20 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भारत में कौन कौन से है ? : जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है, तो Affiliate Marketing और Google Adsense का नाम पहले आता है। Google Adsense से Earning करने में समय लगता है। जबकि Affiliate Marketing से आप जल्दी कमाई कर सकते है। यह इंटरनेट से पैसे कमाने का number 1 तरीका है।
जब कोई User आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है। यह कमीशन 100 रुपये से लेकर 5000 हजार रूपए तक हो सकता है। Affiliate Marketing में आपको प्रोडक्ट के बेनिफिट के हिसाब से पैसे मिलते है। इसमें आपके Affiliate Link से product sell होने पर ही income होती है, अन्यथा नहीं।
बहुत से लोगो को Affiliate Marketing के बारे में पता तो होता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि भारत में बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कौन कौन से है ? मैं आपको इस लेख में 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi के बारे में बताऊंगा। जिन्हे join करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Affiliate Marketing Programme वाली साइट मिल जाएगी। लेकिन सभी साइट विश्वसनीय नहीं होती है। Affiliate Marketing Programme Join करने से पहले आप उस company की Policy को अच्छे से पढ़ ले। बहुत सी फ्रॉड साइट होती है, जिनके अपने hidnig Charge होते है।
यहाँ आपको 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi में बताये जायेंगे, जो पूर्णतया विश्वसनीय है और इनकी पॉलिसी भी ठीक है। आप इन कम्पनियों के Affiliate Programme को Join कर सकते है। आप एफिलिएट मार्केटिंग से कम समय में अधिक पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
कुछ कम्पनियां ऐसी होती है जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहती है। इसके लिए वे ऑनलाइन मार्केटर्स का इस्तेमाल करती है। फिर वे अपने users को प्रोडक्ट बिकने पर उस प्रोडक्ट पर कुछ कमिशन देती है। आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। आप किसी भी कंपनी या E-Commerce site के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल या फिर Social media page पर प्रमोट कर सकते है। जब आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट sell होता है, तो उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा आपको कमिशन के रूप में मिलता है।
यह कमिशन 5 % से 20 % तक हो सकता है। या फिर 100 रुपये से 5000 रूपए तक हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग में होने वाली कमाई आपके द्वारा प्रमोट किये जाने वाले प्रोडक्ट की केटेगरी पर भी निर्भर करती है। अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग अलग कमिशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कैसे कार्य करता है ?
Affiliate Marketing programe कमीशन पर कार्य करता है। कुछ companies And E-Commerce Site अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहती है। जैसे Amazon, Godaddy, Flifcart, आदि ऐसी कम्पनियां है जो अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचती है, ऑनलाइन प्रमोट करती है।
जब कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या फिर सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इन कम्पनियों या आर्गेनाईजेशन से जुड़ता है, तो वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को affiliate लिंक देती है। जिसे वह अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगाकर उस कंपनी का प्रोडक्ट बेच सकता है।
फिर जब आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के विजिटर उस प्रोडक्ट को देखता है और उन्हें यह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वे उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कंपनी की ऑफिसियल साइट पर पहुँच जाते है। जहाँ से वह उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है। चूँकि यह प्रोडक्ट आपके लिंक से बिकता है, इसलिए आपको भी उस प्रोडक्ट का कुछ कमिशन मिल जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कंपनी को भी फायदा होता है और मार्केटर को इनकम सोर्स मिल जाता है। इसलिए यह पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कैसे कार्य करता है ? इसे आप इस तरह समझ सकते है कि आप कंपनी या आर्गेनाईजेशन को जॉइन करते है।
फिर आपके ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पेज का रिव्यु होता है। सब कुछ ठीक होने पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग का अप्रूवल मिल जाता है। इसके बाद कंपनी आपको एफिलिएट लिंक देती है, जिसे आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगाकर उस कंपनी का प्रोडक्ट बेच सकते है।
फिर आपके लिंक से प्रोडक्ट बिकने पर वह कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा देती है। जो आपके बैंक अकाउंट में Terms & Condition के अनुसार ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपये कमा सकते है। भारत में कई bloggers व youtuber लाखो रुपये कमा रहे है।
20 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भारत में कौन कौन से है ? 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? और एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कैसे कार्य करता है ? – यह सब आप ऊपर जान चुके है। अब सवाल यह है कि भारत में बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम कौन कौन से है ? यहाँ आपको 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi में बताये जा रहे है।
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम तब ही जॉइन करें जब आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर 10,000 से ज्यादा व्यूज हो, क्योंकि यहाँ ads पर क्लिक होने के पैसे नहीं मिलते है। यहाँ आपको विजिटर के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने पर पैसे मिलते है।
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम मिल जायेंगे। लेकिन सभी मार्केटिंग साइट विश्वसनीय नहीं होती है। यहाँ आपको 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi में बताया जा रहा है। जिनसे आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते है।
-
Amazon Associates program
अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce site है। अमेज़न ने अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम साल 1996 में लॉन्च किया था। उस समय इंटरनेट इतना अधिक प्रचलन में नहीं था। अमेज़न एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है, जहां से लाखो लोग प्रतिदिन ऑनलाइन शॉपिंग करते है।
Amazon Associates program हजारों भारतीय blogger and youtuber लाखो रुपये कमा रहे है। यहाँ आपको लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए मिल जाते है। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है।
Amazon Associates program से पैसे कमाने के लिए आपके पास blog, youtube, mobile application या “कोई सोशल मीडिया, जिस पर लाखो में Followers हो” होना चाहिए। अमेज़न प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको Amazon Associates program को join करना होगा।
Approval मिलने पर आपको एफिलिएट लिंक अपने blog, youtube, mobile application या सोशल मीडिया पर शेयर करनी है। यदि कोई यूजर 24 घण्टे के अंदर आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको आपको कमीशन मिल जाता है। 24 घण्टे बाद प्रोडक्ट खरीदने पर कोई कमीशन नहीं मिलेगा।
अमेज़न सेलर कैसे बने ? Amazon पर अपना Product कैसे बेचे ?
Amazon se paise kamana : अमेज़न ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
Affiliate Link Generate करने के लिए आप SiteStripe और Product Link Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेज़न अपने Universal Cookies के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। इसके अनुसार कोई विजिटर आपके द्वारा प्रमोटेड प्रोडक्ट के अलावा कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का भी कमिशन मिलता है, जो आपके द्वारा प्रमोटेड नहीं होता है।
-
Flipkart Affiliate program
अमेज़न एफिलिएट के बाद Flipkart Affiliate program भारत में सबसे बड़ी शॉपिंग E-Commerce साइट है। फ्लिपकार्ट भारत में लोगो के बीच बहुत प्रसिद्ध है। अमेज़न की तरह यहाँ भी लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट लिस्टेड है। Flipkart Affiliate program अपने users को अच्छा कमिशन देता है।
Flipkart Affiliate program Join करके अच्छा पैसा कमा सकते है। हालाँकि इसमें Affiliate Cookies 24 घंटे तक होती है। साथ ही फ्लिपकार्ट मिनिमम 25 हजार रूपये पेमेंट करता है। इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
-
ClickBank Affiliate Programme
ClickBank Affiliate Programme ज़्यादातर एफिलिएट मार्केटर की पहली पसंद है। कई भारतीय ब्लॉगर व यूटूबर Clickbank के Product को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा रहे है। ClickBank Affiliate Programme को साल 1998 में लॉन्च किया गया था।
ClickBank products को प्रमोट करने के लिए उस Product का review और SEO Friendly Article लिखना होता है। फिर अपना एफिलिएट लिंक शेयर करना होता है। इसके अलावा ClickBank पर किसी भी प्रोडक्ट का Banner मिल जाता है, जिसे आप अपने ब्लॉग पर ads के रूप में लगाकर प्रमोट कर सकते है।
इन प्रोडक्ट्स को आप सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर सकते है। इसमें अधिकांश प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही इसमें अधिकतर product पर recurring commission मिलता है। ClickBank Affiliate Programme का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है।
-
Shopify Affiliate Programme
यह एक Online Store बनाने वाला E-Commerce Platform है। इसमें आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिलते है। यह shopping Website बनाता है। इसमें आप Shopping Cart, Payment, Inventory जैसे कार्य बिना किसी समस्या के कर सकते है। इसके द्वारा आप अपने बिज़नेस को दुनिया में कही से भी कंट्रोल कर सकते है और चला सकते है।
इसमें आपको 20% कमिशन मिलता है। Shopify Affiliate Programme में अन्य कंपनी आपकी साइट पर अपना प्रोडक्ट बेचती है और आपको अच्छा कमिशन देती है। यह एफिलिएट लिंक भी देती है, जिसे आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल पर लगा सकते है। यह एक विश्वसनीय एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है।
-
V Commission Affiliate programme
V Commission Affiliate programme साल 2008 में शुरू किया गया था। यह एक भारतीय कंपनी है। यह अलग अलग कंपनी के साथ मिलकर Affiliate programme चलती है। इसमें आपको 4 तरह के Aaffiliate Programme मिलते है जैसे CPS, CPI, CPC व CPA .
इससे आपकी अधिक सेल होती है और आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके नियम व शर्तो को पूरा करके इसे आप free में join कर सकते है। हालांकि इसको जॉइन करने में आपको समस्या आ सकती है। V Commission Affiliate programme Team आपके साथ फ़ोन पर इंटरव्यू लेती है। इसका अप्रूवल लेने में 3- 7 दिन लग सकते है।
इसमें आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर Top Rated Brand मिल जाते है। इसे ज्वाइन करने के लिए आपके पास केवल अंग्रेजी में ब्लॉग होना चाहिए। इसमें हर महीने की 5 तारीख को पेमेंट दिया जाता है। इसे आप बिना ब्लॉग के जॉइन नहीं कर सकते।
-
Bluehost Affiliate programme
Bluehost एक Top Rated Affiliate Marketing Programme है। यह Affordable Hosting देती है। इसमें आपको Hosting package ब्लॉग व यूट्यूब चैनल के द्वारा sell करने होते है। जब आपके एफिलिएट लिंक से कोई होस्टिंग लेता है, तो आपको इसका कमिशन मिलता है।
Bluehost Affiliate programme से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। Bluehost WordPress Hosting के अलावा Domain व Free SSL Certificate भी देता है। Bluehost Affiliate Program की सबसे खास बात यह है कि इसका Cookie Duration 3 महीने का होता है। जिससे अच्छा कमिशन मिल जाता है।
-
Hostinger Affiliate programme
भारत में Hostinger एक प्रसिद्ध Web Hosting Plateform है। यह साल 2004 से Hosting service दे रही है। यह बहुत ही कम कीमत में होस्टिंग देती है। आप Hostinger Affiliate programme को Join करके इसे प्रमोट कर सकते है। इसमें आपको 60 % तक कमीशन मिल जाता है।
इसे जॉइन करने के लिए आपके पास ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। domain name पर कोई कमिशन नहीं मिलता है। इसमें केवल होस्टिंग पर ही आपको कमिशन मिलता है। Hostinger Affiliate programme 60 % तक कमिशन देता है। इसमें पेमेंट के लिए आपको mail करना पड़ता है।
-
CloudWays Affiliate Programme
CloudWays WordPress, Drupal, Joomla जैसे बड़े CMS की होस्टिंग को मैनेज करता है। इसकी Capacity का use amazon web service, Google compute engine जैसी High Service Providers पर किया जा सकता है। इसमें आपको 24 x 7 hours और 365 days support मिलता है।
यह सिक्योरिटी की पूरी गारंटी देता है। इसका उपयोग करना बिल्कुल आसान है। CloudWays में 2 तरह के Affiliate Programme होते है – 1. Slab 2. Hybrid . यदि आप Recurring Commission कमाना चाहते है, तो आपको Hybrid Affiliate Programme को चुनना पड़ेगा। इसमें आपको लाइफटाइम कमिशन मिलता है।
-
HostGator India Affiliate Programme
Hostgator एक सुप्रसिद्ध कंपनी है, जो web hosting and domain provide करती है। यह कंपनी कई सालों से अपना Affiliate Programme सफलतापूर्वक चला रही है। कई बड़े ब्लॉगर इसे प्रमोट करके लाखों रुपये कमा रहे है। इसे आप फ्री में भी ज्वाइन कर सकते है।
यह बहुत ही विश्वसनीय व Reliable web hosting कंपनी है। इसमें आपको Recurring Commission मिलता है। अधिक विश्वसनीय होने के कारण आप इसे आसानी से प्रमोट कर सकते है।
-
eBay Affiliate Programme
eBay एक प्रसिद्ध E-Commerce Company है जो अपना High Paying Affiliate Program चलाती है। इसे प्रमोट करके आप लाखों रुपये कमा सकते है। इसमें आपको 12 % तक कमिशन मिल जाता है। Amazon व Flipcart की तरह इसमें आप बहुत सारे प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
eBay Affiliate Program को eBay Partner Network (EPN) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें Digital व Physical दोनों तरह के Products होते हैं। eBay Affiliate Programme का Partner बनने के लिए आपको EPN पर अपना Account Create करना पड़ेगा।
-
GoDaddy Affiliate Programme
यह दुनिया की नंबर 1 domain name provider company है। कुछ सालों से यह web hosting भी Sell करनी लगी है। यह कई सालों से अपना खुद का Affiliate Programme सफलतापूर्वक चला रही है। GoDaddy के Digital Product को प्रमोट करने के लिए 100 से भी अधिक Banner Ads and Text Links मिलते है।
GoDaddy Affiliate Programme को join करने के लिए commission Junction व VigLink में Registration करना पड़ेगा। जब कोई विजिटर आपके Affiliate लिंक से godaddy की साइट पर जाता है और domain & Hosting लेता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है।
-
SemRush Affiliate Programme
SemRush Affiliate Programme को BeRush Affiliate Programme के नाम से भी जाना जाता है। यह एक keyword Research tool है। यह अपने pramoters को अच्छा Recurring Commission देती है। इसमें आपके Affiliate Link से package सेल होने पर 40% तक का Recurring Commission मिलता है।
मैंने अपनी पिछली दो पोस्ट में इसके बारे में अच्छे से बताया है। आप उन दो posts को पढ़ सकते है। SemRush Affiliate Programme की अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें।
Semrush Affiliate Program se paise kaise kamaye
Semrush Tool क्या है ? SEO Tool for Blogger in hindi
-
Commission Junction Affiliate Programme
इसे CJ Affiliate Network के नाम से भी जाना जाता है। साल 1998 में USA में इसकी शुरुआत हुई थी। Amazon के बाद CJ Affiliate Network दूसरा सबसे पुराना और विश्वसनीय नेटवर्क है। यह Merchants and Affiliates के बीच एक पुल की तरह कार्य करता है।
इसमें आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर दुनिया के सारे टॉप ब्रांड मिल जायेंगे। इसमें आपको मिनिमम पेआउट 50 डॉलर का मिलता है। CJ Affiliate Network को जॉइन करके आप अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। इसमें आपको सिखने के लिए tutorial व support मिलता है।
-
Reseller Club Affiliate Programme
Reseller Club Hosting, Domain Sell करने वाली भारत की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। आप इसके Free Affiliate Programme के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते है। कई digital marketer इस कंपनी के प्रोडक्ट को sell करके लाखो रुपये कमा रहे है।
Reseller Club अपने Affiliates को प्रति sell 2000 से 8000 रूपए तक देती है। इसका Cookie Duration 60 days का है। इसमें आप कम से कम 50 रुपये Transfer कर सकते हैं। साथ ही Reseller Club के Top Affiliate Partner बनने पर आपको Special Bonuses and Offers मिलते है।
-
BigRock Affiliate Programme
BigRock एक भारतीय Web Hosting And Domain Company है। यह Affordable price पर Web Hosting, Domain, Other Digital Products देती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सभी Affiliates Link Tracking Feature की मदद से अपनी Affiliate Sales को Track कर सकते हैं।
इसका Cookies Duration भी 60 Days का है। यह High Commission देने वाला Affiliate Program है। इसमें आपको लगभग 50% तक कमीशन मिलता है। इसे प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
-
Share A Sale Affiliate Programme
Share A Sale Affiliate Programme दुनिया के प्रसिद्ध Affiliate Programme में से एक है। इसमें 17000 से भी ज़्यादा Merchants है, जिनके products को प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमें आप अपने Niche से सम्बंधित Merchants के साथ पार्टनर बन सकते है।
इसमें प्रमोट करने के लिए आपको छोटे बड़े ब्रांड मिलते है। प्रतिदिन सेकंडो Affiliates इसके Affiliate Programme को Join कर रहे है। इसमें डिजिटल व फिजिकल दोनों तरह के प्रोडक्ट लिस्टेड है। जिन्हे बेच के आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
- Kinsta Affiliate Programme
Kinsta एक बहुत ही अच्छी व प्रसिद्ध WordPress Hosting company है। यह सभी तरह की Hosting Service देता है। इसकी Web Hosting बहुत अच्छी है। इसका server जल्दी से down नहीं होता है। यह Google Cloud द्वारा संचालित है।
Kinsta Affiliate Programme को Join करके आप 50 डॉलर से 500 डॉलर तक कमा सकते है। इसमें आपको अलग अलग hosting plans मिलते है। इसमें मिलने वाला कमीशन होस्टिंग प्लान पर निर्भर करता है। साथ ही इसमें 10 % Recurring comision मिलता है।
-
Snappa Affiliate programme
Snappa एक Graphic Design tool है। इसकी मदद से Bloggers और Freelancer विभिन्न प्रकार की डिजाइनिंग कर सकते है। सोशल मीडिया पर डिजाइनिंग इमेज अपलोड करने के लिए भी Snappa का इस्तेमाल करते है। इसमें आपको प्रति Successful Sale पर 30% Recurring Commission मिलता है।
-
Booking.com Affiliate programme
Booking.com एक Travel Category की वेबसाइट है। इसमें आप travel Releted सभी Product, Service एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा प्रमोट कर सकते है। इसमें अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है। इसमें आपको 40 % तक कमिशन मिलता है।
-
Elegant Themes Affiliate Network
Elegant Themes WordPress की एक बहुत ही Popular Premium Theme है जिसके पास 800,000 से भी ज्यादा Users है। इसमें आपको 50 % तक का Recurring Commission मिल जाता है। यह एक अच्छा नेटवर्क है, जिसे प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमें आपको केवल ब्लॉगर ही ग्राहक के रूप में मिलेंगे।
-
Jabong Affiliate programe
यदि आप एक Fashion ब्लॉग चलाते है, तो Jabong Affiliate programe आपके लिए बहुत अच्छा नेटवर्क है। इसे जॉइन करके आप अच्छा पैसा बना सकते है। इसमें आपको सभी केटेगरी के प्रोडक्ट मिलते है, जो सेल्स बढ़ाने में मदद करते है।
-
Digi Store 24 Affiliate Network
Digi Store24 Wendor And Affiliates दोनों के लिए अच्छा नेटवर्क है। यह जर्मनी की कंपनी है, जो यूरोप की सबसे बड़ी एफिलिएट कंपनी में से एक है। भारत में यह काफी प्रसिद्ध है। Clickbank के alternative के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
आशा करता हूँ आपको यह लेख 20 Best Affiliate Marketing Programme in hindi पसंद आया होगा। मैंने यहाँ उन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में बताया है, जो विश्वसनीय है और high paying commision है। ” 20 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भारत में कौन कौन से है ? ” इस सवाल का जवाब इस लेख में अच्छे से दिया गया है।
यदि इस लेख में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते है। मैं उसमे सुधार करने की कोशिश करूँगा। कमेंट करके बताये आपको 20 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम – Best Affiliate Marketing Programme in hindi लेख कैसा लगा। इससे मुझे और अच्छे अच्छे लेख लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
FAQ
Q : Affiliate programme क्या होता है ?
Ans : Affiliate programme में Wendor and Affiliates के बीच में कनेक्शन होता है। जब आप एक Affiliate programme को जॉइन करते हो तो आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है, जिसके द्वारा प्रोडक्ट sell होने पर आपको उस प्रोडक्ट का कमिशन मिलता है। इसमें आपको product sell होने पर ही कमिशन मिलता है।
Q : एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans : एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से आप लाखों रुपये कमा सकते है। आज भारत में कई डिजिटल मार्केटर्स इस प्लेटफॉर्म से लाखों रुपये कमा रहे है। इसमें होने वाली कमाई आपके एफिलिएट लिंक से होने Sell पर निर्भर करती है। जितनी अधिक Sell होगी, उतनी अच्छी कमाई होगी।
Q : एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम किस तरह कार्य करता है ?
Ans : यह नेटवर्क कमिशन पर कार्य करता है। इसमें आपके द्वारा product Sell होने पर आपको उस प्रोडक्ट का कमिशन मिलता है। यह कमिशन 100 रूपए से 5000 रुपये तक हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जॉइन करने से पहले कंपनी की पॉलिसी अच्छे से पढ़ ले, ताकि आपके साथ किसी प्रकार का धोखा न हो।
Q : कौनसा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम सबसे अच्छा है ?
Ans : यहाँ आपको अच्छे व high paying कमिशन वाले एफिलिएट प्रोग्राम बताये गए है। जिन्हे जॉइन करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। सभी कम्पनियों के कमीशन अलग अलग होते है।
Read More
- CPA Marketing क्या है ? CPA Marketing se paise kaise kamaye ?
- Google Adsense VS Affiliate Marketing ब्लॉगर के लिए क्या बेस्ट है ?
- Affiliate Marketing Kya Hai ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें
मेरा नाम गोविन्द प्रजापत है। मैं talentkiduniya.com का फाउंडर हूँ। मुझे स्कूल के समय से ही हिंदी में लेख लिखने और अपने अनुभव को लोगो से शेयर करने में रूचि रही है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को हिंदी में लोगो के साथ शेयर करता हूँ।