोल सकते है और पशुपालन करने वाले से दूध खरीद सकते है। इससे पशुपालक का समय बच जायेगा और आपको भी अच्छा मुनाफा हो जायेगा।

डेयरी बूथ का बिज़नेस करने के लिए आपको जायदा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप पशुपालक को महीने के अंत में भी पैसे दे सकते है। इस बिज़नेस से आप महीने के 80-90 हजार रुपये कमा सकते है। जब आपका दूध डेयरी का बिज़नेस अच्छा चलने लगे तो, आप खुद पशुपालन कर सकते है और गाय, भैंस का दूध बेच सकते है। इससे आप और अधिक  मुनाफा कमा सकते है।

  1. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान

आज के टाइम में इलेक्ट्रॉनिक सामान की जरूरत सबको को होती है। यदि आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान की जानकारी है तो आप आपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान खोल सकते है। इलेक्ट्रिक के छोटे मोठे सामान के लिए लोगो को शहर में नहीं जाना पड़े, इसलिए आप अपनी दुकान में पूरा सामान रखे।

यह Village Business Ideas in Hindi गांव में खूब चलने वाले बिज़नेस आईडिया में से एक है। इसके साथ ही आप मोबाइल चार्जर, ईरफ़ोन जैसे सामान रखे और इलेक्ट्रिक रिपेयर जैसी सेवाएं गांव में प्रदान करें। इससे आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा।

  1. वाहन सर्विसिंग -Village Business Ideas in Hindi

वाहन सर्विसिंग एक अच्छा बिज़नेस है। यदि आपको गाड़ी की सर्विस करनी है , तो आप यह काम अपने गांव में रहकर कर सकते है। इसमें अच्छा मुनाफा है, इस काम में आपको बस मेहनत करनी होती है, जो आप अच्छे से कर लेंगे। आजकल हर घर में गाड़ी होती है। इस काम को अच्छे से करने के लिए आप ट्रैनिंग भी ले सकते है।

आपको गाड़ी के सभी पार्ट्स की जानकारी होनी चाहिए। आजकल बाइक, कार का बहुत चलन है। इसीलिए गाड़ी सर्विस का काम एक अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप बेहद कम लगत से शुरू कर सकते है और धीरे धीरे आप अपनी दुकान में सामान बड़ा सकते है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता है।

  1. बकरी, भैंस, गाय और मुर्गी पालन

गांव के लोग खेती के बाद पशुपालन पर निर्भर रहते है। गांव में गाय, भैंस और बकरी पालन सबसे ज्यादा होता है। कुछ लोग गाय, भैंस और बकरी का दूध बेचकर अपने घर का खर्चा चलते है। लेकिन आप गांव में गोशाला, गोट फार्मिंग, कर सकते है। इसके अलावा आप इनके मल-मूत्र से बने से खाद को भी बेच के पैसे कमा सकते है।

आजकल पढ़े-लिखे लोग भी बकरी-पालन करके अच्छा पैसा कमा रहे है। साथी ही आप मुर्गी पालन भी कर सकते है। पशुपालन में अच्छा मुनाफा है। यदि आप अपने गांव स्तर पर अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आप इस Village Business Ideas in Hindi को try कर सकते है। यदि आप मुर्गी पालन करते हैं, तो आप मुर्गी ही नहीं बल्कि उनके अंडे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल अंडों की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

  1. कोचिंग सेंटर – Village Business Ideas in Hindi

यदि आप एक पढ़े-लिखे इंसान है और किसी एक सब्जेक्ट पर आपका अच्छा कमांड है, तो आप गांव के बच्चो को पढ़ाकर भी पैसा कमा सकते है। इसमें आपको दो फायदे मिलेंगे। एक तो गांव के लोगो के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा और दूसरा आपको पैसा भी मिलेगा। समाज में एक शिक्षक का स्थान क्या होता है, वो तो आपको पता ही है।

इसीलिए आप अपने गांव में कॉचिंग सेंटर खो सकते है। शहर में तो बहुत सारे कोचिंग सेंटर होते है। जिस वजह से गांव के बच्चो को भी शहर में कोचिंग के लिए जाना होता है। लेकिन आप गांव में कोचिंग खोलकर बच्चो को पढ़ा सकते है। जिससे बच्चो को शहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

  1. कपड़े की दुकान

मनुष्य गांव में रहे या शहर में, कपड़े की जरूरत सबको होती है। गांव के लोग कपड़े लेने के लिए शहर जाते है। शहर जाने के लिए किराया भी लगता है। यदि आप गांव में ही कपड़े की दुकान खोल लेते है, तो लोग आपसे ही कपड़े खरीदने लग जायेंगे। इससे लोगो का शहर जाने का किराया भी बच जायेगा और साथ में समय भी बचेगा।

कपडे के बिज़नेस में अच्छा मुनाफा है। कई लोग इस काम में महीने के 50 हजार रूपए तक कमा लेते है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये चाहिए। इस बिज़नेस में त्यौहार और शादी-ब्याह के समय में अच्छी कमाई होती है। इस तरह आप गांव में कपड़े की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है।

  1. अचार और पापड़ बनाने का बिज़नेस

आप अचार और पापड़ बनाने का बिज़नेस भी कर सकते है। आपको घर पर अलग अलग तरह के अचार बनाने होंगे और उन्हें मार्केट में बेचने होंगे। साथ ही आप ऑनलाइन भी अचार बेच सकते है। इसके अलावा आप पापड़ भी ऑनलाइन बेच सकते है। यदि आप अच्छी क्वालिटी का पापड़ और अचार बनाते है, तो आपका यह बिज़नेस बहुत अच्छा चलने वाला है।

निष्कर्ष

आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊपर बताये हुए बिज़नेस में से कोई सा भी बिज़नेस कर सकते है। बिज़नेस करने के लिए pre planning होना बहुत जरुरी है। बिज़नेस में शुरू में फायदा कम होता है, लेकिन बाद में अच्छा फायदा होता है। आशा करता हूँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, Comment box में बताये आपको यह लेख कैसा लगा। साथ ही इस टॉपिक से सम्बंधित सवाल आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

इसे भी पढ़ें

  1. दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? 
  2. कम पूँजी में शुरू करे अपना बिज़नेस
  3. महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज 2022
  4. दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? 
  5. पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें 
  6. साइड बिज़नेस आईडिया नौकरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *