Skip to content

Youtube Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022

Youtube Se Paise Kaise Kamaye : YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2022

क्या आप youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है। आप प्रतिदिन Youtube पर वीडियो देखते है, लेकिन क्या आपको पता है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye ) जाते है। इस लेख में आपको youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

आज youtube के माध्यम से कई लोग अपना टैलेंट दिखाकर लाखो रुपये कमा रहे है। क्या आप भी जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye ) जाते है, तो इसके लिए आपको यह लेख अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना है। यहां आपको YouTube से पैसे कमाने का तरीका ( Youtube Se Paise kamane ka tarika ) बताया जा रहा है।

यदि आपमें किसी प्रकार का टैलेंट है, तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। यहाँ आप Affiliate Marketing, Ebook Revenues, Freelancing service, Google ads आदि तरीको से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी एक Niche पर अपना youtube Channel बनाना होगा और वीडियो अपलोड करना होगा।

यदि आप कॉमेडी या फ्रैंक वीडियो बनाने में माहिर है , तो आप इससे सम्बंधित एक youtube channel बना सकते है। या फिर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु भी दे सकते है। हेल्थ, बायोग्राफी, शिक्षा, ऐतिहासिक जगह आदि की जानकारी देकर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। आइये जानते है – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye) जाते है।

यूट्यूब क्या है – Youtube kya hai

यूट्यूब एक video sharing plateform है। यह गूगल की ही एक ब्रांच है। यहां प्रतिदिन हजारो-लाखो video upload होते है। यूट्यूब पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। video upload करने के लिए youtube किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है। यहां आप बिलकुल फ्री में वीडियो अपलोड कर सकते है और यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

youtube से पैसे कमाना बिल्कुल आसान है। यहां आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक से अधिक subscriber होने चाहिए। जितने अधिक subscriber होंगे उतने अधिक आपको व्यूज मिलेंगे। अधिक सब्सक्राइबर व व्यूज होने पर ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

1. Vidoe बनाने के लिए Niche का चुनाव करना

Niche का मतलब होता है किसी एक विषय पर कार्य करना। एक Successfull youtuber बनने के लिए एक अच्छा Niche चुनना आवश्यक है। आप Niche अपने टैलेंट या स्किल के अनुसार चुन सकते है। जिस कार्य में आपकी रूचि हो, उसी सब्जेक्ट पर अपना यूट्यूब चैनल बनाये। जैसे हेल्थ, बॉयग्राफी, फ्रीलांसिंग सर्विस, रिव्यु, फिटनेस, प्रैंक शूट, कॉमेडी म्यूजिक आदि Niche पर अपना चैनल बना सकते है।

2. YouTube Channel बनाना

Niche select करने के बाद आपको अपना YouTube Channel बनाना है। YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि आप गूगल अकाउंट में sign-up कर सके। YouTube Channel बनाना बिल्कुल आसान है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि YouTube Channel कैसे बनाते है। आइये जानते है YouTube Channel कैसे बनाते है। YouTube Channel बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।

  1. सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में YouTube को Open करना है। फिर Sign in बटन पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है और फिर Create Channel के Option पर क्लिक करना है।
  3. अब आपसे channel Create करने के लिए पूछा जायेगा। यहां आपको अपने चैनल का नाम डालना है, जो अपने सोच रखा है।
  4. इसके बाद आपको YouTube ke Search & Watch नियमों पर सही का निशान लगाकर यूट्यूब चैनल Create करना है।
  5. अब आपका YouTube channel बन गया है। अब आप इसे Optimised कर सकते है।
  6. अब आप अपने चैनल के लिए Profile Image का चयन, Description दे सकते है। साथ ही जरुरी लिंक जैसे Social Media Pages Link, Website Links ऐड कर सकते है।

3. Youtube पर Videos Upload करना

youtube channel बनाने के बाद आपको वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है। आप अपने चैनल पर वही वीडियो अपलोड करे, जो आपके Niche से मिलते है। जैसे यदि आप फिटनेस ट्रेनर है, तो आप फिटनेस से सम्बंधित वीडियो बनाकर अपलोड करे। आपके द्वारा बनाये गए वीडियो यूनिक होने चाहिए। वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रखे। इससे आपको वीडियो बनाने में हेल्प मिलेगी।

  1. शुरू में आपको वीडियो बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। भले ही आपकी वीडियो में क्वालिटी न हो, फिर भी आप नियमित रूप से वीडियो बनाने पर ध्यान केंद्रित करें।
  2. इसके बाद आप प्रयास करे कि आपकी आने वाली वीडियो पिछली वीडियो से अच्छी हो। बार बार प्रयास करने से वीडियो की क्वालिटी में सुधार भी होगा।
  3. वीडियो की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए आप एक अच्छे कैमरे का प्रयोग करे। साथ ही आप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग भी करे।
  4. जब आपकी video quality सुधर जाये, तब आप धीरे धीरे अपने video ki Presentation Skills को Improve करते जाये।
  5. अपने Subscribers को अधिक से अधिक Engaged करने के लिए video upload का टाइम निर्धारित करे।
  6. अपनी वीडियो में Title, Tags, Descriptions को अच्छी तरह से उपयोग करें।

4. YouTube Channel को Monetize करना

सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आप अपने YouTube Channel को Monetize कर सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हे आपको फॉलो करना होता है। जब आपके यूट्यूब Channel पर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber हो जाते है, तब आप अपने यूट्यूब Channel के Monetization के लिए Apply कर सकते है।

Monetization में कुछ दिन का समय लग जाता है, तब तक आप वीडियो अपलोड करते रहे। जब आपका channel Monetize हो जाता है, तब आपको पैसे मिलना शुरू हो जाते है। लेकिन आपको YouTube ki Monetization Policy के साथ साथ Content Policy and Copyright Policy को भी Follow करना पड़ता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीकाYoutube Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप ऊपर बताये हुए स्टेप्स को पूरा करते है, तो आप यूट्यूब से पैसे कमस सकते है। गूगल से दो तरीके से पैसे कमा सकते है – blogging और YouTube। लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाना आसान है। जबकि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है। साथ ही इसमें काफी समय लग जाता है।

ब्लॉग्गिंग की बजाय आप यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमा सकते है। लोगों को आर्टिकल पढ़ने की बजाय देखना अच्छा लगता है। मैं यहां आपको यूट्यूब  से पैसे कमाने के पॉपुलर तरीके बता रहा हूँ, जिन्हें आप फॉलो करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

1. Google Adsense se paise kamana

YouTube से पैसे कमाने के तरीके में सबसे पहला तरीका Google Adsense ही है। प्रत्येक youtuber Google Adsense को प्राथमिकता देता है। आप Google Adsense ki Policy और YouTube ki Term and condition ko follow करके अपने YouTube channel ko Monitize कर सकते है।

एक blogger और Youtuber ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Google Adsense के बारे में ही सोचता है। जब आपका चैनल Monetize हो जाता है, तब आपके YouTube video पर Ads दिखने लगते है। जब कोई viewer इन ads पर क्लिक करता है, आपको पैसे मिलते है।

अपने यूट्यूब चैनल के monetization के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है जो इस प्रकार है।

  1. सर्वप्रथम आपको अपने YouTube channel ki setting में जाकर monetization को enable करना है।
  2. इसके बाद gmail की मदद से google adsense account बनाना है।
  3. जब आपका monetization on हो जायेगा, तब आपके वीडियो पर ads आना शुरू कर देते है।
  4. google adsense approve होने के बाद जितने अधिक views मिलेंगे, उतनी आपकी कमाई होगी।
  5. youtube video से हुयी earning google adsense account में आते है, जो policy के अनुसार bank account में ट्रांसफर हो जाते है।

2. Affiliate Marketing se paise kamana

अपनी Online Earning को बूस्ट करने के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing से आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। Affiliate Marketing द्वारा आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको Affiliate Marketing programme को ज्वाइन करना है।

Amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank जैसी कंपनियों के Affiliate programme को ज्वाइन कर सकते है। फिर इन कंपनियों के प्रोडक्ट के लिंक को अपने डिस्क्रिप्शन में दे सकते है। जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई सामान खरीदता है, तो आपको इसका कमिशन मिलता है।

आप किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर वीडियो में उसका रिव्यु देकर भी पैसे कमा सकते है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है। इस तरह आप कई प्रोडक्ट्स का रिव्यु वीडियो बना सकते है और डिस्क्रिप्शन में लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है। जब इन लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको इसका कमिशन मिलता है।

सीधे शब्दों में कहु तो Affiliate Marketing का अर्थ होता है – किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने जरिए बिकवाना। जिसके बदले में आपको अच्छा खासा कमिशन मिल जाता है। ऐसी बहुत सी कम्पनियाँ है, अपना Affiliate programme देती है। आप अच्छा पेआउट देनी वाली कंपनी को ज्वाइन कर सकते है और Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

3. Sponsorship से Paise Kaise Kamaye

YouTube द्वारा पैसा कमाने के लिए Sponsorship एक अच्छा तरीका है। Sponsorship से पैसा कमाने के लिए आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर होना चाहिए। आपका चैनल जितना अधिक प्रसिद्ध होगा, उतनी अधिक व अच्छी Sponsorship आपको मिलेगी। साथ में अच्छा पैसा भी दिया जाता है।

एक बार चैनल फेमस होने पर कई बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का रिव्यु करने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है। आप उन कम्पनियों के प्रोडक्ट का रिव्यु देकर पैसा कमा सकते है। आप अपने वीडियो के बीच-बीच में कही भी प्रोडक्ट का रिव्यु दे सकते है। आप प्रोडक्ट का रिव्यु वीडियो के शुरू में या अंत में कही भी दे सकते है।

4. E-commerce Business को प्रमोट करके Paise Kaise Kamaye

आप यूट्यूब से E-Commerce Business को प्रमोट करके भी online Earning कर सकते है। यहां प्रतिदिन करोड़ों लोग वीडियो देखते है, जो आपके ग्राहक बन सकते हैं। अतः अपने E-Commerce Business को Promote करने के लिए यूट्यूब एक अच्छा तरीका है। यहाँ आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

5. दूसरे Channel को प्रमोट करके Paise Kaise Kamaye

जब आपका चैनल काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो जाता है, तब आप किसी दूसरे के चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। जो नए youtuber होते है, वो अपने चैनल की ग्रोथ के लिए अपने चैनल को प्रमोट कराते है। इसके लिए वे आपको पेमेंट भी करते है।

Youtube कैसे कार्य करता है ?

यूट्यूब एक video sharing प्लेटफॉर्म है। जहां प्रतिदिन लाखों लोग वीडियो सर्च करके देखते है। यह एक तरह से दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जिस प्रकार गूगल अपने users ki query को पूरा करने के लिए text, Image व वीडियो फॉर्मेट result दिखाता है, ठीक उसी प्रकार यूट्यूब अपने users ki query को पूरा करने के लिए वीडियो फॉर्मेट में result दिखाता है।

यहां अपनी वीडियो को search में ऊपर लाने के लिए Tittle, Tag and description में keyword का उपयोग करना है। Youtube की सबसे अच्छी बात यह है कि यह auto video Promot करता है। जब आप किसी वीडियो को देख रहे होते है, तो यह उससे related बहुत सारी video recommended करता है। अपनी वीडियो पर ज्यादा views पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा subscriber बढ़ाये।

इसके लिए आपको अपने वीडियो के शुरू में और अंत में अपने viewers को चैनल subscribe करने के लिए बोलना है, ताकि आपकी अगली वीडियो की notification उन तक पहुँच सके। दरअसल में यूट्यूब creators और Users के लिए ही बनाया गया है। जहाँ creators अपनी इच्छा अनुसार वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता है और users पब्लिश की गयी वीडियो को देखते है।

Creator and Users यूट्यूब के दो मुख्य पिलर है। यूट्यूब term and condition के अनुसार अपने creators की वीडियो पर ads लगता है और उन्हें अच्छा खासा पैसा देता है। जब Users इन ads पर click करता है, तो creators को पैसा मिलता है। इस प्रकार Creatoruser दोनों एक दूसरे पर निर्भर करते है।

YouTube वीडियो बनाने के लिए जरुरी सामान

अभी ऊपर अपने यह तो जान लिया होगा कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते है ( Youtube Se Paise Kaise Kamaye ) या यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका क्या है ( Youtube Se Paise kamane ka tarika ) अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए क्या क्या सामान जरुरी होता है। आइये जानते है YouTube वीडियो बनाने के लिए जरुरी सामान।

1. अच्छी quality वाला Camera

यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है, तो आपके पास एक अच्छी quality का camera होना चाहिए, ताकि अच्छी quality वाली वीडियो बना सको। यदि आप एक नए Youtuber है, तो आप शुरू में अपने मोबाइल से भी वीडियो बना सकते है और उसे एडिट करके अपलोड कर सकते है। जब आपका चैनल चलने लग जाये, तब आप एक नया DSLR Camera खरीद सकते है।

2. LED Light

यदि आप वीडियो में अपना चेहरा दिखाना चाहते है, तो आपको LED Light की जरूरत पड़ती है। LED Light से वीडियो की Quality अच्छी होती है। अगर आप प्रोफेशनल लाइट के साथ वीडियो बनाना चाहते है, तो आपको Digitek LED Ring Light with Tripod Stand के साथ खरीदना होगा। आपको Tripod अलग से लेने की जरूरत नहीं है। इसके साथ में Tripod आता है, जिससे आपका खर्चा कम होगा।

3. Voice Recorder MIC

अपनी वीडियो में अच्छी क्वालिटी की आवाज देने के लिए आपके पास एक अच्छी कंपनी का Voice Recorder Microphone होना चाहिए। इससे आपकी वीडियो की Quality में सुधार होगा और viewers को भी पसंद आएगी। यदि आप बिना Voice Recorder Microphone के वीडियो रिकॉर्ड करते है, तो उसमे Background voice भी रिकॉर्ड हो जाती है।

जिससे आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। साथ ही viewer से अच्छा review भी नहीं मिलेगा। इसीलिए अच्छी वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा सा Voice Recorder MIC खरीद ले।

4. Tripod

यदि आप मोबाइल से वीडियो बनाते है, तो आपको Tripod की जरूरत पड़ती है। यह एक प्रकार का Device है, जिस पर आप मोबाइल को फिक्स करके वीडियो बना सकते है। आपको अच्छी क्वालिटी वाला Tripod खरीदना है, जिसमे आप Tripod की उचाई को कम ज्यादा कर सके।

5. Video Editing के लिए Device

जब आप वीडियो बनाते है, तो उसको एडिट करने की जरूरत पड़ती है और एडिट करने के लिए Device की जरूरत पड़ती है। इसलिए Video Edit करने के लिए आप लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद ले। यदि आपका बजट लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने का नहीं है तो आप मोबाइल से भी Video Edit कर सकते है। इसके लिए आप Kinemaster सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते है।

6. एक अच्छा Internet Connection

जब आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाती है, तब इसे यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए Fast Internet Connection की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा बनाई गई वीडियो ज्यादा MB की भी हो सकती है। इसलिए एक Fast Internet Connection आपके पास होना चाहिए, ताकि आप बिना किसी समस्या के काम कर सके।

Youtube से पैसा कमाने के लिए जरुरी बातें – Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। हालाँकि यूट्यूब से पैसा कमाना बिल्कुल आसान है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमो का ध्यान रखना होगा। जो इस प्रकार है।

सर्वप्रथम एक अच्छा सा Niche चुने और उससे सम्बंधित टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू करें, जो सबसे ज्यादा सर्च होते है या फिर जो आगे चलकर अच्छा perform करें।

  1. ऐसी वीडियो बनाये, जो interesting हो और viewers उसे पूरा देखे।
  2. अपने वीडियो में हमेशा Channel Subscribe करने के लिए और like व Comment करने के लिए बोले।
  3. कुछ ऐसे वीडियो बनाये, जो ज्यादा engaging हो और ज्यादा Commnts, likes और Sharing मिल सके।
  4. अपनी वीडियो को हमेशा Optimize करें और जिस टॉपिक पर वीडियो बनाई है, उससे सम्बंधित Tittle, Tag और Description अवश्य डालें।
  5. अधिक से अधिक वीडियो बनाये। अपनी वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखे। साथ ही वीडियो को जल्दी रैंक कराने के लिए Tittle, Tag और Description अच्छी तरह से डालें।
  6. जब आप वीडियो Published करें, तो उसे Social Media Account पर शेयर करना न भूले। अपने सभी Social Media Account पर वीडियो को शेयर करें।
  7. भूलकर भी ऐसी वीडियो न बनाये जो YouTube Policy को Violations करती हो। अन्यथा आपका चैनल ब्लॉक कर दिया जायेगा।
  8. अपने चैनल को जल्दी फेमस कराने के लिए अपने Niche से संबंधित किसी Youtubers के साथ Collaboration कर सकते है।
  9. कभी भी किसी दूसरे Youtuber का वीडियो copy paste न करे , अन्यथा आपके चैनल पर Copyright का Claim आ सकता है। अगर आपके Youtube चैनल पर 3 बार Copyright का Claim आ जाता है, तो आपका Channel Delete कर दिया जाता है।
  10. आप हमेशा अपनी खुद की वीडियो बनाये, न की किसी दूसरे का copy-paste करें।
  11. यूट्यूब वीडियो YouTube की terms and condition में ही बनाये। explicit videos कभी भी न बनाये। इस तरह की वीडियो को YouTube allow नहीं करता है।
  12. वीडियो बनाते समय Patience रखे क्यूंकि Patience ही सफलता का मूल मंत्र है। आप एक दिन में फेमस नहीं बन सकते है। इसमें टाइम लगता है। इसलिए धैर्य के साथ कार्य करें।

आशा करता हूँ आपको यह लेख ” यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – Youtube Se Paise Kaise Kamaye व YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2022 ” समझ में आ गया होगा। मैंने यहाँ अधिक से अधिक जानकारी शेयर करने का प्रयास किया है। यदि इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार रखे।

FAQ

Q :  बिना Monetization के YouTube से पैसे कमाने का तरीका क्या है ?
Ans :  जब आपके चैनल का Monetization हो जाता है, तब आप google ads की मदद से पैसे कमाते है। लेकिन आप बिना Monetization के भी पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत से ऑप्शन है जिनके माध्यम से आप online earnig कर सकते है। जैसे – Digital Marketing, Affiliate Marketing, Brand Collaboration, Refer & Earn, Sponsored Video, ट्रैफिक को ब्लॉग पर भेजकर

Q :  YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है ?
Ans :  YouTube Shorts Video बनाकर आप online earning कर सकते है। यूट्यूब से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यूट्यूब Shorts Videos को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है। viewer छोटे वीडियो देखना पसंद करते है, इसलिए आप यह तरीका अपना सकते है।

Q :  youtube से पैसे कैसे कमाए ?
Ans :  यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google adsense है। यह सभी youtuber की पहली पसंद है। इसके बाद आप Affiliate Marketing, Sponsorship, product review, E-commerce Business को प्रमोट करके, दूसरे Channel को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

Q :  YouTube Shorts video कैसे बनाये ?
Ans :  आप अपने फ़ोन से वीडियो रिकॉर्ड करके उसे Short video में बदल सकते है। या फिर आप youtube app की मदद से भी वीडियो बना सकते है। लेकिन ध्यान किसी का वीडियो copy नहीं करना है। अन्यथा आपका चैनल delete हो जायेगा।

Q :  YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए ?
Ans :  पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका YouTube Shorts Video बनाना है। YouTube Shorts Video को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसके लिए आपका चैनल Monetize होना चाहिए। यदि आपका चैनल Monetize नहीं है, तो आप shorts video की मदद से अपना चैनल Monetize कर सकते है। इससे आपके जल्दी ही 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber हो जायेंगे।

Q :  youtube पर 1000 subscriber कैसे करें ?
Ans :  1000 subscriber करने के लिए आपको 4-5 महीनो तक लगातार वीडियो अपलोड करने है। साथ ही अपने सभी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना है और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने का प्रयास करे।

Q :  यूट्यूब चैनल को Monetize कैसे करें ?
Ans :  यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए आपके पास 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber होने चाहिए। तभी आप अपने चैनल को monetize कर सकते है।

Q :  1000 subscriber होने पर क्या मिलता है ?
Ans :  1000 subscriber होने पर आपको Community Tab का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप अपने Subscribers को अपनी Next video के बारे में बता सकते है। Community Tab मे आप Photos Link शेयर कर सकते है।

Read More

  1. Instagram Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022
  2. facebook se paise kamana in hindi 2022 
  3. online paise kaise kamaye in hindi 2022
  4. दूध डेयरी का बिज़नेस कैसे करे ? 
  5. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *